BCom 3rd Year Incorporation Profit loss Prior Long Answer Questions Study Material Notes in Hindi

BCom 3rd Year Incorporation Profit loss Prior Long Answer Questions Study Material Notes in Hindi:   Long Answer Questions  Numerical Very Short Answer Questions  Fill in the blanks Indicate  the Correct Answer  Exercises ( Most Important Notes BCom)

 Incorporation Profit loss Prior
Incorporation Profit loss Prior

BCom 3rd Year Incorporation Profit loss Prior Study Material Notes in Hindi

महत्वपूर्ण प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

समामेलन से पूर्व और पश्चात् के लाभ-हानि की गणना क्यों और कैसे की जाती है ?

Why and how are pre and post-incorporation profits and losses calculated?

2. समामेलन से पूर्व तथा पश्चात् के लाभ का क्या अभिप्राय है ? आप इन लाभों की गणना किस प्रकार करेंगे?

What is the concept of Pre and Post Incorporation Profit? How will you calculate such profit?

3. Describe the method of finding out profit or loss prior and after incorporation

BCom Profit loss Prior

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions-Weightage 2 to 5marks)

(i) What is profit or loss price to incorporation? How is it ascertained ?

समामेलन से पूर्व लाभ या हानि क्या है ? यह कैसे निर्धारित की जाती है ?

(ii) How profit or loss prior to incorporation is dealt with ?

समामेलन से पूर्व लाभ या हानि का निबटारा कैसे किया जाता है ?

(iii) How is profit or loss computed for the pre-incorporation period ? ___

कम्पनी समामेलन के पूर्व के लाभ अथवा हानि की गणना कैसे की जाती है ?

(iv) Explain the rules regarding profit prior to incorporation in preparation of Final Accounts.

समामेलन से पूर्व लाभ के अन्तिम खाते तैयार करने से सम्बन्धित नियम समझाइये।

BCom Profit loss Prior

आंकिक प्रश्न (Numericals)

(i) A company purchased a business on 1st January 2015 but it was incorporated on 1st April 2015. Net profit for the year ending 31st December 2015 is₹ 12,000. The sales upto 31st March 2015 was ₹40,000 and sales for the remaining 9 months was 1,60,000. How will you account the profit for the year in the books of company?

एक कम्पनी ने 1 जनवरी 2015 को एक व्यवसाय खरीदा, परन्तु उसका समामेलन अप्रैल 2015 को हुआ। 31 दिसम्बर 2015 को समाप्त होने । वाले वर्ष का शुद्ध लाभ 12.000 ₹ था। 31 मार्च तक की विक्री 40,000 ₹ थी और शेष 9 माह की 1.60.000 ₹ थी। कम्पनी के खातों में वर्ष के । लाभ का लेखा आप किस प्रकार करेंगे?

Ans. : Pre-incorporation profit ₹2,400 vill be transferred to Capital Reserve: Post-incorporation profit ₹ 9,600)

(ii) A limited liability company was incorporated on 1st June 2015 to take over the business of a firm from 1st January 2015. Following particulars are available from its records : (i) Total sales for 2015₹1,60,000; (ii) Sales from 1st January 2015 to 31stMay 2015₹40.000: । Gi Gross profit for the whole year * 60.000; (iv) Total Expenses for 2015 (including directors’ fees 1,000 Preliminary Expenses ₹ 1.000 and Selling Expenses ₹ 6.000) ₹50.000. Find out profit or loss prior incorporation and after incorporation. Also state accounting treatment of profit or loss prior to incorporation.

(iv)  जनवरी 2015 से एक फर्म के व्यवसाय को लेने के लिये । जुन 2015 को एक सीमित दायित्व वाली कम्पनी समामेलित हुई। इसके अभिलेखों से निम्नलिखित विवरण उपलब्ध हैं :(1) 2015 की कुल बिक्री 1,60,000₹: i)1 जनवरी 2015 से 31 मई 2015 तक की बिक्री 40.000₹: (iii) पूरे वर्ष का शुद्ध लामा 60,000 ₹: (iv) 2015 के कुल व्यय (1,000₹ संचालकों की फीस 1000₹ प्रारम्भिक व्यय और 6.000₹ विक्रय व्यय का साम्मालता करते हुए) 50.000₹। समामेलन से पूर्व और बाद के लाभ-हानि ज्ञात करो। समामेलन से पूर्व के लाभ-हानि का लेखांकन व्यवहार भा बतलाइये।

(Answer : Loss Prior to Incorporation 4.000: Post Incorporation Profit 19,000; Loss Prior to incorporation is a capital loss and debited to Loss Prior to Incorporation A/c.)

BCom Profit loss Prior

अति लघु उत्तरीय प्रश्न

(Very Short Answer Questions)

(A)  State whether the following statements are True’ or ‘False’ :

बतलाइये कि क्या निम्नलिखित कथन सत्यहैं या असत्य‘ :

(i) Profit prior to incorporation are not available for dividend and must be transferred to capital reserve.

समामेलन से पूर्व के लाभ लाभांश के लिये उपलब्ध नहीं होते और पूँजीगत संचय में हस्तान्तरित कर देना चाहिये।

(ii) For calculating profit prior to incorporation, the date of commencement of business is the relevant date in the case of a public limited company.

समामेलन से पूर्व लाभ की गणना के लिये एक सार्वजनिक सीमित कम्पनी की दशा में व्यापार प्रारम्भ करने की तिथि ही सम्बद्ध तिथि है।

(iii) Director’s remuneration must be apportioned on time basis to the pre-incorporation and post-incorporation periods.

संचालकों का पारिश्रमिक समामेलन से पूर्व और समामेलन के बाद की अवधियों में समय के आधार पर विभाजित करना चाहिये।

(iv) Interest on capital should be exclusively charged to pre-incorporation period.

पूँजी पर ब्याज को केवल समामेलन से पूर्व की अवधि से ही चार्ज करना चाहिये।

(v) Gross profit should be divided in pre and post incorporation periods in time ratio.

सकल लाभ को समामेलन से पूर्व और बाद की अवधियों में समय के अनुपात में विभाजित करना चाहिये।

(Answer : True : i, iv; False : ii, iii, v)

BCom Profit loss Prior

[B] Fill in the blanks (रिक्त स्थानों की पूर्ति करो) :

(i) A public company ………… business after getting certificate of incorporation.

एक सार्वजनिक कम्पनी समामेलन के प्रमाण-पत्र पाने के बाद व्यापार ………… सकती है।

(ii) Aprivate company ………… business after getting certificate of incorporation.

एक प्राइवेट कम्पनी समामेलन के प्रमाण-पत्र पाने के बाद व्यापार ………… सकती है।

(iii) The two important ratios in the calculation of profit prior to incorporation are ……… and ……

समामेलन से पूर्व के लाभ की गणना में दो महत्वपूर्ण अनुपात ………… और ………… हैं।

(iv) For ascertaining pre-incorporation profits, administrative expenses are apportioned in the …….

समामेलन से पूर्व के लाभों के निर्धारण के लिये प्रशासनिक व्यय ………… में विभाजित किये जाते हैं। (v) Pre-incorporation profits are transferred to …….

समामेलन से पूर्व के लाभ ………… को हस्तान्तरित किये जाते हैं।

(vi) For ascertaining pre-incorporation profits, advertising expenses are apportioned in the ..

समामेलन से पूर्व के लाभ के निर्धारण के लिये विज्ञापन व्यय …………. में विभाजित किये जाते हैं। (Answer : (i) cannot commence, (ii) can commence, (iii) Time. Turnover (iv) Time ratio (v) Capital Reserve (vi) Turnover ratio)

BCom Profit loss Prior

[C] Indicate the correct answer (सही उत्तर बतलाइये):

(i) समामेलन से पूर्व लाभ क्रेडिट किया जाना चाहिये .

(अ) लाभ-हानि खाते को

(ब) लाभ-हानि नियोजन खाते को

(स) सामान्य संचय को

(द) पूँजीगत संचय को।

Pre-incorporation profit is to be credited to

(a) Profit and Loss Account

(b) Profit and Loss Appropriation Account

(c) General Reserve

(d) Capital Reserve

(ii) एक सार्वजनिक सीमित कम्पनी के समामेलन से पूर्व के लाभ की गणना के लिये विचार की जाने वाली सम्बद्ध तिथि है :

(अ) अधिग्रहण की तिथि

(ब) समामेलन के प्रमाणपत्र की तिथि

(स) व्यवसाय प्रारम्भ के प्रमाणपत्र की तिथि।

for calculating the pre-incorporation profits of a public limited company the relevant date to be considered is

(a) date of takeover

(b) date of certificate of incorporation

(c) date of certificate of commencement of business.

BCom Profit loss Prior

(iii) समामेलन से पूर्व लाभ होते हैं :

(अ) पूँजीगत लाभ

(ब) आयगत लाभ

(स) इनमें से कोई नहीं।

Pre-incorporation profits represent

(a) Capital profit

(b) Revenue profit

(c) None of these

(iv) प्रारम्भिक व्यय को चार्ज करना चाहिये :

(अ) केवल समामेलन से पूर्व की अवधि को

(ब) केवल समामेलन से बाद की अवधि को

(स) दोनों अवधियों को उनके समय के अनुपात में।

Preliminary expenses must be charged

(a) exclusively to pre-incorporation period.

(b) exclusively to post-incorporation period.

(c) to both the periods in the time ratio

(v) समामेलन से पूर्व लाभ की गणना के लिये कर के लिये आयोजन को चार्ज करना चाहिये :

(अ) केवल समामेलन से पूर्व की अवधि को

(ब) केवल समामेलन से बाद की अवधि को

(स) दोनों अवधियों को उनके सकल लाभ के अनुपात में।

For calculating pre-incorporation profits, provision for taxation must be charged

(a) exclusively to pre-incorporation period

(b) exclusively to post-incorporation period.

(c) to both the periods in their gross profit ratio.

(vi) हास निर्धारित किया जाता है :

(अ) समय अनुपात में

(ब) बिक्री अनुपात में

(स) समान अनुपात में

(द) इनमें से कोई नहीं।

Depreciation is allocated :

(a) on time ratio

(b) on sales ratio

(c) on equal ratio

(d) None of these.

(Answer: (i)d (ii) b (iii) a (iv) b(v) b(vi)a)

BCom Profit loss Prior

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Incorporation Profit loss Prior Study Material Notes in hindi

Next Story

BCom 3rd Year Corporate Accounting Disposal Profit Study Material notes in hindi

Latest from B.Com