BCom 2nd Year Cost Accounting Elements of Cost and Components Study Material Notes in hindi

///

BCom 2nd Year Cost Accounting Elements of Cost and Components Study Material Notes in Hindi

BCom 2nd Year Cost Accounting Elements of Cost and Components  Study Material Notes in Hindi  Components of Total Cost ,Statement of Cost ,Overheads Meaning of Elements of Cost , Elements of Cost (Most Important Notes For BCom  1st Year Students )

Bcom 2nd Year Cost Accounting  Elements of Cost and Components of Total Cost Study Material
BCom 2nd Year Cost Accounting Elements of Cost and Components of Total Cost Study Material

B Com 2nd Year Cost Accounting Concepts Classification Study Material

लागत के तत्त्व एवं कल लागत के विभिन्न अंग
Elements of Cost and Components of Total Cost

लागत-लेखा सम्बन्धी सभी आँकडों से अधिकतम लाभ उठाने तथा विभिन्न प्रकार का उनका अनेक प्रकार से विश्लेषण एवं पनर्विश्लेषण किया जाय। किसी भी उत्पादित की जाने वाली वस्तु की कुल लागत को विभिन्न तत्वों में इस प्रकार बाँटा जाता है जिससे आपक वभिन्न तत्वों में इस प्रकार बाँटा जाता है जिससे अधिकतम सूचनाएँ प्राप्त हो सकें। अत: उन सभी तत्वों का पूर्ण ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है जिनसे कि कुल लागत (Total COS) अत्यन्त आवश्यक है जिनसे कि कल लागत (Total Cost) निर्धारित होता ह। यह विश्लेषण उत्पादन की सही लागत मालूम करने एवं भविष्य के लिए नीति निर्धारित करने में अत्यन्त लाभदायक हाते है ।

लागत के तत्व का अर्थ
(Meaning of Element of Cost)

प्रत्येक वस्तु को उत्पादित/निर्मित करने में अथवा किसी सेवा को प्रदान करने में अनेक व्यय किये जाते हैं। ये सभी व्यय सस्तुका लागत में शामिल किए जाते हैं। संक्षेप में लागत के तत्वों का आशय उन साधनों पर किए गए व्ययों या उनकी लागता से हैं, जिनकी सहायता से किसी वस्त का उत्पादन/निर्माण किया जाता है। अतः जिन मूल वगा (Primary Groups) में लागत को विभक्त किया गया हो, उन्हें लागत के तत्व (Elements of Cost) कहते है।

लागत के तत्वों का वर्गीकरण
(Classification of Elements of Cost
Notes)

सामान्यत: किसी भी वस्तु के उत्पादन में सामग्री. श्रम तथा अन्य व्यय किये जाते हैं, वस्तुत: ये ही लागत के प्रमुख तत्व हैं। सामग्री को प्रत्यक्ष सामग्री एवं अप्रत्यक्ष सामग्री तथा श्रम को प्रत्यक्ष श्रम एवं अप्रत्यक्ष में बाँटा जा सकता है। व्ययों में से कुछ ऐसे व्यय होते हैं जिनका किसी वस्तु के उत्पादन से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है, उन्हें प्रत्यक्ष व्यय (Direct Expenses) कहा जाता है। दूसरी ओर, कुछ व्यय ऐसे होते हैं जिनका किसी वस्तु के उत्पादन से प्रत्यक्ष सम्बन्ध नहीं होता बल्कि वे व्यय सम्पूर्ण व्यवसाय/उपक्रम/उत्पादन से सम्बन्धित होते हैं, उन्हें अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) कहा जाता है। अप्रत्यक्ष सामग्री (Indirect Material), अप्रत्यक्ष श्रम (Indirect Labour) एवं अप्रत्यक्ष व्ययों के योग को उपरिव्यय (Overheads) कहा जाता है। उपरिव्यय को तीन भागों में बाँटा जा सकता है-(i) कारखाना उपरिव्यय (Factory or Works Overhead), (ii) कार्यालय एवं प्रशासन उपरिव्यय (Office or Administration Overheads) एवं (iii) विक्रय एवं वितरण उपरिव्यय (Selling and Distribution Overheads)। .

Bcom 2nd Year Cost Accounting Elements of Cost and Components of Total Cost Study Material

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Concepts Classification Study Material

Next Story

BCom 2nd Year Cost Accounting Cost Audit Study Material notes in Hindi

Latest from B.Com