CCC Input Device Study Material Notes In Hindi

//

CCC Input Device Study Material Notes In Hindi 

CCC Input Device Study Material Notes In Hindi  :  Keyboard Mouse  Output devices Cathode ray tube Liquid crustal display Computer Memory and Storage  Rom (Read only memory  Application Software System Software Open source proprietary  Software :

Input Device Study Material
Input Device Study Material

CCC Introduction to Computer Study Material Notes

Input Device

इनपुट डिवाइस

Any instruction and data can be providing to computer through input device and computer process these instructions. किसी भी निर्देश एवं डाटा को कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जा सकता है। कम्प्यूटर इन उपलब्ध निर्देशों को प्रोसेस करता है।

Keyboard – कीबोर्ड : The keyboard looks like a typewriter; kind of Input device. The characteristics of Key Board are: It contains all the letters of the alphabet, numbers and some special symbols.

कीबोर्ड एक टाईपराइटर जैसा दिखता है, इनपुट डिवाइस के रूप में। की-बोर्ड की विशेषताएँ हैं- इसमें वर्णमाला के सभी अक्षर, संख्याएँ और कुछ विशेष चिन्ह शामिल हैं।

It operates like a typewriter keypad, but instead of moving an arm, which strikes the paper, it sends an electronic impulse to the Computer, which displays a character on the monitor.

यह एक टाइपराइटर कीपैड की तरह काम करता है, लेकिन एक हाथ को हिलाने से जो कागज पर स्ट्राइक करता है, उसकी जगह पर यह कम्प्यूटर को एक इलेक्ट्रॉनिक इम्पल्स भेजता है, जो मॉनिटर पर एक कैरेक्टर प्रदर्शित करता है।

Keypad contains: Alphabets, Numbers, Special Symbols, Functional Keys, And QWERTY keyboard.

कीपैड में शामिल हैं: अल्फाबेट्स, नम्बर्स, स्पेशल सिम्बल, फंक्शनल की और क्वेरीटी कीबोर्ड।

On key press it sends a code (ASCII (American Standard Code for Information Interchange)) to the CPU.

जब एक key दवाई जाती है तब एक इलेक्ट्रानिक सिग्नल उत्पन्न होता है (ASCII) जो कीबोर्ड एनकोडर नाम के इलेक्ट्रानिक सर्किट द्वारा डिटेक्ट किया जाता है।

Mouse – माउस : It is a device that is used to control the Computer: kind of Input device. The characteristics of mouse are:

यह एक डिवाईस है, जिसका उपयोग एक इनपुट डिवाईस की तरह कम्प्यूटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है, माउस की विशेषताएँ हैं

A cable connects the mouse to the Computer. When the mouse is moved on a pad, the cursor moves on the screen.

एक केबल माउस को कम्प्यूटर से जोड़ता है, जब माउस को पैड पर मूव कराया जाता है, तो स्क्रीन पर कर्सर मव करता है।

A cursor is a small symbol displayed on the Computer screen (normally a diagonal arrow that is used as a pointer) that shows you what the mouse is referencing on the screen.

एक कर्सर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाला एक छोटा सिम्बल है (आमतौर पर एक एरो जो प्वाइंटर के रूप में उपयोग किया जाता है) जो आपको दिखाता है कि माउस स्क्रीन पर क्या संदर्भित कर रहा है।

It points & Click with two Buttons and wheel. Normally Left Click for Select/Run and Right click to generate Menu.

यह दो बटन और व्हील के साथ प्वाइंट और क्लिक करता है। सामान्यतया लेफ्ट क्लिक से सेलेक्ट/रन और राईट क्लिक मेन्यू जनरेट करने के लिए होता है।

Scanner – स्कैनर : Scanners are used to enter information directly in to the computers memory. This device works like a Xerox machine. The scanner converts any type of printed or written information including photographs into digital pulses, which can be manipulated by the computer.

स्कैनर्स का उपयोग कम्प्यूटर मेमोरी में सीधे सूचना इंटर करने के लिए किया जाता है। यह डिवाईस जिराक्स मशीन की तरह काम करता है। स्कैनर किसी भी प्रकार की प्रिंटेड या रीटेन जानकारी को डिजिटल पल्सेज में इमेज सहित परिवर्तित करता है, जिसे कम्प्यूटर द्वारा मैनीपुलेट किया जा सकता है।

Track Ball – ट्रैक बाल : Track ball is similar to the upside-down design of the mouse. The user moves the ball directly, while the device itself remains stationary. The user spins the ball in various directions to effect the screen movements.

ट्रैक बाल माउस की ही तरह लेकिन नीचे का भाग ऊपर की तरफ होता है जैसे हम मैकेनिकल माउस में एक बाल नीचे की तरफ होती है ठीक उसी तरह ट्रैक बाल में एक बाल ऊपर की तरफ होती जिससे हम घुमा-घुमाकर कण्ट्रोल के मूवमेंट को मैनेज करते हैं। और इनपुट प्रदान करते हैं।

Joystick – ज्वॉयस्टिक : Joystick is a kind of input device what is used to give an input to the computer system. That is mostly used in Game applications. As its name implies a stick to play a game that will let you feel joy. In this you use your thumb to press buttons of Joystick handing the stick of the input device. There is a spherical ball in a socket at the bottom.

जॉय स्टिक एक इनपुट डिवाइस होती है जो कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट देने के लिए होता है जो प्रायः गेम एप्लीकेशन में इस्तेमाल होती है जैसा की इसके नाम से प्रतीत होता है। इस इनपुट डिवाइस में इनपुट हम अँगूठे से जॉय स्टिक के बटन को प्रेस कर देते हैं। इस डिवाइस के नीचे एक गोलाकार बाल होती है जिस पर यह घुमता है।

Light Pen – लाईट पेन : This is an input device which is used to draw lines or figures on a computer screen. It’s touched to the CRT screen where it can detect raster on the screen as it passes.

ये एक तरह का इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कम्प्यूटर स्क्रीन पर लाइन्स या फीगर ड्रा करने के लिए होता है यह CRT स्क्रीन को छूता है जहाँ यह पास होते वक्त स्क्रीन पर रास्टर को डिटेक्ट कर सकता है।

OCR – ओसीआर (Optical Character Reader – ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर): It’s a device which detects alphanumeric characters printed or written on a paper. The text which is to be scanned is illuminated by a low frequency light source.

यह एक तरह की इनपुट डिवाइस है जो किसी पेपर पर अंकित अल्फान्यूमेरिक अक्षरों को पकड़ सकता है। यह टेक्स्ट को लो फ्रीक्वेंसी लाइट सोर्स से डिटेक्ट करता है।

Microphone – माइक्रोफोन : It is a kind of Input device which is used to take sound as input. We do connect it with the jack port of the computer system at the front or rear panel of the system and use it.

माइक्रोफोन एक तरह का इनपुट डिवाइस है जिससे कंप्यूटर सिस्टम में साउंड बतौर इनपट लिया जाता है। हम माइक्रोफोन को कंप्यूटर सिस्टम में जैक पोर्ट के द्वारा कनेक्ट कर। साउंड इनपुट करते हैं।

Bar Code Reader – बार कोड रीडर : This device reads bar codes ana coverts them into electric pulses to be processed by a computer. A bar code is nothing but data coded in form of light and dark bars.

यह डिवाइस बार कोड को रीड करके इलेक्टॉनिक पल्स में परिवर्तित करके कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस्ड होती है। बार कोड एक तरह का कोड होता है जो लाइट तथा डार्क बार के रूप में होता है।

MICR – एमआईसीआर (Magnetic Ink Character Reader – मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर) : It is kind of input device which is used to read magnetic charecters from a page like on a bank cheque some magnetic charecters are used which can only be read by MICR.

यह एक इनपुट डिवाइस जो मैग्नेटिक करैक्टर को रीड करने के लिए इस्तेमाल होता है। ऐसे करैक्टर बैंक चेक पर पाए जाते हैं जिन्हें केवल MICR डिवाइस के माध्यम से ही रीड किया जा सकता है।

Output devices

आउटपुट डिवाइस

Output Devices give result either in hard or soft form. The devices which are used to display the data to the user either in the form of hard copy or soft copy are called output devices. The example of output devices are Screen/monitor, Printer, plotter, projectors speaker, Headphones.

आउटपुट के माध्यम से सूचनायें जिन्हें हम विभिन्न आउटपुट डिवाइसेस पर देख एवं एक्सेस कर सकते हैं। आउटपुट के माध्यम से सूचनायें जिन्हें हम स्टोरेज डिवाइस जैसे- हार्डडिस्क, फ्लापी डिस्क इत्यादि में स्टोर कर अपने प्रयोग में लाते हैं। आउटपुट डिवाइस के उदाहरण हैं- प्रिंटर, प्लास, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर, स्पीकर इत्यादि।

Monitor – माँनीटर  : This is an Output device. There are two types of the soft Output device; Audio Output device for eg Visual Output devices. VDU is a Visual soft Output device and used for the getting soft visual Output on screen. It measured diagonally from one corner of the screen to the opposite corner. VDU can be categorized into two types on the basis of technology the first one is CRT and second is LCD.

CCC Input Device Study

यह एक आउटपुट डिवाइस है। सॉफ्ट ऑउटपुट डिवाईस दो प्रकार के होते हैं, विजुअल आउटपुट डिवाइस के लिए जैसे विजुअल आउटपुट डिवाइस। वीडीयू एक विजुअल सॉफ्ट आउटपुट डिवाइस है और इसका उपयोग स्क्रीन पर सॉफ्ट विजुअल आउटपुट प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह स्क्रीन के एक कोने से विपरीत कोने तक तिरछे मापा जाता है। वीडीयू को प्रौद्योगिकी के आधार पर दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है, पहला सीआरटी और दूसरा है एलसीडी।

(i) CRT (Cathode Ray Tube)

This is television-like screen where the results of a Computer’s tasks are displayed. In this technology Cathode Ray falls on florescence screen and by deflecting rays make picture. There are two types of CRTS:

सी.आर.टी. (कैथोड रे टयब) टेक्नोलॉजी इसमे कैथोड रे ट्युब लगी होती है जो इसमें कैथोड किरणें फ्लेरेसेन्स स्क्रीन पर गिरती हैं और डिफ्लेक्ट होकर पिक्चर बनाती है। ये दो प्रकार के होते हैं

Monochrome मोनोक्रोम: Also called black and white, जोकि ब्लैक एण्ड वाइट पिक्चर दिखाता है।

Color : It has three different phosphors which emit red, green, and blue light respectively and due to the RGB color picture appears in colored view.

इसमें तीन प्रकार के फॉस्फोरस जो कि लाल, हरा और नीला रंग होने के कारण कलर पिक्चर बनाता है।

(ii) LCD (Liquid Cristal Display): This VDU is thin flat and having light modulating technology. It is of two types:

यह वीडीयू पतला फ्लैट होता है तथा इसमें लाईअ मॉड्यूलेटिंग टेक्नॉलॉजी होती है, यह दो प्रकार का होता है:

TFT (Thin Film Transistor) It is a variant of LCD and makes matrix but not self lighting.  टीएफटी (थिन फिल्म ट्रांजिस्टर) यह एलसीडी का एक प्रकार है। और मैट्रिक्स बनाता है, लेकिन सेल्फ लाईटिंग नहीं।

LED (Light Emitting Diode) It is self back light emitting technology: picture quality is better. – एलईडी (लाईट एमिटिंग डॉयोड) यह सेल्फ बैक लाईट एमिटिंग तकनीक है, जो पिक्चर क्वालिटी बेहतर बनाता है।

Printer – प्रिंटर : A printer is an output device that prints text documents, images, spread sheet etc as hard copy. Printer’s quality is measured in dot per inch (DPI).

प्रिन्टर एक आउटपुट डिवाइस है जो कम्प्यूटर से डाटा प्राप्त कर उसका आउटपुट हार्ड कॉपी के रुप मे प्रिन्ट करता है। प्रिटिंग क्वालिटी को डॉट पर इन्च (DPI) में नापा जाता है।

The two most common types of printers are Impact Printer and Non-Impact.

प्रिंटर दो प्रकार का होता है1. इम्पैक्ट प्रिंटर 2. नानइम्पैक्ट प्रिन्टर

1 Impact Printer – इम्पैक्ट प्रिंटर : This type of printers strike against the ink ribbon and make impression on the paper. There is a metallic or plastic head having pins (nine pin or 24 pin head in dot matrix) or symbol and characters (in daisy wheel printer). These printers are noisy, slow, cheap and poor quality Output.

इस प्रकार के प्रिंटर स्याही वाले रिबन पर स्ट्रॉइक करते हैं और कागज पर छाप (इम्प्रेशन बनाते है) छोड़ते हैं। इसमें एक धातु या प्लास्टिक का हेड होता है जिसमें पिन (डॉट मैट्रिक्स में नौ पिन या 24 पिन हेड) या सिम्बल और कैरेक्टर (डेजी व्हील प्रिंटर में) होते हैं। ये प्रिंटर शोर करते हुए, धीमे, सस्ते और खराब गुणवत्ता वाले आउटपुट देता है या हम कह सकते हैं कि यह वह प्रिंटर होता है जोकि प्रिंट करते समय हैमर करके इम्प्रेशन बनाता है जैसे- डॉटमैट्रिक्स प्रिंटर, डेजीव्हील प्रिंटर, लाईन प्रिंटर आदि।

Dot matrix Printer – डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर : A dot matrix printer creates characters by striking pins against ink ribbons. Each pin makes a dot and combinations of dots from characters and illustrations. This is much like a typewriter. Each character is made from a matrix of dots. Today, dot matrix printers are not used by many people anymore. They are still in use where forms (with multiple copies) need to be filled out.

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर का एक प्रकार होता है जो इंक रिबन पर पिन से स्ट्राइक कर करैक्टर प्रिंट करता है। इसमें प्रत्येक पिन एक डॉट छोड़ती है और इन डॉट के कॉम्बिनेशन से कोई अक्षर या आकार बनता है। प्रत्येक कैरेक्टर को छापने के लिए बहुत डॉट की जरुरत होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर अब ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है। इनका इस्तेमाल केवल वहीं होता है जहाँ अत्यधिक मात्रा में पेज प्रिंट करने होते हैं

2. Non-Impact Printer – नॉनइम्पैक्ट प्रिंटर : In this technology there is no any hammer to strike against ribbon. This is latest technology. The two main types of non impact printers are.

नान-इम्पैक्ट प्रिन्टर जोकि बिना हैमर किये प्रिंट करता है। दो प्रकार के नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर हैं इंकजेट प्रिन्टर एवं लेजर जेट प्रिंटर जिनका सचित्र वर्णन नीचे किया गया है

Inkjet Printer – इंकजेट प्रिंटर : In this technology lonized Ink” spraying through magnetic plates on the sheet and making the symbol, image or documents. These printers produce high quality printings. It can print up to 300DPI or more.

इसमें जेट के माध्यम से आयनाइज्ड इंक का स्प्रे मैग्नेटिक प्लेटों से होता हुआ शीट या पेपर पर डॉक्यूमेंट इमेज या सिम्बल बनाता है। इस प्रिंटर से हाई क्वालिटी प्रिटिंग होती। हा इससे 300 डीपीआई या अधिक की प्रिंट क्वालिटी का प्रिंट किया जा सकता है।

Laser Printer – for : In this technology as paper passes through the printer the lase beam fall at the surface of a cylindrical drum called a photo receptor. This drum has an elect positive charge, by reversing the charge in certain areas of the drum, the laser beam patterns (such as text and image) onto the photoreceptor.

इसमें एक सिलेन्ड्रिकल ड्रम होता है जिसे फोटोरिसेप्टर कहते हैं, पर लेजर बीम तब। गिरती है जब पेपर प्रिंटर से निकलता है। यह डम इलेक्ट्रीकली पाजिटिव चार्ज होता है। जिस पर लेजर बीम पैटर्न प्रिंट करता है। एक बार जब पैटर्न ड्रम पर बन जाता है तब यह टोनर काट्रेज से एक लेयर बनाकर जो पेपर टोनर से पास होता है पर ईमेज प्रिंट करता है। सामान्यतः टोनर ब्लैक होता है परन्तु कलर प्रिंटर के कार्टेज में टोनर स्यान, मैगनेटा और यलो कलर का होता है। प्रिटिंग स्पीड काफी तेज होती है और इसकी डीपीआई 600 या अधिक होती है।

Projector – प्रोजेक्टर : Projector is output device and often used in meetings presentations. It contains a lens inside which is used to flash the film to an object.

प्रोजेक्टर एक तरह का आउटपुट डिवाइस होता है जो प्रायः किसी मीटिंग या प्रेजेंटेशन में प्रयोग में आती है। यह लेंस का उपयोग कर किसी फिल्म को किसी ऑब्जेक्ट पर फ्लैश या प्रसारित करता है।

Plotter – प्लाटर : Plotter is an output device that is used to produce graphical output on papers. It uses single color or multi color pens to draw pictures as blue print etc. Plotter is used to print the maps and architecture of of infrastructure. It is used in the engineering applications.

यह एक आउटपुट डिवाइस जो किसी प्रिंटर की ही तरह कंटेंट्स को पेपर पर प्रिंट करता है लेकिन इसका उपयोग अभियांत्रिकी विभाग में होता है जैसे की कोई आर्किटेक्चर ड्राइंग या मैप प्रिंट करना इत्यादि।

Speaker – स्पीकर  : Speakers are also kind of output devices which is used to play a sound as output. It is used in multimedia applications to play or listen to sound or music.

यह एक आउटपुट डिवाइस है जो साउंड या म्यूजिक को प्ले कर ध्वनि उत्सर्जन का कार्य करता है जो एक आउटपुट है। इसका उपयोग मल्टीमीडिया एप्लीकेशन में होता है जिससे कोई भी साउंड या म्यूजिक को आसानी से सुना जा सकता है।

CCC Input Device Study

1.3.1.4 Computer Memory and storage

कम्प्यूटर मेमोरी एवं स्टोरेज

It is an internal storage area in the Computer System. The term Memory is used for physical memory, which refers to the actual chips capable of holding data. There is also a virtual memory, which expands physical memory onto a hard disk. There are two types of memory use in Computer Primary and secondary.

कम्प्यूटर के अंदर डाटा स्टोर, मेमोरी के अंदर होता है। फिजिकल मेमोरी जोकि चिप, ड्राइव/डिस्क होती है जिसमें डाटा होल्ड होता है। वर्चुअल मेमोरी जोकि सिर्फ फिजिकल मेमोरी को एक्सपैन्ड करती है। कम्प्यूटर मेमोरी दो तरह की होती है। एक प्राइमरी मेमोरी जोकि कम्प्यूटर के अंदर मेन मेमोरी कहलाती है और दूसरी सेकेण्डरी मेमोरी, जैसे- हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क, फ्लापी डिस्क इत्यादि।

The term memory can be categorized in two parts .

Primary Memory – प्राइमरी मेमोरी : Every Computer comes with a certain amount of physical memory, usually referred to as main memory or primary memory. For example RAM and ROM. प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम की मेन मेमोरी होती है जो सिस्टम के प्राथमिक कार्य के लिए मेमोरी उपलब्ध कराती हैं। जैसे RAM और ROMI RAM-

Random Access Memory – रैमरैन्डम एक्सेस मेमोरी : It is a temporary (Volatile) storage area utilized by the CPU. Before a program runs, the program is loaded into the memory which allows the CPU direct access to the program.

यह रीड राइट मेमोरी होती है, इसमें डाटा टेम्परेरी (वोलाटॉइल) होता है इसमें पावर सप्लाई कटते ही डाटा रिमत हो  जाता है डाटा रैण्डमली एक्सेस किया जाता है और सीपीयू से सीधा एक्सेस करता है।

SRAM: Abbreviation is Static Random Access Memory that is faster and more reliable than the more common DRAM (Dynamic RAM). The term Static is derived from the fact that it doesn’t need to be refreshed like Dynamic RAM. SRAM is often used only as a memory cache usually found in the CPU (L1, L2 and L3 Cache)

SRAM प्रायः इस्तेमाल होने वाले DRAM की तुलना में ज्यादा तज हाता हा यह स्टटिक रेण्डम एक्सेस मेमोरी गोली है। इसकी स्पीड डीरैम से अधिक होती है। कम्प्यूटर में सामान्यतः यह कस ममारा के रुप में लगी होती है। यही Static तथ्य का मतलब इस बात से है की इसे DRAM की तुलना मारफश करने की जरुरत नहीं पड़ती। SRANI प्रायः मेमोरी कैश (Cache) की तरह उपयोग होता है जो CPU में बतौर LI, L2 और 13 Cache के रूप में पाई जाती है।

DRAM: Stands for Dynamic Random Access Memory, a type of memory used in most Personal Computers.

DRAM एक तरह का RAM का प्रकार होता है जो आजकल पर्सनल कंप्यूटर में ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसके कछ । प्रकार निम्नलिखित है। यह डायनमिक रैण्डम एक्सेस मेमोरी होती है। यह एक इन्टर्वल के बाद रिफ्रेश होती रहती है।

SDRAM: Stands for Synchronous DRAM, a new type of DRAM that can run at much higher clock speeds than conventional memory. SDRAM actually synchronizes itself with the CPU.

यह सिंक्रोनस डायनामिक RAM होता है। यह एक नए तरह का डायनामिक RAM होता है जो तुलनात्मक बहुत तेज कार्य करता है। SDRAM वास्तव में CPU के साथ सिंक्रोनाइज हो जाता है।

DDR2-SDRAM: Abbreviation is Double Data Rate Synchronous DRAM 2 is a type of DDR that supports higher speed than its ancestor DDR SDRAM.

इसका अर्थ है डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डीरैम 2, यह एक DRAM का प्रकार होता है जो SDRAM की तुलना में ज्यादा तेज कार्य करता है।

DDR3-SDRAM: Abbreviation is Double Data Rate Synchronous DRAM 3 is the newest type of DDR that supports the fastest speed of all the SDRAM memory. इसका अर्थ है डबल डाटा रेट सिंक्रोनस डीरैम 3, यह DRAM का बिलकुल नया प्रकार है जो इसके सभी प्रकार के मेमोरी से तेज कार्य करता है।

ROM (Read Only Memory)- रोम (रीड ओनली मेमोरी) : Computers always contain a small amount of Read-Only Memory that holds instructions for starting up the Computer. Unlike RAM, ROM cannot be written to. It is non-volatile which means once you turn off the Computer the information is still there.

कम्प्यूटर में कुछ सॉफ्टवेयर के रुप में डाटा चिप में स्टोर रहता है, ये चिप मेमोरी होती है जिसके डाटा को यूजर सिर्फ पढ़ सकता है इसमें कोई चेन्ज नहीं कर सकता है इसलिए इसे रीड ओनली मेमोरी कहा जाता है। मॉस्क रीड ओनली मेमोरी में निर्माता अपने बारे लिखता है जैसे डेल के कम्प्यूटर को ऑन करने पर डेल का लोगो तथा अन्य कम्पनी सम्बंधी जानकारी ROM में स्टोर रहती है। ROM के अन्य प्रकार है PROM, EPROM, EEPROM आदि BIOS (Basic Input output System) भी ROM होता है।

CCC Input Device Study

PROM (Programmable Read-only Memory)- पीरोम (प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी): A PROM is a memory chip on which data can be written only once. The difference between a PROM and a ROM (read-only memory) is that a PROM is manufactured as blank memory, whereas a ROM is programmed during the manufacturing process.

यह ROM का एक प्रकार होता है जिसमें ROM BIOS से सम्बंधित सूचना को केवल एक बार ही प्रोग्राम किया जाता। है, जिसमें आगे कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं।

EPROM (Erasable Programmable Read-Only Memory): It is a special type of PROM that can be erased by exposing it to ultraviolet light. Once it is erased, it can be reprogrammed. An EEPROM is similar to a PROM, but requires only electricity to be erased.

यह एक विशेष प्रकार का PROM होता है जिसे पराबैगनी किरण की मदद से मिटाया जा सकता है। जब इस बार इरेज कर दिया जाता है तो फिर इसे पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है।

EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory): Pronounced do EE-prom or e-e-prom, an EEPROM is a special type of PROM that can be erased by expos to an electrical charge. Like other types of PROM, EEPROM retains its contents even power is turned off. Also like other types of ROM, EEPROM is not as fast as RAM, EEPROM is similar to flash memory (sometimes called flash EEPROM).

यह भी PROM का एक प्रकार होता है जिसे इलेक्ट्रिसिटी की मदद से ईरेज किया जा सकता है और पनः प्रोग्राम किया जा सकता है। अन्य PROM की तुलना में EEPROM में डाटा पॉवर ऑफ के केस में भी डाटा को संजोये रखता है। RAM की तुलना में ये उतना तेज नहीं होता पर यह फ्लैश मेमोरी की ही तरह होता है।

Secondary Memory – सेकेण्डरी मेमोरी : These types of memories are internal or external storage devices either inside or outside the Computer. It store programs and data permanently, you can access anytime when attached to the computer. You cannot store the data in primary memory permanently and primary memory costs higher than secondary memory. It is slower, but cheaper. Floppy disks, hard drives, CD, DVD Pen drive etc are secondary storage devices. The secondary storage can be divided into Magnetic device, Optical Device and Flash Memory.

इस प्रकार की मेमोरी कम्प्यूटर के इंटर्नल या एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाईस हैं। यह प्रोग्राम और डेटा को स्थायी रूप से संग्रहीत करता है, आप इसे कम्प्यूटर से संलग्न होने पर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। प्राइमरी मेमोरी में डेटा को स्थायी रूप से एक्सेसे नहीं कर सकते हैं और प्राइमरी मेमोरी की लागत सेकेण्डरी मेमोरी से अधिक होती है। यह धीमा होता है लेकिन सस्ता होता है। फ्लॉपी डिस्क, हार्ड ड्राइव, सीडी, डीवीडी, पेन ड्राइव, आदि सेंकेंडरी स्टोरेज डिवाइस होते हैं। सेकेंडरी स्टोरेज को मैग्नेटिक डिवाइस, ऑप्टिकल डिवाइस और फ्लैश मेमोरी में विभाजित किया जा सकता है।

Floppy Disk – फ्लॉपी डिस्क : It is removable device or data traveler and re-writable. Floppy disk is flat, circular pieces of Mylar plastic that rotate within a jacket. The circular plastic film is divided into track and sector. It is also known as diskette. The size of Floppy is 3.5 inches and the storage capacity of Floppy Disk is 1.44 MB.

फ्लॉपी डिस्क एक मैग्नेटिक टेप आधारित मेमोरी डिवाइस होता है जो डाटा या इन्फार्मेशन को परमानेंटली स्टोर करता है। इसमें ट्रैक एवं सेक्टर होते हैं। इसकी मेमोरी कैपेसिटी 1.44 MB होती है।

Hard Disks (Hard Drives) हार्ड डिस्क (हार्ड ड्राइव्स) : A Hard disk is a Magnetic disk made of metal and covered with a magnetic recording surface. Drive is the main location where all data is stored. Most hard disk drives consist of spinning platters of aluminum, glass or ceramic that is coated with a magnetic media. A single hard disk usually consists of several platters. Hard disks are used to store huge amount of data permanently. Now-a-days there are huge capacitive Hard disks available in the market to store the data like 500GB, 1TB and even greater.

हार्ड डिस्क धातु से बनी ऐसी मैग्नेटिक डिवाइस है जो बड़ी मात्रा में डाटा के स्टोरेज हेतु प्रयोग की जाती है। यह अधिक स्थिर एवं मजबूत होती है। इसकी ट्रैक और बिट डेन्सिटीज. मैग्नेटिक टेप की अपेक्षा काफी अधिक होती है। यह फ्लापी डिस्क की तुलना में अधिक तेजी से अधिक सूचना स्टोर कर सकती है। हार्ड डिस्क ड्राइव इंटरनल एवं एक्सटर्नल दो प्रकार की होती हैं। हार्ड डिस्क ड्राइव में प्लाटर, हेड्स, ट्रैक्स, सेक्टर, क्लस्टर, सिलेण्डर इत्यादि कम्पोनेंट होते हैं।

The Hard disk drive has following components:

Platter – प्लाटर : The actual fixed disk within the hard disk drive; there can be several platters within the hard drive. हार्ड डिस्क ड्राइव के भीतर वास्तविक फिक्सड डिस्क, हार्ड ड्राइव के भीतर कई प्लैटर्स हो सकते है।

Heads – हेड्स : Each side of a platter. प्लॉटर के प्रत्येक साईड।

Tracks – ट्रैक्स : Large sections that completely circle the platter. यह एक बड़ा सेक्शन है जो प्लॉटर के चारों तरफ होता है।

Sector – सेक्टर : Section on the track. ट्रैक पर सेक्शन।

Cluster – क्लस्टर : Smallest unit of measurement that a hard drive will read. यह मेजरमेन्ट की सबसे छोटी इकाई जो हार्ड ड्राइव पढ़ता है

Cylinder – सिलिण्डर : Tracks of the same diameter cn each platter. प्रत्येक प्लॉटर पर समान डॉयमीटर के ट्रैक।

CCC Input Device Study

Optical Disks CD-ROM – ऑप्टिकल डिस्क सीडीरोम : This kind of storage devices come under secondary storage devices whereas CD-ROM is the driver to access or read an optical disk. It is an advanced technology for data storage. Optical disk is a disk read and written by laser beam. Optical disk does not need to move access arms and read/write heads, because a laser beam can be moved electronically. For writing data, a laser beam burns tiny cavities into the surface of a disk to mark bits for data. To read the data, a laser beam scans these areas.

यह डाटा स्टोरेज का एडवास टेक्नोलॉजी है जिसमें डाटा को लेजर बीम द्वारा रीड और राइट किया जाता है। इसके लिए किसी मूव एक्सेस आर्म और रीड राइट हेड की जरुरत नहीं होती क्योंकि लेजर बीम इलेक्ट्रानिकली मूव हो सकती है। डाटा राइट करने के लिए लेजर बीम डिस्क के सर्फेस पर बिट का मार्क बनाकर सूक्ष्म कैविटी बनाता है। डाटा रीड करने के लिए लेजर बीम एरिया को स्कैन करता है।

There are kinds of Optical disks available:

Write Once Read Many Disks (Normal CD): This kind of optical disks are plain and simple and easy to write the data once only and that after you cannot re-write that disk ever but you can access or read it many times you want. This kind of optical disks contain up to 700 MB data.

इस तरह के सी०डी० जिन पर केवल एक बार लिखा जा सकता है और कई बार रीड या एक्सेस किया जा सकता है इस तरह के साधारण सी०डी० की स्टोरेज क्षमता 700MB तक होती है।

Re-writable Optical Disks: This is an optical disk that can be erased and written upon repeatedly. An erasable optical disk has a great deal of data capacity. This kind of optical disks cost little higher than normal CDROMs.

इस तरह के ऑप्टिकल डिस्क जिनमें डाटा इरेज किया जा सकता है और पुनः डाटा राइट भी किया जा सकता है। इनकी जीवन अवधि साधारण CDROM से ज्यादा होती है। ये डिस्क साधारण डिस्क से थोड़े महंगे होते हैं।

CD-ROM (Compact Disk Read Only Memory): This kind of Secondary memory device is an optical disk that is written upon once only by the user’s environment and then cannot be rewritten. As per the optical disk technology, this access the data through random address and integrates the the data packet accessed randomly.

इस तरह की सेकेंडरी मेमोरी डिवाइस एक ऑप्टिकल डिस्क होती है जिसे केवल एक बार यूजर के द्वारा डाटा राईट किया जाता है और फिर उसमें दोबारा राईट नहीं किया जा सकता है। ऑप्टिकल डिस्क टेक्नालाजी के अनुसार, यह रैन्डम पते के माध्यम से डेटा तक पहुंचता है और डेटा पैकेट को रैन्डम रूप से एक्सेस करता है।

DVD (Digital Video Disk: It is even known as Digital Verstile disk.It is mass storage disk comes normally upto 4.7 GB. This uses digital technology to store data in concized form. It stores more than a normal Compact disk. It looks similar as Compact disk but has greater storage capacity. DVDs can not be read or accessed by a CDROM drive because it has pits.

डी०वी०डी० को डिजिटल विडियो डिस्क या डिजिटल वर्सटाइल डिस्क कहते हैं जो साधारण CDROM की तुलना में ज्यादा डाटा स्टोर करने की क्षमता रखते हैं जो साधारणतः 4.7GB है। ये बिलकुल CDROM की तरह दिखती है। एक डी०वी०डी० को CDROM ड्राइव से एक्सेस या रीड नहीं किया जा सकता क्योंकि इसमें पिट्स होते हैं।

USB thumb drive: USB thumb drive normally known as flash drive or pen drive is used to store bulk data as per its capacity. They are small in size with a USB face is portable to be used any where any computer. This is little faster comparetively. This is a Plug n Play device which you do insert in the USB port of computer, do the data transaction and remove from that computer and can use it to other one that’s why most of time it is even known as Data Traveler.

USB थम्ब ड्राइव साधारणतः फ्लैश ड्राइव या पेन ड्राइव को कहा जाता है जो प्रचर मात्रा में डाटा को स्टोर । है। डाटा को अत्यधिक मात्रा में सुरक्षित रखना फ्लैश ड्राइव की क्षमता पर निर्भर करता है। यह एक पाटबलकता हाता है जिसे किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में एक USB पोर्ट के माध्यम से जोड़ देते हैं और डाटा का लेन-देन है। यह एक प्लग एन्ड प्ले डिवाइस होती है जिसे आप किसा है इसलिए लोग इसे डाटा ट्रेवेलर के नाम से भी जानते हैं।

1.3.2 Software – सॉफ्टवेयरIt gives intelligence in Compute intelligence in Computer. Software is a generic term for organized collections of computer data and instructions, often broken system software that provides the basic non-task-specific function instructions, often broken into two major categories: e that provides the basic non-task-specific functions of the computer, and application software which is used by users to accomplish specific tasks.

साफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर सिस्टम को कार्यशील बनाता है। यह डाटा और निर्देशों का एक सेट होता हा सापट कम्प्यूटर का इन्टेलीजेंस देता है तथा युजर सॉफ्टवेयर पर ही कार्य करता है। सॉफ्टवेयर दो प्रकार के हात हसिस्टम साफ्टवयर जाकि हार्डवेयर को हार्डवेयर से या हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर से जोड़ने का कार्य करते हैं, जैसे प्रिन्टर का ड्राइवर कुछ हाडवयर एस होते हैं जिसमें सॉफ्टवेयर इम्बेडेड होता है वो डिवाइसें फर्मवेयर कहलाती हैं। दूसरा सॉफ्टवेयर एप्लकिशन साफ्टवयर होता है जिस पर यूजर अपना वर्क करता है जैसे नोटपैड, एमएस ऑफिस, गेम आदि। इसके अतिरिक्त कुछ आर प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं जैसे यूटिलिटी सॉफ्टवेयर।

CCC Input Device Study

1.3.2.1 Application Software – एप्लीकेशन साफ्टवेयर्स Application software, or simply applications, are often called productivity programs or end-user programs because they enable the user to complete tasks, such as creating documents, spreadsheets, databases and publications, doing online research, sending email, designing graphics, running businesses, and even playing games! Application software is specific to the task it is designed for and can be as simple as a calculator application or as complex as a word processing application. When you begin creating a document, the word processing software has already set the margins, font style and size, and the line spacing for you. But you can change these settings, and you have many more formatting options available. For example, the word processor application makes it easy to add color, headings, and pictures or delete, copy, move, and change the document’s appearance to suit your needs.

एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, या एप्लिकेशन, अक्सर उत्पादकता कार्यक्रम या अंतिम-उपयोगकर्ता प्रोग्राम कहलाते हैं क्योंकि वे उपयोगकर्ता को कार्यों को पूरा करने में सक्षम बनाते हैं। जैसे दस्तावेज, स्प्रेडशीट, डेटाबेस और प्रकाशन, ऑनलाइन शोध करना, ईमेल भेजना, ग्राफिक्स डिजाइन करना, व्यवसाय चलाना, आदि। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर उस कार्य के लिए विशिष्ट है जिसे यह एक कैलकुलेटर अनुप्रयोग के रूप में या वर्ड प्रोसेसिंग एप्लिकेशन के रूप में जटिल से सरल हो सकता है। जब आप एक दस्तावेज बनाना शुरू करते हैं, तो वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर पहले ही मार्जिन, फॉन्ट शैली और आकार और आपके लिए पंक्ति रिक्ति निर्धारित कर देता है। लेकिन आप इन सेटिंग्स को बदल सकते हैं, और आपके पास कई और फॉर्मेटिंग विकल्प उपलब्ध होते हैं। उदाहरण के लिए, वर्ड प्रोसेसर एप्लिकेशन में रंग, शीर्षकों और चित्रों को जोड़ना या हटाना, प्रतिलिपि बनाना, स्थानांतरित करना और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप दस्तावेज के स्वरूप को बदलना आसान बनाता है।

Today, many applications are delivered as Web applications. The code for these applications resides on a Web server, and users access the application via a web browser. Common examples of Web applications include Web-based email, social media platforms, wikis and online auctions.

आज, कई एप्लिकेशन वेब एप्लिकेशन के रूप में वितरित किए जाते हैं। इन एप्लिकेशन के लिए कोड एक वेब सर्वर पर रहता है, और उपयोगकर्ता वेब ब्राउजर के माध्यम से एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं। वेब एप्लिकेशन के सामान्य उदाहरणों में। वेब-आधारित ईमेल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, बिक्री और ऑनलाइन नीलामी शामिल हैं।

Different types of application software include:

Application Suite अनुप्रयोग सुइट : It has multiple applications bundled together. Related functions, features and user interfaces interact with each other.

इसमें कई अनुप्रयोगों को एक साथ बंडल किया जाता है। इसमें संबंधित कार्य, इसकी सुविधाएं और इसके उपयोगकर्ता, इंटरफेस एक दूसरे के साथ बातचीत करते हैं।

Enterprise Software एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर: Addresses an organization’s needs and data flow in a huge distributed environment.

यह एक विशाल डिस्ट्रिब्यूटेड एनवायरनमेंट में एक संगठन की जरूरतों और डेटा प्रवाह को संबोधित करता है।

Enterprise Infrastructure Software एटरप्राइज इंफ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर: Provides capabilities required Support enterprise software systems.

एटरप्राइज सॉफ्टवेयर सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए आप क्षमताएं प्रदान करता है।

Information Worker Software इन्फार्मेशन वर्कर सॉफ्टवेयर: Addresses individual needs required to manage and create information for individual projects within departments. विभागों के भीतर व्यक्तिगत परियोजनाओं के लिए जानकारी का प्रबंधन और निर्माण करने के लिए आवश्यक व्यक्तिगत आवश्यकताओं को संबोधित करता है।

Content Access Software कंटेंट एक्सेस सॉफ्टवेयर: Used to access content and addresses a desire for published digital content and entertainment.

यह साफ्टवयर कटट एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता। है और प्रकाशित डिजिटल सामग्री और मनोरंजन की इच्छा को संबोधित करता है।

Educational Software: Provides content intended for use by students.

शैक्षिक सॉफ्टवेयरः यह सॉफ्टवेयर छात्रों द्वारा उपयोग के लिए इच्छित सामग्री प्रदान करता है।

Media Development Software: Addresses individual needs to generate and print electronic media for others to consume.

मीडिया डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर: यह सॉफ्टवेयर दूसरों को उपभोग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उत्पन्न करने और मुद्रित करने के लिए व्यक्तिगत आवश्यकताओं को संबोधित करता है।

1.3.2.2 System Software- सिस्टम सॉफ्टवेयरSystem software is responsible for controlling, integrating, and managing the individual hardware components of a computer system. You know that an instruction is a set of programs that has to be fed to the computer for operation of computer system as a whole. When you switch on the computer the programs written in ROM is executed which activates different units of your computer and makes it ready for you to work on it. This set of program can be called system software. Therefore system software may be defined as a set of one or more programs designed to control the operation of computer system.

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर सिस्टम के व्यक्तिगत हार्डवेयर घटकों को नियंत्रित, एकीकृत और प्रबंधित करने के लिए जिम्मेदार है। आप जानते हैं कि एक निर्देश कई प्रोग्राम का एक सेट है जिसे कंप्यूटर को संपूर्ण रूप से कंप्यूटर सिस्टम के संचालन के लिए रन कराया जाता है। जब आप कंप्यूटर स्विच ऑन करते हैं तो ROM में लिखे गए प्रोग्राम निष्पादित होते हैं। जो आपके कंप्यूटर की विभिन्न इकाइयों को सक्रिय करता है और आपको इस पर काम करने के लिए तैयार करता है। प्रोग्राम के इस सेट को सिस्टम सॉफ्टवेयर कहा जा सकता है। इसलिए सिस्टम सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर सिस्टम के संचालन को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन किए गए एक या अधिक कार्यक्रमों के सेट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

System softwares are general programs designed for performing tasks such as controlling all operations required to move data into and out of the computer. It communicates with printers, card readers, disks, tapes etc. Monitor the use of various hardware like memory, CPU etc. Also system softwares are essential for the development of applications software. System Software allows application packages to be run on the computer with less time and effort. Remember that it is not possible to run application software without system software.

सिस्टम सॉफ्टवेयर्स सामान्य कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम होते हैं जैसे डेटा को कंप्यूटर में और कंप्यूटर से a बाहर करने के लिए आवश्यक सभी ऑपरेशन को नियंत्रित करते हैं। यह प्रिंटर, कार्ड रीडर, डिस्क, टेप आदि के साथ सम्बन्ध रखता है। विभिन्न हार्डवेयर जैसे मेमोरी, सीपीयू आदि के उपयोग की निगरानी करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर्स भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के विकास के लिए आवश्यक हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन पैकेजों को कम समय और प्रयास के साथ कंप्यूटर पर चलाने की अनुमति देता है। याद रखें कि सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर चलाना संभव नहीं है।

Development of system software is a complex task and it requires extensive knowledge of computer technology. Computer manufactures build and supply this system software with the computer system. DOS, UNIX and WINDOWS are some of the widely used system software.

सिस्टम सॉफ्टवेयर का विकास करना एक जटिल कार्य है और इसके लिए कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के व्यापक ज्ञान की आवश्यकता हाता हा कप्यूटर बनाने वाले कंप्यूटर सिस्टम के साथ इसे सिस्टम सॉफ्टवेयर का निर्माण और आपर्ति करते हैं। डोस और विन्डोज कुछ व्यापक रूप से प्रयुक्त सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर सिस्टम को यूजेबल बनाता है यह हा से हार्डवेयर अथवा हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर को जोड़ता है। जैसे आपरेटिंग सिस्टम, ड्राइवर, यूटिलिटी इत्यादि।

CCC Input Device Study

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CCC Introduction to Computer Study Material Notes in Hindi

Next Story

CCC Utility Software Study Material Notes In Hindi

Latest from CCC Notes in Hindi