Bcom 2nd Year Cost Accounting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi

//

Bcom 2nd Year Cost Accounting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi

Table of Contents

Bcom 2nd Year Cost Accouting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi , Cost Control Account , Other Entries

Bcom 2nd Year Cost Accouting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi

Bcom 2nd Year Cost Accounting Vechile Utilisation Ratio Study Material Notes In Hindi

गैर-एकीकृत लेखांकन पद्धति

(Non-Integrated Accounting System

लागत सम्बन्धी लेखे रखने की मुख्यत: निम्नलिखित दो पद्धतियाँ हैं

(1) लागत नियन्त्रण लेखे अथवा अथवा गैर-एकीकृत लेखा-विधि (Cost Control Accounts or Non-Inter Accounting)

(2) एकीकृत या समन्वित लेखा-विधि (Integrated or Integral Accounting)

लागत नियन्त्रण लेखा-विधि के अन्तर्गत वित्तीय लेखों तथा लागत लेखों की पुस्तके अलग-अलग रखा जाती हैं जबकि एकीकृत लेखा-विधि के अन्तर्गत दोनों के लिये एक ही लेखा पस्तकें रखी जाती हैं। फिर भा दाना पक्षातयाम यह समानता है। कि दोनों ही पद्धतियों में लेखे दोहरा लेखा प्रणाली के आधार पर ही रखे जाते हैं। प्रस्तत अध्याय में गैर-एकीकृत लेखा-विधि की विस्तृत विवेचना की गई है।

Bcom 2nd Year Cost Accounting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi

लागत नियन्त्रण लेखे अथवा गैर-एकीकृत लेखांकन पद्धति

(Cost Control Accounts or Non-Integrated Accounting System)

इस विधि के अन्तर्गत वित्तीय लेखे तथा लागत लेखे अलग-अलग रखे जाते हैं। यहाँ पर यह बात उल्लेखनीय है कि वित्तीय लेखों में तो व्यक्तिगत (PersonalD वास्तविक (Real) तथा नाममात्र (Nominal) सभा प्रकार कखात रखे जाते हैं। जबकि लागत लेखों के अन्तर्गत केवल लागत सम्बन्धी लेखे ही तैयार किये जाते हैं अर्थात लागत लखा क अन्तर्गत मख्यतः आपाप्य सम्बन्धा खात (Nominal or Revenue Accounts) ही रखे जाते हैं तथा कभा-कभा कुछ सामा तक वास्तविक खाते (Real Accounts) भी रख जाते हैं। इस प्रकार लागत लेखों में न लिखे जाने वाले व्यक्तिगत तथा वास्तविक खातों के स्थान पर ‘सामान्य खाता-बही समायोजन खाता’ (General Ledger Adjustment Account) अथवा लागत खाता-बही नियन्त्रण खाता’ (Cost Ledger Control Account) तथा कुछ नियन्त्रण खाते (Control Accounts) खोले जाते हैं ताकि दोहरा लेखा पद्धति के अनुसार लागत पुस्तकों के खातों का सन्तुलन हो सके। लागत लेखे रखने की यह पद्धति ही लागत नियन्त्रण लेखा-विधि’ (Cost Control Accounting) या ‘गैर-एकीकृत (Non Integral) पद्धति’ कही जाती है। वस्तुतः यह पद्धति दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धान्तों पर ही आधारित है परन्तु लेखे स्वकीय सन्तुलन पद्धति (Self Balancing System) के आधार पर रखे जाते हैं।

लागत नियन्त्रण लेखे अथवा गैर-एकीकृत लेखांकन पद्धति की विशेषतायें 

(Characteristics of Cost Control Accounts or Non-Integrated Accounting System)

इस पद्धति की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित हैं

(1) इस पद्धति के अन्तर्गत वित्तीय लेखे एवं लागत लेखे दोनों अलग-अलग रखे जाते हैं। दोनों ही लेखे अपने आप में । पूर्ण होते हैं।

(2) वित्तीय लेखांकन की भाँति लागत लेखे भी द्वि-प्रविष्टि पद्धति (Double Entry System) के आधार पर रखे जाते हैं। अन्य शब्दों में, लागत सम्बन्धी प्रत्येक व्यवहार का दोहरा लेखा लागत लेखों में ही किया जाता है।

(3) कुछ व्यवहारों का दोहरा लेखा पूर्ण करने के उद्देश्य से लागत नियन्त्रण खाता (Cost Control Account), जिसे सामान्य खाता बही समायोजन खाता (General Ledger Adjustment Account) भी कहते हैं, खोला जाता है।

(4) देनदारों व लेनदारों के व्यक्तिगत खाते, बैंक खाता तथा रोकड़ खाता आदि, लागत लेखों में नहीं रखे जाते हैं तथा इनसे सम्बन्धित दोहरा लेखा, लागत नियन्त्रण खाते के माध्यम से किया जाता है। .

Bcom 2nd Year Cost Accounting Non Integrated Accounting System Study Material Notes in Hindi

लागत नियन्त्रण लेखों के उद्देश्य

(Objectives of Cost Control Accounts)

( Most Important For Bcom 2nd Year Students )

(1) लागत नियन्त्रण लेखे लागत के प्रत्येक व्यय का लेखा दोहरी लेखा प्रविष्टि के आधार पर किये जाने को सुनिश्चित । करता है।

(2) लागत लेखों में अलग से तलपट (Trial Balance) बनाकर समस्त व्यवहारों के दोहरी प्रविष्टि की शुद्धता की जान की जा सकती है।

(3) वित्तीय एवं लागत लेखों में अन्तर के लिये समाधान विवरण पत्र (Reconciliat  Statement अलाग से नहीं बनाना पड़ेगा तथा यह समाधान स्वतः ही हो जायेगा।

(4)  इससे किसी भी समय लाभ-हानि खाता और चिटठा बनाना सम्भव होता है। लागत सम्बन्धी विस्तृत सूचनायें सरलता से उपलब्ध हो जाती हैं जिससे भावी नियोजन आसानी से किया जा सकता है।

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Vechile Utilisation Ratio Study Material Notes In Hindi

Next Story

Bcom 2nd Year Cost Accounting Integrated System study Material Notes In Hindi

Latest from B.Com