BCom 1st Year Hire Purchase System Calculation Table and Interest study Material notes In Hindi

////

उदाहरण 23. दीपक ट्रेडर्स ने 1 जनवरी, 2005 को तान्या मोटर्स लिमिटेड से एक मोटर कार किराया क्रय पद्धति से खरीदी तथा 80,000 रु0 तुरन्त और 1,20,000 रु0 की तीन किस्तें प्रतिवर्ष 31 दिसम्बर को भुगतान करने का ठहराव किया। मोटर कार का नकद मूल्य 3,32,800 रु0 है। तान्या मोटर्स लिo 20% वार्षिक ब्याज लेती है। किराया-क्रेता मोटर कार के नकद मूल्य पर 10% वार्षिक की दर से क्रमागत हास पद्धति से ह्रास लगाते हैं। दो किस्तों का भुगतान करने के पश्चात् दीपक ट्रेडर्स ने शेष रकम 1 जनवरी, 2007 को भुगतान करके सम्पत्ति का स्वामित्व अपने नाम में करा लिया किराया-क्रय अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अन्तर्गत किराया क्रेता को छूट प्राप्ति का अधिकार है।

दीपक ट्रेडर्स की पुस्तकों में तान्या मोटर्स लि० का खाता, किराया क्रया प्रभार खाता और छूट खाता बनाइये।

Deepak Traders purchased a motor car from Tanya Motors Ltd. on the hire purchase system on Ist January 2005, agreeing to pay Rs. 80,000 immediately and three instalments of Rs. 1,20,000 each payable on 31st December each year. The cash price of the motor car is Rs. 3,32,800. The Tanya Motors Ltd. charged interest @ 20% per annum. The Hire-purchaser write off depreciation @ 10% yearly on cash value of the car under reducing balance method. After paying two instalments, the Deepak Traders paid the remaining balance on Ist January 2007 and got the ownership transferred in their name, the amount of rebate in available to the hire purchaser as per the hire purchase Act 1972.

Prepare Tanya Motors Ltd. Account, Hire Purchase charges acount and Rebate account in the books Deepak Traders.

In the Books of Deepak Traders Hire Purchaser

[XVI] किराया-क्रय क्रेता द्वारा किराया-क्रय अवधि में तीसरे पक्ष को माल हस्तान्तरित करना :

कभी-कभी किराया-क्रय समझौते के अन्तर्गत किराया-क्रेता कुछ किश्तों के भुगतान करने के बाद क्रय की गयी सम्पत्ति को किसी तृतीय पक्ष को हस्तान्तरित कर देता है। ऐसी दशा में मूल क्रेता, हस्तान्तरिती (Trans free) से अपने द्वारा भुगतान की हुई किश्तों के बदले कुछ क्षतिपूर्ति धनराशि (Compensation Amount) ले लेता है तथा बाकी किश्तों के भुगतान करने का भार हस्तान्तरिती । अपने ऊपर ले लेता है। हस्तान्तरिती अपनी पुस्तकों में निम्न प्रकार के लेखे करता हैं :

(1) सम्पत्ति खाते को हस्तान्तरक (Transferor) को दी जाने वाली धनराशि एवं सम्पत्ति के असली स्वामी को देय धनराशि के । योग से डेबिट किया जाता है और हस्तान्तरक को की जाने वाली क्षतिपूर्ति की धनराशि से हस्तान्तरक के खाते को और असल स्वामी को दी जाने वाली धनराशि से असल स्वामी के खाते को क्रेडिट किया जाता है :

Asset Account                                                      Dr.                (Total Amount)

To Transferor’s Account                                                          (Compensation Amount)

To Owner’s Account                                                                 (Balance Due on Asset)

(For Purchase of Asset on Hire-Purchase System)

(2) इसके पश्चात् जिस प्रकार लेखे किराया-क्रेता के यहाँ किये जाते हैं उसी प्रकार के लेखे हस्तान्तरिती की पस्तकों में ‘जायगे। ब्याज की गणना उस धनराशि पर की जायेगी जो सम्पत्ति के असली स्वामी को दी जानी है, और हास की धनराशि उस पर ज्ञात की जायेगी जिस धनराशि पर सम्पत्ति क्रय की गयी है।

उदाहरण 24. X Ltd. ने Y Ltd. के साथ एक वैगन खरीदने के लिये 1 जनवरी, 2007 को तीन वर्ष की किराया-क्रय ठहराव किया। 1,477 रु० की छमाही किश्तों को 30 जून और 31 दिसम्बर को प्रति वर्ष दिया जाना निश्चित वैगन का नकद मूल्य 8,000 रु0 है और ब्याज की दर 6% वार्षिक है, जो छमाही लिया जाता है।

1 जनवरी, 2008 को X Ltd. ने 2 किश्तों का भुगतान करने के बाद समझौते के अन्तर्गत अपने अधिकारों को ZLdो 2.000 रु0 प्रतिफल प्राप्त करके स्थान्तरित कर दिया। ZLtd. ने यह धनराशि X Ltd. को 1 जनवरी, 2008 को भगतान कर और शेष किश्तें निर्धारित तिथि पर Y Ltd. को दी।

30 जन, 2008 तक की Z Ltd. की पुस्तकों में जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिये, इस तिथि को ZLtd. की पुस्तकें बन्द होती हैं। Ltd. 10% प्रति वर्ष की दर से हास काटती हैं।

X Ltd. entered into Hire-Purchase Agreement with Y Ltd. for the purchase of a Wagon over a period of three years from 1st January, 2007 by half-yearly Instalments of Rs. 1,477 payable on 30th June and 31st December each year. The Cash Price of Wagon is Rs. 8,000 and the rate of interest is 6% p.a. withi half-yearly rests.

On 1st January, 2008 after paying 2 Instalments, X Ltd. transferred their rights in the Agreement to Z Ltd. for a consideration of Rs. 2,000. Z Ltd. paid this amount to X Ltd. on 1st January, 2008 and the next Instalments to Y Ltd. on due dates.

Show by Journal Entries how the transactions should appear in the books of Z Ltd., upto 30th June, 2008 when their financial year ended. Z. Ltd. writes off Depreciation @ 10% per annum.

उदाहरण 25. 1 जनवरी, 2006 से तीन वर्ष की अवधि के लिये, अभिमन्य लि० ने कृष्णा लि0 से दो वैगनों के खरीदने हेतु एक किराया-क्रय का ठहराव किया जिनकी अर्द्धवार्षिक किस्त 14.770 रु0 की 30 जून तथा 31 दिसम्बर को प्रति वर्ष देय थी। 40,000 रु० प्रति वैगन नकद मूल्य है और ब्याज की दर अर्द्धवार्षिक विरान के साथ 6% प्रति वर्ष है। 1 जनवरी, 2007 को अभिमन्यु लिo ने दो किश्तें चुकाने के बाद 20,000 रु० के प्रतिफल में अर्जन लि. को अपने अधिकारों को हस्तान्तरित कर दिया। 1 जनवरी, 2007 को अर्जुन लि. ने यह धनराशि अभिमन्यू लि० तथा अगली किस्त देय तिथि पर कृष्णा लि० को चुकाई।।

उपरोक्त से अभिमन्यु लिo के खाते बन्द कीजिये तथा अर्जुन लि0 की पुस्तकों में 30 जून, 2007 तक की जनेल प्रविष्टिया । दीजिए तथा आवश्यक खाते बनाइये तथा कृष्णा लिo की पुस्तकों में भी 30 जून, 2007 तक ही खाते बनाइये। अभिमन्यु लिo तथा अर्जुन लि0 के लिये ह्रास दर 10% प्रति वर्ष है।

On 1st January, 2007 Abhimanue Ltd. entered into a Hire Purchase Agreeemnt over a period of 3 years with Krishna Ltd. for the purchase of 2 Wagons by paying half yearly Instalments of Rs. 14,770 payable on 30th June and 31st December each year. Cash Price being Rs. 40,000 for each Wagon with 6% rate of Interest per annum with half yearly rests. January 1, 2007 after paying 2 Instalments, Abhimanue Ltd transferred their rights to Arjun Ltd., with a consideration of Rs. 20,000. On January 1, 2007 Arjun Ltd. paid this sum to Abhimanue Ltd. and paid next Instalment to Krishna Ltd. on due date.

From the above, close the Books of Abhimanue Ltd. and pass Journal Entries and open necessary Accounts in the Books of Arjun Ltd. upto June 30, 2007 and also open necessary Accounts in the Books of Krishna Ltd. upto June 30, 2007. Rate of Depreciation is 10% for both Abhimanue Ltd. and Arjun Ltd

 [XVII] किराया क्रय पद्धति पर क्रय करना और भुगतान किसी वित्त प्रदान करने वाली संस्था से करवाना :

जब सम्पत्ति किराया-क्रय पद्धति पर खरीदी जाती है, तो कभी-कभी किसी वित्तीय संस्था का किराया-क्रेता होता है और किराया-क्रेता किश्तों की धनराशि किराया-विक्रेता को भुगतान करने की जगह वित्तीय संस्था को करता है, अन्तिम किश्त का भुगतान होने पर सम्पत्ति के स्वामित्व का हस्तान्तरण किराया-क्रेता का हो जाता है। मोटर गाड़ियाँ तथा ट्रक क्रय करने के लिये वित्तीय संस्थाओं द्वारा इसी प्रकार से वित्त प्रदान किया जाता है और कुछ सरकारी वित्त निगम भी कृषि एवं उद्योगों को मशीन आदि क्रय करने के लिये इस प्रकार की सुविधा प्रदान करते हैं।

किराया-क्रेता की पुस्तकों में किराया-विक्रेता के स्थान पर वित्त संस्था का खाता खोला जाता है तथा शेष खाते सामान्य ही रहते हैं ।

उदाहरण 26. दलीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने एक ट्रक 1 जनवरी, 2006 को 1,10,000 रु0 में क्रय किया। दून फाइनेन्स कारपोरेशन ने इस क्रय के लिये वित्त प्रदान किया। दलीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने दून फाइनेन्स कारपोरेशन को 20.000 रु0 1 जनवरी, 2006 को दिये और प्रत्येक वर्ष के अन्त में 30,000 रु० ब्याज सहित दिए।

1 जनवरी, 2008 को ट्रक, दून फाइनेन्स कारपोरेशन की सहमति से 50,000 रु0 में बेच दिया गया और उसी दिन दून फाइनेन्स कारपोरेशन की शेष धनराशि का भुगतान कर दिया गया। हास क्रमागत हास पद्धति से 10% प्रति वर्ष की दर से निकालिये

और ब्याज की दर 5% प्रतिवर्ष मान लीजिये। दलीप ट्रांसपोर्ट कम्पनी की पुस्तकों में ट्रक खाता तथा दून फाइनेन्स कारपोरेशन खाता दिखाइये।

Dalip Transport Company purchased a Truck for Rs. 1,10,000 on 1st January, 2006. Doon Finance Corporation has provided the finance for this purchase. Dalip Transport Company pays them Rs. 20,000 on 1st January, 2006 and Instalment (inclusive of Interest) Rs. 30,000 at the end of each year.

On 1st January, 2008 with the consent of the Finance Corporation the Truck was sold for Rs. 50,000 only. The balance of the Doon Finance Corporation was paid on the same day. Allow Depreciation at 10% p.a. on the Diminishing Balance Method and assume Interest @ 5% p.a. Show Truck Account and Doon Finance Corporation Account in the Ledger of Dalip Transport Corporation.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 1st Year Hire Purchase System Study Material Notes In Hindi

Next Story

BCom 1st Year Hire Purchase System Long Answer Question Study Material

Latest from B.Com