CCC Adding Headers Footers Notes Study Material Notes in Hindi

//

CCC Adding Headers Footers Notes Study Material Notes in Hindi

CCC Adding Headers Footers Notes Study Material Notes in Hindi : sAdding Header Footer Notes Function other Shortcut Keys LibreOffice Impress Model Questions Answer True False Questions ( Most Important Notes for CCC Examination )

Adding Headers Footers
Adding Headers Footers

BCom 1st Year Books Notes Study Material in Hindi

Adding Headers, Footers and Notes

हेडर, फूटर एवं नोट्स

On the Insert menu of the toolbar ribbon, select Header & Footer. In the Header and Footer dialog box, select the Notes and Handouts menu. Select the check boxes for the items you want to include on printed Notes pages, and then type the text you want to appear at the top or bottom of each page of your notes.

टूलबार रिबन के इंसर्ट मेन्यू पर, हेडर और फुटर को चुनें। हेडर और फूटर डॉयलॉग बॉक्स में, नोट्स और हैंडआउट्स मेन्यू चुनें। उन नोटों के लिए चेक बॉक्स का चयन करें जिन्हें आप मुद्रित नोट्स पेज पर डालना चाहते हैं, और फिर अपने नोटस के प्रत्येक पेज के हेडर या फूटर भाग में जो टेक्स्ट आप दिखाना चाहते हैं उसे टाइप करें।

To adding Header, Footer and Notes, take a lookat the below steps : हेडर, फूटर, नोट्स एड करने के चरण

Step 1: Open the presentation on which you want to add any Header or Footer elements. Go to Insert>Header and Footer. Header and Footer

वह प्रेजेन्टेशन खोलें जिस पर आप किसी भी हेडर या फूटर को जोड़ना। Slide Notes and Handouts चाहते हैं। Insert>Header and Footer पर जायें।

Step 2: You see a two Tab Slide and Notes and Handouts Date and time where you can insert the text and data according to your Update automatically requirement.

आपको यहाँ दो टैब दिखेंगे स्लाइड और नोट्स और हैंडआउट्स, यहां आप अपनी आवश्यकता के अनुसार टेक्स्ट और डेटा इंसर्ट कर सकते हैं।

Step 3: You will see that the Date and Time check box is Page number enabled, but you can click Fixed or Variable option and set  your date format and language. To enable footer checkbox You can also insert Footer text.

आप देखेंगे कि दिनांक और समय चेक बॉक्स इनेबल है, लेकिन आप फिक्स्ड या वैरियेबल ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और अपना दिनांक फार्मेट और भाषा सेट कर सकते हैं। फूटर चेकबॉक्स को इनैवल करने के लिए आप फूटर को इंसर्ट भी कर सकते हैं।

Step 4: Notes and Handouts tab within Header and Footer dialog box You can insert header and footer text in text box.

नोट्स और हैंडआउट्स हेडर और फुटर डॉयलॉग बॉक्स के भीतर प्रदर्शित होगा। आप टेक्स्ट बॉक्स में हेडर और फूटर टेक्स्ट डाल सकते हैं।

Step 5: Select this check-box to make the date appear on your Handout and Notes pages.

अपने हैं आउट और नोट्स पेजों पर दिनांक प्रदर्शित करने के लिए इस चेक-बॉक्स का चयन करें।

Step 6 :You should click on check-box to enable the page number to be visible on your Notes and Handout pages.

अपने नोट और हैंडआउट पेज पर दिखाई देने वाली पेज संख्या को इनेबल करने के लिए आपको ऑन-चेक-बॉक्स पर क्लिक करना चाहिए।

Step 7: Select this check-box to make Header visible on the Notes and Handout page in your presentation. Additionally, when this check-box is selected, the box below gets activated. Where you can enter the content of the header.

अपने प्रेजेन्टेशन में नोट्स और हैंडआउट पेज पर दिखाई देने वाला हेडर बनाने के लिए इस चेक-बॉक्स का चयन करें। इसके अतिरिक्त, जब यह चेक बॉक्स चुना जाता है, तो नीचे दिया गया बॉक्स सक्रिय हो जाता है। जहां आप हेडर की सामग्री दर्ज कर सकते हैं।

Step 8: This check-box when selected, makes the Footer visible on Notes and Handout pages in your presentation. Additionally, when this check-box is selected, the box below gets activated. Where you can enter the content of the footer. Typically, users like to type in stuff like Confidential, Draft, etc. in this area, or even copyright notices.

चयनित होने पर यह चेक-बॉक्स आपके प्रेजेंटेशन में नोट्स और हँडआउट पेजों पर दिखने लगता है। इसके अतिरिक्त, जब यह चेक-बॉक्स चुना जाता है, तो नीचे दिया गया बॉक्स सक्रिय हो जाता है। जहां आप फूटर के लिए टेक्स्ट लिख सकते है। आमतौर पर यूजर इस क्षेत्र में गोपनीय, ड्राफ्ट इत्यादि टाइप करना पसद करते हैं, या कॉपीराइट नोटिस भी।

Step 9: You can similarly add and edit Headers and Footers in your slides.

आप अपनी स्लाइड्स में हेडर और फुटर्स को इसी तरह जोड़ और एडिट कर सकते हैं।

Step 10 : You should click on Apply to All button to insert Header, Footer and Notes in your presentation.

आपको अपनी प्रेजेंटेशन में हैडर, फुटर और नोट्स डालने के लिए अप्लाई टू ऑल बटन पर क्लिक करना चाहिए।

Printing Slides and Handouts स्लाईड और हैंडआउट को प्रिंट करना : You can print your entire presentation-the slides, outline, notes pages, and audience handouts-in color, grayscale, or pure black and white. You can also print specific slides, handouts, notes pages, or outline pages.

आप अपने पूरे प्रेजेंटेशन स्लाईड्स, आउटलाईन, नोट्स पेजेस और ऑडियंस हैंडआउट, कलर या ग्रेस्केल, या शुद्ध ब्लेक एड। हाइट में प्रिंट कर सकते मप्रिट कर सकते है। आप स्पेसिफिक स्लाइड्स, हँडआउट्स, नोट्स पेज या आउटलाईन पेज भी प्रिंट कर सकते हो ।

To Print a slide you have to follow the steps given here:

स्लाईड को प्रिंट करने के लिए आपको यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Printing of slides contain outline and slide layout and note pages area to be printed. प्रेजेंटेशन में स्लाइडस को प्रिंट करना मतलब इसके अंतर्गत सभी एलीमेंट्स एवं कंटेंट्स को प्रिंट करने से है

Step 1: Click on the File menu. फाइल मेन्यू पर क्लिक करें।

Step 2: You see a print menu on you screen Select the printer, Range and Copies (All slides/Slides/Selection/Print in reverse page order).

आप अपनी स्क्रीन पर एक प्रिंट मेन्यू देखेंगे इसमें सेलेक्ट करें प्रिंटर, रेंज और कॉपी (सभी स्लाईड/ स्लाईड्स/सेलेक्शन/प्रिंट इन रिवर्स पेज आर्डर)।

Step 3: You see Print where you can choose Slide/Handouts/Notes/Outline according to your requirement.

आप प्रिंट देखें जहाँ आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्लाईड/हैंडआउट/नोट्स/आउटलाईन को चुन सकतें हैं।

Step 4: Below the document option you see slide per page option. You can choose maximum 9 slide per page.

डॉक्यूमेंट ऑप्शन के नीचे स्लाईड पर पेज का ऑप्शन होगा। आप अधिकतम 9 स्लाईड प्रति पेज चुन सकते हैं।

Step 5: You can set number of copies. आप कॉपियों की संख्या सेट कर सकते हैं।

Step 6: In Properties…. option you can set paper size, Orientation (Portrait/Landscape) and duplex.

प्रापर्टीज ऑप्शन में आप पेज ओरियेन्टेशन (पोर्टेट/ लैंडस्केप) और डुप्लेक्स सेट कर सकते हैं।

Step 7: Click on OK button to Print your Slides and Handouts.

ओके बटन पर क्लिक करके स्लाईड और हैंडआउट्स को प्रिंट कर सकते हैं।

LibreOffice Shortcuts key – लिब्रे ऑफिस शॉर्टकट्स की- We discuss here about some important short cut keys in LibreOffice Impress.

हम यहां लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में कुछ महत्वपूर्ण शॉर्टकट की के बारे में चर्चा करते हैं।

Function and other shortcut Keys for LibreOffice Impress

Shortcut Keys

Effect

F2

Edit text, टेक्स्ट एडिट के लिए

F3

Enter Group. ग्रुप में इंटर करने के लिए

Ctrl+F3

Exit Group. ग्रुप से एक्जिट करने के लिए
Shift+F3

Duplicate, डुप्लीकेट

F4

Position and Size. पोजीशन एवं साइज
F5

View Slide Show, व्यू स्लाईड शो

 

 

True and False Questions

26. Slide can be remane in Impress? इम्प्रेस को रीनेम किया जा सकता है।

27 You can set custom Slide Show in LibreOffice Impress. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में कस्टम स्लाईड सेट किया जा सकता है।

28 Shift+Arrow Left is used to move cursor with selection to the left. Shift+Arrow Left का उपयोग बायीं ओर सेलेक्ट करते हुए कर्सर ले जाने के लिए होता है।

29 Arrow Left is used to move cursor to left. लेफ्ट एरो का उपयोग कर्सर को बायीं तरफ मूव करने के लिए होता है।

30 You can print a PowerPoint presentation in Landscape mode only. आप किसी पावरप्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन को केवल लैन्डस्केप स्थिती में ही प्रिंट कर सकते हैं।

31 Arrow Up is used to move the cursor one line. अप एरो का उपयोग कर्सर को एक लाईन ऊपर ले जाने के लिए होता है।

32 Shift+Arrow Up is used to selecting lines in an upwards direction. Shift+Arrow up का उपयोग ऊपर के डायरेक्शन में लाइनों को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है।

33 Ctrl+F5 is used for slide show. Ctrl+F5 की का प्रयोग स्लाईड प्रदर्शित करने हेतु किया जाता है।।

34 You can open, save MS office formate like docx, pptx, xlsx in LibreOffice. लिब्रेऑफिस में माक्रोसॉफ्ट ऑफिस फार्मेट docx, pptx, xlsx को ओपेन करने सेव करने के लिए समर्थन शामिल है।

35 In Impres Presentation for animation we select slide and click Format menu>animation इम्प्रेस प्रजेंटेसन में एनीमेशन लागू करने के लिए स्लाइड को सेलेक्ट करते हैं और फिर क्लिक करते हैं- फॉर्मेट मेन्यू

36 End key is used to go to the end of the line. End key का उपयोग लाईन के अंत में जाने के लिए होता है।

37 You can print a Impress presentation in Landscape mode only. आप किसी इम्प्रेस प्रेसेन्टेसन को केवल लैन्डस्केप स्थिती में ही प्रिंट कर सकते हैं।

38. Spacebar or Right arrow 38 or Page down or Enter or N is used to play next effect in LibreOffice Impress. स्पेसबार या राइट एरो या पेज डाउन या इंटर या एन का उपयोग लिनेऑफिस इम्प्रेस में अगले प्रभाव को चलाने के लिए किया जाता है।

39 In LibreOffice impress Alt + Page down is used to go to next slide without playing effects. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में Alt + Page down का उपयोग बिना इफेक्ट के अगली स्लाईड पर जाने के लिए होता है।

40 In LibreOffice Impress Left arrow or Up arrow or Page Up or Backspace or P is used to play previous effect again, if no previous effect exists on this slide, show previous slide. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में लेफ्ट एरो या अप एरो या पेज अप या बैकस्पेस या P का उपयोग पिछले इफेक्ट को चलाने के लिए होता है, यदि पिछला इफेक्ट स्लाईड में मौजूद नहीं है, तो पिछली स्लाईड शो होगी।

41 Ctrl+Z is not used to undo last action. अन्तिम एक्शन को पूर्ववत करने के लिए Ctrl+z का उपयोग नहीं किया जाता है।

42. One can rename a Impress presentation file when the file is open. किसी इम्प्रेस प्रेजेंटेशन फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता है जब फाइल खुली हो।

43 End key is used to jump the last slide in LibreOffice impress. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में इंड की का इस्तेमाल अंतिम स्लाईड पर जम्प करने के लिए होता है।

44 Shortcut key Ctrl+Alt+C is used to write comment on impress presentation. The Ctrl+Alt+C का उपयोग इंप्रेशन प्रेजेन्टेशन पर कमेंट लिखने के लिए किया जाता है।

45 Whenever you insert a new slide in a LibreOffice impress presentation it is always inserted after the active slide in the slide order. जब भी आप लिब्रेऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन में कोई नयी स्लाइड इन्सर्ट करते हैं तो यह स्लाइड क्रम में एक्टिव स्लाइड से हमेशा बाद में इन्सर्ट होता है।

46 Function key F7 is not used for spellcheck. फंक्शन की F7 का प्रयोग स्पेलिंग चेक करने हेतु नहीं किया जाता है।

47 Ctrl + Page Up is used to go to the previous slide in LibreOffice impress. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में Ctrl + Page Up का इस्तेमाल प्रीवियस स्लाईड पर जाने के लिए होता है।

48 You can hyperlink any web document on your slide by unsing short cut key Ctrl+H. आप शार्टकट की Ctrl+H का इस्तेमाल करके अपनी स्लाईड पर किसी भी वेब डॉक्यूमेंट को हाइपरलिंक कर सकते

49 Shortcut key Ctrl+Shift+S is used to save the impress presentation on another location or make a copy. शॉर्टकट की Ctrl+Shift+S का उपयोग किसी अन्य स्थान पर इंप्रेशन प्रेजेंटेशन को सेव या प्रतिलिपि बनाने के लिए किया जाता है।

50 Template is ready made styles that you can use for your LibreOffice Impress presentations. टेम्पलेट एक रेडीमेड स्टाइल को शामिल करती है जिन्हें आप अपने प्रेसन्टेसन के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Answer sheet

1-b 2- b 3 d 4-b 5-a 6- c 7- a 8- b 9-b 10-d
11-a 12-a 13-c 14.d 15-c. 16-c 17-b 18-c 19- d 20-c
21-c 22-d 23-C 24.a 25-c 26-T 27-T 28-T 29-T 30-F
31-T 32-T 33-F- 34. T 35. T 36-T 37-F 38-T 39-T 40-T
41- F 42- T 43- T 44. T 45- T 46- F 47-T 48-T 49-T 50-T

 

CCC Adding Headers Footers

 

 

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CCC Saving Presentation Study Material Notes in Hindi

Next Story

CCC Introduction Internet & WWW Study Material Notes in Hindi

Latest from CCC Notes in Hindi