CTET Paper Level 2 Practice Multiple Choice Model Paper in Hindi

//

CTET Paper Level 2 Practice Multiple Choice Model Paper in Hindi

CTET Paper Level 2 Practice Multiple Choice Model Paper in Hindi : ( This Topic wise Multiple Choice Question are Most Important for CTET Students )

CTET Paper Level 2
CTET Paper Level 2

CTET Paper Level 2 Mock test Multiple Choice Model Paper in Hindi

समाज के प्रति अभिवृत्ति

समाज के प्रति अभिवृत्ति

सभी प्रश्नों के उत्तर Red Colour से लिखे गए हैं ।

1 समाज के अधिकांश व्यक्तियों के विषय में आपकी राय क्या है?

(a) अधिकांश लोगों के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता।

(b) सभी अविश्वसनीय हैं।

(c) अपने परिचित भी विश्वसनीय नहीं हैं।

(d) अधिकांश लोग विश्वसनीय हैं।

2. समाज के प्रति सर्वाधिक उचित दृष्टिकोण क्या है ?

(a) केवल विश्वस्त व्यक्तियों से ही सम्बन्ध रखना।

(b) प्रायः सबके साथ सम्बन्ध रखना।

(c) कुछ लोगों से ही सम्बन्ध रखना।

(d) समस्त लोगों से विशेष सम्बन्धन रखना। ।

3. अब आपको संसार के अधिकतर लोग कैसे लगने लगे हैं ?

(a) केवल स्वार्थी लोग।

(b) उदासीन दृष्टिकोण वाले लोग।

(c) सहयोगी वृति के लोग।

(d) विभिन्न व्यक्तित्व के लोग जिनकी प्रकृति अधिकांशतः अप्रकट्य है।

4.अपने मित्रों से मधुर सम्बन्ध बनाने के लिये आप क्या करेंगे?

(a) उनमें ईमानदारी पूर्वक विश्वास बनाये रखना।

(b) उनकी सदा प्रशंसा करना।

(c) उनकी गलतियों पर ध्यान न देना।

(d) उनको अपने घर बुलाना और स्वयं उनके घर जाना।

5. आप सभासोसाइटियों में क्यों भाग लेते हैं ?

(a) व्यवसाय बढ़ाने के लिये उचित समझना।

(b) मनोरंजनार्थ उचित समझना।

(c) एक आवश्यक कार्य समझना।

(d) मानसिक विकास एवं सामाजिकता में सहायक मानना।

6. किस प्रकार के मित्र के साथ आपकी मित्रता है?

(a) मनोरंजन करने वाला।

(b) अधिकतम समय पढ़ाई में व्यतीत करने वाला।

(c) अहिंसा का पालन करने वाला।

(d) पठन-पाठन में रुचि रखने वाला।

7. खुशामद करने के विषय में आप क्या कहेंगे ?

(a) मुझे खुशामद करना नहीं आता।

(b) यह सर्वथा त्याज्य है।

(c) यह एक कला है जो प्रत्येक के वश की बात नहीं।

(d) ‘खुशामद से ही आमद है, इसलिये बड़ी खुशामद है।

8. अपने घर की बिजली चले जाने पर आप क्या करना चाहेंगे?

(a) बिजली चले जाने का केवल कारण जानना।।

(b) बिजली आने की प्रतीक्षा करेंगे।

(c) स्वयं शिकायत लिखाना और बिजली ठीक कराने का भरसक प्रयास करना।

(d) पड़ोसी द्वारा शिकायत लिखाने की प्रतीक्षा करना।

9. आपके मित्रा का पत्रा जिसमें उन्होंने आपसे कुछ अपेक्षा की है, आने पर आप क्या करेंगे?

(a) पत्र का उत्तर तक न देना।

(b) तत्काल उस कार्य में लगना तथा प्राप्त फल की सूचना तुरन्त देना।

(c) काम के लिये कहने के लिये फटकारते हुए पत्र लिखना।

(d) असमर्थता व्यक्त करते हुए उत्तर-पत्र लिखना।

10. आप अपने किरायेदार या पड़ोसी की अचानक रात्रि को तबियत खराब होने पर क्या करेंगे?

(a) डॉक्टर से सम्पर्क करने के लिये रात्रि बीत जाने की प्रतीक्षा करेंगे।

(b) पास के किसी डॉक्टर या अस्पताल में रोगी को तुरन्त ले जाने का प्रबन्ध करेंगे।

(c) आस-पास के लोगों को सूचित करेंगे।

(d) रोग के कारण जानने का प्रयत्न करेंगे।

CTET Paper Level 2

11. अपने साथी द्वारा मादक पदार्थों का सेवन करने लगने पर आपका कर्तव्य क्या है ?

(a) उपयुक्त चिकित्सक के पास ले जाकर उसकी चिकित्सा कराना।

(b) साथी का बहिष्कार करना।

(c) उनके सेवन के कुपरिणामों को बताना और सचेत करना।

(d) परिवार वालों को भी आगाह करना।

12. आप अपने खराब फोन ठीक कराने के लिये क्या करेंगे?

(a) खराब फोन की शिकायत लिखवायेंगे।

(b) कार्यालय में लाईनमैन की शिकायत लिखवायेंगे।

(c) स्वयं टेलीफोन कार्यालय में जाकर फोन ठीक कराने के लिये भरसक कोशिश करेंगे।

(d) लाईनमैन को रुपया देकर फोन ठीक करायेंगे।

13. आपसे बिना विशेष कारण के नाराज अपने मित्र को आप कैसे मनायेंगे?

(a) अन्य मित्रों में उसकी आलोचना करके।

(b) उससे बातें करके और उत्पन्न गलतफहमी को दूर करके।

(c) मित्र को प्रसन्न करने का प्रयत्न करके।

(d) उससे कोई बात ही न करके।

14. आपका मित्र कैसे परिवार से सम्बन्धित होना चाहिए ?

(a) बड़े-बड़े उद्योगपतियों का परिवार।

(b) साहित्य एवं कला के बड़े-बड़े पुजारियों का परिवार ।

(c) बड़े-बड़े राजनेताओं का परिवार।

(d) महान सामाजिक कार्यकर्ताओं का परिवार।

15. दो व्यक्तियों को आपस में सड़क पर लड़ते हुए देखकर आप क्या करेंगे?

(a) पुलिस को सूचित करना।

(b) झगड़ा करने वालों को समझाना और उन्हें शान्त करने का भरपूर प्रयास करना।

(c) लोगों को इकट्ठा करके झगड़ा रोकने की कोशिश करना।

(d) सिर नीचा करके आगे बढ़ जाना।

16. आपकी दृष्टि में बेईमानी धोखाधड़ी करना है

(a) जीवन में सुखी रहने या भौतिक उन्नति के लिये आवश्यक मान करना चाहिए।

(b) पाप है करते हुए डरते हैं।

(c) बुरा, परन्तु अवसर मिलने पर करने में चूकते भी नहीं।

(d) बहुत बुरा, बिल्कुल नहीं करना चाहते।

17. विद्यालय के बाहर ठेले पर खुले कटे फलों की चाट बिकते देखकर आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

(a) चाट खाना पसन्द न करना।

(b) आवश्यकता होने पर सफाई से चाट बनवाकर खा लेना।

(c) केवल तटस्थ रहना।

(d) इस विषय में नगरपालिका में सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट करना ताकि उसके विरुद्ध कार्यवाही हो सके।

18. रात्रि को टी. वी. देखते समय आपसे मिलने के लिये कुछ रिश्तेदार जायें तो आपको क्या करना चाहिय?

(a) रिश्तेदारों पर अधिक ध्यान नहीं देकर अपना कार्यक्रम देखते रहना चाहिये।

(b) अनिच्छा से उनसे मिलकर उन्हें शीघ्र विदा कर देना चाहिये।

(c) टी. वी. बन्द करके उनका स्वागत करना चाहिये।

(d) टी. वी. की आवाज कम करके रिश्तेदारों से बातें करने और उन्हें भी कार्यक्रम देखने को कहना चाहिये।

19. यदि कोई शिक्षक अपने विषय पर कोई पुस्तक लिखना चाहे, तो उसे क्या करना चाहिये?

(a) पुस्तकालय जाकर सम्बन्धित सामग्री का चयन करें और अपने मौलिक चिन्तन में सम्मिलित करें।

(b) समस्त सामग्री को एकत्रित करके व्यवस्थित व अभिक्रमित (Programmed) करें और अपने अनुभवी ‘गाइड’ के अनुसार छपवायें।

(c) विषय से सम्बन्धित बाजार में उपलब्ध पस्तकों का अध्ययन करें तथा उनकी कमियों को समझने का प्रयास करें।

(d) उक्त सभी।

20. आपकी दृष्टि में लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के साथसाथ और क्या करना चाहिये?

(a) उनको राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेकर प्रचलित बुराइयों के लिये संघर्ष करना चाहिये।

(b) उनको पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनना तथा आर्थिक रूप से निर्भर होना चाहिये।

(c) उनको अपनी योग्यता के अनुसार इस प्रकार शिक्षित व प्रशिक्षित होना चाहिये जिससे वे आत्मरक्षा करती हुई जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।

(d) उनको आवश्यकता होने पर माता-पिता का भरण-पोषण करना चाहिये।

21. आप पतिपत्नी किसी बात पर मतभेद होने पर बच्चों के सम्मुख क्या और किस प्रकार का व्यवहार करेंगे ?

(a) तैश में आकर भोजन का परित्याग करेंगे।

(b) विवाद करते रहेंगे और बच्चों की परवाह नहीं करेंगे।

(c) आपसी विवाद के विषयों पर यथासम्भव खुलेपन से विचार करेंगे और बच्चों के सामने अपने झगड़ों को यथासम्भव कम-से-कम प्रकट करने का प्रयास करेंगे।

(d).नियंत्रण रखेंगे व बच्चों के सम्मुख इस तरह की घटनाओं को टालने का प्रयास करेंगे।

CTET Paper Level 2

22. एक डाक्टर के रूप में आप सड़क पर हुई दुर्घटनाओं को देखकर क्या करेंगे?

(a) दुर्घटना का कारण और विवरण जानने के लिये पहले

(b) बिना रुके ही आप अपने काम के लिये चले जायेंगे।

(c) वहाँ से चुपचाप खिसकने का प्रयास करेंगे।

(d) तुरन्त घायल व्यक्ति को लेकर निकट के चिकित्सालय में पहुँचाने का प्रयास करेंगें

23. आपके विचार में राजनीति में शुद्धता एवं दायित्व लाने का उपाय क्या हैं

(a) नेताओं को अनिवार्य औपचारिक शिक्षा।

(b) सांसदों विधायकों के लिये आदर्श आचार संहिता।

(c) दोनों।

(d) दोनों में से कोई नहीं।

24. आपके कार्यालय में आग लग जाने पर आपको क्या करना चाहिये ?

(a) कार्यालय से बाहर निकलकर अपने आपको बचाने का प्रयास करना चाहिय़े

(b) सीज फायर का प्रयोग करना अथवा आग बुझाने के उपायों करने चाहिए

(c) शोर मचाकर सबको सूचना देनी चाहिए।

(d) फायर ब्रिगेड को तुरन्त बुलाना चाहिए।

25. अपने मित्रों के विषय में अपने बच्चों के सम्मुख टीका टिप्पणी करते समय आप किस बात का ध्यान रखेंगे?

(a) अपने व्यक्तिगत आक्षेप को प्रकट नहीं करेंगे।

(b) अपने बालकों को भी इस चर्चा में भाग लेने देंगे। होगी?

(c) मित्रों की आलोचना रूप समालोचना जैसा होगा मित्र अच्छी बातों पर अधिक चर्चा की जायेगी।

(d) मित्रों की आलोचना न करेंगे।

26. आप अपनी शिक्षित पत्नी से क्या चाहेंगे ?

(a) माता-पिता की सेवा

(b) घर-गृहस्थी का संचालन

(c) अपने काम में सहयोग

(d) पत्नी स्वयं निर्णय ले कि वह क्या करें

27. एक ही कार्यकाल में काम करते हुए यदि पत्नी को पहले प्रशंसा और प्रोन्नति दोनों मिल जाएं तो पति को आपकी दृष्टि में क्या करना चाहिये ?

(a) सहज रहकीकर क्रोध प्रकट करना हो जाना।

(b) पत्नी से ईष्या कर क्रोध प्रकट करना

(c) कुछ न कहकर हीन भावना से ग्रसित हो जाना

(d) व्यग्रता छिपाकर पत्नी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न आदेश देना

28. यदि आपकी पत्नी भी सर्विस करती हैं, तो आपका क्या। रुकेंगे। कर्तव्य है ?

(a) उसके बराबर ही कार्य करना

(b) घर के कामकाज में सहयोग करना

(c) मिल-जुलकर कार्य करने की शैली का विकास।

(d) उक्त में से कोई नहीं में पहुँचाने का प्रयास करेंगे।

29. यदि पतिपत्नी अलगअलग कार्यालयों में कार्य करते हैं तो पति को आपकी दृष्टि में उस समय क्या करना चाहिये का उपाय क्या है? कि जब पत्नी किसी मित्र के साथ घर पर आती है ?

(a) अपने मित्रों जैसा ही स्वागत करना चाहिये ।

(b) पुरुष व स्त्री की सहभागिता समझकर गलत फहमियां दूर करके स्वस्थ दृष्टिकोण विकसित करना

(c) पत्नी को पुरुष मित्र के साथ देख ईर्ष्या करनी चाहिये

(d) पत्नी को भी घर से निकाल देना चाहिये ।

30. आपकी पत्नी यदि आपके कार्यालय विद्यालय में का प्रयास करना चाहिये। साथसाथ सर्विस करती हैं, तो आप क्या करेंगे?

(a) दोनों एक-दूसरे पर नजर रखेंगे उपाया करने चाहिएं।

(b) दोनों किसी को किसी के भी साथ घूमने जाने देंगे

(c) कार्यालय में भी पत्नी के साथ सहयोग करेंगे ।

(d) पत्नी को घर जाने के लिये कहेंगे

31. अपनी मित्र मण्डली में बैठे हए मित्रों द्वारा अनुपस्थित मित्र को आलोचना के समय आपकी प्रतिक्रिया क्या होगीं

(a) उदासीन बे सुनते रहेंगे

(b) मित्र से मिलकर आलोचना से अवगत कराने की बात की कहकर चर्चा बंद करायेंगे

(c) स्वयं भी आलोचना करने लगेंगे

(d) उक्त सभी

32. आपके साथी जब अपने दायित्वों को पूरा करने में कोताई बरतने लगें तब आपका कर्तव्य क्या होगा?

(a) ऐसे साथियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ायेंगे।

(b) उनके कार्यों की आलोचना करेंगे

(c) आप अपना दायित्व निष्ठापूर्वक पूर्ण करते रहेंगे।

(d) आप स्वयं भी कार्यों में ढील दे देंगे सहज रहकर सहयोग व प्रशंसा देना

33. आप अपने घरेलू सेवकोंसहायकों के जीवन स्तर को किस प्रकार सुधारेंगे?

(a) उनके सहयोग मांगने पर आप कुछ करेंगे ।

(b) परिवार नियोजन अपनाने के लिये कहेंगे और समस्त सुविधायें प्रदान करेंगे।

(c) दूरदर्शन कार्यक्रम देखने को कहेंगे.

(d) उक्त सभी

CTET Paper Level 2

34. समाज सुधार कार्यक्रम सप्ताहमें आप हरिजन छात्रों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?

(a) विशेष दयायुक्त दृष्टिकोण बनाना

(b) उनसे घरेलू काम कराने के लिये पत्नी से कहेंगे

(c) सरकारी छात्रवृत्ति दिलवाकर आर्थिक सहायता करेंगे

(d) उक्त सभी

35. आपकी दृष्टि में भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण में विद्यालय का महत्त्व है

(a) यहां बालक आदेश-पालन-अनुशासन सीखते हैं।

(b) चरित्र निर्माण होता है

(c) बालकों का सर्वांगीण व सर्वतोमुखी विकास यहीं होता है

(d) उक्त सभी

36. कैंसर से पीड़ित अपने मित्र के प्रति आपको क्या करना चाहिये?

(a) मित्र को रोग से परिचित न कराना

(b) परिवारजनों को बताकर धैर्य रखने को कहना ।

(c) मित्र को सब कुछ बताकर सही चिकित्सा कराने के लिये कहना और हादिक सहयोग का विश्वास दिलाना करनें में सहयोग

(d) उसके घर जाना ही टाल जायेंगे

37.अपने घर में एक हरिजन नेता (बाल्मीकि) का किस प्रकार स्वागत करेंगे ?

(a) बाहर बैठाकर चुपचाप खिसक जायेंगे

(b) स्वागत करते रहने में असहज रहेंगे ।

(c) अन्य सामान्य व्यक्तियों की तरह स्वागत करेंगे।

(d) जलपान में पृथक उपकरणों का प्रयोग करेंगे।

38. आपको समाजसुधार अभियानके अन्तर्गत हरिजन बस्ती में सामूहिक भोज में भाग लेने के निमित्त मिले निमन्त्रण के प्रत्युत्तर में आप क्या करेंगे ?

(a) जाने में दुविधा में रहेंगे

(b) जायेंगे और भोजन करेंगे

(c), जायेंगे किन्तु भोजन नहीं करेंगे ।

(d) बहाना बनाकर टाल देंगे

39. आपकी दृष्टि में देश की जनसंख्या वृद्धि रोकने का प्रभावशाली उपाय क्या है?

(a) परिवार नियोजन अपनाना

(b) सरकारी कर्मचारियों के लिये अनिवार्य

(b) प्रौढ़ शिक्षा प्रदान करने में सहयोग

(c) टी. वी. व ट्रांसमिशन केन्द्र दूरस्थ स्थानों में स्थापित करने में सहयोग देना

(d) उक्त सभी

40. अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी प्रतिक्रिया क्या होती है ?

(a) बहुत गौरवान्वित होते हैं।

(b) मित्रों में मिठाइयाँ बाँटते हैं।

(c) सम्बन्धित सभी को हार्दिक बधाइयाँ देते हैं ।

(d) उक्त सभी

41. एक विकासशील देश के रूप में अनेक कठिनाइयों के बावजूद भारत द्वारा पूर्ण किये गये दूरसंचार सेवा का आप क्या उपयोग चाहेंगे?

(a) दूरदर्शन पर आकर्षक राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन

(b) प्रौढं शिक्षा प्रदान करनें में सहयोग

(c) टी वी व ट्रांसमिशन केन्द्र दूरस्थ स्थनों में स्थापित करने में सहयोग देना

(d) उक्त सभी

42. आप एक जागरूक नागरिक के नाते मण्डल आयोग के विरुद्ध आरक्षण आन्दोलन में जान देने वालों के विषय में क्या कहेंगे?

(a) अपना दुःख व्यक्त करेंगे

(b) द्रवित न होने पर सरकार को दोष देंगे

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

43. एक राष्ट्रीय भाषा का ज्ञान किस प्रकार राष्ट्रीय एकता में सहायक है ?

(a) विभिन्न प्रदेशीय व्यक्तियों के लिये सम्पर्क भाषा का काम करना

(b) सम्पूर्ण राष्ट्र की भावनात्मक एकता व्यक्त करना

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Practice Test Paper Model Paper in hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Set I Model Paper in English

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi