BCom 1st Year Hire Purchase System Calculation Table and Interest study Material notes In Hindi

////

किराया-विक्रेता की पुस्तकों में लेखे (Entries in the Books of Hire-Vendor) :

(1) किराया-विक्रता वापस प्राप्त किये गये माल का मूल्यांकन करता है और इस मल्य से वापसी स्टाक खातं का डाबट आर ‘किराया-क्रेता खाते को क्रेडिट करता है ।

Returned Stock Account                                                    Dr.

To Hire-Purchaser’s Account

(For Goods taken back due to Non-payment of …. Instalment)

(2) किराया-क्रेता के खाते के शेष को लाभ-हानि खाते में हस्तान्तरित कर देते हैं। यदि किराया-क्रेता खाते का डेबिट शेष अर्थात् डेबिट पक्ष अधिक है तो हानि समझी जायेगी और निम्न प्रविष्ट की जायेगी :

Profit & Loss Account                                                           Dr.

To Hire-Purchaser’s Account

(For Transfer of Debit Balance of Hire-Purchaser’s Ac to Profit & Loss A/c)

यदि किराया-क्रेता खाते का क्रेडिट शेष अधिक है, तो लाभ समझा जायेगा और निम्न प्रविष्टि की जायेगी :

Hire-Purchaser’s Account                                                      Dr.

To Profit and Loss Account

(For Transfer of Credit Balance of Hire-Purchaser’s A/c to Profit & Loss A/c)

(3) वापसी आये माल पर रख-रखाव के खर्चे किये जाने पर खर्च की धनराशि से वापसी स्टाक खाते को डेबिट और रोकड खाते को क्रेडिट करते हैं :

Returned Stock Account                                                        Dr.

To Cash Account

(For Expenses Paid for Upkeep of Returned Goods)

(4) वापसी आये हुए माल की बिक्री करने पर बिक्री की धनराशि से रोकड खाते को डेबिट और वापसी स्टाक खाते क्रेडिट करते हैं :

Cash Account                                                                               Dr

To Returned Stock Account

(For Sales of Retarned Goods)

(5) यदि वापसी आये हुए माल की बिक्री से लाभ हो, तो लाभ की धनराशि से वापसी स्टाक खाते को डेबिट तथा लाभ-हानि खाते को क्रेडिट करते हैं :

Returned Stock Account                                                           Dr.

To Profit & Loss Account

(For Profit on Returned Stock transferred to Profit & Loss A/c)

यदि वापसी आये माल की बिक्री पर हानि हो, तो हानि की धनराशि से लाभ-हानि खाते को डेबिट तथा माल वापसी खाते को क्रेडिट करते हैं :

Profit & Loss Account

To Returned Stock Account

(For Loss on Returned Stock transferred to Profit & Loss A/c)

उदाहरण 19. मैसर्स राज एण्ड ब्रादर्स ने एक मोटर कार संजय आटोमोबाइलस से 1 अप्रैल, 2006 को किराया-क्रय पद्धति पर क्रय की। मोटरकार का नकद मूल्य 1,11,700 रु० था। समझौते पर हस्ताक्षर करते समय 30,000 रु0 और शेष 30,000 रु० की तीन समान वार्षिक किश्तों में भुगतान किया जाना था। किराया-विक्रेता 5% वार्षिक ब्याज लेता है। किराया-क्रेता ने 10% वार्षिक दर से क्रमागत हास पद्धति पर हास काटने का निश्चय किया। किराया-क्रेता 31 मार्च, 2008 को देय किश्त का भुगतान नहीं कर सका और इसके परिणामस्वरूप किराया-विक्रेता ने मोटर कार को अपने अधिकार में ले लिया जिसका किराया-विक्रेता ने 55,000

अनमानित मूल्य लगाया और इस पर 4,000 रु० व्यय किए। बाद में यह मोटर कार 64,000 रु0 में बेच दी गयी। मैससे राज। एण्टु बादर्स की पुस्तकों में मोटर कार खाता व संजय ओटोमोबाइल्स का खाता और संचय आटोमोबाइल्स की पस्तकों में मैससे राज। एण्ड ब्रादर्स का खाता और वापसी स्टाक खाता खोलिये।

Mis Rai and Bros. purhcased a Motor Car from Sanjay Automobiles on Ist April 2006 on Hire System. The Cash Price of Motor Car was Rs. 1,11,700. Rs. 30,000 was to be paid on signing the and the balance in three annual Instalments of Rs. 30,000 each, 5% p.a. interest is charged by the agreement and the balance in three annua ar The Hire-Purchaser has decided to write off 10% Depreciation annually on the Diminishing Hire-Vendor. The Hire-rurel The Hire-Purchaser could not pay off the Instalment due on 31st March, 2008  and as a result of this the Hire vendor took Possession of the Motor Car and the Hire Vendor Estimated Its Value  .

Rs. 55,000 and spent Rs. 4,000 on it. Later on, this Motor Car was sold for Rs. 64,000. Show Motor Car Account and Sanjay Automobiles’s Account in the Books of M/s Raj and Bros. and M/S Raj and Bros.’s. Account and Returned Stock Account in the Books of Sanjay Automobiles.

 [XIV] एक से अधिक माल की एक साथ बिक्री और किसी भी किश्त के भुगतान की त्रुटि की दशा में कछ माल तार पास छोड़कर उसका समायोजन करना :

ऐसी स्थिति में प्रश्न में दी गयी विधि के अनुसार छोड़े-हुए माल के मूल्य की गणना करके लेखे करते हैं।

उदाहरण 20. सेवक ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने टाटा मोटर्स लिo से तीन ट्रक प्रत्येक 6,00,000 रु० की लागत पर किराया कम पद्धति पर क्रय किए। 3,00,000 की उस समय नकद और शेष धनराशि का भुगतान तीन समान वार्षिक किश्तों में 10% वार्षिक । ब्याज सहित किया जाना है। सेवक ट्रांसपोर्ट कम्पनी 20% वार्षिक दर से क्रमागत हास पद्धति से हास काटती है। सेवक ट्रांसपोर्ट। कम्पनी ने प्रथम वर्ष के अन्त में देय किश्त का भुगतान कर दिया लेकिन दूसरे वर्ष के अन्त में किश्त का भुगतान नहीं किया। टाटा। मोटर्स लिo, सेवक ट्रॉन्सपोर्ट कम्पनी के यहाँ एक ट्रक छोड़ने के लिये और दो ट्रकों की कीमत को देय धनराशि के साथ समायोजित करने के लिये सहमत हो गयी। ट्रकों का मूल्यांकन 30% वार्षिक की दर से क्रमागत हास पद्धति के आधार पर किया गया। सेवक ट्रांसपोर्ट कम्पनी की पुस्तकों में दो वर्ष के लिए टाटा मोटर्स लि0 का खाता एवं ट्रक खाता बनाइए।

Sewak Transport Company purchased three Trucks costing Rs. 6,00,000 each on the Hire-Purchase System from Tata Motors Ltd. Payment was to be made Rs. 3,00,000 down and the balance in three equal annual Instalments together with 10% p.a. Interest. Sewak Transport Company write off Depreciation @ 20% on the Diminishing Balance Method. Sewak Transport Company paid the Instalment due at the end of the 1st year but could not pay the 2nd Instalment. Tata Motor’s Ltd. agreed to leave one Truck with Sewak Transport Company adjusting the Value of the other two Trucks against the amount due. The Trucks were valued on the basis of 30% Depreciation annually on the Diminishing Balance Method. Open Tata Motors Ltd.’s Account and Trucks Account in the Books of Sewak Transport Company.

[XV] किश्त का भुगतान न करने पर क्रेता के साथ विशेष लाभ समझौता :

किसी भी किश्त का भगतान समय पर न करने पर यदि किराया-विक्रेता चाहे तो कछ माल किया केता के पास छोड़ सकता है और किराया-क्रेता शेष उचित धनराशि का भुगतान करने का उत्तरदायी है, तो ऐसी दशा में इस प्रकार के समझौते के अनुसार लेखे किये जायेंगे ।

उदाहरण 21. 1 जनवरी, 2006 को X ने Y से किराया-क्रय पद्धति में 20,000 रु0 की मशीनरी क्रय की जिसका 5,000 रु० की चार वार्षिक किश्तों में 10% वार्षिक ब्याज सहित भुगतान किया जाना है। X ने 10% वार्षिक दर से मशीनरी पर क्रमागत शेष पद्धति के आधार पर हास काटने का निश्चय किया। केवल दो किश्तों का भुगतान किया गया और Y ने, जैसे ही तीसरी किश्त की धनराशि देय हुई, तुरन्त मशीनरी को वापस प्राप्त करने की व्यवस्था की। इस व्यवस्था के अनुसार यदि X उस तिथि तक की । सम्पूर्ण धनराशि पर ब्याज दे दे, तो वह 14,000 रु0 की मशीनरी को 7,500 रु0 में स्वीकार कर सकता है। उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार X की पुस्तकों में मशीनरी खाता एवं Y का खाता बनाइए।

On the 1st January, 2006 X purchased Machinery on Hire-Purchase System at a valuation of Rs. 20,000 payable in four yearly Instalments of Rs. 5,000 each together with interest @ 10% per annum. X had decided to write off 10% p.a. Depreciation on Diminishing Balance Method. Only 2 Instalmnets were paid and Y arranged immediately, when the 3rd Instalment had become due, to take Machinery which cost Rs. 14,000 at Rs. 7,500 provided that X paid all the interest due to that date on the full amount owing. Show Machinery Account and Y’s Account in the Books of X according to the above arrangement.

उदाहरण 22. 1 जनवरी, 2007 को अजय ने संजय से 44,610 रु0 की मशीनरी क्रय की, जिसका भुगतान 12,000 रु0 की चार अर्द्धवार्षिक किश्तों में होना है। 3% अर्द्धवार्षिक ब्याज लगाया गया। 1 जुलाई, 2007 को अजय ने पहली किश्त का भुगतान कर दिया लेकिन अगली किश्त का नहीं। ठहराव की शर्तों के अनुसार 2 जनवरी, 2008 को संजय ने मशीनरी पर कब्जा प्राप्त कर लिया। 3 जनवरी, 2008 को विचार-विमर्श के बाद अजय के पास 20,000 रु० मूल रोकड़ मूल्य की मशीनरी रहने दी गयी और . शेष पर उसे हानि सहनी पड़ी जो कि उस तिथि को 22,000 रु0 में बेच दी गयी। संजय ने 31 दिसम्बर, 2007 के बाद का ब्याज छोड़ दिया। शेष धनराशि को चुकाने के लिये दूसरा समझौता हुआ।

अजय की पुस्तकों में घटते हुए शेष पर 6% वार्षिक दर से घटते हुए शेष पर छमाही हास काटते हुए 1 जनवरी, 2007 से 3 जनवरी, 2008 तक के लिये आवश्यक खाते बनाइये।

On 1st January, 2007 Ajay purchased from Sanjay, Machinery valued at Rs. 44,610, payment to be made by four half-yearly Instalments of Rs. 12,000. Interest being charged @ 3% per half-yearly. Ajay paid the 1st Instlament on 1st July, 2007, but failed to pay the next. By virtue of a clause in the agreement Sanjay seized the Machinery on 2nd January, 2008. On 3rd January, 2008 after negotiation, Ajay was allowed to retain the machinery of which the Original Cash Price was Rs. 20,000 and he was to bear the loss on the remainder which was sold on that date for Rs. 22,000. Sanjay waiving the interest accuring after 31st December, 2007. Another agreement was entered into for the liquidation of the balance.

Show by Ledger Accounts the necessary records in Ajay’s Books from 1st January, 2007 to 3rd January, 2008 after charging Depreciation @ 6% p.a. half yearly on Reducing Balance.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 1st Year Hire Purchase System Study Material Notes In Hindi

Next Story

BCom 1st Year Hire Purchase System Long Answer Question Study Material

Latest from B.Com