BCom 3rd Year Amalgamation Reconstruction Long Answer Questions Study Material Notes in Hindi

BCom 3rd Year Amalgamation Reconstruction Long Answer Questions Study Material Notes in Hindi: Long Answer Questions Short Answer Questions True False Statement Indicate the Correct answer Exercises  Balance Sheet ( Most Important Notes For BCom Students )

Amalgamation Reconstruction Long Answer
Amalgamation Reconstruction Long Answer

BCom 3rd Year Amalgamation Reconstruction Study Material Notes in hindi (part 2)

एकीकरण और पुनर्निर्माण

महत्वपूर्ण प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions) 

1 कम्पनियों के एकीकरण से आप क्या समझते हैं ? एकीकरण के गण और दोषों को बताइये।।

What do you understand by amalgamation of companies ? Discuss merus amalgamation.

2. लेखांकन-प्रमाप 14 के अनुसार क्रय प्रतिफल क्या है ? इसकी गणना कैसे की जाती है?

What is purchase consideration as per AS-14? How is it calculated ?

3. विलय की प्रकृति में एकीकरण की शर्ते बतलाइये। हस्तान्तरी कम्पनी की पुस्तकों में जर्नल का प्रावाष्टया काल प्रकार के एकीकरण के लिये लागू लेखा-पद्धति को समझाइये।

State the conditions for amalgamation in the nature of the merger. Explain the method applicable to this type of amalgamation with the help of journal entries in the books of transient -company.

4. (अ) क्रय मूल्य से आप क्या समझते हैं ? इसका निर्धारण किस प्रकार होता है ? क्या यह कम्पनी के शुद्ध मूल्य स आधक हो। सकता है?

(ब) किसी कम्पनी के अन्तर्लयन के समय विक्रेता एवं क्रेता कम्पनियों की पस्तकों में होने वाली प्रविष्टियाँ कीजिये।

(a) What is purchase consideration and how is it determined ? Can it exceed ‘Net Value’ of a company?

(b) When a company is absorbed by another company, what entries are made in the books of absorbed and absorbing companies ?

5. सम्मिश्रण में जाने वाली तथा सम्मिश्रित कम्पनी की पुस्तकों में कौन-कौन सी प्रविष्टियाँ की जाती हैं?

What accounting entries are made in the books of Amalgamating Company and Amalgamated Company?

6. लेखाकंन प्रमाप 14 के अनुसार एकीकरण के लिए लेखांकन की पद्धतियों को संक्षेप में समझाइये।

Briefly explain the methods of accounting for amalgamation as per Accounting Standard 14.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

7. (अ) एकीकरण और बाह्य पुनर्निर्माण में भेद कीजिये।

(ब) विलय और अभिग्रहण में अन्तर कीजिये।

(a) Distinguish between amalgamation and external reconstruction.

(b) Distinguish between merger and acquisitions.

8. कम्पनी के पुनर्निर्माण से क्या तात्पर्य है ? पुनर्निर्माण के प्रमुख उद्देश्य संक्षेप में लिखिए।

What do you understand by Reconstruction of a Company ? Give in brief the main objects of reconstruction.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

लघु उत्तरीय प्रश्न

(Short Answer Questions-Weightage 2 to 5 marks)

(i) विलय की प्रकृति में एकीकरण की शर्ते बतलाइये।

State the conditions of amalgamation in the nature of merger..

(ii) एकीकरण में क्रय मूल्य का निर्धारण किस प्रकार किया जाता है ?

How is purchase consideration determined in Amalgamation ?

(iii) एकीकरण की हितों के समूहीकरण पद्धति की व्याख्या कीजिये।

Explain pooling of interest method of amalgamation.

(iv) हस्तान्तरी कम्पनी की पुस्तकों में एकीकरण के लेखा-व्यवहार को विनियमित करने वाली ‘हितों का समूहीकरण पद्धति’ को समझाइये।

Explain pooling of interest method of accounting treatment of amalgamation in the books of transferee company.

(v) लेखांकन मानदण्ड 14 के अनुसार क्रय प्रतिफल क्या है ? इसकी गणना कैसे की जाती है ?

What is purchase consideration as per AS-14 ? How is it calculated ?

(vi) बाह्य पुनर्निर्माण और आन्तरिक पुनर्निर्माण में भेद कीजिये।

Differentiate between external reconstruction and internal reconstruction.

(vii) पुनर्निर्माण के प्रमुख उद्देश्य बताइये।

Explain the main objects of reconstruction.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

(viii) सम्मिश्रण क्या है ? क्या यह संविलयनों से भिन्न है ? सम्मिश्रण के हितों के एकत्रीकरण की रीति क्या है?

What is amalgamation ? Is it different from merger ? What is pooling of interest method of amalgamation?

(ix) एकीकरण के सम्बन्ध में लेनदेनों के अभिलेखन के

(6) हितों की समहन पद्धति और

(1) क्रय पद्धति में अन्तर कीजिए।

Distinguish between (i) the pooling of interest method and (ii) the purchase method of recordingtransactions relating to amalgamation.

(x) लेखांकन मानदण्ड 14 के अनुसार एकीकरण की लेखांकन पद्धतियों को संक्षेप में समझाइये।

Briefly explain the accounting for amalgamation as per AS-14.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

आंकिक प्रश्न (Numerical)

(i) X लि० का Y लि० द्वारा अवशोषण किया जाता है, प्रतिफल है : दायित्वों का ग्रहण करना, क्रय प्रतिफल के भाग के रूप में अवशोषण की लागत का अधिकतम 8,000 ₹ (वास्तविक लागत 7,000 २) भुगतान, 1,00,000₹ के ऋणपत्रों का 10% अधिमूल्य पर 96% पर निर्गमित 12% ऋणपत्रों में भुगतान, और X लि० में प्रत्येक 4 अंशों के लिये 10 ₹ वाले पूर्णदत्त 6 समता अंशों का आवंटन।x लि० के 10₹ वाले पूर्णदत्त अंशों की संख्या 2,00,000 है। क्रय प्रतिफल की गणना करो।

X Ltd. is absorbed by Y Ltd., the consideration being the take over of liabilities; the payment of cost of absorption as a part of purchase consideration not exceeding₹ 8,000 (actual cost ₹7,000); the payment of debentures ofर 1,00,000 at a premium of 10% in 12% debentures issued at 96%, and allotment of 6 equity shares of 10 each fully paid for every 4 shares in X Ltd. The number of shares of X Ltd. is 2,00,000 of 10 each fully paid. Calculate purchase consideration.

(Answer: ₹30,00,000)

(ii) शिखा लि०, हस्तान्तरक कम्पनी में प्रत्येक 5 अंशों के लिये अपने 10 ₹ वाले ११ प्रदत्त 3 अंश 15 ₹ प्रति अंश बाजार मूल्य पर निर्गमन के लिये सहमत होती है। हस्तान्तरक कम्पनी की प्रदत्त अंश पूँजी 10 ₹ वाले,5 ₹ प्रदत्त, 5,00,000₹ है, इन अंशों का बाजार मूल्य 8₹ है। क्रय प्रतिफल ज्ञात करो। Shikha Ltd agrees to issue 3 shares of 10 each, 9 paid up at market value of 15 per share for every 5 shares in the transferor company. The transferor company has ₹ 5,00,000 paid up share capital of ₹ 10 each,₹ 5 paid up, market value of these shares is 8. Find out purchase consideration.

(Answer : Purchase Consideration 60,000 shares at₹15%=₹9,00,000)

(iii) सन लि०(क्रेता कम्पनी) मून लि० (विक्रेता कम्पनी) में धारित प्रत्येक 3 अंशों के लिये 100 ₹ वाले, 80 ₹ प्रदत्त (बाजार में 150 ₹ पर उद्धृत) 2 अंशों के निर्गमन के लिये सहमत होती है। मून लि० की प्रदत्त पूँजी 100 ₹ प्रति अंश वाले, 50 ₹ प्रदत्त (बाजार में 50 ₹ पर उद्धृत) 3,00,000₹ है। क्रय प्रतिफल ज्ञात करो। Sun Ltd., the purchasing company, agrees to issue two shares of 100 each, 80 paid up (quoted in the market at * 150) for every three shares held in Moon Ltd., the vendor company. Moon Ltd. has 3,00,000 paid up capital of 100 share each, 50 paid up (quoted in the market at < 50). Find out purchase consideration.

(Answer: 4,000 shares * 80 paid = 3,20,000)

(iv) 31 मार्च 2014 को X लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है:

The Balance Sheet of X Ltd. as on 31st March 2014 is as follows:.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

Amalgamation Reconstruction Long Answer

अन्य सूचना: (i) 10 अप्रैल 2014 को Y लिox लि० का अधिग्रहण करती है।

(ii) X लि० के ऋणपत्रधारियों को Y लि० द्वारा 10% प्रीमियम पर अपने 15% ऋणपत्र निर्गमित करके चुकता किया जाता है।

(iii) X लि० के 1.4% पूर्वाधिकार अंशधारियों को 20% प्रीमियम पर Y लि० के 100 प्रति अंकित मूल्य वाले आवश्यक संख्या में 159 पूर्वाधिकारी अंश निर्गमित करके चुकता किया जाता है।

(iv) X लि० के प्रति अंश का आन्तरिक मूल्य 20 ₹ है तथा Y लि० का 30₹है। Y लिox लि० के समता अंशधारियों को आन्तरिक मूल्य के आधार पर समता अंश निर्गमित करके सन्तुष्ट करेगा। Y लि० के प्रति समता अंश का अंकित मूल्य 10 ₹ है।

क्रय प्रतिफल की गणना करो।

Other Information :

(i) Y Ltd. takess over X Ltd. on 10th April 2014.

(ii) Debentureholders of X Ltd. are discharged by Y Ltd. at 10% premium by issuing 15% own debentures of Ltd.

(iii) 14% Preference Shareholders of X Ltd. are discharged at a premium of 20% by issuing necessary number of 15% Preference Shares of Y Ltd. (Face value < 100 each).

(iv) Intrinsic value per share of X Ltd. is 20 and that of Y Ltd. 30. Y Ltd. will issue equity shares to satisfy the equity shareholders of X Ltd. on the basis of intrinsic value. However, the entry should be made at par value only. The nominal value of each equity share of Y Ltd. is 10.

Compute the purchase consideration.

(Answer : ₹80,00,000)

(v) 31 मार्च 2015 को एजिल इन्डस्ट्रीज लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है :

As on 31st March 2015, the following is the balance sheet Agile Industries Ltd. :

 

Amalgamation Reconstruction Long Answer

Equity and Liabilities Share Capital : 14% Preference Share Capital of 100 each

अंकित इन्डस्ट्रीज लि० एजिल इन्डस्टीज लि० की सम्पत्तियाँ और दायित्वों को निम्नलिखित शर्तों पर लेने के लिये सहमत हुई।

(i) 15% णपत्रों का 10% प्रीमियम पर अंकित इन्डस्ट्रीज लि० में 15% ऋणपत्र निर्गमित करक चुकता करना। –

स्थायी सम्पत्तियाँ पुस्तकीय मूल्य से 10% अधिक पर।

विनियोग सम-मूल्य पर।

चालू सम्पत्तियाँ 10% कटौती पर।

चालू दायित्व पुस्तकीय मूल्य पर।

(ii) – एजिल इन्डस्ट्रीज लि० के ऋणपत्रधारियों का 10% प्रीमियम पर अंकित इन्डस्ट्रीज लि० में 15% ऋणपत्र निर्गमित करके चुकता करना।

– पूर्वाधिकारी अंशधारियों को 10% प्रीमियम पर 100 ₹ वाले 15% पूर्वाधिकारी अंश निर्गमित करके चुकता करना

– एजिल इन्डस्ट्रीज लि० में प्रत्येक 2 समता अंशों के लिये 10 ₹ प्रति के 3 समता अंशों का निर्गमन तथा प्रति समता

अंश 3₹ की दर से नकद भुगतान।

‘शुद्ध सम्पत्ति पद्धति’ और ‘शुद्ध भुगतान पद्धति’ से क्रय प्रतिफल की गणना करो।

Ankit Industries Ltd. agreed to takeover the assets and liabilities of Agile Industries Ltd. on the following terms and conditions:

(1) – Discharge of 15% debentures at a premium of 10% by issuing 15% debentures in Ankit Industries Ltd.

– Fixed assets 10% above the book value.

– Investments at par value.

– Current assets at a discount of 10%.

– Current liabilities at book value.

(ii) -Discharge the debentureholders of Agile Industries Ltd. at 10% premium by issuing 15% debentures of Ankit Industries Ltd.

Preference shareholders are discharged at a premium of 10% by issuing 15% preference shares of 100.

– Issue 3 equity shares of Rs 10 each for every 2 equity shares in Agile Industries Ltd. and pay cash @ <3 per equity shares. Calculate purchase consideration under net assets method’ and ‘net payment method’.

(Answer: (i)₹1,02,750, (ii)₹ 1,05,750)

(vi) 30 सितम्बर 2014 को के लि० और जे लि० के चिट्टे निम्नलिखित हैं :

The following are the Balance Sheets of KLtd. and JLtd. as on 30th September 2014 : Particulars

Amalgamation Reconstruction Long Answer

’30 सितम्बर 2014 को के लि० के संचालक मण्डल ने जे लि० को लेने का अनुमोदन किया। पुस्तक मूल्यों के आधार पर अंशों का विनिमय अनुपात ज्ञात करो।

The board of directors of K Ltd. approved to take over J Ltd. As Ltd, approved to take over J Ltd, as on 30th September 2014.

Find out the rato exchange of shares on the basis of the book values.

(Answer: Two shares of K Ltd. for every three shares of J Ltd.)

(vii) एस लि० का आर लि०द्वारा लिया जाना है। एस लि० के पास 22,50,000₹ के आकत मूल्य का जाना हा एस लि० के पास 22,50,000 ₹ के अंकित मूल्य के 100 ₹ प्रति के 9%  ऋणपत्र हा एसालक 9% ऋणपत्रों का आर लि. द्वारा अपने 100 प्रति के इतने 15% ऋणपत्र निगामा – कर दिया जिससे ब्याज की वही राशि बनी रहे। आर लिक द्वारा निर्गमित किये जाने वाले ऋणपत्रों का संख्या की गणना करी।

S Ltd. is to be taken over by R Ltd, S Ltd has 9% debenture of 7 100 each of the face value of x 22,50,000. 970 debentureholders of S Ltd, are discharged by R Ltd. issuing such number of its 15% debentures of 100 Baum as to maintain the same amount of interest. Calculate the number of debentures to be issued by Ltd.

(Answer : 13,500 debentures)

Amalgamation Reconstruction Long Answer

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

(Very Short Answer Questions)

 (A) State whether the following statements are ‘True’ or ‘False’:-

बतलाइये कि क्या निम्नलिखित कथन ‘सत्य’ हैं या ‘असत्य’ :

(i) जब दो या दो से अधिक कम्पनियाँ, जो एक-सा व्यापार कर रही हो. एक साथ मिलती हैं और एक नई कम्पनी बनाकर कार्य करती हैं तो इस मिलन को संविलयन कहा जाता है।

When two or more than two companies, doing similar business combine together and form a new company to take over their business, then this combination is called absorption.

(ii) AS-14 अनिवार्य प्रकृति में हैं।

AS-14is mandatory in nature.

(iii) जहाँ तक हस्तान्तरक कम्पनी का सम्बन्ध है विलय की प्रकृति में एकीकरण और क्रय की प्रकृति में एकीकरण में कोई अन्तर नहीं है।

There is no difference between amalgamation in the nature of merger and amalgamation in the nature of purchase so far as transferor company is concerned.

(iv) क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा सहन किये गये हस्तान्तरक कम्पनी के समापन व्ययों को क्रय प्रतिफल में सम्मिलित किया जाता है।

In case of amalgamation in the nature of purchase, liquidation exper ses of the transferor company borne by transferee company are included in purchase consideration.

(v) विलय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा सहन किये गये हस्तान्तरक कम्पनी के समापन व्ययों को हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा ख्याति खाते में डेबिट किया जाता है।

In case of amalgamation in the nature of merger, liquidation expenses of the transferor company borne by transferee company are debited to goodwill account by the transferee company.

(vi) एकीकरण में संविलयन भी सम्मिलित है।

Amalgamation includes absorption too.

(vii) शुद्ध भुगतान पद्धति के अन्तर्गत क्रय प्रतिफल की गणना हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा किये गये विभिन्न भुगतानों को जोड़कर की जाती है।

Under the net payment methocl, purchase consideration is calculated by adding the various payments made by the transferee company.

(viii) पुनर्निर्माण का उद्देश्य गत हानियों को अपलिखित करना और अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्राप्त करना है।

The aim of reconstruction is to write off past losses and to secure additional working capital.

(ix) कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष एक दायित्व है और इसलिये इसे वसूली खाते में हस्तान्तरित कर देना चाहिये।

Workmen’s Compensation Fund is a liability and therefore, it must be transferred to realisation account.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

(x) बीमा कोष संकलित गत हानियों को निरूपित (represent) करता है।।

Insurance fund represents accumulated past losses.

(xi) कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष एक दायित्व है और अतः हस्तान्तरी कम्पनी को हस्तान्तरित किया जाता है और फिर शोधन किया जाता है।

Workmen’s compensation fund is a liability and hence transferred to transferee company and then discharged.

(xii) एकीकरण के लिये प्रतिफल का आशय हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा हस्तान्तरक कम्पनी के अंशधारियों को अंशों का निर्गमन और नकट भुगतान है।

Consideration for amalgamation means the issue of shares and payment in cash by the transferee come shareholders of the transferor company.

(xii) कमचारा लाभ विभाजन कोष एक संकलित लाभ है और अतः अंशधारियों के खाते में हस्तान्तरित करना चापा

Employees Profit Sharing Fund is an accumulated profit and hence must be transfer to shareholder account

(xiv) बाह्य पुनर्निर्माण का अर्थ पूँजी में कमी है।

Extemal reconstruction means reduction of capital.

(xv) कविलय दो प्रकार का होता है – एकीकरण और संविलयन।

Merger is of two types -Amalgamation and Absorption.

(Answer : True ii, iii, vi, vii, viii, xii, xv; False i, iv, v, ix, x, xi, xiii, xiv.) 

Amalgamation Reconstruction Long Answer

[B] Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरो): 

(i) AS-14 is …………… in nature.

AS-14 ………… प्रकृति में है।

(ii) According to AS………… amalgamation includes absorption too.

लेखा प्रमाप ………… के अनुसार एकीकरण में संविलयन भी सन्निहित है।

(iii) Accumulated losses in the transferor (vendor) company should be transferred to …………

हस्तान्तरक (विक्रेता) कम्पनी में संकलित हानियों को ………… में हस्तान्तरित कर देना चाहिये।

(iv) When there are one or more liquidation and no formation it is known as …

जब एक या अधिक समापन हों और कोई निर्माण न हो तो यह ………… कह जाता है।

(v) When there is one liquidation and one formation it is known as …………

जब एक समापन हो और एक निर्माण हो तो यह ………… कहलाता है।

(vi) The amount which is paid by the transferee company for the purchase of the business of the transferor company is known as …………..

हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा हस्तान्तरक कम्पनी के व्यवसाय को क्रय के लिये भुगतान की गई राशि ………… कहलाती है।

(vii) In the case of amalgamation in the nature of purchase, the cost of liquidation of transferor company agreed to be paid by transferee company is debited to ……. …… in the books of the latter company.

क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरक कम्पनी के समापन की लागत जिसके भुगतान की हस्तान्तरी कम्पनी ने सहमति दी है, बाद वाली कम्पनी की पुस्तकों में ………… में डेबिट की जाती है ।

(viii) In purchase method, statutory reserves of the transferor company must be brought in the books of the transferee company by debiting …………. Account.

क्रय पद्धति में हस्तान्तरक कम्पनी के वैधानिक संचयों को हस्तान्तरी कम्पनी की पुस्तकों में …… खाता डेबिट करके लाना चाहिये।

(ix) Amalgamation Adjustment Account is disclosed in the bal ance sheet under the caption.

एकीकरण समायोजन खाता चिठे में ………… शीर्षक के अन्तर्गत दिखलाना चाहिये।

(Answer: (i) Mandatory, (ii) 14, (iii) Equity Sharehc Idlers’ Account, (iv) Absorption, (v) External Reconstruction, (vi) Purchase consideration, (vii) Cioodwill or Capital Reserve Account, (viii) Amalgamation Adjustment, (ix) Other Non-Current Assets)

Amalgamation Reconstruction Long Answer

(C] Indicate the correct answer 

(सही उत्तर बतलाइये):

1 जब एक नई कम्पनी की रचना के लिये दो या अधिक कम्पनियों का समापन किया जाता है तो इसे कहा जाता है।

(अ) एकीकरण

(ब) अवशोषण

(स) आन्तरिक पुनर्निर्माण

(द) बाह्य पुनर्निर्माण

When two or more companies liquidate to form a new company it is called

(a) Amalgamation

(b) Absorption

(c) Internal Reconstruction

(d) External Reconstruction

2. एकीकरण में :

(अ) एक कम्पनी का समापन होता है और एक नई कम्पनी की रचना होती है।

(ब) दो या अधिक कम्पनियों का समापन होता है और एक न ई कम्पनी की रचना होती है।

(स) एक विद्यमान कम्पनी दूसरी विद्यमान कम्पनी को खरीदर्त है।

(द) एक कम्पनी का आन्तरिक स्वरूप परिवर्तित होता है।

In amalgamation:

(a) a company is liquidated, a new company is formed

(b) two or more companies are liquidated, a new company is formed (

(c) an existing company acquire another existing company

(d) a company’s capital structure is changed

3. अवशोषण तब होता है जबकि : —

(अ) एक दूसरी कम्पनी को लेने के लिये एक कम्पनी की रचना की जाती है।

(ब) एक नई कम्पनी की रचना के लिये दो या अधिक कम्पनियों का समापन किया जाता है।

(स) एक मौजूदा कम्पनी दूसरी मौजूदा कम्पनी को लेती है।

(द) एक कम्पनी के आन्तरिक स्वरूप में परिवर्तन लाया जाता है।

Absorption takes place when :

(a) a company is formed to take over another company.

(b) Two or more companies are liquidated to form a new company.

(c) An existing company takes over the other existing company.

(d) A company’s internal form is changed.

4. लेखांकन प्रमाप-14 के अनुसार एकीकरण के प्रकार हैं ।

(अ) 1

(ब) 2

(द) 4

According to AS-14, amalgamation is of ………. types.

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

5. यदि क्रेता कम्पनी 1,20,000 ₹ की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल में 1,00,000₹ के पूर्णदत्त अंश निर्गमित करती है तो 20,000 का शेष डेबिट किया जायेगा :

(अ) ख्याति खाते को

(ब) पूँजीगत संचय खाते को

(स) विक्रेता खाते को

(द) लाभ-हानि खाते को

If the purchaser company issues fully paid shares of 1,00,000 in consideration of net assets of 1,20,000, the balance of₹20,000 will be credited to:

(a) Goodwill Account

(b) Capital Reserve A/c

(c) Vendors Account

(d) Profit & Loss Account

6. विलय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा भुगतान किये गये समापन व्ययों के लिये डेबिट किया जाता है :

(अ) समापन व्यय खाते को

(ब) प्रारम्भिक व्यय खाते को

(स) लाभ-हानि खाते को

(द) सामान्य संचय खाता को

In case of amalgamation in the nature of merger, liquidation expenses paid by the transferee company are to be debited to:

(a) Liquidation Expenses Account

(b) Preliminary Expenses Account

(c) Profit and Loss Account

(d) General Reserve Account

7. ए एस 14 के अनुसार क्रय प्रतिफल में ………… को देय भुगतान शामिल होगा :

(अ) ऋणपत्रधारी

(ब) अंशधारी

(स) लेनदार

(द) उपर्युक्त सभी

As per AS-14, purchase consideration will include the payments that are payable to:

(a) Debentureholders

(b) Shareholders

(c) Creditors

(d) All the above

Amalgamation Reconstruction Long Answer

8. हितों के समूहीकरण की पद्धति का पालन किया जायेगा यदि यह मामला है ।

(अ) विलय की प्रकृति में एकीकरण का

(ब) क्रय की प्रकृति में एकीकरण का

(स) व्यवसाय के क्रय का

(द) (अ) और (स) दोनों

The pooling of interest method is to be followed if it is a case of:

(a) amalgamation in the nature of merger

(b) amalgamation in the nature of purchase

(c) acquisition of business

(d) (a) and (c) both

9. हितों का समूहीकरण पद्धति ….. से सम्बन्धित है:

(अ) एकीकरण

(ब) अवशोषण

(स) बाह्य पुनर्निर्माण

(द) आन्तरिक पुनर्निर्माण

Pooling of interest method is related to:

(a) amalgamation

(b) absorption

(c) external reconstruction

(d) internal reconstruction

10. हितों के समूहीकरण की पद्धति में हस्तान्तरक कम्पनी की अंश पूजी और क्रय प्रतिफल में अन्तर को ……..के विमान किया जाता है :

(अ) संचयों

(ब) लाभों

(स) सम्पत्तियों

(द) समायोजन की आवश्यकता नहीं होती

in pooling of interest method, difference in share capital of transferor company and the purchase consideration is adjusted against:

(a) reserves

(b) profits

(c) assets

(d) adjustment is not required

11. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में क्रेता कम्पनी की पुस्तकों में सम्पत्तियों और दायित्वों को शामिल किया जाता है।

(अ) पुस्तक मूल्य पर

(ब) बाजार मूल्य पर

स) पुनर्मूल्यांकित मूल्य पर

(द) अपलिखित मूल्य पर

In case of amalgamation in the nature of purchase, assets and liabilities are entered in the books of purchaser company :

(a) at book value (b) at market price (c) at revalued value (d) at written down value

12. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में क्रेता कम्पनी की पुस्तकों में निम्नलिखित में से कौनसा संचय शामिल किया जाता है:

(अ) सामान्य संचय

(ब) पूँजी शोधन संचय

(स) पूँजी संचय

(द) विनियोग भत्ता संचय

In case of amalgamation in the nature of purchase, which of the following reserve is entered in the books of purchaser company :

(a) general reserve

(b) capital redemption reserve

(c) capital reserve

(d) investment allowance reserve

13. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में, हस्तान्तरक कम्पनी की सम्पत्तियों और दायित्वों को लेने के लिये प्रविष्टि पारित करते समय क्रेडिट योग का डेबिट योग पर आधिक्य को हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा डेबिट किया जाता है।

(अ) लाभ-हानि खाता को

(ब) सामान्य संचय खाता को

(स) ख्याति खाता को

(द) पूँजीगत संचय खाता को।।

In case of amalgamation in the nature of purchase, while passing entry for taking over of assets and liabilities of transferor company, the excess of credit total over debit total is debited by the transferee company to –

(a) Profit and Loss Account

(b) General Reserve Account

(c) Goodwill Account

(d) Capital Reserve Account

Amalgamation Reconstruction Long Answer

14. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में क्रेता कम्पनी की पुस्तकों में निम्नलिखित में से कौनसा संचय शामिल नहीं किया जाता है:

(अ) सिंकिंग फण्ड (ब) निर्यात भत्ता संचय (स) विनियोग भत्ता संचय (द) विकास भत्ता संचय In case of amalgamation in the nature of purchase, which of the following reserve is not entered in the books of purchaser company : (a) sinking fund

(b) export allowance reserve (c) investment allowance reserve

(d) development allowance reserve

15. विलय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में विक्रेता कम्पनी अपनी कृत्रिम सम्पत्तियों को हस्तान्तरित करती है :

(अ) अंशधारियों के खाते को

(ब) वसूली खाते को

(स) संचय खाते को

(द) क्रेता कम्पनी खाते को

In case of amalgamat’cn in the nature of merger, vendor company transfers its fictitious assets to :

(a) Shareholders Account (b) Realisation Account (c) Reserves Account (d) Purchaser Company Account

16. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में वैधानिक संचयों के खाते बंद किये जाते हैं :

(अ) वसूली खाता द्वारा

(ब) अंशधारियों के खाता द्वारा

(स) क्रेता कम्पनी के खाते द्वारा

(द) अन्य संचय खाते को हस्तान्तरण द्वारा

In case of amalgamation in the nature of purchase, accounts of statutory reserves are closed by transfer to :

(a) Realisation Account

(b) Shareholders’ Account

(c) Purchaser Company’s Account

(d) other reserves account

17. AS-14 के अनुसार एकीकरण के लिये प्रतिफल का आशय हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा किया गया भुगतान :

(अ) हस्तान्तरक कम्पनी के अंशधारियों को

(ब) हस्तान्तरक कम्पनी के ऋणपत्रधारियों को

(स) हस्तान्तरक कम्पनी को उसके समापन व्ययों के लिये

(द) (अ), (ब) और (स) का योग।

According to AS-14, consideration for amalgamation means, payment made by the transferee company :

(a) to the shareholders of the transferor company

(c) to the transferor company for its liquidation expenses

(d) total of (a), (b) and (c).

(b) to the debentureholders of the transferor company

18. अवशोषण के समय विक्रेता कम्पनी द्वारा प्रारम्भिक व्ययों को ……. में हस्तान्तरित किया जाता है (अ) क्रेता कम्पनी खाता

(ब) वसूली खाता

(स) समता अंशधारी खाता

(द) इनमें से कोई नहीं।

Preliminary expenses are transferred by the vendor company at the time of absorption to :

(a) Purchasing Company Account

(c) Equity Shareholders Account

(b) Realisation Account

(d) none of these

19. एकीकरण का मुख्य उद्देश्य है :

(ज) व्यथा म मितव्ययता लाना

(ब) वितरण सगम बनाना

(स) प्रतियोगिता समाप्त करना व उपर्युक्त सभा

The main object of amalgamation is :

(a) to bring economy in expenses

(b) to facilitate distribution

(c) to eliminate competition

(d) all the above

Amalgamation Reconstruction Long Answer

20. सूची I को सूची II से मिलाइये और सूचियों के नीचे दिये कोड का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करो।

सूची।                                                                                                                                            सूची II

1 जब एक या अधिक समापन हों और कोई रचना न हो तो इसे कहा जाता है……..              1आन्तरिक पुनर्निर्माण या पुनर्गठन

2. जब एक समापन हो और एक रचना हो तो इसे कहा जाता है ……….                                   अवशोषण

3. जब न तो किसी विद्यमान कम्पनी का समापन हो और न ही किसी नई कम्पनी की    3. एकीकरण रचना की जाती है और केवल कम्पनी के आन्तरिक स्वरूप में परिवर्तन होता है तो इसे कहा जाता है ………..

4. जब दो या अधिक कम्पनियों का समापन एक नई कम्पनी की रचना हेतु होता है तो     4. बाह्य पुनर्निर्माण इसे कहा जाता है ………

कोड     अ         ब          स         द

(अ)     2          4            1          3

(ब)     2          4            3          1

(ब)     4               2       1          3

(द)     4            2          3          1

Match list with list Il and select the correct answer, using the code given below the lists:

List 1                                                                                            List 11

  1. When there are one or more liquidation and no formation, it is known as                1. Internal Reconstruction or Reorganisation
  2. When there is one liquidation and one formation, it is known as …                         2. absorption
  3. When neither any existing company is liquidated nor any new company is            3. Amalgamation formed and only the company’s internal form is changed, it is known as 4. external reconstruction
  4. When two or more companies are liquidated to form a new company, it is known as ..

Amalgamation Reconstruction Long Answer

21. क्रय पद्धति में हस्तान्तरक कम्पनी के वैधानिक संचयों को हस्तान्तरी कम्पनी की पुस्तकों में ………. खाता डेबिट करके लाया जाना चाहिये :

(अ) एकीकरण समायोजन

(व) विविध व्यय

(ब) ख्याति

(द) एकीकरण

In purchase method, statutory reserves of the transferor company must be brought in the books of transferee company by debiting …….. Account.

(a) Amalgamation Adjustment

(b) Miscellaneous Expenditure

(c) Goodwill

(d) Amalgamation Reserve

22. एकीकरण समायोजन खाता हस्तान्तरी कम्पनी के चिट्टे में ……….. शीर्ष / उप-शीर्ष में दिखलाया जाता है।

(अ) चालू सम्पत्तियाँ

(ब) अन्य चालू सम्पत्तियाँ

ब) अन्य गैर-चालू सम्पत्तियाँ

(द) विविध व्यय

Amalgamation Adjustment Account is shown in the Balance Sheet of transferee company under the head/sub head:

(a) Current Assets

(b) Other Current Assets

(c) Other Non-Current Assets

(d) Miscellaneous Expenditure

23, एक व्यवसाय की शुद्ध सम्पत्तियों का मूल्य स्वीकृत क्रय प्रतिफल से घटाया जाता है। शेष राशि होगी :

(अ) क्रय आधिक्य

(ब) ख्याति का मूल्य

(स) व्यावसायिक कोष

(द) पूँजी आधिक्य

The value of net assets of a business is subtracted from accepted purchase consideration. The balance amount will be:

(a) Purchase surplus

(b) Value of Goodwill

(c) Business Fund

(d) Capital Surplus

24. याद कम्पनी द्वारा ली गयी शुद्ध सम्पत्तियाँ क्रय प्रतिफल से कम हैं तो अन्तर को माना जाय:

(अ) ख्याति

(ब) पूँजी संचिति

(स) गुप्त संचय

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

If the net assets taken over by the company are less than the purchase consideration, the difference will be treated as:

(a) goodwill

(b) capital reserve

(c) secret reserve

(d) none of the above

Amalgamation Reconstruction Long Answer

25. शुद्ध सम्पत्ति का क्रय प्रतिफल पर आधिक्य कहलाता है:

(अ) ख्याति

(ब) पूँजी संचय

(स) आयगत संचय

(द) गुप्त संचय

Excess of net assets over purchase consideration is considered as:

(a) Goodwill

(b) Capital Reserve

(c) Revenue Reserve

(d) Secret Reserve

26. क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में, हस्तान्तरक कम्पनी की सम्पत्तियों और दायित्वों को लेने के लिये प्रविष्टि पारित करते समय क्रेडिट योग का डेबिट योग पर आधिक्य को हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा डेबिट किया जाता है ।

(अ) लाभ-हानि खाता को

(ब) सामान्य संचय खाता को

(स) ख्याति खाता को

(द) पूंजीगत संचय खाता को।

In case of amalgamation in the nature of purchase, while passing entry for taking over of assets and liabilities of transferor company, the excess of credit total over debit total is debited by the transferee company to –

(a) Profit and Loss Account

(b) General Reserve Account

(c) Goodwill Account

(d) Capital Reserve Account

27. जब समान व्यवसाय करने वाली दो या अधिक कम्पनियाँ एक साथ मिलकर एक नई कम्पनी बनाती हैं जो उनके व्यवसाय को ले लेती है तो इसे कहा जाता है:

(अ) एकीकरण

(ब) संविलयन

(स) पुनर्निर्माण

(द) पुनर्गठन

When two or more companies doing similar business, combine together and form a new company to take over business, it is called :

(a) Amalgamation

(b) Absorption

(c) Reconstruction

(d) Reorganisation

Amalgamation Reconstruction Long Answer

28. कौन-सा लेखांकन प्रमाप कम्पनियों के एकीकरण से सम्बन्धित है:

(अ) लेखांकन प्रमाप-3

(ब) लेखांकन प्रमाप-7

(स) लेखांकन प्रमाप-14

(द) लेखांकन प्रमाप-26

Which Accounting Standard is related to the amalgamation of companies :

(a) AS-3

(b) AS-7

(c) AS-14

(d) AS-26

29. एकीकरण की किस पद्धति के अन्तर्गत ‘लेखांकन की क्रय पद्धति’ अपनाई जाती है ?

(अ) विलय की प्रकृति में एकीकरण

(ब) क्रय की प्रकृति में एकीकरण

(स) आन्तरिक पुनर्निर्माण

(द) बाह्य पुनर्निर्माण

The ‘Purchase Method of Accounting’ is adopted under which method of amalgamation ?

(a) Amalgamation in the nature of merger

(b) Amalgamation in the nature of purchase

(c) Internal reconstruction

(d) External reconstruction

30. निम्न में से क्या एक बाह्य दायित्व है और हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा लिया जाना चाहिये ?

(अ) कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष

(ब) बीमा कोष

(स) भविष्य निधि

(द) विकास छूट संचय

Which of the following is an external liability and should be taken over by transferee company :

(a) Workmen’s Compensation Fund

(c) Provident Fund

(b) Insurance Fund

(d) Development Rebate Reserve

31. जब एक विद्यमान कम्पनी को दूसरी कम्पनी द्वारा आपसी समझौते के अन्तर्गत क्रय कर लिया जाता है तो इसे कहा जाता है –

(अ) विलय की प्रकृति में एकीकरण

(ब) क्रय की प्रकृति में एकीकरण

(स) संविलयन

(द) आन्तरिक पुनर्निर्माण

When an existing company is taken over by another company under an agreement, it is called :

(a) Amalgamation in the nature of merger

(b) Amalgamation in the nature of purchase

(c) Absorption

(d) Reconstruction

32. A Ltd., B Ltd. को लेती है और अपने अंश आवंटित करने के लिये सहमत होती है। A Ltd. और B Ltd. के अंशों का आन्तरिक मूल्य क्रमशः 150 ₹ और 100 र है। आन्तरिक मूल्यों के आधार पर ALtd. और B Ltd. के बीच विनिमय का आधार होना चाहिये:

(अ) BLtd. के एक अंश के लिये ALtd. का एक अंश

(ब) BLtd. के तीन अंशों के लिये ALtd. के दो अंश।

(स) BLtd. के दो अंशो के लिये A Ltd. के तीन अंश

(द) BLtd. के दो अंशो के लिये ALtd. का एक अंश

150 A Ltd, takes over B Ltd. and agrees to allot its shares. The intrinsic values of shares of A Ltd. and B Ltd. are andर 100 respectively.On the basis of intrinsic values, exchange between ALtd. and BLtd. should be :

(a) One share of A Ltd. for one share of B Ltd.

(b) Two shares of A Ltd. for three shares of B Ltd.

(c) Three shares of A Ltd. for two shares of B Ltd

(d) One share of A Ltd. and two shares of B Ltd.

33. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है:

(अ) क्रय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा सहन किये गये हस्तान्तरक कम्पनी के समापन व्यय को क्रय प्रतिफल में सम्मिलित किया जाता है।

(ब) विलय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा सहन किये गये हस्तान्तरक कम्पनी के समापन व्ययों को हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा ख्याति खाते में डेबिट किया जाता है।

(स) कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष एक दायित्व है और अतः हस्तान्तरी कम्पनी को हस्तान्तरित किया जाता है और फिर उसका भुगतान किया जाता है।

(द) शुद्ध भुगतान पद्धति के अन्तर्गत क्रय प्रतिफल की गणना हस्तान्तरी कम्पनी द्वारा किये गये विभिन्न भुगतानों को जोड़कर की जाती है।

Which of the following statements is correct :

(a) In case of amalgamation in the nature of purchase, liquidation expenses of the transferor company borne by transferee company are included in purchase consideration.

(b) In case of amalgamation in the nature of merger, liquidation expenses of the transferor company borne by transferee company are debited to goodwill account by the transferee company.

(C) Workmen’s compensation fund is a liability and hence transferred to transferee company and then discharged.

(d) Under the net payment method, purchase consideration is calculated by adding the various payments made by the transferee company to the transferor company.

34. हस्तान्तरक कम्पनी की सम्पत्तियों और दायित्वों के विवरण इस प्रकार हैं:

स्थायी सम्पत्तियाँ 2,50,000 ₹, चालू सम्पत्तियाँ 2,70,000 ₹, चालू दायित्व 2,00,000 ₹, संचितियाँ 25,000 ₹, अंश पूँजी 2,95,000 ₹ विलय की प्रकृति में एकीकरण की दशा में क्रय प्रतिफल होगा :

(अ) 5,20,000₹

(ब)3,20,000₹

(स) 2,95,000₹

(द) 2,50,000 ₹

Details of assets and liabilities of transferor company are as follows: – Fixed Assets ₹ 2.50,000, Current Assets ₹2,70,000. Current Liabilities ₹ 2,00,000, Reserves ₹ 25,000, Share Capital₹2,95,000. The purchase consideration, in case of amalgamation in the nature of merger. will be :

(a) ₹5,20,000

(b) ₹3,20,000

(c) ₹2,95,000

(d) ₹2,50,000

35. 31 मार्च 2013 को एजिल इन्डस्ट्रीज़ लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है :

समता और दायित्व

अंश पूँजी :

14% पूर्वाधिकारी अंश पूँजी, 100 ₹ प्रति                   22,500

समता अंश, 10₹ प्रति                                                  45,000

सामान्य संचय                                                             27,000

15% ऋणपत्र                                                               21,000

चालू दायित्व                                                                15.000

                                                             1,30,500 

सम्पत्तियाँ

स्थायी सम्पत्तियाँ                                                  97,500

विनियोग                                                                 18,000

चालू सम्पत्तियाँ                                                     15,000

                                                          1.30.500

अकित इन्डस्ट्रीज लि० एजिल इन्डस्ट्रीज लि० की सम्पत्तियों और दायित्वों को निम्नलिखित शर्तों पर लेने के लिये सहमत हुई : स्थायी । सम्पत्तियों पुस्तकीय मूल्य से 10% कटौती पर विनियोग सम-मूल्य पर, चालू सम्पत्तियाँ 10% कटौती पर, सभी दायित्व पुस्तक मूल्य। पर। क्रय प्रतिफल है:

(अ) 1,38,750 ₹

(ब) 1,17,750 ₹

(स) 1,02,750 ₹

(द) इनमें से कोई नहीं

The following is the Balance Sheet of Agile Industries Ltd. as on 31st March 2013:

Equity and Liabilities

Share Capital:

14% Preference Share Capital of 100 each             22,500

Equity Shares of₹10 each                                        45,000

General Reserve                                                       27,000

15% Debentures                                                       21,000

Current Liabilities                                                      15.000

1.30,500

Assets Fixed Assets                                                   97,500

Investments                                                               18,000

Current Assets                                                           15,000

1.30,500

Ankit Industries Ltd. agreed to take over the assets and liabilities of Agile Industries Ltd. The fixed assets of Agile Ltd. are valued 10% above the book value, investments at par and current assets at a discount of 10%. The outside liabilities at book value. The purchase consideration is:

(a)₹1,38,750

(b) ₹1,17,750

(c) ₹1,02,750

(d) none of these

36.X लि० का Y लि० द्वारा अवशोषण किया जाता है, प्रतिफल है : दायित्वों का ग्रहण करना, क्रय प्रतिफल के भाग के रूप में अवशोषण की लागत का अधिकतम 8,000 ₹ (वास्तविक लागत 7,000 ₹) भुगतान, 1,00,000 ₹ के ऋणपत्रों का 10% अधिमूल्य पर 96% पर निर्गमित 12% ऋणपत्रों में भुगतान, और X लि० में प्रत्येक 4 अंशों के लिये 10₹ वाले पूर्णदत्त 6 । समता अंशों का आवंटन।x लि० के 10 ₹ वाले पूर्णदत्त अंशों की संख्या 2,00,000 है। क्रय प्रतिफल है : (अ) 31,17,000₹ (ब) 31,10,000₹ (स) 31,00,000₹ (द) 30,00,000₹

X Ltd. is absorbed by Y Ltd., the consideration being the assumption of liabilities; the payment of cost of absorption as a part of purchase consideration not exceeding₹8,000 (actual cost ₹7,000); the payment of debentures of₹ 1,00,000 at a premium of 10% in 12% debentures issued at 96%; and allotment of 6 equity shares of 10 each fully paid for every 4 shares in X Ltd. The number of shares of X Ltd. is 2,00,000 of 10 each fully paid. The purchase consideration is:

(a) ₹31,17,000

(b) ₹31,10,000

(c) ₹31,00,000

(d) ₹30,00,000

37. शिखा लि०, हस्तान्तरक कम्पनी में प्रत्येक 5 अंशों के लिये अपने 10 ₹ वाले 9₹ प्रदत्त 3 अंश 15 ₹ प्रति अंश बाजार मूल्य पर निर्गमन के लिये सहमत होती है। हस्तान्तरक कम्पनी की प्रदत्त अंश पूँजी 10 ₹ वाले, 5₹ प्रदत्त, 5,00,000 ₹ है, इन अंशों का बाजार मूल्य 8₹ है। क्रय प्रतिफल है:

(अ) 5,40,000₹

(ब) 6,00,000₹

(स) 9,00,000₹

(द) इनमें से कोई नहीं

Shikha Ltd agrees to issue 3 shares of 10 each, 9 paid up at market value of 15 per share for every 5 shares in the transferor company. The transferor company has 5,00,000 paid up share capital of market value of these shares is 8. The purchase consideration is : 10 each, 35 pald up,

(a) ₹5,40,000

(b) ₹6,00,000

(c) 79,00,000

(d) None of these

38. सन लि० (क्रेता कम्पनी) मून लि० (विक्रेता कम्पनी) में पारित प्रत्येक 3 अंशों के लिये 100 ₹ वाले, 80 ₹ प्रदत्त (बाजार में 150 ₹ पर उधृत)2 अंशों के निर्गमन के लिये सहमत होती है। मून लि० की प्रदत्त पूँजी 100 ₹ प्रति अंश वाले, 50 ₹ प्रदत्त (बाजार में । 50₹ पर उद्धृत) 3,00,000₹ है। क्रय प्रतिफल है:

(अ) 4,00,000 ₹

(ब) 3,20,000 ₹

(स) 6,00,000₹

(द) इनमें से कोई नहीं ₹150)

Sun Ltd., the purchasing company, agrees to issue two shares of ₹ 100 each, ₹ 80paid up (quoted in the market at for every three shares held in Moon Ltd., the vendor company. Moon Ltd. hast 3,00,000 paid up capital ofर 100 share each, 50 paid up (quoted in the market at 50). The purchase consideration is

(a) 74,00,000

(b) 3,20,000

(c) ₹6,00,000

(d) None of these

39. 10 अप्रैल 2013 को वाई लि० एक्स लि० का निम्न शर्तों पर अधिग्रहण करती है:

() एक्स लि० के 40,00,000 ₹ के 12% ऋणपत्रों के धारकों को वाई लि० द्वारा 10% प्रीमियम पर अपने 15% ऋणपत्र निर्गमित करके चुकता किया जाता है।

() एक्स लि० के 100 ₹ प्रति के 25,000, 14% पूर्वाधिकारी अंशों के धारकों को 20% प्रीमियम पर वाई लि० के 100 र। प्रति अंकित मूल्य वाले आवश्यक संख्या में 15% पूर्वाधिकारी अंश निर्गमित करके चुकता किया जाता है।

() एक्स लि० ने 10 ₹ प्रति के पूर्णदत्त 7,50,000 समता अंश निर्गमित किये हैं। वाई लि० एक्स लि० के समता अंशधारियों का। आन्तरिक मूल्य के आधार पर समता अंश निर्गमित करके सन्तुष्ट करेगा। किन्तु प्रविष्टि सम-मूल्य के आधार पर ही पारित की जानी चाहिये। वाई लि० के प्रति समता अंश का अंकित मूल्य 10 ₹ है। क्रय प्रतिफल है:

(अ) 1,24,00,000₹

(ब) 75,00,000₹

(स) 80,00,000 ₹

(द) इनमें से कोई नहीं

Y Ltd, takes over X Ltd. on 10th April 2013 on the following terms:

(i) Holders of₹40,00,000 12% Debentures of X Ltd. are discharged by Y Ltd. at 10% premium by its 15% own debentures of Y Ltd.

(ii) Holders of 25,000, 14% Preference Shares of 100 each of X Ltd. are discharged at a premium of 20% by issuing necessary number of 15% Preference Shares of Y Ltd. (Face Value < 100 each),

(iii) X Ltd. has issued 7,50,000 equity shares of 10 each fully paid. The intrinsic value per share of X Ltd. is 20 and that ofY Ltd.₹ 30.Y Ltd. will issue equity shares to satisfy the equity shareholders ofXLtd. on the basis of intrinsic value. However, the entry should be made at par value only. The nominal value of each equity share of YLtd. is₹10. The purchase consideration is:

(a) ₹1,24,00,000

(b) ₹75,00,000

(c) 780,00,000

(d) none of these

40. दिया है: ख्याति 37,000 ₹, स्थायी सम्पत्तियाँ 45,000 ₹, चालू सम्पत्तियाँ 35,000₹, लाभ-हानि खाता 30,000 ₹, लेनदार 40,000₹कम्पनी की अंश पूँजी : 10₹ प्रति के 10,000 अंश, अंश का मूल्य 73 प्रति अंश । क्रय प्रतिफल है:

(अ) 1,10,000₹

(ब) 70,000₹

(स) 40,000 ₹

(द) 1,27,000₹

Given : Goodwill 37,000, Fixed Assets 45,000, Current Assets < 35,000, Profit & Loss A/c 30,000, Creditors 40,000, Company’s share capital : 10,000 shares of 10 each, value of share 7 per share. The purchase consideration is:

(a) ₹1,10,000

(b) ₹70,000

(c) ₹40,000

(d) 1,27,000

Answers : 1. (a), 2. (b), 3.(c), 4. (b), 5. (b), 6. (c), 7.(b), 8. (a),9. (a), 10. (a), 11.(c), 12.(d). 13. (c). 14. (a), 15.(b), 16. (a),17. (a), 18. (), 19.(d),20. (a), 21. (a), 22. (c), 23.(b), 24.(a), 25. (b), 26. (a). 27. (a), 28. (c), 29. (b), 30. (C), 31. (c),32. (b), 33.(d), 34. (C), 35. (c), 36.(d), 37. (c), 38.(b), 39. 40.(a)]

क्रियात्मक प्रश्न (Exercises)

Calculation of Purchase Consideration 

1 31 मार्च 2014 को ड्रीमर्स लि० का चिट्ठा इस प्रकार था :

The balance sheet of Dreamers Ltd. as on 31st March 2014 stood as under:

Equity and Liabilities

Share Capital:

10%  Preference Shares of 100 each                    30

Equity Shares of 10 each                                           60

General Reserve                                                          36

12% Debentures                                                         28

Current Liabilities                                                     20

                                                                   174

Assets                                                       130

Fixed Assets                                                               24

Investments                                                                20

Current Assets                                                        174

परफोरर्मस लि ० ने ड्रीमर्स लि० की सम्पत्तियों और दायित्वों के अधिग्रहण के उनके समझौते को निम्नलिखित शर्तों पर व्यक्त किया :

(i) स्थायी सम्पत्तियाँ पुस्तकीय मूल्य के 90% पर।

(ii) विनियोग सम-मूल्य से 10% ऊपर।

(iii) चालू सम्पत्तियाँ और दायित्व पुस्तकीय मूल्य पर सिवाय 10 लाख र लागत के, व्यापारिक रहतिये के जिसे 20% बट्टे पर। लेने की सहमति हुई।

(iv) 12% ऋणपत्रों की 15% अधिमूल्य पर परफोरमर्स लि० के 12% ऋणपत्र निर्गमित करके चुकता किया जाना है।

(v) पूर्वाधिकारी अंशधारियों को 15% अधिमूल्य पर 100 ₹ वाले 10% पूर्वाधिकारी अंश निर्गमित करके चुकता किया जाना

(vi) ड्रीमर्स लि० में समता अंशधारियों को उनके द्वारा धारित प्रत्येक 3 अंशों के लिये परफोरमर्स लि० में 10 ₹ वाले 5 समता अंश निर्गमित किये जाने हैं। अधिग्रहण के लिये प्रतिफल की गणना करो –

() शुद्ध सम्पत्ति पद्धति के अन्तर्गत।

() शुद्ध भुगतान पद्धति के अन्तर्गत।

Performers Ltd. signified their agreement to take over the assets and liabilities of Dreamers Ltd. as per the following terms and conditions:

(i) Fixed assets at 90% of the book value.

(ii) Investments at 10% above the par value.

(iii) Current assets and liabilities at book value except that shock-in-trade at cost amounting to ₹ 10 lakh was agreed to be taken over at a discount of 20%. (iv) 12% Debentures are to be discharged at a premium of 15% by issuing 12% debentures of Performers Ltd.

(v) Preference shareholders are to be discharged at a premium of 15% by issuing 10% preference shares of₹ 100 each.

(vi) The equity shareholders in Dreamers Ltd. are to be issued 5 equity shares of ₹ 10 each in Performers Ltd. for every 3 shares held by them. Work out the consideration for the take over under:

(a) Net Assets Method

(b) Net Payment Method

(Answer. (a)₹109.20 lakh; (b)₹ 134.50 lakh)

2. 31 मार्च 2015 को एक्स लि० और वाई लि० के चिट्ठे नीचे दिये गये हैं :

The balance sheets of X Ltd. and Y Ltd. as at 31st March 2015 are given below:

एक्स लि० और वाई लि० के अधिग्रहण के लिये एक्स वाई लि० का गठन किया गया और प्रतिफल में एक्स वाई लि० के 10 _2,85,000 3 ,30,000 ₹ प्रति के 24,000 अंश निर्गमित किये। क्रय प्रतिफल पर पहुँचने के लिये एक्स लि० और वाई लि० की स्थायी सम्पत्तियाँ क्रमशः 1,55,000 ₹ और 2,30,000 ₹ पर मूल्यांकित की गयीं। क्रय प्रतिफल और विनिमय अनुपात दिखलाइये।

XY Ltd. was formed to take over X Ltd. and Y Ltd, and in exchange 24,000 shares of To each of Ltd. were issued. To arrive at purchase consideration, fixed assets of X Ltd. and Y Ltd. were Issued . to arrive at Purchase consideration Fixed Assets of X LTD and Y LTD were value at  1,55,000 and 2,30,000 respectively. Show the purchase consideration and exchange ratio.

(Answer: P. C. : X Ltd. 1,60,000; Y Ltd. 2,40,000; X Ltd. will get 9,600 shares and Y Ltd. 14,400 shares. Exchange Ratio : X Ltd. 24:25; Y Ltd. 30:25)

3. 31 मार्च 2015 को पी लि0 और एन लि के चिट्ठे निम्नलिखित हैं :

The following are the balance sheets of P Ltd. and N Ltd. as on 31st March 2015: Particulars

पी लि० एन लि० के अधिग्रहण के लिये सहमत होती है। पुस्तक मूल्यों के आधार पर अंशों के विनिमय का अनुपात ज्ञात करो और क्रय प्रतिफल निर्धारित करो।

P Ltd. agrees to take over N Ltd. Find out the ratio of exchange of shares on the basis of book values and determine purchase consideration.

(Answer: Exchange Ratio 2 shares of P Ltd. for 3 of N Ltd., P. C. 6,000 shares of 10 each)

Amalgamation in the Nature of Purchase

4. 31 मार्च 2015 को जी लि का चिट्ठा निम्नलिखित हैं :

The following is the Balance Sheet of Zee Ltd. as on 31st March 2015 :

उपरोक्त दोनों कम्पनियों के सम्मिश्रण के लिये सन लि० का निर्माण हुआ। क्रय प्रतिफल चिट्ठा मूल्य पर निश्चित किया गया। मन लि० व स्टार्स लि० को सन लि० ख्याति के लिये क्रमशः 50,000 ₹ व 80,000 ₹ देने के लिये सहमत हो गई। क्रय प्रतिफल का भुगतान सन लि० के अंशों में किया जाना है। समापन में जाने वाली कम्पनियों की पुस्तकों में जर्नल की प्रविष्टियाँ दीजिये तथा बताइये कि क्रय प्रतिफल की गणना किस प्रकार की गई है। नई कम्पनी का चिट्ठा भी बनाइये, यह मानते हुये कि सन लि० के अंश का अंकित मूल्य 25 रुपये है।

Sun Ltd. was formed to amalgamate both the above companies. The purchase consideration was to be determined according to the balance sheet values. Sun Ltd. also agreed to pay an amount of₹ 50,000 and ₹80,000 for goodwill to Moon Co. Ltd. and Stars Co. Ltd. respectively. The purchase consideration is payable in the shares of Sun Ltd. Pass necessary journal entries in the books of liquidator companies and show how the amount payable to each company is arrived at and show new company’s balance sheet assuming the nominal value of each share₹25.

(Answer : Purchase consideration ₹3,10,000,₹2,80,000)

6. पाइप्स लिक और ट्यूब्स लि० का व्यवसाय एक सी प्रकृति का था, वे सम्मिश्रण के लिये नई कम्पनी पाइप्स एण्ड ट्यूब्स लि० का निर्माण करती हैं। इन दोनों कम्पनियों के चिठे निम्न प्रकार थे:

Pipes Ltd. and Tubes Ltd., having busnesses of similar nature decided to amalgamate and form a new company, Pipes and Tubes Ltd. The Balance Sheets of the two companies were as under

दोंनों कम्पनियों एकीकरण के लिये सहमत हो गई और नई कं० टिक-टूवैन्टी लिक का निर्माण किया जिसने दोनों कम्पनियों की। सम्पत्तियों व दायित्वों को ले लिया। टिक कं० की इमारत के अतिरिक्त शेष सम्पत्तियों को 10% कटौती पर लिया गया, इमारत को पुस्तक मूल्य पर लिया गया। दोनों कम्पनियों को उनके शुद्ध मूल्यांकन का 5% ख्याति के लिये दिया गया। क्रय मूल्य का भुगतान 10 ₹ वाले पूर्णदत्त अंशों में किया जाना है। 14% ऋणपत्रों के भुगतान के लिये नई कं0 50 रुपये वाले 12%, 1,000 ऋण-पत्र जारी करेगी। दोनों कम्पनियों के खाते बन्द करने के लिये रोजनामचा प्रविष्टियाँ दीजिये तथा नई कं० का चिट्ठा तैयार कीजिये।

The two companies agreed to amalgamate and form a new company called Tick-Twenty Co. Ltd. which takes over the assets and liabilities of both the companies. The assets of Tick Co. Ltd. are taken over at a reduced valuation of 10% with the exception of building which is taken at book value. Both the companies are to receive 5% of the net valuation of their business as goodwill. The purchase price is payable in fully paid shares of₹ 10 each. The new company would issue 1,000 12% debentures of 50 each in return to 14% debentures. Give journal entries to close the books of both the above companies and show Balance Sheet of TickTwenty Ltd. (Answer : Purchase consideration ₹ 3,30,750 for Tick Ltd..₹ 1,57,500 for Twenty Ltd.; Balance Sheet total of Tick-Twenty Ltd.₹5,90,750)

8. 1 जनवरी 2015 को ए लिमिटेड और बी लिमिटेड का एकीकरण सी लिमिटेड में निम्नलिखित चिट्ठों एवं सूचनाओं के आधार पर हुआ:

On 1st January 2015, A Ltd. and B Ltd. were amalgamated into C Ltd. on the basis of following Balance Sheets and informations :

यह ठहराव हुआ कि दोनों कम्पनियों के सम्बन्ध में भवन से 10% हास काटिये तथा अप्राप्त ऋणों के लिये 5% से प्रावधान। काजिये। ख्याति का मूल्यांकन गत दो वर्षों के औसत लाभ के तीन वर्षों के क्रय पर किया जायेगा। ए लिमिटेड और बी लिमिटेड क वर्ष 2013 क लाभ क्रमशः 40,000 और 30,000₹ के थे। सी लिमिटेड की पस्तकों में जर्नल के आवश्यक लेखे कीजिये और प्रारम्भिक चिट्ठा बनाइये।

It was agreed that in respect of both the companines 10% should be written oli burns % should be written off Building and 5% be provided for bad and doubtful debts. Goodwill was to be valued at three years purchase years average profits. The profits of A Ltd, and B Ltd. for the year 2013 were < 40,000 and respectively. Pass the necessary Journal entries in the books of C Ltd. and prepare its opening Balance

(Answer: Purchase Consideration : A Ltd. 3,93.500. B Ltd, 2.45.000 :B.S. total 0,00,

9. एक्स लि० और वाई लि० के 31 मार्च 2015 को संक्षेपित चिठे निम्न थे:

Summarised Balance Sheets of X Ltd. and Y Ltd. at 31st March 2015 were as follows:

एक्स लि० के प्रबन्धकों ने प्रस्ताव किया कि 1 अप्रैल से वाई लि० के व्यवसाय को क्रय कर लिया जाये। बाद वाली कम्पनी के अंशधारी पूर्व वाली कम्पनी के अंश इस आधार पर क्रय करने के लिये तैयार हो गये कि एक्स लि० के अंश 12.50 ₹ के हैं और वाई लि० के”5₹ के क्रेता कम्पनी ने वाई कम्पनी के दायित्वों को भुगतान के लिये नहीं अपेक्षित चल सम्पत्तियों सहित स्थायी सम्पत्तियों को लिया। एक्स लि० की पुस्तकों में आवश्यक प्रविष्टियाँ कीजिये और क्रय के बाद का चिट्ठा बनाइये।

The management of X Ltd. resolved to take over the business of Y Ltd. with effect from 1st April. The shareholders of the later company agreed to accept shares in the former company on the basis that the shares ofX Ltd. were worth ₹ 12.50 each and that the shares of Y Ltd. were worth ₹5each. The purchasing company took over the fixed assets of Y Ltd. together with the floating assets not required to pay the liabilities. Assuming that the necessary formalities were carried out, make journal entries necessary for these transactions in the books of X Ltd. and draw up its balance sheet immediately after the merger.

(Answer :P.C.₹60,000, Capital Reserve ₹ 10,000, B.S.total ₹ 3,25,000)

10. डी लि० का ए लि० से एकीकरण किया गया। इस उद्देश्य के लिये डी लि० की ख्याति मूल्यहीन समझी गई है। डी लि० में 40,000 र हास के भी बकाया हैं। डी लि० के अंशधारियों को अपने दावों की पूर्ण सन्तुष्टि में दोनों कम्पनियों के अंशों के एक दूसरे के क्रमशः आन्तरिक मूल्यों के अनुपात में A Ltd. के अंश आवंटित किये गये। चिठे अग्र हैं :

D Ltd. is amalgamated with A Ltd. For this purpose, the goodwill of D Ltd. is considered worthless. There are also arrears of depreciation in D Ltd. amounting to₹40,000. The shareholders of DLtd. are allotted in full satisfaction of their claims, shares in A Ltd. in the same proportion as the respective intrinsic values of shares of the two companies bear to one another. The Balances Sheets are as ahead :

डी लि० की पुस्तकों में जर्नल प्रविष्टियाँ दीजिये।

Pass journal entries in the books of D Ltd.

(Answer : Exchange Ratio 8 shares of A Ltd. for I share of D Ltd.)

11. श्याम लि० ने बलराम लि० का संविलियन निम्नांकित सम्पत्तियों और दायित्वों (बलराम लि० का) के आधार पर किया गया : स्थायी सम्पत्तियाँ 62,000 ₹, चल सम्पत्तियाँ 33,000 ₹, विविध दायित्व 8,000 ₹, अंश पूँजी 90,000 ₹, सामान्य संचय 2,000 ₹ बलराम लि० के अंशधारियों को श्याम लि० ने क्रय प्रतिफल का भुगतान निम्नानुसार किया :

() 5% ऋणपत्र 20,000 ₹ अंकित मूल्य 5% प्रब्याज पर।

() शेष  ₹ वाले 75 पैसे परिदत्त अंशों में। दोनों कम्पनियों की पुस्तकों में जर्नल के लेखे करो।

Shyam Ltd. absorbed the Balram Ltd. with the following assets and liabilities of Balram Ltd. : Fixed Assets ₹ 62,000, Current Assets ₹33,000, Sundry Liabilities₹8,000, Share Capital ₹ 90,000, General Reserve ₹2,000. Shyam Ltd. paid the following consideration to Balram Ltd. :

(a) 5% debentures 20,000 face value at 5% premium.

(b) Balance with shares of Re. 1, paid up value 75 paise. Give journal entries in the books of both companies.

(Answer : P.C.₹ 87,000, Share issue 88,000)

12. दो कम्पनियों अजय लि० तथा विजय लि० के विलय के लिये एक नई कम्पनी विनय लि० बनाई गई। अजय लि० की सम्पत्तियों का क्रय मूल्य जो नकदी के रूप में दिया जायेगा, विजय लि० के अंशों को छोड़कर 20,00,000 ₹ निश्चित हुआ तथा विजय लि० के लिए 9,00,000 ₹ निश्चित हुआ। इसके अतिरिक्त नई कम्पनी ने 2,00,000 ₹ के 14% ऋणपत्र अजय लि० के। ऋणपत्रों के बदले जारी करना भी स्वीकार किया। अजय लि० तथा विजय लि० के लेनदारों को क्रमशः 2,70,000 ₹ तथा । 3,16,000 ₹ दिये गये। 31 दिसम्बर 2014 को अजय लि० तथा विजय लि० के चिट्ठों में निम्न सूचनायें थीं :

Vinay Ltd. is formed to amalgamate the companies – Ajay Ltd. and Vijay Ltd. The purchase consideration for assets payable in cash, is agreed at 20,00,000 for Ajay Ltd. (excluding the shares of Vijay Ltd.) and 9,00,000 for Vijay Ltd. In addition, the new company agrees to issue < 2,00,000, 14% Debentures in exchange for Debentures in Ajay Ltd. The creditors of Ajay Ltd. and Vijay Ltd. were paid R 2.70,000 and ₹3,16,000 respectively. The Balance Sheets of Ajay Ltd. and Vijay Ltd. as ar, 31st Dec. 2014 contain the following :

अजय लि0 और विजय लि0 की लेखा पुस्तकों को बंद करो।

Close the books of both the companies – Ajay Ltd. and Vijay Ltd.

(Answer : Realisation Profit : Ajay Ltd. 5,08,400, Vijay Ltd. 1,24,000)

Amalgamation in the nature of merger

13. भारत कम्पनी लि और इण्टिया कम्पनी लि सम्पिश्रण के लिये सहमत हो गयी हैं 31 दिसम्बर को आर्यावर्त कम्पनी का निर्माण दोनों कम्पनियों की सम्पत्ति व दायित्व लेने के लिये हुआ। वार्तालाप के पश्चात् सम्पत्तियों का मूल्यांकन निम्न चिट्ठे में दिये गये मूल्य पर तय हुआ :

The Bharat Co. Ltd. and India Co. Ltd. have agreed to amalgamate. A new company Aryavart Co. Ltd. has been formed to take over the assets and liabilities of both the companies on 31st Dec. 2014. After negotiation, the assets of the companies have been agreed as shown in the following Balance Sheets :

प्रत्येक कम्पनी को देय-राशि दर्शाइये तथा समाप्त होने वाली कम्पनियों की पुस्तकों में जर्नल की प्रविष्टियाँ दीजिये तथा कम्पनी लि० का चिट्ठा बनाइये।

Show how the amount payable to each company is arrived at, pass necessary in the books  of liquidating Companies and prepare amalgamated Balance Sheet of Aryavart Company Ltd books of liquidating companies and prepare the amalgamated Ba

(Answer : Liquidators of India Company Ltd, and Bharat Company Ltd, will 3,00,000 respectively. Balance Sheet total of Aryavart Company Ltd, 6.07,500

14. 31 मार्च 2015 को राम लि० और श्याम लि० एकीकरण के लिए सहमत हुए और एक नई कम्पनी मोहन लि0 का गठन किया। 31 मार्च 2015 को राम लि० और श्याम लि० के चिठे निम्न प्रकार हैं:

On 31st March 2015, Ram Ltd. and Shyam Ltd. are agreed to amalgamate and form a new company called as Mohan Ltd. The following are the Balance Sheets of Ram Ltd. and Shyam Ltd. as on 31st March 2015 :

31 मार्च 2015 को राम लि० और श्याम लि० का विलय मोहन लि० में निम्नलिखित शर्तों पर हुआ:

(i) मोहन लि० द्वारा राम लि० और श्याम लि० की सभी सम्पत्तियों एवं दायित्वों को उनके विद्यमान मूल्य पर लिया जायेगा।

(ii) क्रय प्रतिफल का निर्धारण शुद्ध सम्पत्ति विधि द्वारा किया जायेगा।

(iii) क्रय प्रतिफल का भुगतान मोहन लि० द्वारा अपने 10₹ वाले समता अंशों का सम-मूल्य पर निर्गमन कर किया जायेगा। आप मोहन लि० की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए एवं विलय के स्वभाव के एकीकरण के बाद का चिट्ठा बनाइए।

On 31st March 2015, Ram Ltd. & Shyam Ltd. merged into Mohan Ltd. on the following terms:

(i) Mohan Ltd. will take over all the assets and liabilities of Ram Ltd. and Shyam Ltd.at their existing value.

(ii) Purchase consideration will be determined by net assets value method.

(iii) The consideration to be discharged by the Mohan Ltd. in the form of its fully paid equity shares of ₹10 each at par. You are required to pass the necessary journal entries and prepare a Balance Sheet in the books of Mohan Ltd. after the amalgamation in the nature of merger. (Answer: Purchase Consideration Ram Ltd. 2,24,000; Shyam Ltd. 2,00,000; Transfer to Reserves Nil; Balance Sheet total₹4,32,000)

15. जय कम्पनी लि और अजय कम्पनी लि० एकीकरण के लिये सहमत होती हैं। उनके चिट्टे निम्न प्रकार हैं :

The Jai Co. Ltd. and Ajai Co. Ltd. agree to amalgamate. Their respective Balance Sheets are as follows:

एकाकरण करने से पूर्व ही जय कम्पनी अपने अंशधारियों को 5% और अजय कम्पनी 10% लाभांश वितरित करेंगी। नई। कम्पनी ने समस्त सम्पत्तियों तथा दायित्वों को ले लिया। विनियोग भत्ता संचिति को दो वर्ष आगे और रोके रखना है।। यह बताइये कि पुरानी कम्पनियों के अंशधारियों को किस अनुपात में अंश प्राप्त होंगे तथा नई कम्पनी का चिट्ठा तैयार कीजिये।

The amalgamation is to be carried out subject to the prior distribution of a dividend at the rate of 5% to the shareholders of Jai Co. Ltd. and 1% to Ajai Co. Ltd. and assets and liabilities were taken over by the new company. The Investment Allowance Reserve is required to be retained for another two years. State what proportion of shares in the new company the shareholders of the old companies will respectively receive and draft .he Balance Sheet of new company. (Answer : Purchase consideration – Jai Co. Ltd. ₹2,14,000 and Ajai Co. Ltd.₹6,20,000, Cash ₹ 15,250, Total of Balance Sheet of New Co.₹8.46,250):

16. के० लि० और सी० लि० ने एकीकरण का समझौता करके एक नई कम्पनी केसीपी लि० का निर्माण किया। नई कम्पनी की अधिकृत पूँजी 10 ₹ के अंशों में 1,00,000₹ है। नई कम्पनी दोनों कम्पनियों की सम्पत्तियों व ऋणपत्रों का क्रय करती है। के० लि० के लिये प्रतिफल 60,000₹ पूर्णदत्त अंश व सी० लि० के लिये प्रतिफल 2,000 पूर्णदत्त अंश व000₹नकद है। समापन के व्यय 500 ₹ भी नई कम्पनी द्वारा दिये गये। निर्माण के व्यय 1,000 ₹ हैं। एकीकरण की तिथि पर निम्न बाकियाँ थीं :

Ltd. and C. Ltd. agree to amalgamate and form a new company KCP Ltd. with an authorised capital of ₹ 1,00,000 in ₹ 10 shares. The new company takes over all the assets and debentures of both companies, the consideration being 760,000 in fully paid shares to K. Ltd. and to C. Ltd. 2,000 fully paid shares and 5,000 in cash. The liquidation expenses of 500 were also met by the new company. The formation expenses amounted to 1,000. The balances at the date of amalgamation were:

आप एकीकृत कम्पनी में आरम्भिक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिये और आरम्भिक आर्थिक चिट्ठा बनाइये।

You are required to record the opening Journal entries in amalgamated company and draft the opening Balance Sheet.

(Answer : P.&L. a/c credit balance ₹1,000, Balance Sheet total 81,000)

17.30 जून 2015 को ए कम्पनी लि० और बी कम्पनी लि० के चिट्टे निम्नलिखित हैं :The following are the Balance Sheets of A Co. Ltd. and B Co. Ltd. as on 30th June 2015 :

दोनों कम्पनियाँ एकीकरण और सी कम्पनी लि० नाम से एक नई कम्पनी के गठन के लिये सहमत होती हैं। नई कम्पनी दोनों कम्पनियों की सभी सम्पत्तियों और दायित्वों को 1 जुलाई 2015 से लेती है। ए कम्पनी और बी कम्पनी के लिये क्रय प्रतिफल 6,61,500 ₹ और :,15,000 ₹ तय हुआ। सी कम्पनी लि० द्वारा समस्त क्रय प्रतिफल का भुगतान 10 ₹ वाले पूर्ण दत्त समता अंशों में किया जाना है। ए कम्पनी की पुस्तकों को बंद करने के लिये जर्नल की प्रविष्टियाँ दीजिये और सी कम्पनी लि० की पुस्तकों में प्रारम्भिक प्रविष्टियाँ दिखलाइये। 1 जुलाई 2015 को सी कम्पनी लि० का चिट्ठा भी तैयार करो। The two companies agree to amalgamate and form a new company called C Co. Ltd. which takes over all the assets and liabilities of both the companies on 1st July 2015. The purchase consideration is agreed at ₹6,61,500 and ₹3,15,000 for A Co. Ltd. and B Co. Ltd. respectively. The entire purchase price is to be paid byCCo. Ltd. in fully paid equity shares of₹ 10 each. | Give journal entries to close the books of A Co. Ltd. and show the opening entries in the books of C Co. Ltd. Also prepare the opening Balance Sheet in the books of C Co. Ltd. as on 1st July 2015.

(Answer : Realisation Loss₹38,500, P.&L. a/c (cr.)₹23,500, B.S. total ₹ 12,05,000)

18. टाटा कम्पनी का भारत कम्पनी द्वारा संविलयन किया गया। क्रय प्रतिफल इस प्रकार था : भारत कम्पनी दायित्वों को लेगी,

ऋणपत्रों का भुगतान 5% प्रीमियम पर 14% के ऋणपत्रों द्वारा, प्रति अंश 30 ₹ नकद तथा टाटा कम्पनी के 1 अंश के लिये भारत कम्पनी 10 ₹ वाले 3 अंश 15 ₹ प्रति अंश के निर्धारित मूल्य पर निर्गमित करेगी।

The Tata Co. is absorbed by the Bharat Co. Ltd., the consideration being the assumption of the liabilities, the discharge of debenture debts at a premium of 5% by the issue of 14% debentures in Bharat Co. Ltd. and a payment in cash of 30 per share, and the exchange of three 10 shares in the Bharat Co. Ltd. at an agreed value of 15 per share for every one share in Tata Co. Ltd.

टाटा कम्पनी लि० की पुस्तकें बन्द करने के लिये तथा भारत कम्पनी की पुस्तकें खोलने के लिये रोजनामचा प्रविष्टियाँ दीजिये।

Pass journal entries to close the books of the Tata Company Limited and also to open the books of Bharat Company Ltd. (Answer : Purchase consideration ₹45,00,000, Profit on Realisation ₹ 11,00,000; P.& L. a/c Dr. ₹ 11,00,000. Goodwill ac₹2,50,000)

19. 31 मार्च 2015 को बम्बई की B लि० का कानपुर की K लि० द्वारा अवशोषण किया गया। प्रतिफल इस प्रकार था : ।

(अ) दायित्वों का लेना;

(ब) क्रय प्रतिफल के भाग के रूप में अवशोषण की लागत का भुगतान किन्तु 8,000 ₹ से अधिक नहीं;

(स) ‘व्यय’ ऋणपत्रों का 5% अधिमूल्य पर पुनर्भुगतान और ‘अ’ ऋणपत्रों का K लि० के 14% ऋणपत्रों का 10% अधिमूल्य पर निर्गम द्वारा चुकता;

(द) 15 ₹प्रति अंश नगद भुगतान;

() (i) 100₹ प्रति का एक 12% पूर्वाधिकार अंश और

(ii) B लि० में प्रत्येक 4 अंशों के लिये 100 ₹ वाले पूर्णदत्त 5 समता अंशों का आवंटन : और

(फ) अवशोषण की वास्तविक लागत 10,000₹ थी। 31 मार्च 2015 को दोनों कम्पनियों के चिढे निम्नलिखित थे:

On 31st March 2015, B Ltd. of Bombay was absorbed by K Ltd. of Kanpur. The consideration being :

(a) the taking over of the liabilities;

(b) the payment of cost of absorption as a part of the purchase consideration not exceeding₹ 8.000:

(c) repayment of ‘B’ Debentures at a premium of 5% and discharge of ‘A’ Debentures by issue of 14% Debentures of K Ltd. at a premium of 10%;

(d) a payment of₹15 per share in cash;

(e) allotment of

(i) one 12% preference share of₹ 100 each and

(ii) five equity shares of 100 each fully paid for every four shares in B Ltd.

Amalgamation Reconstruction Long Answer

(Ans. : Realisation profit ₹ 64,700, Debit to General Reserve ₹ 64,700, B.S. total₹ 13,24,425.)

21. 50 ₹ प्रति के (40₹ प्रदत्त) 9,000 अंशों में विभाजित 4,50,000₹ की पूंजी और 90,000 ₹ के संचय कोष वाली अर्जन लि० का 30 ₹ प्रति (25₹ प्रदत्त) के 40,000 अंशों में विभाजित 12,00,000 ₹ की पूँजी और 2,00,000 ₹के संचय कोष वाली कष्णा लि० ने अवशोषण इस शर्त पर किया कि अवशोषित कम्पनी (अर्जुन लि०) में प्रत्यक 3 अंशों के लिये। अवशोषक कम्पनी (कृष्णा लि० के) अपनी मूल लागत पर 5 अंशतः दत्त अंश देगी। हस्तान्तरी कम्पनी की पुस्तकों में जर्नल लेखे दीजिये और अवशोषण के पश्चात् इसका चिट्ठा तैयार करो।

Arjun Ltd. having a capital of 4,50,000 divided into 9,000 shares of 50 each 40 paid up) and Reserve Fund of 90,000 was absorbed by Krishna Ltd. having a capital of 12.00.000 din 40.000 shares of 30 each 25 paid up) and Reserve Fund of 2,00,000 on the term that for three shares in the absorbed company (Arjun Ltd.), the absorbing company (Krishna Ltd.) was to give five shares partly paid at its original cost. Give journal entries in the books of the transferee company and prepare its balance sheet after the absorption.

(Answer : P.C.₹3.75,000, Credit to Reserve Fund ₹ 75,000, B. S. total₹ 16.50.000)

22. 31 मार्च 2015 को X लि० का ऐच्छिक समापन किया गया। इस तिथि पर इसकी पुस्तकों में निम्नलिखित सम्पत्तियाँ थीं । तरल सम्पत्तियाँ 10,000 र. कारखाना एवं अन्य सम्पत्तियाँ 90,000 ₹। इसके दायित्व 20.000₹ के हैं और चकता 4जी 1,00,000 ₹ है। व्यवसाय Y लि० को 50,000 ₹ में बेच दिया गया जिसमें से 45,000 ₹ के समता अंश मिलेंगे (प्रत्येक अंश 10 ₹ का है जो कि 7.50 र प्रति अंश चुकता है।) और 5,000 ₹ नकद मिलेंगे। समापन में गयी कम्पनी की पुस्तकें बन्द करो और Y लि० की पुस्तकों में प्रारम्भिक प्रविष्टियाँ भी दीजिये।

X Ltd. goes into voluntary liquidation on 31st March 2015, having assets appearing in the books as follows: Liquid Assets ₹ 10,000%; Works and other properties ₹ 90,000. Its Liabilities are ₹ 20.000 and its | Capital (paid up) ₹ 1,00,000. The business is sold to Y Ltd. for 50,000, payable as to in equity shares of₹ 10 each credited with 7.50 per share paid up and ₹ 5,000 in cash. | Close the books of the company in liquidation and also give opening entries in the books of Y Ltd.

(Answer: Capital Reserve ₹30.000. B.S. total ofY Ltd.₹95.000)

23. एक्स लि० वाई लि० लिमिटेड को लेने के लिये सहमत है। वाई लि० की निर्गमित पूँजी 20 ₹ वाले 10 ₹ दत्त 10,000 अंश है, बाजार मूल्य 47.50 ₹ प्रति अंश है तथा संचितियाँ 2,50,000 ₹ की हैं। एक्स लि० की निर्गमित पूँजी 30 ₹ वाले 25 ₹ दत्त 20,000 अंश है, बाजार मूल्य 100 ₹ प्रति अंश है तथा संचितियाँ 90,000 ₹ की हैं। क्रय प्रतिफल वाई लि० के 5 अंशों के लिये एक्स लि० के 2 अंश है। आंशिक अंशों (fractions) का योग 15 अंश है जिनके लिये एक्स लि० बाजार मूल्य पर नकद में भुगतान के लिये सहमत हुई। वाई लि० की पुस्तकों में समापन की और एक्स लि० में प्रारम्भिक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिये।

X Ltd. agrees to take over Y Ltd. The issued capital ofY Ltd. is 10,000 shares of₹ 20 each,₹10 paidup, market value * 47.50 per share. Reserves are < 2,50,000. XLtd. has an issued capital of 20,000 shares of₹30 each,₹25 paid up, market value ₹ 100, Reserves are₹9.00.000. The purchase consideration is the exchange of two shares in X Ltd. for five in Y Ltd. Fractions total to 15 shares which X Ltd. agreed to pay in cash at market value. Show closing journal entries in the books of Y Ltd. and opening entries in X Ltd.

(Answer : Purchase consideration ₹4,00,000 (3,985 shares and ₹1,500 cash); Profit on realisation ₹ 50,000; In the books of X Ltd. Reserves a/c debit 50,000)

Amalgamation Reconstruction Long Answer

24. बजाज लि० तथा वैस्पा लि० के चिढ़े 31 मार्च 2014 को निम्न प्रकार हैं :

The following are the Balance Sheets of Bajaj Ltd. and Vespa Ltd. as on 31st March 2014 :

यह प्रस्तावित किया गया कि वैस्पा लि० का संविलयन बजाज लि० के द्वारा किया जाये, लेनदारों तथा अंशधारियों ने निम्न व्यवस्था स्वीकार की: वैस्पा लि० के 2 अंशों के धारकों को बजाज लि० के 3 अंश दिये जायेंगे तथा इतनी रोकड़ दी जायेगी कि उनके अंशों का। आंतरिक मूल्य समायोजित हो सके। आप बजाज लि० की पुस्तकों में आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ दीजिये और उपरोक्त योजना को कार्यान्वित करने के लिये उनका चिट्ठा बनाइये।

It was proposed that Vespa Ltd. should be absorbed by Bajaj Ltd. The following arrangement was accepted by the creditors and shareholders : The holders of every 2 shares in Vespa Ltd. were to receive 3 shares in Bajaj Ltd. and as much cash as is necessary to adjust the right of shareholders of both the companies in accordance with the intrinsic value of the shares as per their Balance Sheet. You are required to pass necessary journal entries in the books of Bajaj Ltd. and prepare their Balance Sheet giving effect to the above scheme. (Answer : Intrinsic value per share of Vespa Ltd.₹31.50 and Bajaj Ltd.₹ 19.203; Cash to be paid ₹ 13,500, Purchase consideration ₹ 1,41,000, Credit to P.&L. alc₹ 16,500, B/S total₹4.15,000)

25. A लि० और B लि० एकीकृत हुई और विद्यमान कम्पनियों के व्यवसाय के अधिग्रहण के लिये एक नयी कम्पनी AB लि० गठित की गयी। A लि0 और B लि० के चिट्ठे नीचे दिये गये हैं :

A Ltd. and B Ltd. were amalgamated and a new company AB Ltd. was formed to take over the business of existing companies. The balance sheets of A Ltd. and B Ltd. are given below:

अन्य सूचनाएं:

(i) दोनों कम्पनियों के पूर्वाधिकार अंशधारियों को AB लि0 के समान संख्या में 14% पूर्वाधिकारी अंश 125 ₹ प्रति अंश के निर्गम मूल्य पर निर्गमित किये गये।

(ii) AB लि० A लि० और B लि० के प्रत्येक अंश के लिये 10 ₹ वाला एक समता अंश निर्गमित करेगी। ये अंश 57 प्रति अंश के प्रीमियम पर निर्गमित किये गये।

AB लि० की पुस्तकों में जर्नल लेखे पारित करो और एकीकरण के पश्चात् इसका चिट्ठा तैयार करो।

Other information:

(i) Preference shareholders of the two companies are issued equivalent number of 14% preference shares of AB Ltd. at an issue price of₹125 per share.

(ii) AB Ltd. will issue one equity share of₹ 10 each for every share of A Ltd. and B Ltd. The shares are issued at a premium of 5 per share.

Pass journal entries in the books of A B Ltd. and prepare its balance sheet after amalgamation. (Answer : P.C. : A Ltd. ₹25,50,000; B Ltd. ₹ 17,00,000%; Credit to General Reserve ₹3,50,000%; Balance Sheet total₹74,00,000) Amalgamation in the nature of purchase

26. 1 जनवरी 2016 को वीक लि० का अवशोषण स्ट्राँग लि० ने किया। 30 सितम्बर 2015 को दोनों कम्पनियों के चिठे निम्न प्रकार थे:

Weak Ltd. was absorbed by Strong Ltd. on 1-1-2016. The Balance Sheet of the two companies were as below on 30th September 2015 :1-1-2016 को कोई चिठे नहीं तैयार किये गये। इस अवधि में वीक लि० ने स्थायी सम्पत्तियों पर 10% प्रति वर्ष की दर हास काटने के बाद 5,000 १ का लाभ कमाया। इसी अवधि में स्ट्राँग लि० का लाभ 9,000 ₹ था। दोनों कम्पनियों ने नवम्बर 2015 में 10% लाभांश का भुगतान किया। ख्याति (पुस्तक मूल्य कुछ नहीं) के 4,000 ₹ पर तथा स्थायी सम्पत्तियों के पुस्तक मूल्य से 3,000 ₹ अधिमूल्य पर पुनर्मूल्यांकन के पश्चात् स्ट्राँग लि० द्वारा क्रय मूल्य का भुगतान सम-मूल्य पर किया जाना है। अवशोषण के पश्चात् स्ट्राँग लि० का चिट्ठा तैयार करो।

No balance sheets were prepared on 1-1-2016. Weak Ltd. made a profit of₹ 5,000 in the period after charging depreciation @ 10% p.a. on the fixed assets. Profit of Strong Ltd. was same period. Both the companies paid a dividend of 10% in Nov., 2015. The purchase consideration is 9,000 during the to be satisfied by Strong Ltd. at par after revaluing the goodwill (book value Nil) at

assets at a premium of₹3,000 over book value. ।

4,000 and fixed Prepare the Balance Sheet of Strong Ltd, after absorption.

(Answer: Purchase Consideration 1,20,000; Balance Sheet Total 2.11,000)

Amalgamation Reconstruction Long Answer

27. एक्स कम्पनी लि० का 30 जून 2015 का चिट्ठा निम्न है:

The following is the balance sheet of X Co. Ltd. as on 30th June 2015 :

 

कम्पनी का व्यवसाय वाई कम्पनी लि० ने निम्न शर्तों पर क्रय किया :

() वाई कम्पनी रोकड़ को छोड़कर सभी सम्पत्तियाँ लेगी। सम्पत्तियाँ पुस्तक मूल्य से 10% कम पर ली जायेंगी, सिवाय ख्याति के जिसका मूल्यांकन पिछले 5 वर्षों का औसत लाभ, अंश पूँजी तथा संचित कोष के 8% से जितना अधिक होगा उसके 4 वर्षीय क्रय के आधार पर।

() वाई कम्पनी व्यापारिक दायित्वों को लेगी, जो 5% बट्टे पर लिये गये हैं।

() क्रय प्रतिफल का भुगतान 1,50,000 रोकड़ में होगा, शेष के लिये 10 ₹ वाले समता अंश 12.50 पर दिये जायेंगे।

पिछले 5 वर्षों का औसत लाभ 30,100 ₹ है। संविलयन के व्यय 4,000 ₹ का भुगतान पहले एक्स कम्पनी        द्वारा किया गया परन्तु बाद में वाई कम्पनी ने लौटा दिया।

एक्स कम्पनी लि० तथा वाई कम्पनी लि० की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिये।

The business of the Company is taken over by Y Co. Ltd. as on that date on the following terms:

(a) Y Co. to take over all assets except cash, to value the assets at book values less 10% except goodwill which is to be valued at 4 years’ purchase of the excess of 5 years’ average profits over 8% of the combined amount of share capital and reserves.

(b) Y Co. to take over trade liabilities which was subject to a discount of 5%.

(c) The purchase consideration was to be discharged in cash to the extent of ₹1,50,000 and the balance in fully paid equity shares of₹10 each valued at ₹ 12.50 per share. The average of the five years’ profit was ₹ 30,100. The expenses of absorption ₹ 4,000, was paid by X Co. Ltd. But afterwards reimbursed by YCo. Ltd.

Show the necessary journal entries in the books of X Co. Ltd. and Y Co. Ltd.

(Answer: Purchase consideration ₹3,02,500,Goodwill (total) ₹54,000)

28. जैड लि० का टैड लि० के द्वारा संविलयन 31 मार्च 2015 को किया जाता है जबकि दोनों के० के चिठे निम्न प्रकार थे।

Zed Limited was to be absorbed by Ted Limited as on 31st March 2015 when the Balance Sheets of the two companies stood as below:

टैड लि० ने समस्त सम्पत्तियाँ तथा देनदारियाँ ले लीं। टैड लि० ने दो अंशों के बदले में अपना एक अंश निर्गमित किया तथा 75,000 रुपये नगद दिये। कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के अंतर्गत एक दावे के सम्बन्ध में एक सम्भाव्य दायित्व था। टैड कं० लि० ने इस दावे को नहीं लिया। इसके लिये जेड लि० को 60,000 रुपये का भुगतान करना पड़ा। समापन व्यय 5,000 रुपये हुये।

जैड लि० की पुस्तकें बन्द करने तथा टैड लि० की पुस्तकें प्रारम्भ करने के लिये रोजनामचा प्रविष्टियाँ यह मानते हुये दीजिये कि टेड कं० के लिये जैड कं० की स्थाई सम्पत्तियों का मूल्य 4,90,000 रुपये था। टैड लि० का चिट्ठा भी बनाइये।।

Ted Limited took over the assets and assumed all the liabilities. Ted Limited issued by way of purchase consideration one share for every two shares held and 75,000 in cash. There was a contingent liability in respect of a claim under Workmen’s Compensation Act. This claim was not taken over by Ted Limited, and Zed Limited had to pay ultimately a sum of 60,000 against the claim. The expenses of liquidation came to₹5,000.

Draft necessary journal entries to close the books of Zed Ltd. and to open the books of Ted Limited assuming Fixed Assets of Zed Ltd. are of the worth of 4,90,000 for Sheet of Ted Ltd. Zed Ltd. are of the worth of 4,90,000 for Ted Ltd. Show also Balance

(Answer: Profit on realisation ₹1,57,500.Goodwill₹1.92.500, B/S totalR 20,000

Amalgamation Reconstruction Long Answer

29. 31 मार्च 2015 को कुबेर लिमिटेड ने राम लिमिटेड की ख्याति तथा सम्पत्ति (बैंक शेष के अतिरिक्त) लेना स्वीकार किया। उस तिथि को राम लिमिटेड का संक्षिप्त चिट्ठा निम्न था:

On 31st  March 2015, Kuber Limited agreed to acquire the goodwill and assets (other than balance at bank) of Ram Limited. The summarised Balance Sheet of Ram Limited as on that date was as follows:

कुबेर लिमिटेड द्वारा देय प्रतिफल निम्न प्रकार निर्धारित हुआ :

() राम लिमिटेड के प्रत्येक अंश पर 1.25 ₹ रोकड़ भूगतान दिया जाय।

() राम लिमिटेड को 10 ₹ वाले 1,00,000 पूर्ण चुकता अंश कुबेर लिमिटेड के स्वीकृत मूल्य 15 प्रति अंश की दर से दिये जायें।

() राम लिमिटेड के 12% ऋणपत्रों को 5% प्रीमियम पर भुगतान करने के लिये पर्याप्त संख्या में कुबेर लिमिटेड के 100 ₹ वाले 14% ऋणपत्र 10% बट्टे पर दिये जायें। ऋणपत्रों के अतिरिक्त राम लिमिटेड के अन्य दायित्व उसी कम्पनी द्वारा दिये जायेंगे। प्रतिफल का मूल्य निर्धारित करते समय कुबेर लिमिटेड के संचालकों ने भवन एवं प्लान्ट का मूल्य 15,00,000 ₹, स्टाक 1,90,000 ₹ तथा संदिग्ध ऋण की पूर्ति के लिये 4% भत्ते की शर्त के साथ मूल्यांकन किया। राम लिमिटेड की पुस्तकें बन्द करने के लिये आवश्यक खाते बनाइए तथा कुबेर लिमिटेड की पुस्तकों में उपर्युक्त क्रय का लेखा करने के लिये आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए।

The consideration payable by Kuber Limited was agreed as follows:

(a) A cash payment equal to 1.25 for every share in Ram Limited.

(b) The issue to Ram Limited of 1,00,000 shares of 10 each fully paid in Kuber Limited at an agreed value of₹15 per share.

(c) The issue of such an amount of fully paid 14% Debentures of 100 each of Kuber Limited at a dis count of 10% as is sufficient to discharge the 12% Debentures of Ram Limited at a premium of 5%. The liabilities of Ram Limited other than debentures are to be discharged by that company. When computing the consideration the directors of Kuber Limited valued the buildings and plant at 15.00.000. the stock at ₹ 1,90,000 and debtors at book value subject to an allowance of 4% to covern doubtful debts.

Prepare necessary accounts to close the books of Ram Limited and also pass necessary journal entries in the books of Kuber Limited to record the acquisition.

(Answer : Purchase consideration ₹16,50,000, Realisation profit ₹2,96,000, Goodwill₹2,13,560).

30. कार्यकरण में बचत करने के लिये युनाइटेड मिल्स लि० 1 अप्रैल 2015 से भारत हौजरी लिमिटेड के व्यवसाय के क्रय करने के लिये सहमत होती है। उस तिथि पर भारत हौजरी लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है :

With a view to effecting economy in working, the United Mills Ltd. agrees to take over the business of the Bharat Hosiery Ltd., from 1st April 2015. The following is the balance sheet of the Bharat Hosiery Ltd. as on that date:

क्रेताओं ने विक्रेता कम्पनी की सभी सम्पत्तियों और दायित्वों (सिवाय समापन की लागत और किसी असहमत अंशधारियों के भुगतान की व्यवस्था के लिये रोकी गई 10,000₹ की राशि के) को लिया। विक्रेता कम्पनी के अंशधारियों को भारत हौजरी लि० में प्रत्येक दो अंशों के लिये यूनाइटेड मिल्स लि० में 100 ₹ वाला 90 ₹ दत्त एक अंश के आवंटन द्वारा क्रय प्रतिफल का भुगतान होना था। समापन के व्यय 3,000 ₹ हुए। 100 अंशों के असहमत अंशधारियों को 70 ₹ प्रति अंश अर्थात् । 7,000 ₹ भुगतान किये गये। उपर्युक्त लेनदेनों को प्रभावी बनाने के लिये दोनों कम्पनियों की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल की प्रविष्टियाँ पारित करो। निर्यात लाभ संचिति को दो वर्ष और रोके रखना है।। The purchasers took all the assets and liabilities of the vendor company excepting a sum of 10,000 to provide for cost of liquidation and payment to any dissentient shareholders. The purchase price was to be discharged by the allotment to the shareholders of the vendor company of one share of₹ 100 (390 paid up) of the United Mills Ltd. for every two shares in the Bharat Hosiery Ltd. The expenses of liquidation amounted to ₹ 3.000. Dissentient shareholders of 100 shares are paid out at ₹70 per share, viz.,₹7,000.

Pass the necessary journal entries in the books of the respective companies to give effect to the above transactions. The Export Profit Reserve is required to be retained for another two years.

(Answer : Purchase consideration ₹ 5,35,500, Loss on Realisation ₹ 2,44,500, Capital Reserve 2,39,500).

Amalgamation Reconstruction Long Answer

31. 30 जून 2015 को स्मॉल लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है:

The following is the Balance Sheet of Small Ltd. as on 30the June 2015:

उपयुक्त तिथि को स्मॉल लि० को बिग लि० ने निम्नलिखित शर्तों पर संविलीन कर लिया :

() बिग लि० समस्त दायित्व वहन करेगा तथा विनियोगों के अलावा (जो कि स्मॉल लिने 45,500 ₹ में बेचे) समस्त  सम्पत्तियों को लेगा।

() बिग लि० अपने 14% ऋणपत्रों के निर्गमन द्वारा ऋणपत्र दायित्व का 5% कटौती पर भुगतान करेगा।

() बिग लि० स्मॉल लि० के अंशधारियों को स्मॉल लि० में एक अंश के बदले में अपने 60 ₹ वाले दो अंश 65 ₹ प्रति अंश पर निर्गमित करेगा और 2 ₹ नकद भी देगा।

() बिग लि० संविलयन की 1,500₹ की लागत का भुगतान करेगा। स्मॉल लि० के समापक ने अंशधारियों की सहमति से बिग लि० से प्राप्त एक-चौथाई अंश 63 ₹ प्रति अंश की औसत दर पर बेच दिये। स्मॉल लि० की पुस्तकों में तैयार करो : (i) क्रय प्रतिफल का विवरण, (ii) वसूली खाता, (iii) अंशधारियों का खाता. (iv) बैंक । खाता।

Small Ltd. was absorbed by Big Ltd. on the above date on the following terms and conditions: Big Ltd. to :

(a) assume all liabilities and acquire all assets except Investments which were sold by Small Ltd. For 45,500.

(b) discharge the debenture debt at a discount of 5 per cent by issue of 14% debentures in Big Ltd.

(c) issue two shares of 60 each in Big Ltd. at 65 per share and also pay 2 in cash to the shareholders of Small Ltd. in exchange for one share in Small Ltd.

(d) pay the cost of absorption 1,500. With the consent of the shareholders, the liquidatore Ltd. sold off in open market, one-fourth of the shares received from Big Ltd. at the aver ₹63 per share.

(i) Realisation Account (iii) Shareholders’ Account

Prepare : (i) Statement of purchase consideration (ii) Realisation Account (iii) Shareholde (iv) Bank Account in the books of Small Ltd.

5,28,000; Profit on realisation

$28.000: Profit on realisation

(Answer : Purchase consideration 5,28,000 Profit on realization  89.000. Final payment shareholders : Cash ₹1,79,500, Shares in Big Ltd.₹3,90,000)

32. 31 मार्च 2015 को स्ट्रींग लि० और वीक लि० के चिढ़े निम्नलिखित हैं:

The following are the Balance Sheets of Strong Limited and Weak Limited as on 31st March 2015 :

31 मार्च 2015 को स्ट्रींग लि० वीक लि० को निम्नलिखित शर्तों पर विलय के लिये सहमत हई :

(i) स्ट्रींग लि० वीक लि० के 10% ऋणपत्रों के भुगतान के लिये सहमत हुई।

(ii) स्ट्रोंग लि० अपनी स्थायी सम्पत्तियों को पुस्तकों में 1,95,000 ₹ पर पुनर्मूल्यांकित करके दिखलायेगी।

(iii) दोनों कम्पनियों के अंशों का शुद्ध सम्पत्तियों के आधार पर मूल्यांकन होगा, वीक लि० की ख्याति का मूल्य 50,000 ₹ लिया जायेगा।

(iv) संविलयन की लागत 3,000 ₹ स्ट्रोंग लि० देगी। आपसे अपेक्षा है :

() अंशों के लिये विनिमय के अनुपात की गणना करो।

() स्ट्रोंग लि० की पुस्तकों में जर्नल की प्रविष्टियाँ दीजिये।

Strong Ltd. agreed to absorb Weak Ltd. as on 31st March 2015 on the following terms :

(i) Strong Ltd. agreed to repay 10% Debentures of Weak Ltd.

(ii) Strong Ltd. to revalue its Fixed Assets at 1,95,000 to be incorporated in the books.

(iii) Shares of both the companies to be valued on net assets basis, after considering₹50,000 towards value of Goodwill of Weak Ltd.

(iv) The costs of absorption of₹3,000 are met by Strong Ltd.

You are required to:

(a) Calculate the ratio of exchange of shares.

(b) Give journal entries in the books of Strong Ltd.

(Answer: Exchange Ratio = 3:4) External Reconstruction

33. 31 मार्च 2015 को ‘अ’ कम्पनी के चिट्ठा की निम्न स्थिति थी :

The ‘A’ Company’s Balance Sheet showed the following position on 31st March 2015

अंशधारियों तथा लेनदारों की समिति ने निम्न प्रस्ताव स्वीकार किये:

() कम्पनी का ऐच्छिक समापन किया जाये तथा विद्यमान कम्पनी की सम्पत्तियों एवं दायित्वों को क्रय करने के लिए 10 ₹ वाले। 2,00,000 ₹ की पूँजी द्वारा नई कम्पनी की स्थापना की जानी चाहिए।

() ख्याति का मद समाप्त कर दिया जाये तथा मशीनरी का मूल्याँकन पुस्तक मूल्य से 20% कम पर नई कम्पनी की पुस्तकों में किया जाना चाहिए।

() पुरानी कम्पनी के अंशधारियों को 10 ₹ वाले 15,000 अंश 7.50 ₹ (चुकता) प्रति अंश की दर से निर्गमित किये जाने चाहिए।

() 2.50 ₹ प्रति अंश अंशधारियों द्वारा नकदी में भुगतान किया जाना है।

() कम्पनी के लेनदारों को उनकी राशि का आधा भाग नकदी में और शेष आधे भाग का भुगतान 15% ऋणपत्रों के निर्गमन द्वारा किया जायेगा।

पुरानी कम्पनी की पुस्तकों में उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए। नई कम्पनी की पुस्तकों को खोलने के लिये भी आवश्यक प्रविष्टियाँ कीजिये तथा प्रारम्भिक चिट्ठा बनाइये।

The committee of shareholders and creditors resolved as follows:

(a) That the Company be taken into voluntary liquidation and a New Company be formed with a nominal capital of ₹2,00,000 in shares of ₹ 10 each to take over the assets and liabilities of existing company.

(b) That the item of Goodwill be eliminated and Machinery be valued at 20% less in the books of the New Company.

(c) That 15,000 shares of ₹ 10 each be issued to the shareholders in the Old Company at ₹7.50 per share paid up.

(d) That shareholders to pay up the balance of 2.50 per share in cash.

(e) That the creditors of the Company to be satisfied by the payment to them of half the amount in cash and by the issue of 15% debentures as to the other half.

Show the journal entries in the Old Company’s books to give effect to the above. Show also the entries to open the books of the New Company and the opening Balance Sheet.

(Answer : P.C.₹1,12,500, Loss on Realisation ₹ 23,500, B.S. total ₹ 1,77.000)

34.31 मार्च 2015 को टन्डन लि० का चिट्ठा निम्न था:

On March 31, 2015, the Balance Sheet of the Tandon Ltd. was as follows:

Amalgamation Reconstruction Long Answer

कम्पनी का पुनर्निर्माण करने का निश्चय किया गया और इस उद्देश्य के लिए एक दूसरी कम्पनी टन्डन (न्यू) लि० की स्थापना टन्डन लि० की सम्पत्तियों एवं दायित्वों के लेने के लिए की गई। नई कम्पनी का पंजीयन 3,00,000 ₹ की पूँजी के साथ हुआ जो 100₹ वाले 2,000, 14% संचयी पूर्वाधिकारी अंशों एवं 100 ₹ वाले 1,000 समता अंशों में विभाजित थी। टन्डन लि० के ऋणपत्रधारियों ने अपने ऋणपत्रों के बदले में टन्डन (न्यू) लि० के 14% संचयी पूर्वाधिकार अंशों को लेना स्वीकार किया।

टन्डन लि० के पूर्वाधिकार अंशधारियों को उनके प्रत्येक 3 अंश पर टन्डन (न्यू) लि० का एक पूर्वाधिकार अंश निर्गमित होगा।

टन्डन लि० में प्रत्येक 4 समता अंशों के धारक को उसके बदले में टन्डन (न्यू) लि० का 75₹प्रति अंश चुकता वाले एक समता अंश का आवंटन किया जाना था।

टन्डन लि० के 1,000₹ के समापन व्यय को टन्डन (न्यू) लिने चुकाया।

टन्डन लि० की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिए तथा टन्डन (न्यू) लि० का प्रारम्भिक चिट्ठा बनाइये।

It was decided to reconstruct the company and for this purpose another company called the Tandon (New) Ltd., was registered with a capital of₹3,00,000 divided into 2,000 14% Cumulative Preference Shares of₹ 100 each and 1,000 Equity Shares of₹ 100 each to take over the assets and liabilities of the Tandon Ltd.

The debentureholders in the Tandon Ltd. have agreed to accept 14% Cumulative Preference Shares in the Tandon (New) Ltd. in exchange for their debentures.

The preference shareholders in the Tandon Ltd. were to receive one Cumulative Preference Share in the Tandon (New) Ltd. for every three shares held by them in the Tandon Ltd. The equity shareholders were to be allotted one equity share of₹75 paid in the Tandon (New) Ltd. in exchange for every four shares held by them in the Tandon Ltd.

The cost of liquidation of the Tandon Ltd. amounting to 1,000 was paid by the Tandon (New) Ltd. Give the Journal entries necessary to record the above transactions is the books of the Tandon Ltd., and show the opening balance sheet of the Tandon (New) Ltd.

Answer: P.C.₹55,000, Loss on Realisation ₹25,000, B.S. totalk2.60.000)

35. देनदार और अंशधारियों के पुनर्निर्माण की योजना पर सहमत हो जाने पर यूनिवर्सल ट्रेडिंग कम्पनी का ऐच्छिक समापन हुआ।पुनर्निर्माण की तिथि पर सम्पत्तियों और दायित्वों के शेष निम्न प्रकार थे।

The creditors and shareholders having agreed upon a scheme of reconstruction, the Universal Trading Co Ltd. went into voluntary liquidation. The balances of assets and liabilities on the date of reconstruction stood as follows:

पुनर्निर्माण की योजना निम्न प्रकार थी :

() उपर्युक्त कम्पनी के रहतिया एवं देनदार पुस्तक मूल्य से 20% कम पर तथा भवन एवं प्लाण्ट को क्रमशः 77,000₹ और 1,00,000 ₹ पर क्रय करने के लिये एक नयी कम्पनी की स्थापना की जानी चाहिये। नयी कम्पनी की पूँजी 5,00,000₹ होगी जो 10 ₹ वाले 50,000 अंशों में विभक्त होगी।

() पुराने ऋणपत्रों के बदले में ऋणपत्रधारियों को 1,50,000₹ के 16% बंधक ऋणपत्रों का निर्गमन किया जायेगा।

() व्यापारिक लेनदारों ने नयी कम्पनी से 35,000 ₹ अपने दावों के पूर्ण भुगतान के रूप में स्वीकार किये।

(द) अंशधारियों ने 10₹ प्रति अंश (5₹ चुकता वाले 25,000 अंश, 2.50 ₹ प्रति अंश की याचना सहित जो तरन्त की जानी है, लेना स्वीकार किया।

() बैंक में बाकी का प्रयोग पुनर्निर्माण के व्ययों को चुकाने में किया गया। ।

आप परानी कम्पनी की पुस्तकों को बंद करने के लिये जर्नल के आवश्यक लेखे कीजिये तथा यह मान लीजिये कि सभी अंशधारियों से मांगी गयी याचनाओं का भुगतान हो गया, नई कम्पनी का चिट्ठा बनाइये।

The scheme of reconstruction provided as under:

(a) That a new company may be formed with a share capital of 5,00,000 in 50,000 shares of anch to take over from the above company stock and debtors at 20% less than the ho building and machinery at₹77,000 and ₹1,00,000 respectively. 1.50.000

(b) The debentureholders were to be satisfied by the issue of 10% mortgage debentures of in the new company in exchange for old debentures.

(c) The trade creditors agreed to receive 35,000 from the new company in full settlen claims. receive 25,000 shares of₹ 10 each credited with ₹5per share paid up,

(d) The shareholders agreed to receive 25,000 shares of 10 each credited with with a call of₹2.50 per share to be made forthwith.

(e) The bank balance was utilized in payment of reconstruction expenses

Give the necessary journal entries to close the books of the old company. Prepare balance sheet of the Give the necessary journal entries to close the books of the old com new company assuming that calls have been received from all shareho 1,25,000, Balance Sheet total 3,42.500

(Answer: Purchase consideration

36.31 मार्च 2015 को रामा लि० का चिट्ठा निम्नलिखित है:

The  Following is the Balance Sheet of Rama Ltd as at 31st March 2015 :

पुनर्निर्माण की निम्नलिखित योजना पारित और स्वीकृत की गयी ।

(1) रामा लि० के सम्पूर्ण व्यवसाय को लेने के लिये रामा (2015) लि0 के नाम से एक नयी कम्पनी बनायी जाय। (2) रामा लि० के प्रत्येक दो समता अंशों के बदले में 10 ₹ वाला 5 ₹ प्रति अंश दत्त एक समता अंश दिया जाय। (3) राम लि० के प्रत्येक 15 पूर्वाधिकारी अंशों के बदले में 100 ₹ वाला एक 12% पूर्वाधिकारी अंश दिया जाय।

(4) पूर्वाधिकारी लाभांश का अवशिष्ट रद्द किया जाय।

(5) लेनदारों को उनकी बकाया राशि का 60% नकद और 25% 10 ₹ वाले समता अंशों में प्राप्त होगा और शेष त्याग दिया जायेगा।

(6) धारकों से नकदी लेकर अंशतः दत्त समता अंशों को पूर्णदत्त बनाया जाय।

(7) व्यवसाय लेने से होने वाला लाभ, यदि कोई हो, का प्रयोग पेटेन्ट्स के अपलेखन के लिये किया जाय। आपसे अपेक्षा है :

(i) रामा लि० की पुस्तकों में बंद करने की प्रविष्टियाँ दिखलाइये।

(ii) रामा (2015) लि० की पुस्तकों में प्रारम्भिक प्रविष्टियाँ दिखलाइये।

(iii) रामा (2015) लि० का प्रारम्भिक चिट्ठा तैयार करो।

Amalgamation Reconstruction Long Answer

The following scheme of reconstruction was passed and sanctioned :

(1) A new company by the name of Rama (2015) Ltd. to be formed to take over the entire business of Rama Ltd.

(2) One equity share of₹10,₹5per share paid-up is to be given in exchange of every two equity shares of Rama Ltd.

(3) One 12% preference share of₹ 100 each is to be given in exchange of every 15 preference shares of Rama Ltd.

(4) Arrears of preference dividends to be cancelled.

(5) The creditors will receive 60% of their dues in cash and 25% in equity shares of ₹ 10 each and the balance is to be foregone.

(6) The partly paid equity shares are to be made fully paid up by receiving cash from the holders.

(7) Profit, if any, on taking over be utilised to write off the value of the patents. You are required to:

(i) show the closing entries in the books of Rama Ltd.

(ii) show the opening entries in the books of Rama (2015) Ltd.

(iii) prepare the opening balance sheet of Rama (2015) Ltd. (Answer: Purchase consideration to shareholders reholders 3,25,000, Loss on Realisation 3.25.000. Lose and 1,000, Capital Recerve utilised to write oft Patents 1,25,000, Balance Sheet total 4.90.000)

Amalgamation Reconstruction Long Answer

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Amalgamation Reconstruction Study Material Notes in hindi (part 2)

Next Story

BCom 3rd Year Corporate Accounting Internal Reconstruction Reorganisation Study Material notes in hindi

Latest from B.Com