BCom 3rd Year Corporate Accounting Long Questions Answer Study Material notes in Hindi

BCom 3rd Year Corporate Accounting Long Questions Answer Study Material notes in Hindi: Short Answer Questions  Numerical  Very Short Answer Questions  Fill in the Blanks  Multiple Choice Questions Indicate the Correct Answer( Most important Notes For BCom 3rd Year Students )

Long Questions Answer
Long Questions Answer

BCom 2nd Year Cost Accounting Study Material Notes in Hindi

महत्वपूर्ण प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1 ‘अंश’ का क्या आशय है ? विभिन्न प्रकार के अंशों का स्पष्ट रूप से वर्णन करो।

What is meant by a ‘Share’? Discuss clearly the various kinds of shares.

2. पूर्वाधिकारी अंशों से आप क्या समझते हैं ? इनके क्या भेद हैं ? पर्वाधिकारी अंशों का शोधन किस प्रकार किया जाता है ?

What do you understand by preference shares ? What are their kinds ? How are preference shares redeemed ?

3. अंशों के निर्गमन और आबंटन की प्रक्रिया समझाइये। क्या अंशों का निर्गमन प्रीमियम पर और बटे पर किया जा सकता है ?

Explain the procedure for the issue and allotment of shares. Can shares be issued at a premium and at a discount? अंशों के अभिदान से आप क्या समझते हैं ? ‘

4. अंशों के अभिदान से आप क्या समझते हैं । अधि-अभिदान’ और ‘अल्प-अभिदान’ में अन्तर बताइये। आधिक्य आवेदन राशि का लेखा पुस्तकों में आप किस प्रकार व्यवहार करेंगे ?

What do you understand by subscription of shares ? Differentiate between ‘over-subscription’ and “under-subcription’. How would you treat the excess application money in the books of accounts ?

5. अधि-अभिदान किसे कहते हैं ? अधि-अभिदान में प्राप्त हुई राशि का निबटारा करने की विभिन्न विधियों का वर्णन करो।

What is over-subscription ? Discuss the various methods of disposal of over-subscribed amount.

Corporate Accounting Long Questions

6. अंशों के हरण का क्या आशय है ? हरण की विधि बताइये। क्या हरण किये अंश पुनर्निर्गमित किये जा सकते हैं ? यदि हाँ, तो किन शतों के अधीन ? अंशों के हरण और पुनर्निर्गमन सम्बन्धी लेखे दीजिये।

What is meant by forfeiture of shares ? Describe the procedure of forfeiture. Can the forfeited shares be re-issued ? If so, under what terms ? Give journal entries regarding the forfeiture and reissue of shares.

7. किन-किन परिस्थितियों में एक कम्पनी अपने अंशों को जब्त कर सकती है ? क्या जब्त किये गए अंशों को बट्टे पर पुनर्निर्गमित किया जा सकता है ? यदि हाँ, तो किस सीमा तक ? जब्त अंशों के पुनर्निर्गमन से पहले और बाद में क्या-क्या प्रविष्टियाँ की जाती हैं ?

Under what circumstances can a company forfeit its shares ? Can forfeited shares be reissued at a discount ? If so, to what extent ? What entries are passed before and after the reissue of forfeited shares ?

8.अंशधारियों को बोनस क्यों दिया जाता है ? बोनस देने के विभिन्न तरीकों का जर्नल प्रविष्टियों सहित वर्णन कीजिये।

Why is bonus given to shareholders ? Give different modes of payment of bonus along with related Journal entries.

9. एक कम्पनी द्वारा जिन स्रोतों से अधिलाभांश अंश निर्गमित किये जा सकते हैं, बताइये। अधिलाभांश अंश निर्गमन के लिये सेबी द्वारा जारी किये दिशानिर्देशों को भी बतलाइये।

Discuss the sources from which bonus shares can be issued by a company. Also state the guidelines issued by the SEBI for the issue of bonus shares.

10. उन विभिन्न तरीकों को समझाइये जिनसे एक कम्पनी अपने लाभों का पूँजीकरण कर सकती है। अधिलाभांश अंशों के निर्गमन की प्रक्रिया तथा स्रोतों का वर्णन कीजिए।

Explain the various ways in which the company can capitalise its profits. Also state the sources and procedure of issuing the bonus shares.

11. बोनस अंशों के निर्गमन द्वारा लाभों के पूँजीकरण का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए। क्या बोनस अंश निर्गमित किये बिना लाभों का पूँजीकरण किया जा सकता है ?

Explain and illustrate capitalisation of profits by an issue of bonus shares. Can profits be capitalized with out issuing bonus shares ?

12. अंशों का वापसी-क्रय क्या है ?

What is meant by buy-back of shares ?

13. स्वैट समता अंश क्या हैं ?

What are sweat equity shares?

Corporate Accounting Long Questions

14. निम्न का उत्तर दीजिये:

(अ) एक प्रमण्डल 100 ₹ प्रति अंश की दर से 10,000 अंश निर्गमित करता है। वह 15,000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त करता है। वह सभी 15,000 अंशों को आबंटित करना चाहता है। प्रमण्डल को सलाह दीजिये। (ब) उपर्युक्त के सम्बन्ध में प्रमण्डल प्रति अंश 2₹ आवेदन के साथ लेना चाहता है तो क्या उचित होगा ?

(स) एक प्रमण्डल 10,000 अंश निर्गमित करता है, न्यूनतम अभिदान 9,000 अंश है, जनता 6,000 अंशों के लिये आवेदन करती है, प्रमण्डल 6,000 अंशों को आबंटित करता है, आलोचना कीजिये। ।

(द) एक प्रमण्डल अंशों व ऋणपत्रों को 15% अपहार (बटटे) पर निर्गमन करना चाहता है। सलाह दीजिये। (इ) प्रत्येक 10 ₹ वाले अंशों को जिस पर 4 ₹ प्रति अंश प्राप्त है जब्त कर लिया गया। प्रमण्डल ने 5₹ प्रति अंश पर अब निर्गमन करने का विचार किया। सलाह दीजिये।

Answer the following:

(a) A company issues 10,000 shares at₹ 100 each. It receives applications for 15,000 shares. It wants to allot all the 15,000 shares, advise the company.

(b) The company wants to take ₹ 2 per share on application in respect of the above shares, will it be correct?

(c) A company issues 10,000 shares, minimum subscription is 9,000 shares, applications from public are for 6,000 shares, the company wants to allot 6,000 shares. Criticise.

(d) A company wants to issue shares and debentures at 15% discount. Advise.

(e) A company forfeited ₹ 10 shares on which ₹ 4 per share is received. Now the company has decided to reissue these shares at₹ 5per share. Advise.

Corporate Accounting Long Questions

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions –

 (i) Explain the main categories in which the share capital of a company is divided.

उन वर्गों को समझाइये जिनमें किसी कम्पनी की अंश पूँजी विभाजित की जाती है।

(ii) Define Minimum Subscription.

न्यूनतम अभिदान की परिभाषा दीजिये।

(ii) What is meant by a pro rata allotment ?

आनुपातिक आबंटन का क्या आशय है ?

(iv) How can the amount of securities premium be utilised ?

प्रतिभूति प्रीमियम की राशि का किस प्रकार प्रयोग किया जा सकता है ?

(v) Explain the provisions of Companies Act 2013 regarding issue of shares at a discount.

कम्पनी अधिनियम 2013 के कटौती पर अंश निर्गभन के सम्बन्ध में प्रावधान समझाइये।

(vi) When can the shares be forfeited ? Can the forfeited shares be reissued at a discount ? If so, to what extent?

अंशों को कब अपहरित किया जा सकता है ? क्या अपहरित अंशों को कटौती पर पुनर्निर्गमित किया जा सकता है ? यदि हाँ, तो किस सीमा तक?

(vii) What is forfeiture of shares ? How can the forfeited shares be reissued ? Show Journal entries for forfeiture and reissue of foreited shares.

अंशों के अधिहरण क्या है ? अधिहरित अंशों का पुनर्निर्गमन कैसे हो सकता है ? अंशों के अधिहरण और अधिहरित अंशों के पुनर्निर्गमन की जर्नल में प्रविष्टि दिखाइये।

(viii) How should the balance, if any, on forfeited shares account after reissue be dealt with ? पनर्निर्गमन के पश्चात् अपहरित अंश खाता के शेष का क्या किया जाता है ?

(ix) Name the purpose of utilising the security premium that would maximise the return to shareholders.

मियम के प्रयोग का उद्देश्य बताइये जिससे अंशधारियों की प्रत्याय अधिकतम होगी।

Corporate Accounting Long Questions

(x) What  is the rate of interest which can be allowed on calls-in-advance and charged on calls-in-arrear as per Table F?

तालिका F के अनुसार अग्रिम प्राप्त याचनाओं पर दी जाने वाली और अदत्त माँगों पर चार्ज की जाने वाली ब्याज दर क्या है?

(xi) What are right shares ?

अधिकार अंश क्या हैं ?

(xii) What are sweat equity shares ? |

स्वैट समता अंश क्या हैं?

(xiii) Distinguish between forfeiture of shares and surrender of shares.

अंशों के हरण और अंशों के समर्पण में अन्तर कीजिये।

(xiv) Distinguish between capital reserve and reserve capital.

पूँजीगत संचय और संचित पूँजी में अन्तर कीजिये।।

(xv) What do you understand by preference shares ? What are their kinds ?

पूर्वाधिकार अंशों से आप क्या समझते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ?

(xvi) Distinguish between Preference Share and Equity Share.

पूर्वाधिकार अंश और समता अंश में अन्तर बताइये।

(xvii)Explain the reissue of forefeited shares.

अपहृत अंशों के पुनर्निर्गमन को समझाइये।

(xviii) उन स्रोतों को बतलाइये जिनसे एक कम्पनी द्वारा अधिलाभांश अंश निर्गमित किये जा सकते हैं।

State the sources from which bonus shares can be issued by a company.

(xix) अधि-लाभांश अंश निर्गमन के लिये सेबी द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश दीजिये।

State guidelines issued by SEBI for issue of bonus shares.

Corporate Accounting Long Questions

आंकिक प्रश्न (Numericals)

(i) If shares are issued by a company to its promoters in exchange of their services, what entry shall be passed in the company’s journal ?

यदि किसी कम्पनी द्वारा अपने प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के बदले में अंश निर्गमित किये जाते हैं, कम्पनी के जर्नल में क्या प्रविष्टि पारित की जायेगी?

(Answer : Debit goodwill account and credit Bank account)

(ii) A Ltd. purchased assets worth ₹4,18,000 from Bihar Industrial Corporation and issued equity shares of ₹ 100 each, fully paid, in satisfaction of the purchase consideration. Show journal entries in the books of A Ltd. assuming that the shares were issued : (i) at par, (ii) at discount of 5%, (iii) at a premium of 10%.

A लि० ने बिहार इण्डस्ट्रियल कॉरपोरेशन से 4,18,000 ₹ की सम्पत्तियाँ क्रय की और क्रय प्रतिफल के भुगतानस्वरूप 100₹ वाले समता अंश निर्गमित किये। A लि० की पुस्तकों में यह मानते हुए रोजनामचा प्रविष्टियाँ दिखाइये कि अंशों का निर्गमन : (i) सम-मूल्य पर, (ii)5% कटौती पर, (iii) 10% प्रीमियम पर किया गया था।

(Answer : Number of shares issued : (i)4,180, (ii)4,400, (iii)3,800)

(iii) X Ltd. Invited application for 5,000 shares of 10 each payable as follows – 2 on application, on allotment, 2 on first call and the balance on final call. All the shares applied were subscribed and allotted. All the money duly received. You are required to Journalise these transations.

एक्स लि० निम्नलिखित रीतियों से प्राप्य 10 ₹ प्रति के मूल्य के 5,000 अंशों के लिये आवेदन पत्र आमन्त्रित करता है –

आवेदन पर 2 ₹, आबंटन पर 3 ₹, प्रथम याचना पर 2₹ और शेष अन्तिम याचना पर। सभी अंश प्रार्थित तथा आवंटित किये गये। सभी देय राशि प्राप्त हो गयीं। उपरोक्त लेनदेन की जर्नल की प्रविष्टियाँ कीजिये।

(iv) The directors of a company forfeited 100 equity shares of 10 each on which 500 had been paid The shares were re-issued to one of the directors upon payment of₹7.50 per share. Give necessary journal entries.

एक कम्पनी के संचालकों ने 100 समता अंश, प्रत्येक 10 ₹ वाला, जिन पर 500 ₹ दत्त थे, हरण कर लिये। अंशों को पनः एक संचालक को 7.50 ₹ प्रति अंश की दर से निर्गमित कर दिया गया। आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ कीजिए।

(Answer: Capital Reserve ₹250)

(V) A company forfeited 1,000 equity shares of₹ 100 each at par for non-payment of final call of र 30 per share. These shares were subsequently reissued at a premium of ₹ 10 per share. Journalise the transactions.

एक कम्पनी ने सम-मूल्य पर निर्गमित 100 ₹ वाले 1,000 समता अंश 30 ₹ प्रति अंश की अन्तिम याचना के भुगतान न करने के लिये अपहरित किये। बाद में ये अंश 10 ₹ प्रति अंश प्रीमियम पर पुनर्निर्गमित किये गये। लेन-देनों की रोजनामचा प्रविष्टियाँ कीजिये।

Corporate Accounting Long Questions

(Answer : Capital Reserve ₹70,000)

(vi) On 500 shares of₹ 10 each fully called up, the company received only ₹8per share. Consequently the shares were forfeited. Give journal entries for the forfeiture and recommend the minimum price at which these shares can be reissued.

10 ₹ वाले पूर्णतया याचित 500 अंशों पर कम्पनी को केवल 8 ₹ प्रति अंश प्राप्त हुआ। परिणामतः अंशों का हरण किया गया। जर्नल लेखा दीजिये तथा न्यूनतम मूल्य, जिस पर इन अंशों को पुनः प्रस्तावित किया जा सकता है, की अनुशंसा कीजिये।

(Answer: Forfeited shares account ₹4,000, minimum price ₹ 1,000)

(vii) Alok Ltd. forfeited 300 shares of₹ 10 each fully called up held by Ram for non-payment of allotment money of₹3per share and final call money of₹4 per share. Out of these shares, 250 shares were reissued to Shyam for a total payment of₹2,000.Give necessary entries in the company’s Journal.

आलोक लि० ने राम द्वारा धारित 10 ₹ वाले पूर्ण याचित 300 अंश 3 ₹ प्रति अंश की आबंटन राशि और 4 ₹ प्रति अंश की अन्तिम याचना राशि के भुगतान न करने के कारण अपहरित किये। इन अंशों में से 250 अंश श्याम को 2,000 ₹ के कुल भुगतान में पुनर्निर्गमित किये। कम्पनी के जर्नल में आवश्यक प्रविष्टियाँ दीजिये।

(Answer : Capital Reserve₹250)

(viii)X Ltd. forfeited 150 equity shares of₹ 10 each issued at a premium of₹5 per share for non-payment of allotment money of₹8per share (including share premium of₹5per share), the first call of₹2 per share and the final call of ₹3per share. Out of these 100 equity shares were reissued at ₹9per share. Make necessary journal entries in the company’s journal.

एक्स लि० ने 10 ₹ वाले 5₹ प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित 150 समता अंश 8 ₹ प्रति अंश (5 ₹ प्रति अंश की अंश प्रीमियम सहित) की आबंटन राशि, 2 ₹ प्रति अंश की प्रथम याचना तथा 3 ₹ प्रति अंश की अन्तिम याचना के भुगतान न करने के कारण अपहरित किये। इनमें से 100 समता अंश 9 ₹ प्रति अंश पर पुनर्निर्गमित किये। कम्पनी के जर्नल में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ कीजिये।

(Answer : Capital Reserve ₹ 100)

(ix) The directors of a company forfeited 1,000 equity shares of₹ 10 each for non-payment of the first call of₹2 and the final call of₹2. The shares were reissued to one of the directors upon payment of₹8 per share. No entries were made on forfeiture but when the shares were reissued, the cash received was credited to the Share Capital Account. Give the necessary rectifying journal entry.

एक कम्पनी के संचालकों ने 10 ₹ वाले 1,000 समता अंश 2₹ की प्रथम माँग और 2₹ की अन्तिम माँग के भुगतान न करने के कारण अपहरित कर लिये। ये अंश एक संचालक को 8 ₹ प्रति अंश के भुगतान कर देने पर पुनर्निर्गमित कर दिये। हरण पर कोई प्रविष्टियाँ नहीं की गयी किन्तु जब अंश पुनर्निर्गमित किये गये, प्राप्त रोकड़ अंश पूँजी खाता में क्रेडिट कर दी गई। आवश्यक परिशोधन जर्नल प्रविष्टि दीजिये। (Answer : Debit Equity Share Capital a/c by₹ 8,000 and credit First Call a/c by₹2,000, Final Call a/c by₹2,000 and Capital Reserve a/c by₹4,000)

(x) Suresh Ltd has share capital of ₹5,00,000 in equity shares of ₹ 10 each, which are quoted in the market at ₹ 20. The company now declares bonus shares of₹4,00,000 out of its general reserves and these bonus shares are to be paid by the issue of fully paid equity shares of 10 each at a premium of ₹2.50 per share. Pass necessary journal entries. .

सुरेश लि० की अंश पूजी ₹ 10 प्रति के 5,00,000 समता अंशों में है जो कि बाजार में ₹20 पर उदधत किये गये हैं। अब कम्पनी अपने सामान्य संचयों से ₹ 4,00,000 के अधिलाभांश अंश घोषित करती है और इन अधिलाभांश अंशों का भगतान र 10 प्रति के ₹ 2.50 प्रति अंश के प्रीमियम पर पूर्णदत्त समता अंश निर्गमित करके किया जायेगा। आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो।

Corporate Accounting Long Questions

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)

(A) State whether the following statements are ‘True’ or ‘False’:

बतलाइये कि क्या निम्नलिखित कथन सत्यहैं या असत्य‘ :

(i) Shares of a private company are not easily transferable.

एक निजी कम्पनी के अंश सरलतापूर्वक हस्तान्तरणीय नहीं होते।

(ii) Share application account is a personal account.

अंश आवेदन खाता एक व्यक्तिगत खाता है।

(iii) Shares issued by a company is a deposit accepted by a company.

एक कम्पनी द्वारा निर्गमित अंश एक कम्पनी द्वारा स्वीकृत जमा है।

(iv) The question of minimum subscription arises only in the case of newly established companies.

न्यूनतम अभिदान का प्रश्न केवल नई स्थापित कम्पनियों में उत्पन्न होता है।

(v) A preference share is one, which enjoys a preferential right regarding payment of dividend.

एक पूर्वाधिकारी अंश वह है जिसे लाभांश के भुगतान के सम्बन्ध में पूर्वाधिकार प्राप्त होता है।

(vi) According to Companies Act 2013, the maximum number of members in a private company is 50.

कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार एक प्राइवेट कम्पनी के सदस्यों की अधिकतम संख्या 50 है।

(vii) A limited company can retain excess application money as calls-in-advance even if there is no provision in the Articles of Association.

चाहे अन्तर्नियमों में कोई व्यवस्था न हो फिर भी एक सीमित दायित्व वाली कम्पनी आधिक्य आवेदन राशि को अग्रिम प्राप्त याचनाओं की तरह रोक सकती है।

(viii) Application moneys on shares applied for must be kept in a scheduled bank till allotment is made.

आवेदित अंशों पर आवेदन राशि एक अनुसूचित बैंक में तब तक रखना चाहिये जब तक कि आबंटन होता है।

(ix) The security premium money can be utilised for writing off goodwill account.

प्रतिभूति प्रीमियम की राशि को ख्याति खाते के अपलेखन के लिये प्रयोग किया जा सकता है।

Corporate Accounting Long Questions

(x) The directors of the company have the right to cancel the forfeiture of shares.

कम्पनी के संचालकों को अंशों के अपहरण को रद्द करने का अधिकार होता है।

(xi) When shares originally issued at a discount are forfeited, the discount account in respect of them is to be cancelled.

जब मूलतः कटौती पर निर्गमित अंशों को अपहरित किया जाता है, उनके सम्बन्ध में कटौती खाता रद्द करना होता है।

(xii) An existing company can offer any class of shares at a discount.

एक मौजूदा कम्पनी किसी भी प्रकार के अंशों को कटौती पर प्रस्तावित कर सकती है।

(xiii) Rights issue or right shares means the shares which are offered to existing shareholders.

अधिकार निर्गमन या अधिकार अंशों का आशय उन अंशों से है जो मौजूदा अंशधारियों को प्रस्तावित किये जाते हैं।

(xiv) Balance of forfeited shares account is revenue reserve.

अपहरित अंश खाता का शेष आयगत संचय है।

(xv) Money received in advance from shareholders before it is actually called by the directors is debited to calls-in-advance account.

संचालकों द्वारा वास्तव में याचित करने से पूर्व अंशधारियों से अग्रिम में प्राप्त धन अग्रिम याचना खाता को डेबिट किये जाते हैं।

(xvi) A company issues 10,000 shares of * 10 each at a premium of 2 per share payable as : on application ₹4 (including premium), on allotment ₹3 and the balance on calls. 8.000 shares were applied for. The following entry is passed for application money :

एक कम्पनी 10 ₹ वाले 10,000 अंश 2₹ प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित करती है। देय राशियाँ इस प्रकार हैं : आवेदन पर 4 ₹ (प्रीमियम सहित), आबंटन पर 3 ₹ और शेष याचनाओं पर। 8,000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त हुए। आवेदन राशि के लिये निम्नलिखित प्रविष्टि पारित की गई :

Bank Account                                                      Dr. 32,000

To Share Application Account                        16,000

To Securities Premium Account                   16,000

 (xvii) Equity shareholders have preference right for dividend.

समता अंशधारियों को लाभांश का पूर्वाधिकार होता है।

(xviii) Preference shareholders get dividend at flexible rate.

पूर्वाधिकार अंशधारी लोचदार दर से लाभांश प्राप्त करते हैं।

(xix) अंशों के अंशतः दत्त होने पर भी अधिलाभांश दिया जा सकता है।

Bonus issues can be made even when the shares are partly paid. \

(xx) एक कम्पनी लाभांश के बदले बोनस अंश निर्गमित कर सकती है।

A company can issue bonus shares in lieu of dividend

(Answer : True सत्य :i, ii, iv, viii,x, xi,xiii, xvi

False असत्य : iii, v, vi, vii, ix, xii, xiv, xv, xvii, xviii, xix, xx) [B]

Corporate Accounting Long Questions

Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरो) :

(i) A public company ………… business after getting certificate of incorporation.

एक सार्वजनिक कम्पनी समामेलन के प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद व्यापार … …. सकती है।

(ii) Aprivate company………… business after getting certificate of incorporation.

एक प्राइवेट कम्पनी समामेलन के प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद व्यापार …….. … सकती है।

(iii) Aprivate company has at least ………… members.

एक प्राइवेट कम्पनी में कम से कम ………… सदस्य होते हैं।

(iv) A public company has at least ……………members.

एक सार्वजनिक कम्पनी में कम से कम ………… सदस्य होते हैं।

(v) A company is an ………… person which has its own common seal.

कम्पनी एक ………… व्यक्ति है जिसकी अपनी स्वयं की सार्वमुद्रा होती है।

(vi) Shares enjoying disproportionate voting rights are called ………….

गैर-अनुपाती मताधिकार रखने वाले अंश कहलाते हैं …………..

(vii) No company can issue redeemable preference shares which are redeemable after …….. years of their issue.

कोई भी कम्पनी ऐसे शो पूर्वाधिकारी अंश नहीं निर्गमित कर सकती है जो कि अपने निर्गमन के …….. वर्ष बाद शोध्य हैं।

(viii) A period of ……. month must elapse before another call is made.

एक दूसरी याचना करने से पूर्व ………… माह की अवधि बीत जानी चाहिये।

(ix) According to SEBI guidelines, the minimum application money shall not be less than ………. of the issue price.

सेबी दिशानिर्देशों के अनुसार न्यूनतम आवेदन राशि निर्गमित मूल्य की ……….. से कम नहीं होगी।

Corporate Accounting Long Questions

(x)The amount of call should not exceed ………. of the issue price of the share.

याचना राशि अंश के निर्गमन मूल्य की ………….से अधिक नहीं होनी चाहिये।

(xi) Voluntary return of shares by a shareholder to the company for their cancellation is known as ……..

एक अंशधारी द्वारा कम्पनी को रद्द करने के लिये अंशों की ऐच्छिक वापसी को कहा जाता है

(xii) Calls-in-advance do not form part of ………….

अग्रिम प्राप्त याचनायें ………… का भाग नहीं होती।

(xiii) Profit on reissue of forfeited shares is to be transferred to …..

अपहरित अंशों के पुनर्निर्गमन पर लाभ को ……….. में हस्तान्तरित कर दिया जाना चाहिये।

(xiv) After reissuing forfeiture shares, the balance in forfeiture shares account is transferred to

अपहरित अंशों के पुनर्निर्गमन के पश्चात अंश हरण खाते का शेष ………… में हस्तान्तरित किया जाता है।

(xy) When shares are forfeited, the share capital account is debited by ……….. amount.

जब अंश अपहरित किये जाते हैं, अंश पूँजी खाता ……….राशि से डेबिट किया जाता है।

(xvi) The amount of securities premium can be utilised as laid down in Section ………. of Companies Act

प्रतिभूति प्रीमियम की राशि कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा ………….. में बताये अनुसार ही प्रयोग की जा सकती है।

 (XVII) X Ltd. forfeited 20 shares of 10 each on which 6 per share were paid. Out of these & Shares ar reissued as fully paid at 5.50 per share. The amount transferred to capital reserve is ………. एक्स लिमिटेड ने 10 ₹ वाले 20 अंश अपहरित किये जिन पर 6₹ प्रति अंश का भुगतान हुआ था। इनमें से 8 अंश पूर्णदत्त रूप में 5.50 प्रति अंश पर पुनर्निर्गमित किये गये। पूँजीगत संचिति में हस्तान्तरित राशि ……….

(xviii) If a company adopts Table F of the Companies Act 2013 in its Articles, the Directors may charge a maximum of ……….. p.a. rate of interest on calls-in-arrear.

यदि एक कम्पनी अपने अन्तर्नियमों में कम्पनी अधिनियम 2013 की तालिका F अपनाती है तो संचालक अदत्त याचनाओं पर अधिकतम …………. प्रति वर्ष ब्याज की दर चार्ज कर सकती है।

(xix) The maximum number of shareholders in a private company can be ……… . एक प्राइवेट कम्पनी में अंशधारियों की अधिकतम संख्या …………. हो सकती है।

(xx) According to Table F of Companies Act 2013, the maximum rate of interest that can be paid on calls in-advance is.

कम्पनी अधिनियम 2013 की तालिका F के अनुसार अग्रिम याचनाओं पर दी जा सकने वाली ब्याज की अधिकतम दर ….. है। (xxi) अधिलाभांश निर्गम की तभी अनुमति मिलती है जबकि अंशतः दत्त अंश ………… बना लिये जाते हैं।

Bonus issue is permitted only if the partly paid shares are made  ………

Corporate Accounting Long Questions

(Answer : (i) can not commence (ii) can commence (iii) 2 (iv) 7 (v) artificial (vi) deferred shares (vii) 20 (viii) one (ix) 25% (x) 25%, (xi) surrender of shares (xii) paid up capital (xiii) capital reserve (xiv) capital reserve (xv) called up amount (xvi) 52, (xvii) * 12, (xviii) 10% p.a., (xix) 200, (xx) 12% p.a., (xxi) fully paid)

बहु-विकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)

सही उत्तर बताइये (Indicate the correct answer):

1 एक कम्पनी की अंश पूँजी में होते हैं :

(अ) समता अंश

(ब) पूर्वाधिकारी अंश

(स) समता और पूर्वाधिकारी अंश

(द) आस्थगित अंश

The share capital of a company consists of:

(a) Equity shares

(b) Preference shares

(c) Equity & Preference shares (d) Deferred shares

2. अधिकृत पूँजी वाक्य ………… में लिखा जाता है :

(अ) पार्षद सीमा नियम

(ब) पार्षद अन्तर्नियम

(स) प्रविवरण

(द) स्थानापन्न प्रविवरण

Authorised capital clause is written in :

(a) Memorandum of Association

(b) Articles of Association

(c) Prospectus

(d) Statement in Liew of Prospectus

3. अंश आवेदन खाता है:

(अ) व्यक्तिगत खाता

(ब) अव्यक्तिगत खाता

(स) वास्तविक खाता

(द) नाम-मात्र खाता

Share application account is :

(a) Personal account

(b) Impersonal account

(c) Real account

(d) Nominal account

4. अंश आबंटन खाता है :

(अ) व्यक्तिगत खाता

(ब) वास्तविक खाता

(स) नाममात्र खाता

(द) लाभ-हानि खाता

Share Allotment Account is :

(a) Personal Account

(b) Real Account

(C) Nominal Account

(d) Profit-Loss Account

Corporate Accounting Long Questions

5. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार अंश निर्गमित किये जा सकते हैं :

(a) कटौती और प्रीमियम पर

(b) सम मूल्य और प्रीमियम पर

(c) सम मूल्य और कटौती पर

(d) सम मूल्य, कटौती और प्रीमियम पर

According to Companies Act 2013, shares can be issued :

(a) at discount and at premium

(b) at par and at premium

(c) at par and at discount

(d) at par, at premium and at discount

6. ‘न माँगी गई जी’ के उस भाग को जो भविष्य में केवल कम्पनी के समापन के समय माँगने के लिए सुरक्षित कर दिया गया है, को कहते हैं:

(a) अधिकृत पूँजी

(b) निर्गमित पूँजी

(c) प्रार्थित पूँजी

(d) संचित पूँजी

The portion of uncalled capital’ which can be called up only on the winding up of the company is called

(a) Authorised Capital

(b) Issued Capital

(c) Subscribed Capital

(d) Reserve Capital

7. अग्रिम भुगतान याचना खाता…….. पर पृथक से दिखलाया जाता है :

(अ) लाभ-हानि खाते के नाम पक्ष

(ब) लाभ-हानि खाते के जमा पक्ष

(स) चिट्टे के दायित्व पक्ष

(द) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष

Calls paid in advance account is shown separately on the :

(a) debit side of profit and loss account

(b) credit side of profit and loss account

(c) liabilities side of balance sheet

(d) assets side of balance sheet.

Corporate Accounting Long Questions

8. तालिका F के अनुसार एक दूसरी याचना करने से पूर्व ……….. की अवधि अवश्य बीत जानी चाहिये : (अ) आधा माह

(ब) एक माह

(स) दो माह

(द) तीन माह

According to Table F, a period of …….. must elapse before another call is made.

(a) half-month

(b) one month

(c) two months

(d) four months

9. तालिका F के अनुसार याचना की राशि अंश के अंकित मूल्य के ………. से अधिक नहीं होनी चाहिये: (अ) 10%

(ब) 15%

(स) 20%

(द) 25%

According to Table F, the amount of the call should not exceed ….. of the face value of the share.

(a) 10%

(b) 15%

(c) 20%

(d) 25%

10. एक व्यक्ति कम्पनी वह है जिसमें :

(अ) केवल एक संचालक है

(ब) केवल एक सदस्य है

(स) केवल एक कर्मचारी है

(द) इनमें से कोई नहीं

One person company is that in which :

(a) there is only one director

(b) there is only one member

(c) there is only one employee

(d) none of these

11. एक कम्पनी निर्गमित नहीं कर सकती है:

(अ) समता अंश

(ब) अशोध्य पूर्वाधिकारी अंश

(स) विभेदित मताधिकार वाले समता अंश

(द) शोध्य पूर्वाधिकारी अंश

A company can not issue :

(a) Equity Shares

(b) Irredeemable Preference Shares

(c) Equity shares with differential voting rights

(d) Redeemable Preference Shares

Corporate Accounting Long Questions

12. एक कम्पनी निर्गमित नहीं कर सकती है :

(अ) शोध्य समता अंश

(ब) शोध्य पूर्वाधिकारी अंश

(स) शोध्य ऋणपत्र

(द) पूर्ण परिवर्तनीय ऋणपत्र

A company can not issue :

(a) Redeemable Equity Shares

(b) Redeemable Preference Shares (c) Redeemable Debentures

(d) Fully Convertible Debentures

13. अंशों के निर्गम पर प्रीमियम निर्धारित होता है :

(अ) कम्पनी लॉ बोर्ड द्वारा

(ब) सरकार द्वारा

(स) निर्गम करने वाली कम्पनी द्वारा

(द) सेबी द्वारा

Premium on issue of shares is determined by ;

(a) Company Law Board

(b) Government

(c) Issuing Company

(d) SEBI

14. जनता द्वारा निर्गमित अंशों का एक भाग या सभी के लिये अभिदान न किये जाने की दशा में कौन एक निश्चित कमीशन के लिये ऐसी अभिदान न हुई प्रतिभूतियों का अभिदान करेगा?

(अ) दलाल

(ब) कमीशन एजेन्ट

(स) अभिगोपक

(द) विक्रेता एजेन्ट

In case of the whole or a part of the shares issued are not subscribed by the public, who will subscribe such unsubscribed securities for a fixed commission ?

(a) Brokers

(b) Commission agents

(c) Underwriters

(d) Sales agents

Corporate Accounting Long Questions

15. एक सार्वजनिक कम्पनी निर्गमित कर सकती है :

(अ) साधारण, पूर्वाधिकारी और आस्थगित अंश

(ब) समता और पूर्वाधिकारी अंश

(स) समता और प्रवर्तक के अंश

(द) समता अंश और वाहक ऋणपत्र

A public company can issue :

(a) Ordinary, preference and deferred shares

(b) Equity and preference shares

(c) Ordinary and promoter’s shares

(d) Equity shares and bearer debentures

16.   1 निजी कम्पनी के अंशों को बेचा जा सकता है : (अ) निजी प्रसार माध्यम से |

(ब) स्कन्ध विपणि माध्यम से (स) निजी प्रसार और स्कन्ध विपणि माध्यम से

(द) इनमें से कोई नहीं Shares of a private company can be sold through: (a) Private circulation

(b) Stock exchange (c) Private circulation and exchange

(d) None of these

17. जब प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के लिये अंश निर्गमित किये जाते हैं तो डेबिट होने वाला खाता है :

(अ) प्रारम्भिक व्यय खाता

(ब) ख्याति खाता

(स) प्रवर्तकों का खाता

(द) अंश पूँजी खाता

When shares are issued to promoters for their services, the account that will be debited is :

(a) Preliminary Expenses A/c

(b) Goodwill Ale

(c) Promoters A/c

(d) Share Capital A/c

18. राशि जिससे अधिक एक कम्पनी अंशों के निर्गम द्वारा कोष नहीं जुटा सकती है वह है इसकीः

(अ) निर्गमित पूँजी

(ब) संचित पूँजी

(स) अधिकृत पूँजी0

(द) प्रार्थित पूँजी

The maximum amount beyond which a company is not allowed to raise funds by issue of shares, is its :

(a) Issued capital

(b) Reserve Capital

(c) Authorised Capital

(d) Subscribed Capital

Corporate Accounting Long Questions

19. एक कम्पनी ने समता अंशों की एक निश्चित संख्या के लिये आवेदन आमंत्रित किये और उसे आवेदन राशि के साथ अंशों की अधिक संख्या के लिये आवेदन प्राप्त हुए। निम्नलिखित में से कौन से विकल्प स्वीकृत हो सकते हैं :

(i) आधिक्य आवेदनों की धन-वापसी

(ii) सभी आवेदनों पर आनुपातिक आवंटन और आधिक्य आवेदन राशि की धन-वापसी नहीं

(iii) कुछ आवेदनों पर कोई अंश नहीं आवंटित करना, कुछ आवेदनों पर पूर्ण आबंटन तथा शेष आवेदनों पर आनुपातिक आबंटन

(iv) कुछ आवेदकों को कोई भी अंश नहीं आवंटित करना और अन्य आवेदकों को आनुपातिक आबंटन (अ) केवल (ii) (ब) (i) और (ii) दोनों (स) (ii) और (iv) दोनों (द) ये सभी

A company invited applications for certain number of equity shares and received applications for more number of shares along with the application money. Which of the following alternatives can be allowed ?

1 Refund the excess applications..

2. Make pro-rata allotment to all the applications, and no refund of excess application money.

III. Not to allot any shares to some applications, full allotment to some of the applications and pro-rata

allotment to the rest of the applications.

  1. Not to allot any shares to some applicants and make pro-rata allotment to other applicants. (a) Only (II) (b) Both (1) and (II) (c) Both (al) and (IV) (d) All of these

Corporate Accounting Long Questions

20. मूल में कटौती पर निर्गमित अंशों के हरण के समय लेखांकन प्रविष्टि होगी :

(i) अपहृत अंशों पर प्राप्त राशि से अंशपूँजी खाता डेबिट ।

(ii) अपहत अंशों पर प्राप्त राशि से अंश हरण खाता क्रेडिट

(iii) अपहत अंशों पर स्वीकृत कटौती की राशि से अंशों के निर्गम पर कटौती क्रेडिट

(iv) अपहृत अंशों पर देय किन्तु भुगतान न की गई राशि से अवशिष्ट याचनायें क्रेडिट (अ) (i) और (iv) दोनों (ब) (iv) और (iii) दोनों (स) (i) और (ii) दोनों (द) ये सभी।

At the time of forfeiture of shares which were originally issued at a discount, the accounting entry will be :

  1. Debit Share Capital Account with the called-up value of shares forfeited.
  2. Credit Share Forfeiture Account with the amount received on forfeited shares.

III. Credit Discount on issue of shares with the amount of discount allowed on forfeited shares. IV. Credit Calls-in-arrears with the amount due but not paid on forfeited shares.

(a) both (l) and (IV) (b) both (IV) and (III) (c) both (1) and (II) (d) All of these

21. यदि एक अंशधारी आबंटन पर देय राशि पर अपनी देयों का भुगतान नहीं करता है तो इससे होगा : (अ) अंश आबंटन खाता (डेबिट शेष)

(ब) अंश हरण खाता (डेबिट शेष)

(स) अंश हरण खाता (क्रेडिट शेष)

(द) अंश आबंटन खाता (क्रेडिट शेष)

If a shareholder does not pay his dues on allotment for the amount due, there will be a :

(a) Share allotment account (Dr. balance)

(b) Share forfeiture account (Dr. balance)

(c) Share forfeiture account (Cr. balance)

(d) Share allotment account (Cr. balance)

22. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा केवल पूर्वाधिकारी अंशधारियों पर लागू होता है :

(अ) अंशधारी विनियोग की हानि की जोखिम उठाते हैं।

(ब) हानियों के वर्ष में अंशधारी लाभांश नहीं की जोखिम उठाते हैं।

(स) अंशधारियों को सामान्यतया मताधिकार प्राप्त होता है।

(द) प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लाभांश की सामान्यतया एक निश्चित राशि होती है।

Which one of the statements applies only to Preference Shareholders ?

(a) Shareholders risk the loss of investment.

(b) Shareholders bear the risk of no dividends in the year of losses

(c) Shareholders usually have the right to vote

(d) Dividends are usually a fixed amount in every financial year.

23. ₹ 10 प्रति अंश की दर के 10,000 समता अंश जनता को 2₹ प्रति अंश के प्रीमियम पर निर्गमित किये। 12,000 अंशों की आवेदन आयी। प्रीमियम खाते में जाने वाली राशि होगी :

(अ) 20,000₹

(ब) 24,000₹

(स) 4,000₹

(द) 1,600₹

10,000 equity shares of ₹ 10 each were issued to public at a premium of ₹ 2 per share. Applications were received for 12,000 shares. Amount of securities premium account will be :

(a) ₹20,000

(b) ₹24,000

(c) ₹4,000

(d) ₹1,600

Corporate Accounting Long Questions

24. एक संयुक्त स्कन्ध प्रमण्डल द्वारा अंशों के निर्गम के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही नहीं है ?

(अ) अंश नकद के अतिरिक्त अन्य प्रतिफल को लिये निर्गमित किये जा सकते हैं।

(ब) अधिक अभिदान की दशा में कम्पनी प्रविवरण में निर्दिष्ट से अधिक संख्या में अंशों का आबंटन नहीं कर सकती है।

(स) सेबी दिशानिर्देशों के अनुसार न्यूनतम अभिदान वाक्यांश कम्पनी द्वारा अंशों के केवल प्रथम निर्गम के लिये लागू होता है।

(द) संचालक मण्डल द्वारा अंशों के आबंटन के अनुमोदन से यहाँ तक पूर्व भी अंश आवेदन धन-राशि को अंश पूँजी में परिवर्तित कर दिया जाता है।

Which of the following statements is not true with regard to issue of shares by a joint stock company?

(a) Shares can be issued for consideration other than cash.

(b) In the event of over-subscription, the company can not allot more number of shares than those specified in the prospectus.

(c) As per the SEBI guidelines, the minimum subscription clause is applicable only to the first issue of= shares by the company.

(d) The share application money is converted into share capital even before the board of directors approve the allotment of shares.

25. निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है ?

(अ) पार्षद सीमानियम में परिवर्तन किये बिना एक कम्पनी जनता को निर्गम के लिये अधिकृत अधिकतम राशि (Nominal Capital) ही होती है।

(ब) प्रार्थित पूँजी नाममात्र पूँजी का वह भाग होती है जो कि जनता को अभिदान के लिये प्रस्तावित की जाती है।

(स) जब जनता को प्रस्तावित सभी अंश जनता द्वारा ले लिये जाते हैं तब प्रार्थित पूँजी निर्गमित पूँजी के बराबर होगी।

(द) माँगी गई पूँजी प्रार्थित पूँजी का वह भाग होती है जो माँग लिया गया है।

Which of the following is not correct?

(a) Nominal capital is the maximum amount that a company is authorized to issue to the public without altering the memorandum of association.

(b) Subscribed capital is that part of nominal capital that is offered to the public for subscription. (c) Subscribed capital will be equal to the issued capital, when all the shares offered to public are taken by the public.

(d) Called up capital is that part of the subscribed capital that has been called up.

26. अंशों के निर्गमन पर प्रीमियम को दिखलाया जाता है :

(अ) लाभ-हानि विवरण-पत्र के आगमों में

(ब) लाभ-हानि विवरण-पत्र के व्ययों में

(स) चिट्टे के समता और दायित्व भाग में

(द) चिट्टे के सम्पत्ति भाग में

Premium on issue of shares is shown:

(a)  In the Part  of Statement of P. & L.

(b) In the Expenses part of Statement of P. & L.

(d) In the Assets part of Balance Sheet

(c) In the Equity and Liabilities part of Balance Sheet

27. स्वैट समता अंशों के निर्गमन पर कटौती को दिखलाया जाता है :

(अ) लाभ-हानि विवरण-पत्र के आगमों में

(ब) लाभ-हानि विवरण-पत्र के व्ययों में

(स) चिट्ठे के समता और दायित्व भाग में

(द) चिट्ठे के सम्पत्ति भाग में

Discount on issue of sweat equity shares is shown in :

(a) the Expenses part of Statement of P. & L.

(b) the Revenues part of Statement of P. & L.

(c) the Equity and Liabilities part of Balance Sheet

(d) the Assets part of Balance Sheet

Corporate Accounting Long Questions

28. अवशिष्ट याचनायें दिखलाई जाती है :

(अ) याचित पूँजी से घटाव के रूप में

(ब) याचित पूँजी के जोड़ के रूप में

(स) निर्गमित पूँजी से घटाव के रूप में

(द) चिट्ठे के सम्पत्ति भाग में एक सम्पत्ति की भाँति

Calls in arrears is shown:

(a) as a deduction from called up capital

(b) as an addition to called up capital

(c) as a deduction from issued capital

(d) as an asset on the assets part of Balance Sheet

29. अधिकार अंशों का प्रस्ताव ………. को दिया जाता है :

(अ) कम्पनी के प्रबन्धकों

(ब) कम्पनी के प्रवर्तकों

(स) कम्पनी के मौजूदा अंशधारियों

(द) कम्पनी के बैंकरों

Right shares are offered to :

(a) the directors of the company

(b) the promoters of the company

(c) existing shareholders of the company

(d) the bankers of the company

30. अधिकार अशों का निर्गमन कम्पनी द्वारा अंशों के प्रथम आबंटन के ……….. बीत जाने पर ही सम्भव है :

(अ) 6 नाह

(ब) 1 वर्ष

(स) 2 वर्ष

(द) 3 वर्ष

Right issue of shares is possible after the expiry of ………. from the date of the first allotment of shares :

(a) 6 month

(b) 1 year

(c) 2 years

(d) 3 years

31. जब एक विद्यमान कम्पनी अपने विद्यमान अंशधारियों को विक्रय के लिये अपने अंशों का प्रस्ताव देती है तो उसे कहा जाता है :

(अ) निजी आधार पर विक्रय

(ब) अधिलाभांश अंश

(स) अधिकार अंश निर्गम

(द) विक्रय के लिये प्रस्ताव

When an existing company offers its shares for sale to the existing shareholders, it is known as ;

(a) Private placing

(b) Bonus issue

(c) Right issue (d) Offer for sale

32. अंशों का आबंटन ………. के पश्चात् ही किया जा सकता है :

(अ) अंशधारियों का अनुमोदन लेने

(ब) सेबी का अनुमोदन लेने

(स) न्यूनतम अभिदान की प्राप्ति

(द) कम्पनियों के रजिस्ट्रार के अनुमोदन

Allotment of shares can be taken up only after :

(a) taking approval of shareholders

(b) taking approval of SEBI

(c) minimum subscription is received

(d) approval of Registrar of Companies

Corporate Accounting Long Questions

33. जब तक अन्यथा न कहा गया हो, एक पूर्वाधिकारी अंश सदैव ही माना जाता है

(अ) असंचयी, अपरिवर्तनीय और असहभागी

(ब) संचयी, अपरिवर्तनीय और असहभागी

(स) संचयी, परिवर्तनीय और सहभागी

(द) संचयी, अपरिवर्तनीय और सहभागी।

Unless otherwise stated, a preference share is always deemed to be –

(a) Non-cumulative, non-convertible and non-participating

(b) Cumulative, non-convertible and non-participating

(c) Cumulative, convertible and participating

(d) Cumulative, non-convertible and participating

34. प्रार्थित पूँजी और प्रदत्त पूँजी का अन्तर कहलाता है –

(अ) अदत्त याचनायें

(ब) अग्रिम प्राप्त याचनायें

(स) अयाचित पूँजी

(द) प्रदत्त पूँजी।

The difference between subscribed capital and paid up capital is called –

(a) Calls-in-arrear

(b) Calls-in-advance

(c) Uncalled capital

(d) Paid up capital

35. निर्गमित पूँजी के अंशों की संख्या और प्रार्थित पूंजी के अंशों की संख्या के बीच अन्तर का कारण हो सकता है –

(अ) सुरक्षित पूँजी

(ब) अंशों का हरण

(स) अयाचित पूँजी

(द) इनमें से कोई नहीं। The difference between the number of shares of issued capital and the number of shares of subscribed capital may be due to –

(a) reserve capital

(b) forfeiture of shares

(c) uncalled capital

(d) none of these

36. जब अंश अपहृत किये जाते हैं तो अंश पूँजी खाता डेबिट किया जाता है –

(अ) अपहत अंशों की प्रदत्त राशि से –

(ब) अपहृत अंशों की याचित राशि से

(स) अपहृत अंशों के अंकित मूल्य से

(द) अपहृत अंशों की अयाचित राशि से

When shares are forfeited, the share capital account is debited with

(a) paid up amount

(b) called up amount

(c) face value of forfeited shares

(d) Uncalled amount of forfeited shares

37. अपहृत अंशों के पुनर्निर्गमन पर लाभ हस्तान्तरित कर दिया जाता है –

(अ) सामान्य संचिति को

(ब) पूँजीगत संचिति को

(स) लाभ-हानि खाते को

(द) अंश पूँजी को

The profit on reissue of forfeited shares is transferred to –

(a) General reserve

(b) Capital reserve

(c) Profit and Loss Account

(d) Share Capital

Corporate Accounting Long Questions

38. कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 39(2) के अनुसार, न्यूनतम आवेदन राशि अंश के अंकित मूल्य का है –

(ब) 10%

(स) 25%

(द) 20%

According to Section 39(2) of the Companies Act 2013, the minimum application money is ………. of the face value of share.

(a) 5%

(b) 10%

(c) 25%

(d)20%

39. सेबी दिशानिर्देशों के अनुसार न्यूनतम आवेदन राशि अंश के निर्गम मूल्य के ………. कम नहीं होगी। (अ) 5% से

(ब) 10% से

(स) 25% से

(द) 20%

According to SEBI guidelines, the minimum application money shall not be less than

(a) 5%

(b) 10%

(c) 25%

(d) 20% of the issue price of the share

Corporate Accounting Long Questions

40. यदि निर्गम आकार 500 करोड़ तक का है तो ऐसे अंशों को आबंटन की तिथि के …….. के अन्तर्गत पूर्णदत्त हो जाना चाहिए :

(अ) 6 माह

(ब) 10 माह

(स) 12 माह

(द) 18 माह

If the issue size is up to ₹ 500 crores, the issued shares should be made fully paid within … …… of the date of allotment:

(a) 6 months

(b) 10 months

(c) 12 months

(d) 18 months

41. अंशों के निर्गमन पर प्रीमियम का प्रयोग किया जा सकता है –

(अ) लाभों के विभाजन के लिये

(ब) पूर्णदत्त बोनस अंश निर्गमन के लिये

(स) ख्याति अपलिखित करने के लिये

(द) इनमें से कोई नहीं

Premium on issue of shares can be utilised for –

(a) distributing profits

(b) issue of fully paid bonus shares

(c) writing off goodwill

(d) none of these

42. कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 52 के अनुसार प्रतिभूति प्रीमियम की राशि को …….. के लिये प्रयोग नहीं किया जा सकता है :

(अ) पूर्णदत्त अधिलाभांश अंशों के निर्गमन

(ब) प्रारम्भिक व्ययों के अपलेखन

(स) कम्पनी की हानियों के अपलेखन

(द) अंशों के निर्गमन पर कमीशन या कटौती के अपलेखन

According to Section 52 of the Companies Act 2013, the amount in the Securities Premium A/c cannot be used for the purpose of:

(a) Issue of fully paid bonus shares

(b) Writing off preliminary expenses

(c) Writing off losses of the company

(d) Writing off commission or discount on issue of shares

43. स्वैट (Sweat) समता अंश ……. को निर्गमित किये जा सकते हैं :

(अ) कम्पनी के संचालकों

(ब) कम्पनी के कर्मचारियों

(स) कम्पनी के बैंकर्स

(द) अ और ब दोनों

Sweat equity shares can be issued to:

(a) Directors of the company

(b) Employees of the company

(c) Bankers of the company

(d) both (a) and (b)

Corporate Accounting Long Questions

44. प्रतिभति प्रीमियम को ………. के अपलेखन के लिये प्रयोग किया जा सकता है: ।

(अ) सम्पत्तियों की बिक्री पर हानि

(ब) प्रारम्भिक व्यय

(स) अप्राप्य या ड्बत ऋण

(द) ब और स दोनों

Securities premium can be used for writing off: loss on sale of assets

(b) preliminary expenses (c) bad debts

(d) b and c both

45. अंशों के हरण पर प्राप्त राशि को …… को क्रेडिट किया जाता है:

(अ) लाभ-हानि खाता

(ब) अंश हरण खाता

(स) पूँजी संचय खाता

(द) प्रतिभूति प्रीमियम खाता

Amount received on forfeiture of shares is credited to:

(a) Profit and Loss Account

(b) Share Forfeiture A/c

(c) Capital Reserve Account

(d) Securities Premium A/c

46 . जब अंशों का हरण किया जाता है तो अंश हरण खाते को ….. से डेबिट और अंश हरण खाते को ….. से क्रेडिट किया जाता है।

(अ) अपहृत अंशों की दत्त पूँजी; हरित अंशों की माँगी गई पूँजी

(ब) अपहृत अंशों की माँगी गयी पूँजी; अपहृत अंशों की अवशिष्ट याचनाओं

(स) अपहृत अंशों की मांगी गयी पूँजी; अपहृत अंशों पर प्राप्त राशि

(द) अपहृत अंशों की अवशिष्ट याचनायें; अपहृत अंशों पर प्राप्त राशि

When shares are forfeited, the share capital account is debited with ……… and the Share Forfeited Account is credited with ………

(a) Paid-up capital of shares forfeited; Called up capital of shares forfeited

(b) Called-up capital of shares forfeited; Calls-in-arrears of shares forfeited

(c) Called-up capital of shares forfeited; Amount received on shares forfeited

(d) Calls-in-arrears of shares forfeited; Amount received on shares forfeited

47. अपहृत अंशों के पुनर्निर्गमन पर स्वीकृत कटौती ……. को डेबिट की जाती है :

(अ) अंशों के निर्गमन पर कटौती खाता

(ब) अपहृत अंश खाता

(स) लाभ-हानि खाता

(द) पूँजीगत संचय खाता

Discount allowed on reissue of forfeited shares is debited to:

(a) discount on issue of shares account

(b) forfeited shares account

(c) profit and loss account

(d) capital reserve account

48. निम्नलिखित में से कौनसा असत्य है :

(अ) अंशों के पुनर्निर्गमन पर हानि उन अंशों के हरण पर लाभ से अधिक नहीं हो सकती है।

(ब) जहाँ सभी अपहृत अंशों को पुनर्निर्गमित नहीं किया गया है तो अंश हरण खाता अभी तक नहीं निर्गमित किये अंशों पर लाभ के बराबर क्रेडिट शेष दर्शायेगा।

(स) जब अंशों का हरण किया जाता है तो जहाँ प्रीमियम नहीं प्राप्त हुआ है, अंश पूँजी खाता के साथ-साथ प्रतिभूति प्रीमियम खाता भी डेबिट किया जाता है।

(द) जहाँ अपहृत अंशों को प्रीमियम पर निर्गमित किया जाता है तो ऐसा प्रीमियम पूँजी खाते को क्रेडिट किया जाता है।

Which of the following is false :

(a) Loss on reissue of shares can not be more than the gain on forfeiture of those shares.

(b) Where all the forfeited shares are not reissued, the share forfeited account will show a credit balance equal to the gain on forfeiture of shares not yet issued.

(c) When the shares are forfeited, security premium account is debited along with share capital account where premium has not been received.

(d) Where forfeited shares are issued at premium, the amount of such premium is credited to capital reserve account.

49. अपने कर्मचारियों या संचालकों को कटौती पर अथवा तकनीकी ज्ञान (know-how) प्रदान करने या बौद्धिक सम्पदा अधिकारों या मूल्य वद्धियों की प्रकति में अधिकार उपलब्ध कराने के लिये नकदी के अतिरिक्त अन्य प्रतिफल के लिये निर्गमित समता अंशों को कहा जाता है:

(अ) कर्मचारियों/संचालकों का स्कन्ध विकल्प

(ब) प्रवर्तकों का कोटा

(स) स्वैट समता

(द) अंशों का अधिकार

Equity shares issued by a company to its employees or directors at a discount or for consideration other than cash for providing know-how or making available rights in the nature of intellectual property rights or value additions are known as:

(a) Employees’ / Directors’ stock option .

(b) Promoters’ quota

(c) Sweat equity

(d) Right to shares

Corporate Accounting Long Questions

50 अंशों का वापसी-क्रय विशेष प्रस्ताव पारित किये जाने की तिथि से ………. के अन्तर्गत परा कर लेना चाहिये।

(अ) 1 माह

(ब) 3 माह

(स) 6 माह

(द) 12 माह

Buy-back of shares must be completed within ………. from the date of passing the special resolution.

(a) 1 month

(b) 3 months

(c) 6 months

(d) 12 months

51. अंशों के आनुपातिक आबंटन का आशय ……… अंशों का आबंटन है :

(अ) आवेदकों के बीच बराबर-बराबर

(ब) संचालकों के विवेक पर

(स) सभी आवेदकों को आवेदित अंशों के अनुपात में

(द) केवल कुछ चयनित आवेदकों को

Pro-rata allotment of shares means allotment of shares :

(a) equally amongst the applicants

(b) at the discretion of the directors

(C) to all the applicants in proportion to the shares applied for

(d) to only a few selected applicants

52. एक सार्वजनिक कम्पनी के अंशधारियों के दायित्व …….. की सीमा तक स्वीकृत होते हैं :

(अ) अंश के प्रदत्त मूल्य

(ब) अंश के अंकित मूल्य

(स) अंश के माँगे गये मूल्य

(द) ये सभी

The liabilities of shareholders of a public company are permitted to the extent of:

(a) Paid-up value of share

(b) The face value of the share

(c) Called up value of the share

(d) All of these

Corporate Accounting Long Questions

53. यदि विक्रेताओं को 60,000 ₹ की शुद्ध सम्पत्ति के प्रतिफल में 80,000 ₹ के पूर्ण दत्त अंश निर्गमित किये जाते हैं तो शेष 20,000₹:

(अ) लाभ-हानि खाते को डेबिट किया जायेगा

(ब) ख्याति खाते को डेबिट किया जायेगा

(स) पूजी संचय खाते को क्रेडिट किया जायेगा।

(द) प्रतिभूति प्रीमियम खाते को क्रेडिट किया जायेगा

If vendors are issued fully paid shares of ₹ 80,000 in consideration of net assets of ₹ 60,000, then the balance of₹20,000 will be :

(a) debited to profit and loss account

(b) debited to goodwill account

(c) credited to capital reserve account

(d) credited to securities premium account

54. अंशों के हरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य नहीं है :

(अ) अपहृत अंशों को कटौती या प्रीमियम पर पुनर्निर्गमित किया जा सकता है।

(ब) अंशों की बिक्री या हरण में किसी अनियमितता से नये क्रेता का स्वत्वाधिकार प्रमावित नहीं होता है। (स) अपहृत अंशों के पुनर्निर्गमन पर आबंटन की प्रत्याय कम्पनियों के रजिस्ट्रार को दायर की जाती है। (द) संचालक मण्डल भुगतान में चूक करने वाले पूर्व-अंशधारियों के अपहृत अंशों के निपटारे से पूर्व हरण रद्द करने की प्रार्थना पर विचार नहीं कर सकता है।

Which one of the following statements regarding forfeiture of shares is not correct ?

(a) Forfeited shares may be reissued at a discount or at a premium.

(b) The title of the new purchaser is not affected by any irregularity in the forfeiture or sale of the shares..!

(c) Return of allotment of reissue of forfeited shares is filed with the Registrar of Companies.

(d) Board can not consider the request from the defaulting ex-shareholders for the cancellation of forfeiture before the disposal of forfeited shares.

55. यदि अंशों को प्रीमियम पर निर्गमित किया गया है और प्रीमियम की राशि प्राप्त हो गई है तो ऐसे अंशों के हरण पर :

(अ) प्रतिभूति प्रीमियम खाता डेबिट किया जाना चाहिये

(ब) प्रतिभूति प्रीमियम खाता क्रेडिट किया जाना चाहिये

(स) प्रतिभूति प्रीमियम खाता न तो डेबिट किया जाना चाहिये और न क्रेडिट

(द) इनमें से कोई नहीं।

If the shares are issued at premium and the amount of premium has been received, then at the time of forfeiture of such shares :

(a) securities premium account should be debited

(b) securities premium account should be credited

(c) securities premium account should neither be debited nor credited

(d) none of these

56. कम्पनी अधिनियम 2013 की तालिका F के अनुसार अग्रिम प्राप्त याचना पर अधिकतम ब्याज दर है:

(अ) 5% प्रतिवर्ष

(ब) 6% प्रतिवर्ष

(स) 10% प्रतिवर्ष

(द) 12% प्रतिवर्ष

Accounting  to Table F of Companies Act 2013, maximum rate of interest on calls-in-advance is :

(a) 5%p.a.

(b) 6%p.a.

(c) 10%p.a.

(d) 12%p.a.

Corporate Accounting Long Questions

57. एक सरकारी कम्पनी हैं :

(अ) राज्य का एक विभाग

(ब) केवल एक सार्वजनिक कम्पनी, न कि एक निजी कम्पनी

(स) सरकार की एक प्रतिनिधि

(द) इनमें से कोई नहीं।

A government company is :

(a) a department of State

(b) a public company only and not a private company

(c) an agent of the Government

(d) none of the above

58. प्रतिभूति प्रीमियम की राशि प्रयोग की जा सकती है :

(अ) पूर्णदत्त अधिलाभाँश अंशों के निर्गमन के लिये

(ब) स्व अंशों के क्रय के लिये

(स) प्रारम्भिक व्ययों के अपलेखन के लिये

(द) उपर्युक्त सभी के लिये।

The amount of securities premium can be applied :

(a) for issuing fully paid bonus shares

(b) for purchasing its own shares

(C) for writing off Preliminary Expenses

(d) for all the above

59. अपहृत अंश खाता का शेष है:

(अ) एक आगम संचय

(ब) एक पूँजीगत संचय

(स) अंश पूँजी का एक भाग

(द) इनमें से कोई नहीं।

The balance of forfeited shares account is :

(a) a revenue reserve

(b) a capital reserve

(c) a part of share capital

(d) none of these

Corporate Accounting Long Questions

60. यदि कम्पनी के अन्तर्नियम मौन हैं तो कम्पनी अधिनियम 2013 की तालिका F के अनुसार कम्पनी अवशिष्ट याचनाओं पर अधिकतम ………. प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दर चार्ज कर सकती है :

(अ) 5% (ब) 10%

(स) 6%

(द)8%

If the articles of the company are silent, according to Table F the company may charge interest on calls is arrears at the maximum rate of (a) 5% (b) 10% (c) 6%

(d) 8%.

61. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है :

(अ) अंश आवेदन खाता एक व्यक्तिगत खाता है।

(ब) अपहृत अंशों के पुनर्निर्गमन पर कटौती 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(स) अधिकार निर्गम अथवा अधिकार अंशों का आशय विद्यमान अंशधारियों को प्रस्तावित किये गये अंशों से है।

(द) कम्पनी के संचालकों को अंशों के हरण को रद्द करने का अधिकार होता है।

Which of the following statement is incorrect – I

(a) Share application account is a personal account…

(b) The discount on reissue of forfeited shares should not exceed 10%.

(c) Rights issue or right shares means the shares which are offered to existing shareholders.

(d) The directors of the company have the right to cancel the forfeiture of shares.

62. एक अंशधारी द्वारा कम्पनी को स्वेच्छा से अंश रद्द करने के लिये वापस कर देना कहलाता है:

(अ) अंशों का हरण

(ब) अंशों का रद्द करना

(स) अंशों का समर्पण

(द) अंशों का दान

Voluntary return of shares by a shareholder to the company for their cancellation is known as:

(a) forfeiture of shares

(b) cancellation of shares

(c) surrender of shares

(d) donation of shares

63. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?

(अ) अग्रिम याचनायें दत्त पूँजी का भाग होती हैं

(ब) अंशों के पुनर्निर्गमन पर लाभ पूँजीगत संचिति में हस्तान्तरित किया जाता है

(स) अभिदान सूची, इसके खुलने के बाद कम से कम 3 दिन खुला रखना आवश्यक है

(द) अभिदान सूची प्रविवरण के प्रथम प्रकाशन की तिथि के पश्चात् पाँचवे दिन के प्रारम्भ से पूर्व खुली नहीं मानी जा सकती है

Which of the following statement is incorrect?

(a) Calls-in-advance forms part of paid up capital.

(b) Profit on reissue of shares is transferred to capital reserve.

(c) The subscription list must remain open for atleast three days after the opening of subscription list.

(d) The subscription list can not be considered open prior to the beginning of the fifth day after the first publication of prospectus.

Corporate Accounting Long Questions

64. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सत्य है:

(अ) चिट्टे में समता अंशों का सम-मूल्य पथक से सचित करना आवश्यक है क्योंकि यह जब प्रथम बार निर्गमित किया गया था, उस समय के बाजार मूल्य का प्रतिनिधित्व करता है।

(ब) सम-मूल्य से अधिक पर समता अंशों के निर्गमन से होने वाले लाभ को आय विवरण में दिखलाया जाता है।

(स) समता अंशधारी दीर्घ अवधि के लेनदारों की तुलना उच्च विनियोग जोखिम वहन करते हैं।

(द) कम्पनियों द्वारा अ-परिवर्तनीय ऋणपत्र नहीं निर्गमित किये जा सकते हैं।

Which of the following statements is true :

(a) Par value of equity shares must be separately reported in the balance sheet because it represents the market value of the shares when it was first issued.

(6) Issue of equity shares for more than par value results in gain that is reported in the income statement.

(C) Equity shareholders assume a higher investment risk than long-term creditors.

(d) Non-convertible debentures can not be issued by companies.

Corporate Accounting Long Questions

65. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा असत्य है :

(अ) अग्रिम याचनाओं पर ब्याज अग्रिम प्राप्त होने की तिथि से सम्बद्ध याचना की तिथि तक का भुगतान किया जाता है।

(ब) अग्रिम याचनाओं पर ब्याज प्रविवरण में घोषित दर पर भुगतान किया जाता है।

(स) अग्रिम याचनाओं पर ब्याज अधिकतम 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से भुगतान किया जाता है।

(द) अग्रिम याचनाओं पर ब्याज का भुगतान कम्पनी के विवेक पर होता है।

Which of the following statements is false ?

(a) Interest on calls-in-advance is paid from the date of receipt of advance to the date of relevant call.

(b) Interest on calls-in-advance is paid at declared rate in the prospectus.

(c) Interest on calls-in-advance is paid at the maximum rate of 12%p.a.

(d) Payment on interest on call-in-advance is at the discretion of the company.

66. यदि अपहृत अंश (जो मूल रूप से सम-मूल्य पर निर्गमित किये गये थे) प्रीमियम पर पुनर्निर्गमित किये जाते हैं तो ऐसे प्रीमियम की राशि ………. को क्रेडिट की जायेगी :

(अ) अंश हरण खाता

(ब) प्रतिभूति प्रीमियम खाता

(स) पूँजी संचय खाता

(द) अंशों के निर्गम पर कटौती खाता

Corporate Accounting Long Questions

If forfeited shares (which were originally issued at par) are reissued at a premium, the amount of such premium will be credited to:

(a) Share forfeiture account

(b) Security premium account

(c) Capital reserve account

(d) Discount on issue of shares account

67. अग्रिम याचनाओं पर ब्याज ……… की अवधि के लिये भुगतान किया जाता है :

(अ) आवेदन धन-राशि की प्राप्ति की तिथि से आबंटन की तिथि तक

(ब) आबंटन धन-राशि की प्राप्ति की तिथि से नियोजन (Appropriation) की तिथि तक

(स) अग्रिम धन-राशि की प्राप्ति की तिथि से नियोजन की तिथि तक

(द) नियोजन की तिथि से लाभांश भुगतान की तिथि तक

The interest on calls-in-advance is paid for the period from the :

(a) date of receipt of application money to the date of allotment

(b) date of receipt of allotment money to the date of appropriation

(c) date of receipt of advance money to the date of appropriation

(d) date of appropriation to the date of dividend payment

Corporate Accounting Long Questions

68. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है :

(अ) अपहत अंशों को प्रीमियम पर नहीं निर्गमित किया जाना चाहिये।

(ब)अंशों के हरण पर प्रतिभूति प्रीमियम खाता प्राप्त प्रीमियम की राशि से डेबिट नहीं किया जाता है।

(स) जब तक कुछ शर्ते पूरी नहीं की जाती अंशों को कटौती पर नहीं निर्गमित किया जा सकता है।

(द )अंश प्रीमियम को पूंजी संचय में नहीं हस्तान्तरित किया जा सकता है।

Which of the following statement is false :

(a) The forfeited shares should not be issued at a premium.

In forfeiture of shares, security premium account is not debited with the amount of premium received.

can not be issued at a discount unless certain conditions are satisfied.

(d) Share premium can not be transferred to Capital Reserve

date of OPP कोनसा कथन अनहीं निर्गमित

(C) Shares can not be issued at a discount

69. प्रीमियम की अधिकतम दर जिस पर अंश निर्गमित किये जा सकते हैं, वह है :

(अ) 10%

(ब) 15%

(स) 20%

(द) कोई सीमा नहीं

The maximum rate of premium at which shares can be issued is:

(a) 10%

(b) 15%

(c) 20%

(d) There is no limit

Corporate Accounting Long Questions

70. एक निजी कम्पनी में कम से कम ……….. सदस्य होने चाहिये:

(अ) 2

(ब) 7

(स) 10

(द) 20

The minimum number of members in a private company is :

(b) 7

(c) 10

(d) 20

Corporate Accounting Long Questions

71. कन्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार एक निजी कम्पनी में अधिकतम सदस्य संख्या है :

(अ) 7

(ब) 50

(स) 200

(द) असीमित

According to Companies Act 2013, the maximum number of members in a private company is : (a) 7

(b) 50

(c) 200

(d) unlimited

72. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार एक सार्वजनिक कम्पनी में अधिकतम सदस्य संख्या है:

(अ)7

(ब) 50

(स) 200

(द) असीमित

According to Companies Act 2013, the maximum number of members in a public company is : (a) 7

(b) 50

(c) 200

(d) unlimited

73. एक सार्वजनिक कम्पनी में न्यूनतम सदस्य संख्या है :

(अ) 2

(ब) 7

(स) 10

(द) 20

Minimum number of members in a public company is :

(a) 2

(b) 7

(c) 10

(d) 20

74. एक कम्पनी ने 5,000 अंशों के अभिदान के लिये आवेदन आमंत्रित किये। 6.000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त हुए थे। अंशों का आनुपातिक आधार पर आबंटन किया गया था। यदि श्याम ने 180 अंशों के लिये आवेदन किया है तो उसे कितने अंश आबंटित किये जायेंगे ?

(अ) 180 अंश

(ब) 200 अंश

(स) 150 अंश

(द) 175 अंश

A company invited application for subscription of 5,000 shares. The applications were received for 6,000 shares. The shares were allotted on pro-rata basis. If Shyam has applied for 180 shares, how many shares would be allotted to him?

(a) 180 shares

(b) 200 shares

(c) 150 shares

(d) 175 shares

Corporate Accounting Long Questions

75. उपर्युक्त प्रश्न में यदि श्याम को 350 अंश आबंटित किये गये थे तो उसने कितने अंशों के लिये आवेदन किया होगा :

(अ) 300 अंश

(ब) 400 अंश

(स) 420 अंश

(द) 425 अंश

In the above auestion. if Shvam had been allotted 350 shares. how manv shares he would have applied for ?

(a) 300 shares

(b) 400 shares

(c) 420 shares

(d) 425 shares

76. ए लिमिटेड 10.000 अंशों के अभिदान के लिये आवेदन आमंत्रित करती है, आवेदन पर 2 ₹ दिये जाने हैं। 18,000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त हए और 15,000 अंशों के आवेदकों को आनुपातिक आधार पर अंशों का आबंटन किया गया। यदि आधिक्य आवेदन राशि वापस कर दी जाती है तो राम, जिसे 50 अंश आबंटित किये गये हैं, को कितनी राशि वापिस की जायेगी?

(अ) 80₹

(ब) 50₹

(स).30₹.

(द) 42.50₹

A Ltd. invites applications for subscription for 10,000 shares, 2 to be paid on application. Applications were received for 18,000 shares and shares were allotted on pro-rata basis to applicants of 15,000 shares. If the excess application money is refunded, how much money will be refunded to Ram, who has been allotted 50 shares ?

(a) ₹80

(b) ₹50

(c) ₹30

(d) ₹42.50

77. एक कम्पनी की अधिकत पूँजी (10 ₹ प्रति अंश) 5 लाख र है। निर्गमित पूंजी 3 लाख ₹ और प्रार्थित पँजी 2 लाख है। इसने आवेदन और आबंटन पर 5 ₹ प्रति अंश प्राप्त किया है और 2,500 अंशों, जो कि हरित नहीं किये गये हैं. के अतिरिक्त प्रथम याचना पर 2₹ प्रति अंश। अंश पूंजी खाता ……. द्वारा क्रेडिट किया गया है:

(अ) 3.00.000₹

(ब) 2,00,000२.

(स) 1,40,000₹

(द) 1.35.000₹

The Authorised Capital (< 10 per share) of a company is 5 lakhs, Issued Capital 3 lakhs and Subscribed Capital 2 lakhs. It has received 5 per share on application and allotment and 2 per share on first call + on 2.500 shares, which have not been forfeited. Share Capital A/c is credited by : 23.00.000 (b) र 2,00,000

(c) ₹ 1,40,000

(d) 31.35.000

78  ए लि० ने आनुपातिक आधार पर 28.000 अंशों के आवेदकों को 20000 अंश आबंटित किये थे। आवेदन पर देय राशि 2रहा एमन 420 अंशा के लिये आवेदन किया। आबंटित अंशों की संख्या और एम से देय आबंटन धन-राशि के विरुद्ध समायोजन का। लिये आगे ले जायी गयी राशि होगी:

(अ) 60 अंश, 120₹

(ब) 340 अंश. 160₹

(स) 300 अंश. 200₹

(द) 300 अंश, 240 र

A Ltd. had allotted 20.000 shares to the applicants of 28 000 shares on pro-rata basis. The amount payable “application is 2. M applied for 420 shares. The number of shares allotted and the amount carried forward for adjustment against allotment money due from Mr. M will be:

(a) 60 Shares:र 120

(b) 340 shares: ₹160 _

(c) 300 shares:₹ 200

(d) 300 shares, 490

79. यदि 10 ₹ के एक अंश, जिस पर 8₹याचित और 6 ₹ प्रदत्त है. का हरण किया जाता है तो अंश पूजी खाते को डेबिट किया जाना चाहिये

(अ) 10 ₹ से

(न) 8 ₹ से

(स) 6 ₹ से

(द)4 ₹ से।

If a share of₹ 10 each on which ₹ 8 has been called and ₹ 6 is paid is forfeited, the Share Capital Account should be debited with –

(a) ₹10

(b) ₹8

(c) ₹6

(d) ₹4

Corporate Accounting Long Questions

80. यदि 2 ₹ प्रीमियम पर निर्गमित 10 ₹ के एक अंश जिस पर पूरी राशि माँगी जा चुकी है और प्रीमियम सहित 8 ₹ भुगतान हुआ है, अपहृत किया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट करना चाहिये

(अ) 12 ₹से

(ब) 10 ₹ से

(स) 8 ₹ से

(द) 4₹से।

If a share of ₹10 each issued at a premium of ₹2, on which the full amount has been called and ₹8 (including premium) paid is forfeited, the Share Capital Account should be debited with –

(a) ₹12

(b)₹10

(c) ₹8

(d) ₹4

81. जून 15, 2013 को एक कम्पनी के संचालकों ने 30 ₹ प्रति अंश की अन्तिम याचना की। याचना धन राशि के भुगतान की अन्तिम तिथि 30 जून 2013 निर्दिष्ट की। मि० एक्स 5,000 अंशों का धारक, ने 15 अगस्त 2013 को याचना धन-राशि का भुगतान किया। कम्पनी अधिनियम 2013 की तालिका F में निर्धारित अधिकतम दर से अंशधारी द्वारा अवशिष्ट याचनाओं पर भुगतान की जाने वाली ब्याज की राशि होगी :

(अ) ₹625.00

(ब) ₹1875

(स) ₹750.00

(द) ₹937.50

The directors of a company made the final call of ₹30 per share on June 15, 2013, indicating the last date of payment of call money to be June 30, 2013. Mr. X, holding 5,000 shares, paid the call money on Aug. 15, 2013. The amount of interest on calls-in-arears to be paid by shareholder at the maximum rate prescribed in Table Fof Companies Act 2013 will be :

(a) ₹625.00

(b) ₹1875

(c) ₹750.00

(d) ₹937.50

82. टी लि० ने 100 ₹ प्रति के 10,000 समता अंश 20% प्रीमियम पर निर्गम का प्रस्ताव किया। कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 39 के अनुसार प्रति अंश माँगी जाने वाली न्यूनतम आवेदन धन-राशि होगी ? (अ) 00 ₹

(ब) 6.00 ₹

(स) 12.00 ₹

(द) 8.40₹

Corporate Accounting Long Questions

T Ltd. proposed to issue 10,000 equity shares of₹ 100 each at a premium of 20%. The minimum amount of application money to be collected per share according to Section 39 of Companies Act, 2013 will be:

(a) ₹5.00

(b) ₹ 6.00

(c) ₹12.00

(d) ₹8.40

83. एस लि० की प्रार्थित अंश पूँजी 100 ₹ प्रति के 80,00,000 ₹ है। अन्तिम याचना किये जाने तक कोई अवशिष्ट याचनायें नहीं थीं। अन्तिम याचना की गई और 77,500 अंशों पर भुगतान किया गया। अवशिष्ट याचना की राशि 75,000 ₹ है। प्रति अंश अन्तिम याचना है:

(अ) 25₹

(ब) 30 ₹

(स) 20 ₹

(द) 15₹

The subscribed share capital of S Ltd. is * 80,00,000 of 100 each. There were no calls-in-arrear till the final call was made. The final call made was paid on 77,500 shares. The calls-in-arrear amounted to 75,000. The final call per share is :

(a) ₹25

(b) ₹30

(c) ₹20

(d) ₹15.

84. एक कम्पनी ने अपने 10 ₹ वाले पूर्ण याचित 100 अंश जो कि मूलतः 10% कटौती पर निर्गमित हए थे.6 प्रति अंश पर पनर्निर्गमित किये तो अपहृत अंश खाता डेबिट होना चाहिये –

(अ) 400 ₹ से

(ब) 350 ₹से

(स) 300 ₹ से

(द) 250 ₹ से।

1.17

A company reissued its 100 shares of₹ 10 each fully called atro shares of 10 each fully called at 6 each which were originally issued at 10% discount, the forfeited shares a/c should be debited with –

(a) ₹400

(b)₹350

(c) ₹300

(d) ₹250

85. एक कम्पनी ने 10 ₹ प्रति के 400 अंश अपहत किये। एक अंशधारी ने इन अंशों पर 3 ₹प्रति अंश भुगतान किया हार ₹ प्रति अंश प्राप्त नहीं हुआ है। कम्पनी इन अंशों को ………. की अधिकतम कटौती पर पूनर्निर्गमित कर सकती है।

(अ)2₹

(ब) 3 ₹

(स) 4₹

A company has forfeited 400 shares of 10 each. A shareholder has paid 3 per share on these the balance of 7 per share is not received. Company can reissue these shares on maximum

(a) ₹2

(b) ₹3

(c) ₹4

(d) ₹7

Corporate Accounting Long Questions

86. 10₹ वाले पूर्णतया याचित 500 अंशों पर कम्पनी को केवल 8₹ प्रति अंश प्राप्त हुआ। उस न्यूनतम मूल्य की अनुशंसा कीजिय जिस पर इन अंशों को पुनर्निर्गमित किया जा सकता है:

(अ) 5,000₹

(ब) 4,000₹

(स) 1,000₹

(द) 500₹

On 500 shares of 10 each fully called up, the company received only 8 per share. Recommend the minimum price at which these shares can be reissued.

(a) ₹5,000

(b) ₹4,000

(c) ₹1,000

(d) ₹500

87. यदि 10 ₹ अंश जिस पर 6 ₹ का भुगतान हो चुका है, हरण कर दिया गया तो उसे न्यूनतम मूल्य ……….. पर पुनः निर्गमित किया जा सकता है :

(अ) 6 ₹ प्रति अंश

(ब) 4₹ प्रति अंश

(स) 10 ₹ प्रति अंश

(स) 8 ₹ प्रति अंश

If a share of₹ 10 on which ₹6 has been paid is forfeited, it can be reissued at the minimum price of :

(a) ₹6per share

(b) ₹4per share

(c) ₹10 per share

(d) ₹8per share

88. एक कम्पनी ने 10 प्रति के, 7 ₹ माँगे गये 20 अंशों का हरण कर लिया जिन पर 5 ₹ प्रति अंश की आवेदन धन-राशि भुगतान की जा चुकी थी। हरण की प्रविष्टि है :

A company forfeited 20 shares of₹ 10 each,₹7 called up, on which application money of₹5 per share was paid. The entry for forfeiture is :

(अ) Share Capital A/c                                               Dr.              ₹140

To Share Forfeiture A/C                                                                                        ₹140

(ब) Share Capital A/c                                                Dr                  ₹140

To Share Application                                                                                              ₹140

(स) Share Capital A/c                                               Dr.                ₹140

To Share Forfeited A/C                                                                                         ₹100

To Share Allotment Alc                                                                                        ₹40

(द) ShareCapital A/c                                                 Dr                    ₹50

To Share Allotment A/c                                                                                       ₹50

89. डी लि० ने 10 ₹ प्रति के 7 ₹ माँगे गये 200 अंशों का हरण कर लिया जिन पर राम ने केवल 3 ₹ प्रति अंश आवेदन धन-राशि

का भुगतान किया था। इनमें से 125 अंश श्याम को 9₹ प्रति अंश के लिये पूर्णदत्त पुनर्निर्गमित कर दिया गया। 125 अंशों के पुनर्निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते में क्या शेष होगा?

(अ) 225₹

(ब) 600₹

स) 525₹

(द) 450₹

Ltd. forfeited 200 shares of ₹ 10 each, र7 called up on which Ram had paid only application money₹3 per share. Of these, 125 shares were reissued to Shyam for 9 per share fully paid. What will be balance in the Share Forfeited A/c after reissue of 125 shares ? !

(a) ₹225

(b) ₹600

(c) ₹525

(d) ₹450

Corporate Accounting Long Question

90 आलोक लि. ने राम द्वारा धारित 10 ₹ वाले पूर्ण याचित 300 अश3₹ प्रति अंश की आबंटन राशि और ₹पति अंश की अन्तिम याचना राशि के भुगतान न करने के कारण अपहृत किये। इन अंशों में से 250 अंश श्याम को 2,000 ₹ के कुल भुगतान में पुनर्निर्गमित किये पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होगा

(अ) 1,600₹

(ब) 1,250₹

(स) 400₹

(द) 250 ₹

Ltd forfeited 300 shares of 10 each fully called up held by Ram for non-payment of allotment 3 per share and final call money of 4 per share. Out of these shares, 250 shares were reissued to Shyam for a total payment of 2,000. Transfer to capital reserve will be

(a) ₹1,600

(b) ₹1,250

(c) ₹400

(d) ₹250

91. एक्स लि० ने 10₹ वाले 5₹प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित 150 समता अंश 8 ₹ प्रति अंश (5र प्रात अंश, सहित) की आबंटन राशि और 5₹ प्रति अंश.की प्रथम और अन्तिम याचना राशि के भुगतान न करने क कारण अपहत किया इनम से 100 समता अंश ११ प्रति अंश पर पुनर्निर्गमित किये। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये

(अ) 300₹

(ब) 200 ₹

(स) 100₹

(द) शून्य

Corporate Accounting Long Questions

A Ltd. forfeited 150 equity shares of ₹ 10 each issued at a premium of ₹5per share for non-payment of allotment money of 8 per share (including share premium of 5 per share) and the first and final call money of 5 per share. Out of these 100 equity shares were reissued at 9 per share. The transfer to capital reserve should be :

(a) ₹300

(b) ₹200

(c) ₹100

(d) Nil

92. ए लि० ने 10 ₹ प्रति के 20 अंश अपहृत किये जिन पर 6 ₹ प्रति अंश का भुगतान हुआ था। इनमें से 8 अंश 5.50 ₹ प्रति अंश पर पूर्णदत्त पुनर्निर्गमित किये। हरित अंश खाते में डेबिट की जाने वाली राशि है

(अ) 44₹

(ब) 36₹

(स) 48₹

(द) 80₹

A Ltd. forfeited 20 shares of 10 each on which 6 per share were paid. Out of these, 8 shares were reissued as fully paid at ₹5.50 per share.The amount debited to Share Forfeiture A/cis: | (a) ₹44

(b) ₹36

(d) ₹48

(d) ₹80

93. रिलाइबिल लि० ने 10 ₹ प्रति के 10,000 पूर्णदत्त समता अंश अपने प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के प्रतिफल में निर्गमित किये। यह राशि डेबिट की जायेगी :

(अ) प्रवर्तकों के व्यक्तिगत खाते को

(ब) ख्याति खाते को

(स) लाभ-हानि खाते को

(द) इनमें से कोई नहीं

Reliable Ltd. issued to its promoters 10,000 equity shares of₹ 10 each fully paid up in consideration of their services. The amount will be debited to:

(a) Promoters Personal Account

(b) Goodwill account

(c) Profit & Loss Account

(d) none of these

94. एक कम्पनी ने 10% प्रीमियम पर निर्गमित 100 ₹ वाले 1,000 समता अंश 30 ₹ प्रति अंश की अन्तिम याचना के भुगतान करने पर अपहृत किये। बाद में ये अंश 10 ₹ प्रति अंश कटौती पर पुनर्निर्गमित किये गये। पुनर्निर्गमन पर पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरित होने वाला शुद्ध लाभ है :

(अ) ₹80,000

(ब) ₹70,000

(स) ₹60,000

(द) इनमें से कोई नहीं

A company forfeited 1,000 shares of 100 each issued at 10% premium for non-payment of final call of 30 per share. These shares were subsequently reissued at a discount of 10%. The net gain on reissue to be transferred to capital reserve is :

(a) ₹80,000

(b) ₹70,000

(c) 60,000

(d) none of these

Corporate Accounting Long Questions

95. एक कम्पनी के संचालकों ने 100 समता अंश, प्रत्येक 10 ₹ वाला, जिन पर 500 ₹ दत्त थे, हरण कर लिये। अंशों को पुनः एक संचालक को 7.50 ₹ प्रति अंश की दर से निर्गमित कर दिया गया। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये :

(अ) 500₹

(ब) 750₹

(स) 250₹

(द) 200₹

The directors of a company forfeited 100 equity shares of ₹ 10 each on which ₹ 500 had been paid. The shares were re-issued to one of the directors upon payment of₹ 7.50 per share. Transfer to Capital Reserve will be :

(a) ₹500

(b) ₹750

(c) ₹250

(d) ₹200

96. एक कम्पनी ने 20 ₹ वाले 500 अंश, याचित 15 ₹ प्रति अंश जिन पर ‘अ’ ने 10 ₹ प्रति अंश का भुगतान किया है, अपहृत किये और उन्हें ‘ब’ का पूर्णदत्त के रूप में 150 प्रति अंश पर पुनर्निगमित किया। पूजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये ।

(अ) 10.000₹

(ब) 7,500₹

(स) 5,000₹

(द) 2,500₹

faited 500 shares of 20 each, 15 per share called up, on which These shares were reissued to ‘B’ as fully paid up for a payment of 10 per share has been 15 per share. Transfer to Capital Reserve will be:

(a) ₹10,000

(b) ₹7,500

(b) ₹7,500

(c) ₹5,000

97. एक सीमित दायित्व वाली कम्पनी ने एक्स के 300 अंश (जिसने 500 अंशों के लिये आवेदन किया था) ₹3+2 (प्रीमियम) आबंटन गाँग के भगतान न करने के कारण अपहृत किये। आवेदन पर केवल 3 ₹ प्रति अंश प्राप्त हुआ था। इसमें से में ₹ पति अंश के लिये पुननिर्गमित किये। पूजागत साचति को हस्तान्तरण होना चाहिये। 200 अंश वाई को पूर्णदत्त रूप में 8२ प्रति अंश के लिये पुनन्रिर्गमित किये । पूँजीगत संचिति को हस्तातरण होना चाहिए ।

(अ) 700₹

(ब) 600₹

(स) 400₹

(द) 200₹

A limited company forfeited 300 shares of X who had applied for 300 shan forfeited 300 shares of X who had applied for 500 shares on account of non-payment of3+2 (premium) and first call 2. Only 3 per share was received with application. Out of these, 200 shares were reissued to Y as fully paid shares for e reissued to Y as fully paid shares for 8 per share. Transfer to Capital Reserve 8 per sha will be:

(a) ₹700

(b) ₹600

(c) ₹ 400

(d) ₹200

Corporate Accounting Long Questions

98. एक कम्पनी ने 10 ₹ वाले 100 अंश जो कि 2 प्रति अंश प्रीमियम पर निर्गमित किये गये थे, आबंटन के 52 प्रति अंश और याचना क 37 प्रति अंश भुगतान न करने के कारण अपहत किये। इन अंशों पर आवेदन का केवल 4₹(22 अश प्रामियम सहित) ही प्राप्त हुआ था। बाद में इनमें से 60 अंश 14₹ प्रति अंश पर पनर्निर्गमित किये गये। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये:

(अ) 240₹

(ब) 120₹

(स) 360₹

(द) 200₹

A company forfeited 100 shares of 10 each, issued at a premium of 2 per share for non-payment of allotment money of 5 per share and call money of 3 per share. On these shares only application money of 4 (including * 2 securities premium) was received. Out of these, 60 shares were subsequently reissued at 14 per share. Transfer to Capital Reserve will be:

(a) ₹240

(b) ₹120

(c) ₹360

(d) ₹200

99. नरेश लि० ने 10₹ प्रति वाले, 7₹ याचित 300 अंश अपहृत किये जिन पर 5₹ प्रति अंश आवेदन और आबंटन पर भुगतान किये गए थे, इनमें से 200 अंश पूर्णदत्त के रूप में 6₹ प्रति अंश पर पनर्निर्गमित कर दिये गए। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये:

(अ) 900₹

(ब) 700₹

(स) 200₹

(द) 100₹

Naresh Ltd. forfeited 300 shares of₹ 10 each,₹7 called up on which ₹5 per share were paid on application and allotment, of these 200 shares were re-issued as fully paid for₹6 per share. Transfer to Capital Reserve will be :

(a) ₹900

(b) ₹700

(c) ₹200

(d) ₹ 100

100. सुरेश लि० ने 100 ₹ प्रति वाले अंश निर्गमित किये जिन पर 20 ₹ आवेदन पर, 34 ₹ आबंटन पर और 40 ₹ अन्तिम याचना पर देय थे। इसने आबंटन और याचना राशि के भुगतान न करने के कारण 150 अंशों का हरण किया। इनमें से 50 अंश 90 ₹ प्रति अंश की दर से पुनर्निर्गमित किये। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये: (अ) 1,000₹

(ब) 900₹

(स) 800 ₹

(द) इनमें से कोई नहीं

Suresh Ltd. issued shares of ₹ 100 each payable ₹ 20 on application, ₹ 34 on allotment and ₹ 40 on final call. It forfeited 150 shares for non-payment of allotment and call. 50 shares were re-issued @ 90 per share. Transfer to Capital Reserve will be :

(a) ₹1,000

(b) ₹900

(c) ₹800

(d) None of these

101.महेश लि० ने राम को 10% प्रीमियम पर निर्गमित 10 ₹ वाले 100 अंश अपहृत किये जिन पर उसने 3 ₹ आबंटन पर और 37 अन्तिम याचना पर भगतान नहीं किये थे। इनमें से 40 अंश 8 ₹ प्रति अंश की दर से पुनर्निर्गमित किये गए। पूँजीगत संचिति को। हस्तान्तरण होना चाहिये :

(अ) 320₹

(ब) 160₹

(ब) 160₹

(स) 120₹

(द) 80₹

Mahesh Ltd. forfeited 100 shares of₹ 10 issued at 10% premium to Ram on which he did not pay ₹3on allotment and ₹ 3 on final call. Out of these, 40 shares were re-issued @ 8 per share. Transfer to Capital Reserve will be :

(a) ₹320

(b) ₹160

(c) ₹ 120

(d) ₹80

102.वाई लि० ने 10 ₹ प्रति के 10,000 अंश सममूल्य पर निर्गमित किये। राशि इस प्रकार देय थी : आवेदन पर 2.50 ₹, आबंटन पर 2.50₹. प्रथम याचना पर 3₹ और अन्तिम याचना पर 2। कम्पना ने अन्तिम याचना नहीं की। 1.000 अंशों का धारक गोपाल। आबंटन और प्रथम याचना का धन भुगतान करने में असफल रहा। संचालकों ने उसके अंश हरण कर लिये और अपहृत अंशों को तरन्त 8.50₹ प्रति अंश पर पुनर्निर्गमित कर दिया। पूँजीगत संचिति को हस्तान्तरण होना चाहिये :

(अ) 2,500₹

(ब) 1,500₹

(स) 1,000₹

(द) इनमें से कोई नहीं

Corporate Accounting Long Questions

Y Ltd, issued 10,000 shares of 10 each at par. The amount payable was as: 2.50 on application, 2.50 on allotment. <3 on first call and 2 on final call. The company did not make final call. Gopal, a holder of 1.000 shares, failed to pay allotment and first call money. Directors forfeited these shares and immediately reissued the forfeited shares at 8.50 per share. Transfer to Capital Reserve will be :

(a) ₹2,500

(b) ₹1,500

(c) ₹1,000

(d) None of these

103.एक कम्पनी के संचालक 10 र प्रति के 7.50 ₹ दत्त 1.000 समता अंशों के हरण का प्रस्ताव पारित करते हैं। इनम स 700 अंश। 77 प्रति अंश पर पुनर्निर्गमित किये गये। पूँजी संचय को हस्तान्तरित की जाने वाली राशि होगी,

(अ) 2,500₹

(ब) 5,400₹

(द) 3,150

₹ e directors of a company resolve to forfeit 1,000 Equity Shares of 10 each, < 7.50 paid up. 700 of these shares were reissued at 7 per share. The amount to be transferred to Capital Reserve would be:

(a) ₹2,500

(b) ₹5,400

(c) ₹3,750

(d) ₹3,150

104.एक्स लि० ने 10₹ प्रति के 10.000 समता अंश 20% प्रीमियम पर निर्गमित किये जिन पर 4 र प्रीयतम सेहत) आवेदन पर, 5 आबंटन पर और शेष प्रथम और अन्तिम याचना पर देय था। कम्पनी को 15,000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त हुए और आनुपातिक आधार पर आबंटन किया गया। मि० पी जिन्हें 3,000 अंश आवंटित किये गये थे, आबंटन की राशि के भुगतान में असफल रहे। याचना के बाद उनके समस्त अंशों का हरण कर लिया गया। अपहृत अंशों को मि० क्यू को सम-मूल्य पर पुनर्निर्गमित कर दिया गया। यह मानते हुए कि कोई अन्य बैंक सौदे नहीं हुए उपर्युक्त लेनदेनों को प्रभावी बनाने के पश्चात् कम्पनी का बैंक शेष होगा:

(अ) 1,14,000₹

(ब) 1,32,000₹

(स) 1,20,000₹

(द) 1,00,000₹

X Ltd. issued 10,000 equity shares of 10 each at a premium of 20% payable 4 on application (including premium), 5 on allotment and the balance on first and final call. The company received applications for 15,000 shares and allotment was made pro-rata. Mr. P, to whom 3,000 shares were allotted, failed to pay the amount due on allotment. All his shares were forfeited after the call was made. The forfeited shares were reissued to Mr. Q at par. Assuming that no bank transactions took place, the bank balance of the company after effecting the above transactions will be ;

(a) ₹1,14,000

(b) ₹1,32,000

(c) ₹1,20,000

(d) ₹1,00,000

105.एम लि० की अधिकृत पूँजी में संचयी पूर्वाधिकारी अंश और समता अंश दोनों हैं। प्रत्येक 5% संचयी पूर्वाधिकारी अंश का सम-मूल्य 100 ₹ है। प्रत्येक समता अंश का सम-मूल्य 10 ₹ है। 2013-14 वर्ष के दौरान संचयी पूर्वाधिकारी अंश पूँजी 2,00,000 ₹ थी। यदि 2013-14 वर्ष में घोषित लाभांश का योग 25000 ₹ है तो 2013-14 वर्ष में समता अंशधारियों को दिया गया लाभांश होगा :

(अ) 21,000₹

(ब) 15,000₹

(स) 10,000₹

(द) 16,000₹ The authorized capital of M Ltd. consists of both cumulative preference shares and equity shares. Each 5% cumulative preference share has a par value ₹ 100. Each equity share has a par value ₹ 10. During the year 2013-14, the cumulative preference share capital was ₹2,00,000. If dividend declarations totaled₹25,000 in the year 2013-14, the dividends allocated to the equity shareholders in the year 2013-14 will be:

(a) ₹21,000

(b) ₹15,000

(c) ₹10,000

(d) ₹16,000

106.ए लि० ने 10 ₹ प्रति के 10,000 समता अंश 20% के प्रीमियम पर निर्गमित किये। अंश राशि इस प्रकार देय थी: आवेदन पर 2₹; आबंटन पर (प्रीमियम सहित) 5₹; प्रथम याचना पर 3₹; द्वितीय और अन्तिम याचना पर 2₹। 14,000 अंशों के लिये आवेदन प्राप्त हुए और आवेदकों को अंश आनुपातिक आधार पर आवंटित किये गये। मि० एक्स जिसे 300 अंश आबंटित किये गये थे, प्रथम याचना का भुगतान न कर सका। उसके बाद में द्वितीय व अन्तिम याचना के भुगतान में असफल रहने पर उसके समस्त अंश हरण कर लिये गये। उसके अपहृत किये अंशों में से 200 अंश 9 ₹ प्रति अंश की दर से पुनर्निर्गमित कर दिये गये। पूँजी संचय में हस्तान्तरित की गई राशि और अंश हरण खाते का शेष होगा : (अ) 200 ₹, शून्य

(ब) 1,100₹,700₹

(स) 800 ₹, 500₹

(द) 1300₹, 400₹

A Ltd. issued 10,000 equity shares of₹ 10 each at a premium of 20%. The share amount was payable as : On application ₹2; On allotment (including premium)₹53; On first call₹3; On second and final call₹2. Applications were received for 14,000 shares and the shares were allotted to applicants on pro-rata basis. Mr. X, who was allotted 300 shares, failed to pay the first call. On his subsequent failture to pay the second and final call, all his shares were forfeited. Out of the forfeited shares, 200 shares were reissued @R9per share. The amount transferred to capital reserve and the balance in share forfeiture account will be :

(a)₹200, Nil

(b) ₹1,100, ₹700

(c)₹800,₹500

(d) ₹1,300,₹400

Corporate Accounting Long Questions

107.बी लि० ने 10₹ प्रति के 5,000 अंशों के लिये 27 प्रति अंश प्रीमियम पर आवेदन आमंत्रित किये जो इस प्रकार देय था आवेदन पर (प्रीमियम सहित) 52; आबंटन पर 4₹; अन्तिम याचना पर 3₹। 6.000 अंशों के आवेदकों को आनुपातिक आधार पर आबंटन किया गया। मि० सी जिसे 120 अंश आवंटित किये गये थे, आबंटन और याचना की धन-राशि भुगतान करने में असफल रहा। 200 अंशों का धारक मि० डी याचना राशि का भुगतान न कर सका।। समुचित सूचना देने के पश्चात् ये सभी अंश अपहृत कर लिये गये। हरण पर अंश आबंटन खाता और अंश हरण खाता को क्रेडिट की गई राशियाँ होंगी।

(अ) 560₹, 700 ₹

(ब) 1,200 ₹, 880 ₹

(स) 360₹, 1,880₹

(द) 900 ₹, 620₹

B Ltd. invited applications for 5,000 shares of 10 each at a premium of 2 per share payable as follows: On application 75(including premium); on allotment ₹4:On final call R3 Allotment was made on pro-rata basis to the applicants of 6.000 shares. Mr. C, to whom 120 shares were allotted, failed to pay allotment money and call money. Mr. D. the holder of 200 shares, failed to pay call money. All these shares were forfeited after proper notice. On forfeiture, the amount credited to share allotment account and the amount credited to share forfeiture account will be : (a) ₹560,₹700

(b) ₹1,200,₹ 880

(c) ₹360.₹ 1,880

(d) ₹900, ₹ 620

108.समता अंशधारियों को अधिलाभांश का आश्य है:

(अ) एक अतिरिक्त लाभांश

(ब) एक अतिरिक्त याचना

(स) एक अतिरिक्त अंश

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Bonus to equity share holders means :

(a) an extra dividend

(b) an extra call

(c) an extra share

(d) none of the above

109.आंशिक दत्त अंशों को पूर्णदत्त बनाने के लिये पूँजीगत बोनस दिया जा सकता है:

(अ) पूँजी शोधन संचय से

ब) प्रतिभूति प्रीमियम संचय से

(स) सामान्य संचय से

(द) पुनर्मूल्यांकन संचय से।

Capital bonus for making partly paid shares fully paid is permissible only out of:

(a) Capital Redemption Reserve

(b) Securities Premium Reserve

(c) General Reserve

(d) Revaluation Reserve

Answers: 1. (c), 2. (a).3. (a), 4. (a), 5. (b), 6. (d), 7.(c), 8. (b).9.(d), 10.(b), 11.(b), 12.(a) 13.(c), 14. (c), 15. (b), 16. (a), 17. (b), 18. (c), 19. (d), 20. (d), 21. (a), 22. (d), 23. (a), 24. (d), 25. (b), 26. (c), 27. (d), 28. (a), 29. (c), 30. (b),31. (c),32. (c), 33. (b),34. (a),35. (b), 36. (b),37. (b),38. (a),39.(c),40. (c),41. (b), 42. (c), 43. (d), 44. (b), 45. (b), 46. (c), 47. (b), 48. (d), 49. (c), 50. (d), 51. (c), 52. (b), 53. (b), 54.(d), 55. (c),56. (d),57. (b),58. (d),59. (c), 60. (b), 61. (b), 62.(c), 63. (a), 64.(c), 65. (d), 66. (b),67. (c), 68. (a), 69. (d), 70. (a),71. (c),72. (d), 73. (b),74. (c), 75. (c),76. (c),77. (c),78. (d), 79.(b), 80. (b), 81. (b), 82. (a), 83.(b), 84. (c), 85. (b),86. (c), 87. (b), 88. (c), 89. (a),90. (d),91. (c),92. (b),93. (b),94. (c),95. (c),96. (d),97.(d), 98. (b),99.(c), 100. (c), 101.(d), 102. (a), 103.(d), 104.(b), 105. (b), 106. (c), 107. (c), 108 (c), 109.(c)

Corporate Accounting Long Questions

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Accounting Entries Forteiture Study Material notes in Hindi

Next Story

BCom 3rd Year Issue Forfeiture Share Numerical Illustration Study Material Notes in Hindi

Latest from B.Com