CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 10

///

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 10

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 10 : DOEACC NIELIT  is the Most Import part of CCC Here is the Post We Provide Previous Years Questions Paper in Hindi and English for CCC Students CCC ( Course on Computer Concepts ) this Topic wise Questions Answer most Important for CCC Students )

CCC NIELIT Questions Paper
CCC NIELIT Questions Paper

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 7

Course on Computer Concepts

कोर्स आँन कम्पयूटर काँन्सेप्ट

True/False

सत्य/असत्य प्रश्न

51. An attribute is an HTML tag that links to another Web page. एच.टी.एम.एल. टैग में एक एट्रीब्यूट दूसरे वेब पेज के साथ लिंक स्थापित करता है।

52. If a memory chip can store 100 KB, it can hold approximately 100,000 bytes. जब कोई मेमोरी चिप 100 केबी तक स्टोर कर सकता है यानि यह लगभग 100,000 बाइट तक डाटा होल्ड कर सकता है।

53. An Extensible Style sheet Language (XSL) document can be used to transform an XML document into another format, एक्स.एस.एल. डाक्यूमेंट कि सहायता से किसी एक एक्स.एम.एल. डाक्यूमेंट फाइल को दूसरे फार्मेट में परिवर्तित किया जा सकता है।

54. Bounced emails always result in messages being sent back to the sender. बाउंस ई-मेल हमेशा प्रेषित किए जाने वाले ई-मेल को सेन्डर को वापस भेज देता है।

55. A LAN becomes a WAN when you expand the network configuration beyond your own premises and must lease data communication lines from a public carrier. एक लैन एक वैन बन जाता है जब आप अपने परिसर से परे नेटवर्क कॉन्फिगरेशन का विस्तार करते हैं और सार्वजनिक वाहक से डेटा संचार लाइनों को पट्टे पर लेते है।

56. You can print a Impress presentation in Landscape mode only. आप किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेसन को केवल लैन्डस्केप स्थिती में ही प्रिंट कर सकते हैं।

57. An image can be a link to another Web page in an HTML document एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट में एक चित्र दूसरे वेब पेज का लिंक हो सकता है।

58. One can rename a Impress presentation file when the file is open. किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता है जब फाइल खली हो। .

59. CTRL+His used to get help on topics related to PowerPoint. CTRL+H का प्रयोग पावरप्वॉइंट में किसी टॉपिक संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

60. A Website is a collection of related Web pages. एक वेबसाइट सम्बंधित वेब पेज का कलेक्शन होता है।

61. Objects on a LibreOffice impress slide that hold text are called Placeholders. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एक आब्जेक्ट जो टेक्स्ट होल्ड कर सकता है प्लेस होल्डर कहलाता है।

62. A browser will usually number an ordered list and use bullets for unordered lists. एक ब्राउजर आमतौर पर एक आडेड लिस्ट के लिए नंबर और अनआर्डड लिस्ट के लिए बुलेट का उपयोग करेगा।

63. IRDS Full Form is Remote Desktop Services IRDS का पूर्ण रूप Remote Desktop Services होगा।

64 A website might use a cookie to determine the number of unique visitors the site has had. एक वेबसाइट अपने पेज पर युनिक विजीटर कि संख्या निर्धारित करने के लिए कुकी का प्रयोग कर सकती है।

65.  Only one standard design can be maintained in Slide master. स्लाइड मास्टर में केवल एक स्टैण्डर्ड डिजाईन को मेंटेंन किया जा सकता है।

66. FSK is a technique that can be considered as a frequency modulated binary PCM. एफ.एस.के. एक तकनीक है जिसे फ्रिक्वेंसी मॉडूलेटेड बाइनरी पी.सी.एम, समझा जा सकता है।

67. Network communications were possible before the development of the web. वेब के निर्माण से पहले नेटवर्क कम्यूनिकेशन सम्भव था।

68. Repeater is circuits’ board or card that is installed in a computer so that it can be connected to a Oct work. रिपीटर एक सर्किट बोर्ड या कार्ड है जो एक कम्प्यूटर होता है ताकि इसे एक नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सके।

69 Any computer on the internet can connect to any other computer on the internet, इन्टरनेट से जुड़ा कोई भी कंप्यूटर दुसरे इन्टरनेट से जुड़े कंप्यूटर से आसानी से जुड़ सकता है।

70 W. TCP/IP model uses flow control and congestion management to avoid collision.  टी.सी.पी./आई.पी. मॉडल फ्लो कट्रोल एवं कंजेशन (जाम) प्रबंधन का प्रयोग घटना से बचने के लिए करता है।

71. Simple Mail Transfer Protocol is a protocol which is used to send and receive emails. Het ट्रासफर प्रोटाकॉल एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग ई-मेल भेजने एवं प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

72. CGI is an accepted standard for interfacing web servers and external applications. सीजीआई वेब सर्वर और बाहरी एप्लीकेशन को इंटरफेस करने के लिए एक स्वीकार्य मानक है।

73. Cookie is a message given to a web browser by a web server. कूकी एक मैसेज है जो वेब सर्वर द्वारा वेब ब्राउजर को दिया जाता है।

74. Every computer connected to an intranet or extranet must have a distinct proxy server. इंट्रानेट या एक्स्ट्रानेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में एक अलग प्रॉक्सी सर्वर होना चाहिए।

75. Character size in LibreOffice impress is measured in font size. लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में कैरेक्टर साइज को फॉन्ट साइज में मापा जाता है।

76. HTML documents can be created using a regular text editor. एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट को साधारण टेक्स्ट एडिटर से क्रिएट किया जाता है।

77. jpg is an extension of an audio file. jpg एक ऑडियो फाइल का एक्सटेंशन है।

78. A hostname uniquely identifies a particular computer among all others on the Internet. हॉस्ट नेम की सहायता से इण्टरनेट पर सभी कम्यूटर के बीच में किसी एक कम्यूटर को आसानी से पहचाना जा सकता है।

79. ALU contains CPU, memory boards, device boards, power plugs, etc.” एक ए.एल.यू. के पास सी.पी.यू., मेमोरी बोर्ड, डिवाइस बोर्ड, पॉवर प्लग इत्यादि होता है।

80. Icon is not symbolic link to actual program/file. ऑइकन किसी वास्तविक प्रोग्राम/फाइल का सिम्बॉलिक लिंक नहीं होता है।

81. The favourite feature on any browser allows saving the URLs of web pages. किसी भी वेबसाइट के URL को ब्राउजर के फेवरेट फीचर में जोड़ सकते हैं

82. Broadband connections often provide more rapid downloads than uploads. ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रायः अपलोड की तुलना में तेज डाउनलोड प्रदान करता है।

83. NTFS is a type of Window File Storage. एन.टी.एफ.एस, विंडोंज फाइल स्टोरेज का एक प्रकार है।

84. An OS does not necessarily manage all devices connected to a system. एक आपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइस को मैनेज करे आवश्यक नहीं है।

85. Font size can’t be changed in LibreOffice writer. लिब्रे ऑफिस राइटर में फॉन्ट साइज को बदला नहीं जा सकता है।

86. The presentation file previously save can be open by pressing Ctrl+O प्रेजेंटेसन में पिछली सेव की गयी फाइन को कन्ट्रोल + ओ कमांड से ओपेन किया जा सकता है।

87. A list of email addresses that a company has gathered through previous customer contacts, Web sign-ups or other permission-based methods is called In-house list. ई-मेल एड्रेस की लिस्ट जो किसी कम्पनी द्वारा पिछले ग्राहक कॉन्टैक्ट, वेब साइन-अप, या कछ अन्य अनुमति आधारित तरीकों से इकट्ठा किया जाता है तो इस इन-हाउस लिस्ट कहा जाता है।

88. Most of the spreadsheet and word processing programs have built in subprograms to convert data into graphs or charts. ज्यादातर स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम के अपने पहले से बने बनाए सब-प्रोग्राम होते हैं जो डाटा को ग्रॉफ एनार्ट में परिवर्तित करता है।

89. In Impress Presentation for animation we select slide and click Format menu >animation इम्प्रेस प्रेजेंटेसन में एनीमेशन लागू करने के लिए स्लाइड को सेलेक्ट करते हैं और फिर क्लिक करते हैं- फॉर्मेट मेन्यू एनीमेशन।

90. A system can have more than one web browser installed at the same time. एक कम्प्यूटर सिस्टम में एक समय पर एक से ज्यादा ब्राउजर इंस्टॉल कर रख सकता है।

91. By dialing *99#, you can take benefits of USSD service. *99# डायल कर आप यूएसएसडी सेवाओं का लाभ उठा सकतें है।

92. A repeater is a network device that duplicates a packet and sends the duplicate by an alternate route. रिपीटर एक नेटवर्क डिवाइस है जो डाटा पैकेट का डूप्लीकेट बनाता है और डूप्लीकेट पैकेट को अतिरिक्त रुट से भेजता है।

93. Data can be arranged in ascending or descending order by using Sort command शार्ट कमांड डाटा को आरोही या अवरोही क्रम में व्यवस्थित करता है।

94. The Internet is a metropolitan-area network (MAN). इण्टरनेट एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क होता है।

95. To name a constant, you use the Create names dialog box” कांस्टैंट का नामकरण करने के लिए आप क्रिएट नेम डॉयलॉग बॉक्स का प्रयोग करते है।

96. Transpose function displays row data in a column or column data in a row ट्रांसपोज फंक्शन रो का डाटा कॉलम में और कॉलम का डाटा रो में प्रदर्शित करता है।

97. Instant messages are encrypted before they are sent. इंस्टैंट मैसेज भेजे जाने से पहले यह एनक्रिप्ट होता है।

98. Messages ‘sent over a shared communication line are divided into fixed-size, numbered pieces called packets. शेयर्ड कम्यूनिकेशन लाइन पर भेजे गए मैसेज कई टूकड़ो में समान आकार में विभाजित हो जाते है जिन्हे पैकेट कहते हैं।

99. HTML includes six predefined heading elements for creating titles and subtitles in documents एचटीएमएल डॉक्यूमेन्टो में शीर्षक और उपशीर्षक बनाने के लिए छह पूर्वनिर्धारित शीर्षक एलिमेन्ट शामिल हैं।

100. UMANG app can be used in 13 language. उमंग एप में 13 भाषाओं का प्रयोग किया जाता है?

Answer sheet

1- A 2- C 3- C 4- C 5- C 6- C 7-D 8-B 9-D 10-C
11-D 12-C 13-C 14-A 15-A 16-B 17-A 18-C 19-A 20-A
21-D 22-D 23-C 24-A 25-B 26-D 27-D 28-B 29-D 30-D
31-C 32-D 33-A 34-C 35-B 36-A 37. B 38-D 39-D 40.A
41-D 42 D 43-D 44-B 45-C 46-D 47-B 48-D 49-A 50-B
51-F 52-T 53-T 54-T 55-T 56-F 57-T 58-F 59-F 60-T
61-T 62-T 63-T 64-T 65-F 66-T 67-F 68-F 69-T 70-T
71-T 72-T 73-T 74-T 75-T 76 –T 77-F 78-T 79-F 80-F
81-T 82-T 83-T 84.F 85- F 86-T 87-T 88-T 89-F 90-T
91-T 92-F 93-T 94-F 95-T 96-T 97-F 98-T 99- T 100-T

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Previous Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 9

Next Story

CTET Paper Level 2 Maths Science Class 6 to 8 Model Papers In Hindi

Latest from CCC Notes in Hindi