BCom 3rd Year Accounting Holding Companies Long Answer Questions Study Material Notes In Hindi

BCom 3rd Year Accounting Holding Companies Long Answer Questions Study Material Notes In Hindi: Long Answer Questions Short Answer Questions  Numerical Very Short Answer Question Fill in the Blanks Indicate the Correct Answer Multiple Choice Question Exercise Consolidated Balance Sheet Issue Bonus Shares Subsidiary Company Interim Dividend acquisition profits :

Accounting Holding Companies
Accounting Holding Companies

BCom 3rd Year Internal Reconstruction Reorganisation Long Answer Questions Study Material notes in hindi

महत्वपूर्ण प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1 सूत्रधारी कम्पनी और सहायक कम्पनी को परिभाषित करो तथा बतलाइये कि सहायक कम्पनी से सम्बन्धित कौन-कौन से प्रपत्र। सूत्रधारी कम्पनी के चिट्टे के साथ संलग्न किये जाते हैं।

Define a Holding and Subsidiary Company and state what documents relating to subsidiary company should be attached to the Balance Sheet of holding company.

2. एक मिश्रित चिट्ठा क्या है ? इसे कैसे तैयार करते हैं ? मिश्रित चिट्ठा तैयार करते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है?

What is a Consolidated Balance Sheet? How is it prepared ? What points should be taken into consideration while preparing a Consolidated Balance Sheet?

3. ‘नियन्त्रण लागत’ क्या है ? इसकी गणना किस प्रकार की जाती है तथा मिश्रित आर्थिक चिट्ठा को तैयार करते समय इसे किस प्रकार उपचारित किया जाता है ? What is cost of control ?

How is it calculated and dealt with while preparing consolidated balance sheet?

4. एक मिश्रित चिट्टे में अल्पमत हित से आप क्या समझते हैं ? इसकी गणना किस प्रकार की जाती है तथा मिश्रित चिट्ठा तैयार करते समय इसे किस प्रकार उपचारित किया जाता है ?

What do you understand by ‘minority interest in connection with a consolidated balance sheet? How is it calculated and dealt with while preparing consolidated balance sheet?

5. निम्न पर टिप्पणी लिखिये :

Write short note on the following:

(अ) अल्पमत हित (Minority Interest)

(ब) क्रय से पूर्व के लाभ (Pre-acquisition Profits)

Holding Companies Long Questions

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions – Weightage 2 to 5 marks)

(i) Define a subsidiary company as per Companies Act 2013.

कम्पनी अधिनियम 2103 के अनुसार सहायक कम्पनी की परिभाषा दीजिये।

(ii) What is minority interest? How would you ascertain it?

अल्पमत हित क्या है ? आप इसे कैसे ज्ञात करेंगे?

(iii) How is dividend received from the subsidiary company accounted for in the books of holding

company?

सूत्रधारी कम्पनी की पुस्तकों में सहायक कम्पनी से प्राप्त लाभांश का कैसे लेखा किया जाता है।

(iv) Explain procedure of preparing consolidated balance sheet.

एक मिश्रित चिट्ठा बनाने की विधि समझाइये।

(v) Describe the effect of bonus issue of shares out of post-acquisition profit on

(i) cost of control (ii) minority interest.

क्रय के बाद के लाभ से अंशों के अधिलाभांश निर्गम का (6) नियंत्रण की लागत (ii) अल्पमतधारियों के हित पर प्रभाव का। वर्णन कीजिये।

(vi) How is the proposed dividend of subsidiary company is treated in the preparation of consolidated balance sheet?

सामूहिक आर्थिक चिट्टे के तैयार करने में सहायक कम्पनी का प्रस्तावित लाभांश कैसे दिखलाया जाता है

(vii) How would you deal with unrealised loss in consolidated balance sheet?

मिश्रित चिट्ठे में अनर्जित हानि का उपचार आप किस प्रकार करेंगे ?

(viii) While consolidating the financial statements, the minority interest was calculated as (-)₹50,000. The Accountant wants to show it in assets side of consolidated balance sheet. Comment.

Holding Companies Long Question

वित्तीय विवरणों के समहीकरण के समय अल्पमत हित (-)₹ 50,000 आगणित किया गया। लेखापाल इसे मिश्रित सम्पत्ति पक्ष में दिखलाना चाहता है। विवेचना कीजिये।

(Answer: 50.000 is to be adjusted with majority interest on liabilities side)

(x) Explain the accounting treatment of goodwill, capital reserve and minority interest in holdingcompanies.

ख्याति, पूंजी संचय और अल्पहितधारक सत्रधारी कम्पनी में लेखांकन के क्या नियम हैं ?

Holding Companies Long Questions

Numericals :

(1) सूत्रधारी कम्पनी द्वारा देय लाभांश 2.00.000₹ और 100% स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी द्वारा देय 50,000 ₹है। मिश्रित आर्थिक चिट्टे में देय लाभांश के रूप में क्या राशि दिखलाई जानी चाहिये।

uend payable by the holding company is ₹2,00,000 and by 100% owned subsidiary ₹50,000. What amount should be shown in the consolidated balance sheet as dividends payable? (Answer :₹2,00,000)

(ii) सूनधारा कम्पना द्वारा लागत पर 20% लाभ पर आपूर्ति किये माल में से एस लि0 के स्टाक में 12,000₹ का माल है। इसमें नपारा कम्पना का हित 80% है, मिश्रित आर्थिक चिने में दिखलाई जाने वाली स्टॉक की राशि की गणना करा।

Ltd. has in stock goods of 12,000 supplied by its holding company at a profit of 20% on cost. Its holding company’s interest is 80%. calculate the amount of stock which should be shown in Consolidated Balance Sheet.

(Answer:₹10,000)

(iii) ए लि० के पास बी लि० के 80% अंश हैं। ए लि० के अन्तिम स्टॉक में बी लि० से क्रय किया 72,000₹ का माल सम्मिलित है और बी लि० के अन्तिम स्टॉक में ए लि० से खरीदा 80,000 ₹ का माल सम्मिलित है। बी लि० ए लि० को लागत प्लस 20% पर माल बेचती है जबकि ए लि० बी लि० को माल बिक्री पर 25% लाभ चार्ज करती हुई बेचती है। समाहरण पर। समायोजन के लिये अनर्जित लाभ की गणना करो।

A Ltd. holds 80% shares of B Ltd. The closing stock of A Ltd. included goods of₹72,000 purchased from B Ltd. and closing stock of B Ltd. included goods of 80,000 purchased from A Ltd. B Ltd. sells goods to A Ltd. at cost plus 20% while A Ltd. sells goods to B Ltd. by charging 25% profit on sales. Calculate unrealised profit for adjustment on consolidation.

(Answer :₹32,000)

(iv)30 जून 2014 को एच लि० ने 6,00,000₹ की पूंजी वाली एस लि० के दो-तिहाई अंश 4,50,000 ₹ में क्रय किये। एस लि० के चिटे ने 1-1-2014 को 3,00,000 ₹ का डेबिट शेष और 31-12-2014 को 1,80,000₹ का क्रेडिट शेष दर्शाया। समूहित आर्थिक चिट्टे में दिखलाई जाने वाली ख्याति की राशि की गणना करो।

Holding Companies Long Questions

On 30th June 2014, HLtd. acquired two-third of the shares of S Ltd. (with a capital of₹ 6.00.000) for 4,50,000. The balance sheet of S Ltd. showed a debit balance of 3,00,000 on 1-1-2014 and a credit balance of ₹ 1,80,000 on 31-12-2014. Calculate the amount of goodwill to be shown in consolidated balance sheet.

(Answer:₹90,000)

(v) 1 अक्टूबर 2014 को ए लि० ने बी लि० के 80% अंश क्रय किये। 31 मार्च 2014 को बी लि० के चिट्टे में 1.00.000₹ पुस्तक मूल्य का भवन सम्मिलित था जिसे ए लि० ने बी लि० के अंश क्रय की तिथि पर 1,50,000 ₹ पर मल्यांकित किया था। बी लि० ने अपने भवन पर घटते हए मुल्य पद्धति से 10% प्रति वर्ष से चार्ज किया है। 31 मार्च 2015 को । लिली समूहित चिट्टे में आप बी लि० के भवन को कैसे दिखायेंगे ?

A Ltd, purchased 80% shares of B Ltd. on October 1, 2014. The balance sheet of B Ltd. on 31st March 2014 included building of the book value of₹1,00,000 which was valued by A Ltd. at ₹1,50,00000 the date of its acquisition of shares of B Ltd. B Ltd. has charged depreciation on its building at 100% p.a. by written down value method. How will you show building of B Ltd. in the consolidated balance sheet of A Ltd. on 31st March 2015?

(Answer:₹1,42,250)

Holding Companies Long Questions

अति लघुउत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)

1 State whether the following statements are True or False :

बतलाइये कि क्या निम्नलिखित कथन सत्यहैं या असत्य‘ :

(i)  Every holding company is required to present a consolidated balance sheet under the Companies Act, 2013.

कम्पनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत प्रत्येक सूत्रधारी कम्पनी को सामूहिक आर्थिक चिट्ठा प्रस्तुत करना आवश्यक है।

(ii) Dividends from pre-acquisition profit of a subsidiary company must be treated as capital profit by the holding company.

सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभों से लाभांश को सूत्रधारी कम्पनी द्वारा पूँजीगत लाभ के रूप में प्रयुक्त करना चाहिये।

(iii) Minority interest shown in the consolidated balance sheet is the equity held by the outsiders in the subsidiary company.

सामूहिक आर्थिक चिठे में दिखलाया गया अल्पमतधारियों का हित सहायक कम्पनी में बाह्य व्यक्तियों द्वारा धारित समता है।

(iv) The board of subsidiary company can be controlled by the holding company without buying a single share in some cases.

कुछ दशाओं में एक भी अंश क्रय किये बिना सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी के मण्डल को नियंत्रित किया जा सकता है।

(V) Profit on revaluation of fixed assets of subsidiary at the time of acquisition is a revenue profit.

Holding Companies Long Questions

क्रय के समय सहायक कम्पनी की स्थायी सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन पर लाभ एक आयगत लाभ है। (vi) Loss on revaluation of fixed assets of subsidiary after its becoming a subsidiary is a revenue loss.

सहायक कम्पनी की इसके सहायक बनने के बाद स्थायी सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन पर हानि एक आयगत हानि है।

(vii) Issue of bonus shares out of pre-acquisition profit by the subsidiary company has no effect on the accounting treatment.

सहायक कम्पनी द्वारा अपने क्रय से पूर्व के लाभ में से अधिलाभांश अंशों के निर्गमन का लेखांकन व्यवहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

(viii)Debentures of the subsidiary company not held by holding company must be added to the minority interest.

सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी के न धारित ऋणपत्रों को अल्पमतधारी हित में जोड़ देना चाहिये।

(ix) Interim dividend paid by a subsidiary company is in the nature of revenue income to the holding company.

सहायक कम्पनी द्वारा भुगतान किया गया अन्तरिम लाभांश सूत्रधारी कम्पनी की आयगत आय की प्रकृति का है।

(x) Revaluation of assets of subsidiary company always benefits holding company only.

Holding Companies Long Questions

सहायक कम्पनी की सम्पत्तियों का पुनर्मूल्यांकन सदैव केवल सूत्रधारी कम्पनी को ही लाभ पहुंचाता है।

(xi) Unrealised profit on stock supplied by subsidiary company to the holding company or vice versa is a loss to the minority interest.

सहायक कम्पनी द्वारा सूत्रधारी कम्पनी को अथवा सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी को आपूर्ति किये स्कन्ध पर वसूल न हुआ लाभ अल्पमतधारी हित के लिये हानि है।

(xii) Investment in the preference shares of the subsidiary company is also taken into account for calculating cost of control.

नियंत्रण की लागत की गणना करने के लिये सहायक कम्पनी के पूर्वाधिकारी अंशों में विनियोग का भी ध्यान रखा जाता है।

(xiii)No holding company can become the subsidiary of another company.

एक सूत्रधारी कम्पनी किसी दूसरी कम्पनी की सहायक कम्पनी नहीं बन सकती है।

(xiv)The financial year of holding company and subsidiary company must be the same.

सूत्रधारी कम्पनी और सहायक कम्पनी के वित्तीय वर्ष एक ही होने चाहिये।

(XV) Dividend received by holding company out of pre-acquisition profit of subsidiary should be credited to Investment in Subsidiary Account.

सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभ में से सूत्रधारी कम्पनी द्वारा प्राप्त लाभांश के लिये सहायक कम्पनी में विनियोग खाता को क्रेडिट किया जाना चाहिये।

(Answer : True:i, ii, iii, iv, vi, vii, ix, xii, xv; False : v, viii, x, xi, xiii, xiv)

Holding Companies Long Questions

Fill in the blanks (रिक्त स्थान भरो):

(i) The parent organisation acquiring controlling interest in another company is called the ………company.

दूसरी कम्पनी में नियंत्रणीय हित प्राप्त करने वाला जनक संगठन …………. कम्पनी कहलाता है।

(ii) For acquiring controlling interest the holding company has to possess more than …….. of the equity share capital of another company.

नियंत्रणीय हित प्राप्त करने के लिये सूत्रधारी कम्पनी को दूसरी कम्पनी की ……… से अधिक समता अंश पूँजी रखनी होगी।

(iii) While preparing a consolidated balance sheet, investment of the holding company in the equity shares of the subsidiary is replaced by ………… and ……. of the subsidiary company.

सामूहिक आर्थिक चिट्ठा तैयार करते समय सूत्रधारी कम्पनी के सहायक कम्पनी के समता अंशों में विनियोग को सहायक कम्पनीकी ………… और ………… से प्रतिस्थापित किया जाता है।

(iv) The group share of proposed dividends by the subsidiary is added to …………

सहायक कम्पनी द्वारा प्रस्तावित लाभांश का समूह भाग ………… में जोड़ा जाता है।

(v) Dividends paid out of pre-acquisition profits must be credited to ………… account by the holding  company.

Holding Companies Long Questions

क्रय से पूर्व के लाभों से भुगतान किया लाभांश सूत्रधारी कम्पनी द्वारा …………. खाते को क्रेडिट किया जाना चाहिये।

(vi) Issue of bonus shares out of post-acquisition profits by the subsidiary company has the effect of ………… the paid-up value of shares and ……….. the cost of goodwill of the holding company.

सहायक कम्पनी द्वारा क्रय के बाद के लाभों से अधिलाभांश अंशों का निर्गमन का प्रभाव अंशों के प्रदत्त मूल्य का ….. और सूत्रधारी कम्पनी की ख्याति की लागत को ………… होता है।

(Answer: (i) holding (ii) 50% (iii) assets; liabilities (iv) consolidated revenue profits (v) Investment in Subsidiary  (vi) increasing; reducing)

Holding Companies Long Questions

3 Indicate the correct answer (सही उत्तर बतलाइये):

Multiple Choice Questions : Indicate the correct answer.

1 सहायक कम्पनी को कम्पनी अधिनियम 2013 की किस धारा में परिभाषित किया गया है:

(अ) धारा 2(46)

(ब) धारा 2(87)

(स) धारा 2(78)

(द) धारा 2(94)

The subsidiary company has been defined in which Section of Companies Act 2013?

(a) Section 2(46)

(b) Section 2(87)

(c) Section 2(78)

(d) Section 2(94)

2. सूत्रधारी कम्पनी को ‘जनक कम्पनी’ नाम दिया गया है :

(अ) सेबी द्वारा

(ब) कम्पनी कानून बोर्ड द्वारा

(स) आई० सी० ए० आई० द्वारा निर्गत लेखांकन मानदण्ड-21 द्वारा

(द) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

The name ‘parent company’ to the holding company is given by :

(a) SEBI

(b) Company Law Board

(c) AS-21 issued by ICAI

(d) RBI

3. सूत्रधारी कम्पनी को परिभाषित किया गया है :

(अ) कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा 2(46) में

(ब) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 2 में

(स) कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा 2(87) में

(द) परिभाषित किया ही नहीं गया

Holding company is defined in:

(a) Section 2(46) of Companies Act, 2013

(b) Section 2 of Income Tax Act 1961

(c) Section 2(87) of Companies Act, 2013

(d) Not defined

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है :

(अ) एक कम्पनी किसी अन्य कम्पनी की सहायक है यदि अन्य कम्पनी इसके संचालक मण्डल के गठन पर नियंत्रण रखती है।

(ब) एक कम्पनी किसी अन्य कम्पनी की सहायक है यदि अन्य कम्पनी इसकी आधे से अधिक पूर्वाधिकारी अंश पूँजी धारण किये हुए है।

(स) एक कम्पनी किसी अन्य कम्पनी की सहायक है यदि अन्य कम्पनी ऐसी कम्पनी के कुल मताधिकार के आधे से अधिक पर अधिकार या नियंत्रण रखती है।

(द) धारा 4(4) सूत्रधारी कम्पनी को परिभाषित करती है।

Which of the following statement is not correct :

(a) A company is a subsidiary of another company if the other company controls the composition of its Board of Directors.

(b) A company is subsidiary of another company if the other company holds more than half of its pref. share capital.

(c) A company is subsidiary of another company if the other company exercises more than half of the total voting power of such company.

(d) Section 2(46) of Companies Act 2013 defines the holding company.

5. कम्पनी अधिनियम 2013 के अनुसार, एक सूत्रधारी कम्पनी द्वारा समाहित आर्थिक चिट्ठा और समाहित लाभ-हानि विवरण-पत्र का तैयार करना है:

(अ) अनिवार्य

(ब) वैकल्पिक

(स) वांछनीय

(द) निषिद्ध

According to Companies Act 2013, the preparation of consolidated balance sheet and consolidated statement of profit and loss by a holding company is :

(a) compulsory

(b) optional

(c) desirable

(d) prohibited

6. सूत्रधारी कम्पनी बनने के लिये एक कम्पनी को दूसरी कम्पनी की समता अंश पूँजी में से कम से कम ………. अंश प्राप्त करने होंगे :

(अ) आधे

(ब) आधे से अधिक

(स) 75% .

(द) 100%

A company should acquire at least ……… equity shares of another company in order to become a holding company :

(a) one-half

(b) more than half

(c) 75%

(d) 100%

7. बी लि० ए लि० की सहायक है और सी लि० बी लि० की सहायक है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा असत्य

(अ) ए लि० और सी लि० में कोई सम्बन्ध नहीं है।

(ब) बी लि० ए लि० की सूत्रधारी कम्पनी है।

(स) सी लि० ए लि० की भी सहायक कम्पनी है।

(द) ए लि० जनक कम्पनी है।

B Ltd. is a subsidiary of A Ltd. and C Ltd. is a subsidiary of B Ltd. In this respect, which of the following statements is untrue :

(a) A Ltd. and C Ltd. have no relationship.

(b) B Ltd. is the holding company of C Ltd.

(c) CLtd. is subsidiary of A Ltd. as well.

(d) A Ltd. is the parent company.

8. निम्नलिखित में से कौनसा प्रलेख सूत्रधारी कम्पनी के चिढ़े के साथ इसकी प्रत्येक सहायक कम्पनी के सम्बन्ध में नहीं नत्थी करना होता है :

(अ) सहायक कम्पनी के चिट्टे की एक प्रतिलिपि

(ब) सहायक कम्पनी के लाभ-हानि विवरण-पत्र की एक प्रतिलिपि

(स) सहायक कम्पनी के अंकेक्षकों के प्रतिवेदन की एक प्रतिलिपि

(द) सहायक कम्पनी के संचालकों की एक सूची

Which of the following documents is not to be attached to the Balance Sheet of the holding company in respect of its each subsidiary company :

(a) a copy of the balance sheet of the subsidiary

(b) a copy of its statement of profit and loss

(c) a copy of the report of its auditors

(d) a list of its Board of Directors

Holding Companies Long Questions

9. अनसची III के भाग II की अपेक्षा है कि सूत्रधारी कम्पनी के लाभ-हानि के विवरण-पत्र को निम्नलिखित में से किसे अवश्य प्रकट करना चाहिये:

(अ) सहायक कम्पनी से प्राप्त ब्याज

(ब) सहायक कम्पनी से प्राप्त लाभांश

(स) सहायक कम्पनी की हानियों के लिये आयोजन

(द) ब और स दोनों

Part Il of Schedule III requires that Statement of Profit and Loss of the holding company must disclose which of the following:

(a) Interest received from subsidiary

(b) Dividend received from subsidiary

(c) Provisions made for losses of subsidiary

(d) (b) and (c) both

10 किस लेखांकन प्रमाप (AS) में वित्तीय विवरणों के समूहीकरण की कार्यविधि स्पष्ट की गई है :

(अ) लेखांकन प्रमाप-3

(ब) लेखांकन प्रमाप-7

(स) लेखांकन प्रमाप-14

(द) लेखांकन प्रमाप-21

Which Accounting Standard prescribes the procedure of preparing consolidated financial statements :

(a) AS-3

(b) AS-7

(c) AS-14

(d) AS-21

11. समूहित वित्तीय विवरण इस सिद्धान्त पर तैयार किये जाते हैं:

(अ) रूप में कम्पनियाँ एक सत्ता हैं; वास्तविकता में वे पृथक हैं।

(ब) रूप में कम्पनियाँ पृथक हैं; वास्तविकता में वे एक हैं।

(स) रूप और वास्तविकता में कम्पनियाँ एक सत्ता हैं।

(द) रूप और वास्तविकता में कम्पनियाँ पृथक हैं।

Consolidated financial statements are prepared on the principle :

(a) In form the companies are one entity; in substance they are separate.

(b) In form the companies are separate; in substance they are one.

(c) In form and substance the companies are one entity.

(d) In form and substance the companies are separate.

12. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है :

(अ) सामूहिक आर्थिक चिट्टे में दिखलाया गया अल्पमत धारियों का हित सहायक कम्पनी में बाह्य व्यक्तियों द्वारा धारित समता है।

(ब) एक सूत्रधारी कम्पनी किसी दूसरी कम्पनी की सहायक कम्पनी नहीं बन सकती है।

(स) सहायक कम्पनी की सम्पत्तियों का पुनर्मूल्यांकन सदैव केवल सूत्रधारी कम्पनी को ही लाभ पहुंचाता है।

(द) कम्पनी अधिनियम 2013 के अन्तर्गत प्रत्येक सूत्रधारी कम्पनी को सामूहिक आर्थिक चिट्ठा प्रस्तुत करना आवश्यक नहीं है।

Which of the following statement is correct?

(a) Minority interest shown in the consolidated balance sheet is the equity held by the outsiders in the subsidiary company. (b) No holding company can become the subsidiary of another company. (c) Revaluation of assets of subsidiary company always benefits holding company only.

(d) No holding company is required to present a consolidated balance sheet under the Companies Act, 2013.

13. अंशों की प्राप्ति की लागत का समता-मूल्य पर आधिक्य कहा जाता है :

(अ) पूँजीगत संचिति

(ब) पूँजीगत लाभ

(स) नियंत्रण की लागत

(द) इनमें से कोई नहीं।

The excess of the cost of acquisition of shares over value of equity is termed as :

(a) Capital Reserve

(b) Capital Profit

(C) Cost of Control

(d) None of these

14, सहायक कम्पनी की सम्पत्तियों और दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन पर लाभ माना जाता है :

(अ) पूँजीगत लाभ

(ब) आयगत लाभ

(स) ख्याति

(द) इनमें से कोई नहीं।

Profit on revaluation of assets and liabilities of subsidiary company is treated as : (a) Capital Profit

(b) Revenue Profit

(c) Goodwill

(d) None of these

15. सहायक कम्पनी के क्रय के पूर्व के लाभों से प्राप्त लाभांश क्रेडिट किया जाना चाहिये ।

(अ) लाभ-हानि खाता को

(ब) सहायक में विनियोग खाता को

(स) आधिक्य खाता को

(द) पूँजीगत संचय खाता को।

Dividend received out of pre-acquisition profits of subsidiary should be credited to:

(a) P. & L. Account

(b) Investment in Subsidiary Account

(c) Surplus Account

(d) Capital Reserve Account

Holding Companies Long Questions

16. सूत्रधारी कम्पनी द्वारा इसकी सहायक कम्पनियों से प्राप्त अधिलाभांश अंशों का अपनी पुस्तकों में लेखा किस प्रकार किया जाता

(अ) लाभ-हानि खाता में क्रेडिट करना

(ब) सहायक कम्पनी में विनियोग खाता में क्रेडिट करना

(स) अधिलाभांश अंश खाता में क्रेडिट करना 192 जायलाभाश की तरह प्राप्त अंशों की केवल संख्या सहायक कम्पनी में विनियोग खाता में दर्ज करना

the bonus shares received by a holding company from its subsidiary are accounted for in its books?

(a) credited to Profit and Loss Account

(b) credited to Investment in Subsidiary Company Account

(c) credited to Bonus Shares Account.

(d) only the number of shares received as bonus are entered in Investment in Subsidiary Account

17. सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी के अंशों के क्रय से पूर्व की इसकी हानियों का सूत्रधारी कम्पनी की पुस्तकों में क्या व्यवहार किया जाता है ?

(अ) हानियों के लिये आयोजन करना

(ब) सहायक में सम्पत्तियों के शुद्ध मूल्य में समायोजन करना

(स) अपने लाभ-हानि खाता में डेबिट करना

(द) कोई प्रविष्टि नहीं

How the losses of subsidiary company prior to acquisition of its shares by holding company are treated in holding company’s books?

(a) Make a provision for losses

(b) Adjust in net value of assets in subsidiary

(c) Debit to its Profit and Loss Account

(d) No entry

18. सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी में अंशों के क्रय के पश्चात् यदि सहायक कम्पनी में हानियाँ होती हैं तो इसका सूत्रधारी – कम्पनी अपनी पुस्तकों में क्या उपचार करेगी?

(अ) अपने भाग की सीमा तक हानियों के लिये आयोजन करना

(ब) सहायक में सम्पत्तियों के शुद्ध मूल्य से घटाना

(स) अपने लाभ-हानि खाते को डेबिट करना

(द) कोई प्रविष्टि नहीं करना

If subsidiary company incurs losses after acquisition of its shares by the holding company, how holding company will treat it in its books?

(a) Make a provision for losses to the extent of its share

(b) Deduct from net value of assets in subsidiary

(c) Debit to its Profit and Loss Account

(d) No entry

19. सूत्रधारी कम्पनी द्वारा इसके 70% अंश क्रय करने के पश्चात् सहायक कम्पनी में 50,000 ₹ की हानि हुई। सूत्रधारी कम्पनी की पुस्तकों में प्रविष्टि होगी :

(अ) Subsidary Co. A/c           Dr.        50,000

To Profit and Loss A/c                                                     50,000

(ब) Profit and Loss A/C        Dr.        50,000

To Provision for Losses in Subsidary Co.               50,000

(स) Profit & Loss Account     Dr.        35,000

To Provision for Losses in S Co.                               35,000

(द) Provision for Losses A/c 35,000

To s.Co. A/c                                 35,000

Subsidiary company incurred a loss of ₹50,000 after acquisition of 70% of its shares by holding company. The entry in the books of holding company will be:

(a) Subsidiary Co. A/c         Dr.       50,000

To Profit and Loss Alc                                                       50,000

(b) Profit and Loss A/c         Dr.       50,000

To Provision for Losses in Subsidiary Co.                 50,000

(c) Profit & Loss Account    Dr.       35,000

To Provision for Losses in S Co.                                    35,000

(d) Provision for Losses A/c Dr.       35,000

To S.Co.A/c                                                                            35,000

20. समूहित चिट्ठा में अल्पमत हित की गणना का प्रश्न तब उत्पन्न होता है जब :

(अ) सहायक कम्पनी में कुछ अंश अल्पमत समुदाय के व्यक्तियों द्वारा धारित हैं।

(ब) सहायक कम्पनी में कुछ अंश सूत्रधारी कम्पनी द्वारा धारित हैं।

(स) सहायक कम्पनी में कुछ अंश सत्रधारी कम्पनी के अलावा अन्य व्यक्तियों द्वारा धारित हा

(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

The question of calculation of minority interest in consolidated balance sheet arises :

(a) some shares in subsidiary company are held by persons of minority community.

(b) some shares in subsidiary company are held by holding company.

(c) some shares in subsidiary company are held by persons other than holding company.

(d) none of above

21. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है ?

(अ) क्रय के समय सहायक कम्पनी की स्थायी सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन पर लाभ एक आयगत लाभ है।

(ब) सहायक कम्पनी की इसके सहायक बनने के बाद स्थायी सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन पर हानि एक आयगत का

(स) सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी के न धारित ऋणपत्रों को अल्पमतधारी हित में जोड़ देना चाहिय।। (द) सूत्रधारी कम्पनी और सहायक कम्पनी के वित्तीय वर्ष एक ही होने चाहिये।

Which of the following statements is true ?

(a) Profit on revaluation of fixed assets of subsidiary at time of acquisition is a revenue profit.

(b) Loss on revaluation of fixed assets of subsidiary after its becoming a subsidiary is a revenue loss.

(c) Debentures of subsidiary company not held by holding company must be added to the minority interest.

(d) The financial year of holding company and subsidiary company must be the same.

22. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?

(अ) सहायक कम्पनी द्वारा भुगतान किया गया अन्तरिम लाभांश सत्रधारी कम्पनी की आयगत आय की प्रकृति का है।

(ब) नियंत्रण की लागत की गणना के लिये सहायक कम्पनी के पूर्वाधिकारी अंशों में विनियोग का भी ध्यान रखा जाता है।

(स) सहायक कम्पनी द्वारा अपने क्रय से पूर्व के लाभ में से अधिलाभांश अंशों के निर्गमन का सूत्रधारी कम्पनी का सहायक कम्पनी में समता की राशि पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

(द) सहायक कम्पनी द्वारा सूत्रधारी कम्पनी को अथवा सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी को आपूर्ति किये स्कन्ध पर वसूल न हुआ लाभ अल्पमतधारी हित के लिये हानि है।

Which of the following statement is untrue ?

(a) Interim dividend paid by a subsidiary company is in the nature of revenue income in the holding company.

(b) Investment in the preference shares of the subsidiary company is also taken into account for calculating cost of capital.

(c) Issue of bonus shares out of pre-acquisition profits by the subsidiary company has no effect on the amounts of holding company’s equity in subsidiary.

(d) Unrealised profit on stock supplied by subsidiary company to the holding company or vice versa is a loss to the minority interest.

23. ‘न वसूल हुये लाभ’ का कौन-सा हिस्सा समायोजित किया जाता है ?

(अ) सूत्रधारी कम्पनी का

(ब) सहायक कम्पनी का

(स) सम्पूर्ण राशि

(द) कोई समायोजन नहीं

Which part of unrealised profit’ is adjusted ?

(a) of holding company

(b) of subsidiary company

(c) entire amount

(d) no adjustment

Holding Companies Long Questions

24. सहायक कम्पनी एवं सत्रधारी कम्पनी के वित्तीय वर्षों की समाप्ति की तिथि में निम्न से अधिक अन्तर नहीं होना चाहिये।

(अ) दोनों में कोई अन्तर नहीं होना चाहिये

(ब) 3 माह

(स)6 माह

(द) 9 माह

Time gap between the close of the financial year of the subsidiary company and that of the holding company can not exceed :

(a) There should be no gap

(b) 3 months

(c) 6 months

(d) 9 months

25. A कम्पनी B कम्पनी के 55% अंश रखती है, A कम्पनी है :

(अ) B कम्पनी की क्रेता

(ब) B कम्पनी की अवशोषक

(स) सूत्रधारी कम्पनी

(द) सहायक कम्पनी

A Ltd. is holder of 55% shares of B Ltd., A. Ltd. is a:

(a) purchaser of B Ltd.

(b) absorber of B Ltd.

(c) holding company

(d) subsidiary company

26. सहायक कम्पनी द्वारा निर्गमित अधिलाभांश अंश अल्पमत हित को

(अ) बढ़ायेंगे

(ब) घटायेंगे

(स) प्रभावित नहीं करेंगे

(द) कह नहीं सकते

Issue of bonus shares by subsidiary company will ……….the minority interest.

(a) increase

(b) decrease

(c) not effect

(d) can’t say

27. सहायक कम्पनी ने बोनस अंश जारी किये। सूत्रधारी कम्पनी की पुस्तकों में प्रविष्टि होगी :

(अ) Cash A/c                 Dr.        (a) Bank A/c Dr.

To Bonus A/c                            To Investment A/c

(स) Bonus A/c              Dr.       (द) कोई प्रविष्टि नहीं होगी

To S. Co. Bonus shares are issued by subsidiary company. The entry in holding company’s books will be :

(a) Cash A/c                Dr.        (b) Bank A/c             Dr.

To Bonus A/C                                To Investment Alc

(c) Bonus A/c           Dr.               (d) no entry To S. Co.

28. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा असत्य है :

(अ) सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभों से लाभांश को सूत्रधारी कम्पनी द्वारा आयगत लाभ के रूप में प्रयुक्त करना चाहिये।

(ब) कुछ दशाओं में एक भी अंश क्रय किये बिना सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी के मण्डल को नियंत्रित किया जा सकता है।

(स) सहायक कम्पनी द्वारा प्रस्तावित लाभांश का समूह भाग समूहित आयगत लाभ में जोड़ा जाता है।

(द) सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभ में से सूत्रधारी कम्पनी द्वारा प्राप्त लाभांश के लिये सहायक कम्पनी में विनियोग खाता को क्रेडिट किया जाना चाहिये।

Which of the following statements is incorrect :

(a) Dividends from pre-acquisition profit of a subsidiary company must be treated as revenue profit by the holding company.

(b) The board of subsidiary company can be controlled by the holding company without buying a single share in some cases.

(c) The group share of proposed dividends by the subsidiary is added to consolidated revenue profit.

(d) Dividend received by holding company out of pre-acquisition profit of subsidiary should be credited to Investment in Subsidiary Account.

Holding Companies Long Questions

29. एक सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी में धारण के एक भाग के विक्रय पर हानि को …. में डेबिट किया जाता है :

(अ) लाभ-हानि खाता

(ब) ख्याति खाता

(स) पूँजी संचय खाता

(द) उपर्युक्त अ या ब

Loss on part sale of holding in subsidiary by a holding company is debited to:

(a) Profit and Loss Account

(b) Goodwill Account

(c) Capital Reserve Account

(d) (a) or (b) as above

30. सहायक कम्पनी में धारण के क्रय पर ख्याति अथवा पूजी संचय की गणना के लिये सहायक कम्पनी में अंशों के क्रय की लागत की तुलना ………. के साथ की जाती है :

(अ) चिटठे की तिथि पर सहायक में समता का मूल्य

(ब) क्रय की तिथि पर अंशों का अंकित मूल्य

(स) क्रय की तिथि पर सहायक में समता का मूल्य

For computing Goodwill or Capital Reserve on the acquisition of holding in subsidiary, the cost of acquisition of shares in subsidiary is compared with:

(a) Value of equity in subsidiary on the date of Balance Sheet

(b) Face value of shares on the date of acquisition

(c) Value of equity in subsidiary on the date of acquisition

(d) All the above

31. सहायक कम्पनी में समता का मूल्य सहायक कम्पनी में प्राप्त किये अंशों का अंकित मूल्य और ……… सूत्रधारी कम्पनी के भाग का योग होता है :

(अ) सहायक कम्पनी के आयगत लाभ और संचय में

(ब) सहायक कम्पनी के पूँजीगत लाभों में।

(स) सहायक कम्पनी के आयगत और पूँजीगत लाभों में

(द) इनमें से कोई नहीं

The value of equity in subsidiary is the sum of face value of shares acquired in subsidiary and holding company’s share in :

(a) revenue profits and reserves of subsidiary

(b) capital profits of subsidiary

(c) revenue and capital profits of subsidiary

(d) none of these

32. एक सूत्रधारी कम्पनी द्वारा सहायक कम्पनी में धारण के एक भाग के विक्रय पर लाभ को ………. में क्रेडिट किया जाता है :

(अ) लाभ-हानि खाता

(ब) पूँजी संचय खाता

(स) विनियोग उच्चावचन संचय खाता

(द) उपर्युक्त ब अथवा से

Profit on part sale of holding in subsidiary by a holding company is credited to :

(a) Profit and Loss Account

(b) Capital Reserve Account

(c) Investment Fluctuation Reserve Account

(d) (b) or (c) as above.

Holding Companies Long Questions

33. स्कन्ध में अनर्जिन लाभ समायोजित किया जाता है :

(अ) यह सूत्रधारी कम्पनी के लाभों से घटाया जाता है।

(ब) यह समेकित चिट्ठे में स्कन्ध से घटाया जाता है।

(स) अ और ब दोनों

(द) किसी समायोजन की आवश्यकता नहीं

The unrealized profit in stock is adjusted :

(a) It is deducted from holding company’s profits

(b) It is deducted from stock in consolidated Balance Sheet

(c) (a) and (b) both

(d) No adjustment is required.

34. सहायक कम्पनी में अंशों के विक्रय पर हानि को डेबिट किया जाता है :

(अ) लाभ-हानि खाता को

(ब) ख्याति खाता को

(स) पूँजी संचय खाता को

(द) पूँजी हानि खाता को

Loss on sale of shares in subsidiary is debited to:

(a) Profit & Loss Account

(b) Goodwill Account

(c) Capital Reserve Account

(d) Capital Loss Account

35. दिया है:

एच० लि० के लाभ-हानि खाता का शेष (1-04-14)              20,000

वर्ष की आय                                                                             70,000

सहायक कम्पनी के चालू वर्ष के लाभ                                   30,000

सूत्रधारी कम्पनी का सहायक में विनियोग                             80%

क्रय की तिथि                                                                अक्टूबर 1, 2014

31 मार्च 2015 को समेकित चिट्टे में दिखलाये जाने वाला समेकित लाभ होगा :

(अ) 1,02,000₹

(ब) 90,000₹

(स) 82,000₹

(द) 32,000 ₹

Given :

Balance of P. & L. A/c of H Ltd. (1-4-14)                              20,000

Earnings during the year                                                          70,000

Current year’s profit of subsidiary company                  30,000

Holding company’s investment in subsidiary                    80%

Date of acquisition                                                          October 1, 2014

The consolidated profit to be shown in consolidated Balance Sheet as on 31st March 2015 will be.

(a) ₹1,02,000    (b) ₹90,000         (d) ₹32,000        (c) ₹ 82,000

36. एक सहायक कम्पनी के सम्बन्ध में निम्नलिखित सूचना उपलब्ध है :

लाभ-हानि खाता का शेष (01-04-13)                     5,000

लाभ-हानि खाता का शेष (31-03-14)                   50,000

सामान्य संचय (1-04-13)                                      20,000

सामान्य संचय (31-03-14)                                   23,000

दत्त पूँजी                                                                 5,00,000

1-08-13 को सूत्रधारी कम्पनी ने सहायक कम्पनी के 70% अंश क्रय किये। सूत्रधारी कम्पनी का सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभों में भाग है :

(अ) 16,000 ₹         (ब) 20,000 ₹      (स) 14,700 ₹             (द) 11,200 ₹

Following information is available in respect of a subsidiary company :

Balance of P.&L.A/c (1-4-13)                      5,000

Balance of P.&L.A/c (31-3-14)                 50,000

General Reserve (1-4-13                          20,000

General Reserve (31-3-14)                      23,000

Paid-up Capital                                           5,00,000

Holding company purchased 70% shares of subsidiary on 1-8-13. Holding Company’s share in preacquisition profits of subsidiary is :

(a) ₹ 16,000        (b) ₹20,000      (c) ₹ 14,700          (d) ₹ 11,200

37. उपर्युक्त प्रश्न 36 में सहायक कम्पनी में सूत्रधारी कम्पनी की समता का मूल्य है :

(अ) 3,50,000 ₹ (ब) 5,41,000₹ (स) 3,78,700₹ (द) 5,73,000₹ In the above question no. 36, the value of holding company’s equity in subsidiary is :

(a) ₹3,50,000

(b) ₹5,41,000

(c) ₹3,78,700

(d) 5,73,000

38. सूत्रधारी कम्पनी ने सहायक कम्पनी के 10 ₹ प्रति के 25,000 अंशों में से 20,000 अंश 15 ₹ प्रति अंश की दर से क्रय किये क्रय की तिथि पर सहायक कम्पनी का लाभ 40,000 ₹ था। 2 माह बाद सूत्रधारी कम्पनी ने इन अंशों में से 5,000 अंश 20 ₹ प्रति अंश की दर से बेच दिये। वर्ष की समाप्ति पर मिश्रित चिट्ठे में दिखलाई जाने वाली पूँजी संचय या ख्याति की राशि होगी:

(अ) पूँजी संचय 51,000 ₹

(ब) ख्याति 51,000₹

(स) पूँजी संचय 68,000 ₹

(द) ख्याति 68,000₹

Holding Company purchased 20,000 out of 25,000 shares of₹ 10 each of subsidiary company at ₹ 15 per share. On the date of purchase, the subsidiary company had profits of ₹40,000. After two months, the holding company sold 5,000 of these shares at ₹ 20 per share. At the end of year, the amount of capital reserve or goodwill to be shown in consolidated balance sheet will be :

(a) Capital Reserve₹51,000

(b) Goodwill₹51,000

(c) Capital Reserve₹68,000

(d) Goodwill₹68,000

39. 1 जनवरी 2013 को एच लि० ने एस लि० के 10 ₹ प्रति के कुल 4,000 अंशों में से 2,800 अंश 1,90,000 ₹ की लागत पर क्रय किये। 1 अप्रैल 2013 को इसने 200 अंश 50,000₹ की लागत पर और क्रय किये। 1-01-2013 को एस लि० का शुद्ध मूल्य 1,50,000 ₹ था और 1-04-2013 को यह 1,80,000 ₹ था। 31 दिसम्बर 2013 को मिश्रित चिट्ठे में दिखलाई जाने वाली पूँजी संचय / नियंत्रण की लागत है :

(अ) पूँजी संचय 1,27,500 ₹

(ब) ख्याति 1,27,500₹

(स) पूँजी संचय 1,26,000 ₹

(द) ख्याति 1,26,000₹ On 1st January 2013, H Ltd. acquired 2,800 shares out of total 4,000 shares of 10 each of S Ltd. at a cost of 1,90,000. On 1st April 2013, it further acquired 200 shares at a cost of 50,000. The net worth of S Ltd. on 1-1-2013 was * 1,50,000 and on 1-4-13 it was 1,80,000. On 31st December 2013, the capital reserve/ cost of control to be shown in consolidated balance sheet is :

(a) ₹1,27,500 Capital Reserve

(b) ₹1,27,500 Goodwill

(c) ₹1,26,000 Capital Reserve

(d) ₹1,26,000 Goodwill

40.01-04-2013 को ए लि० की पस्तकों में भमि व भवन का मूल्य 2.00.000र था।। अक्टूबर 2013 को बी लिक ने दसके 60% अंश क्रय किये और इस तिथि को इसके भूमि व भवन 3,00,000₹ पर पुनर्मूल्यांकित किये गये। हास की दर 10% प्रति वर्ष है। पुनर्मूल्यांकन पर लाभ और अतिरिक्त हास प्रभार होंगे :

(अ) 1,00,000₹, 10,000₹

(ब) 1,10,000 ₹, 5,000₹

(स) 1,20,000₹,2,000₹

(द) 1,05,000 ₹, 15,000 ₹

The value of land and building on 1-4-13 in the books of A Ltd. was ₹ 2,00,000. B Ltd. acquired its 60% shares on 1st October 2013 on which date its land and building were revalued at ₹3,00,000. The rate of depreciation is 10% per annum. Profit on revaluation and additional depreciation charge will be:

(a) ₹1,00,000,₹10,000

(b) ₹1,10,000,₹5,000

(c) ₹1,20,000,₹2,000

(d) ₹1,05,000,₹15,000

41. दिया है:

सूत्रधारी कं०                       सहायक कं०

प्राप्य बिल                      45,000₹               25,000₹

देय बिल                          75.0007                55,000₹

एस लि० के समस्त देय बिल सूत्रधारी कम्पनी के पक्ष में निर्गमित किये गये थे जिसमें से सूत्रधारी कम्पनी ने 15,000₹ के बिलों की कटौती करा ली। सूत्रधारी कम्पनी के संयोगिक दायित्व 40,000 ₹ हैं। मिश्रित चिट्टे में दिखलाये जाने वाले प्राप्य बिल

और देय बिल की राशियाँ हैं :

(अ) 70,000₹,1,30,000₹                (ब) 30,000 ₹, 90,000₹

(स) 45,000 ₹, 1,15,000₹              (द) 55,000₹1,10,000₹

Given :                                   Holding Co.                  Subsidiary Co.

Bills Receivable                  ₹45,000                              ₹25,000

Bills Payable                       ₹75,000                              ₹55,000

All the bills payable of S Ltd. were issued in favour of holding company, out of which the holding company discounted bills of 15,000. Contingent liabilities of holding company are 40,000. The amounts of bills receivable and bills payable to be shown in consolidated balance sheet are :

(a) ₹70,000;₹1,30,000                      (b) ₹30,000; ₹ 90,000

(c) ₹45,000;₹1,15,000                      (d) ₹55,000;₹1,10,000

Holding Companies Long Questions

42. सूत्रधारी कम्पनी के लाभ-हानि खाते में प्रारम्भिक शेष          4,00,000₹

वर्ष के दौरान सूत्रधारी कम्पनी ने लाभ अर्जित किया                      1,00,000₹

सहायक कम्पनी से प्राप्त अन्तरिम लाभांश                                    30,000₹

सहायक कम्पनी के क्रय से पूर्व के लाभ                                             20,000₹

सूत्रधारी कम्पनी का सहायक कम्पनी में भाग                                   60%

स्कन्ध में सम्मिलित अनर्जित लाभ                                                  1,200₹

मिश्रित लाभ होगा:

(अ) 4,80,800₹ (ब) 5,10,800₹ (स) 5,18,800₹ (द) 4,90,800 ₹

Opening balance in P. & L. A/c of holding company     ₹4,00,000

Profit earned by holding company during the year       ₹ 1,00,000

Interim dividend received from subsidiary              ₹ 30,000

Post-acquisition profits of subsidiary                  ₹ 20,000

Holding Company’s shareholding in subsidiary            60%

Unrealised profit included in stock                     ₹ 1,200

Consolidated Profit will be

(a) ₹4,80,800       (b) ₹5,10,800       (c) ₹5,18,800            (d) ₹4,90,800

43. एक्स लि० ने वाई लि० के 10 प्रति के कुल 20,000 अंशों में से 12.000 अंश 1.80,000 ₹ में खरीदे। वाई लि० ने। अपने क्रय से पूर्व के लाभों से 10% लाभांश दिया। क्रय की तारीख पर सहायक कम्पनी का शुद्ध मूल्य 2,50,000र था। ख्याति या पूँजी संचय होगा :

(अ) पूँजी संचय 18,000 ₹

(ब) ख्याति 18,000₹

(स) ख्याति 30,000₹

(द) पूँजी संचय 30,000 ₹

X Ltd. acquired 12,000 shares out of total 20,000 shares of₹ 10 each of Y Ltd. at ₹ 1,80,000.Y Ltd. paid dividend at 10% out of its pre-acquisition profits. Net value of subsidiary on the date of acquisition was ₹ 2,50,000. The goodwill or capital reserve will be :

(a) Capital Reserve ₹ 18,000

(b) Goodwill₹ 18,000

(c) Goodwill₹30,000

(d) Capital Reserve ₹30,000

44. 31 दिसम्बर 2014 को देय लाभांश निम्नलिखित हैं : पितृ कम्पनी 4,00,000₹ 100% स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी 1,20,000₹ समूहित चिट्टे में देय लाभांश की दिखलाई गई राशि है :

(अ) 5,20,000 ₹

(ब) 1,20,000 ₹

(स) 4,00,000 ₹

(द) 2,80,000 ₹

Dividend payable on 31st December 2014 are as follows : Parent company ₹4,00,000 100% owned subsidiary ₹1,20,000 The amount shown in consolidated Balance Sheet as dividend payable is :

(a) ₹5,20,000

(b)₹1,20,000

(c) ₹4,00,000

(d) ₹2,80,000

45. सूत्रधारी कम्पनी द्वारा देय लाभांश 1,00,000 ₹ है और शत-प्रति-शत स्वामित्व वाली सहायक द्वारा 75,000 ₹ है। सामूहिक आर्थिक चिठे में देय लाभांश के रूप में दिखलायी जानी चाहिये –

(अ) 75,000 ₹

(ब) 1,00,000₹

(स) 1,75,000 ₹

(द) इनमें से कोई नहीं

Dividend payable by the holding company is₹ 1,00,000 and by 100% owned subsidiary ₹75,000. The amount to be shown in the consolidated balance sheet as dividends payable is :

(a) ₹75,000

(b)₹1,00,000

(c) ₹1,75,000

(d) None of these

46. S Ltd. के पास इसकी सूत्रधारी कम्पनी द्वारा लागत पर 20% के लाभ पर आपूर्ति किये माल में से 12,000 ₹ का माल स्टॉक में है। इसकी सूत्रधारी कम्पनी का हित 80% है। स्टॉक संचिति की राशि है –

(अ) 2,400₹

(ब) 2,000₹

(स) 1,600 ₹

(द) इनमें से कोई नहीं

S Ltd. has in stock goods of₹ 12,000 supplied by its holding company at a profit of 20% on cost. Its holding company’s interest is 80%. The amount of stock reserve is :

(a) ₹2,400

(b)₹2,000

(c) ₹1,600

(d) None of these

Holding Companies Long Questions

47. A लि० के पास B लि० के 80% अंश हैं। A लि० के अन्तिम रहतिये में B लि० से क्रय किया 72.000 ₹ का माल सम्मिलित है और B लि० के अन्तिम रहतिये में A लि० से क्रय किया गया 80,000 ₹ का माल सम्मिलित है। B लि0 A लि० को लागत में 20% जोड़कर माल बेचता है जबकि A लि० B लि० को विक्रय पर 25% लाभ चार्ज करके माल बेचता है। समूहीकरण पर समायोजन के लिये अनर्जित लाभ की राशि है –

(अ) 30,400 ₹

(ब) 34,400₹

(स) 32,000₹

(द) 38,000₹

A Ltd. holds 80% shares of B Ltd. The closing stock of A Ltd. included goods of₹72,000 purchased from B Ltd. and closing stock of B Ltd. included goods of 80,000 purchased from A Ltd. B Ltd. sells goods to A Ltd. at cost plus 20% while A Ltd. sells goods to B Ltd. by charging 25% profit on sales. The amount of unrealised profit for adjustment on consolidation is:

(a) ₹30,400

(b) ₹34,400

(c) ₹32,000

(d) ₹38,000

48. 30 जून 2013 को H Ltd. ने एस लि० (6,00,000 ₹ की पूंजी वाली) के दो-तिहाई अंश 4,50,000 ₹ में खरीदे। एस लि० के आर्थिक चिठे ने 1-1-2013 को 3,00,000 ₹ का डेबिट शेष और 31-12-2013 को 1,80,000 ₹ का क्रेडिट शेष दर्शाया। समूहित आर्थिक चिट्ठे में दिखलायी जाने वाली ख्याति की राशि होनी चाहिये –

(अ) 2,50,000₹

(ब) 50,000 ₹

(स) 90,000₹

(द) 1,90,000 ₹

On 30th June 2013, H Ltd. acquired two-third of the shares of S Ltd. (with a capital of₹ 6.00.000) for | 4,50,000. The balance sheet of SLtd. showed a debit balance of₹3,00,000 on 1-1-2013 and a credit balance of 1.80,000 on 31-12-2013. The amount of goodwill to be shown in consolidated balance sheet is:

(a) ₹2,50,000

(b) ₹50,000

(c) ₹90,000

(d) ₹1,90,000

49. 1 अक्टूबर 2012 को A लिक ने B लि० के 80% अंश क्रय किये। 31 मार्च 2012 को B लि० क चिट्ट में 1.00,000 पुस्तकीय मूल्य का भवन सम्मिलित था जिसे B लि० के अंश क्रय की तारीख पर A लि० न 1,00,000र का मूल्याफिन किया। Bाल ने अपने भवन पर घटते शेष मल्य पटति से 100/- प्रति वर्ष की दर से हास चार्ज किया है मार्च को A लि० के मिश्रित चिट्ठे में B लि० का भवन होगा :

(अ) 90,000₹

(ब) 1,50,000₹

(स) 1,42,250₹

(द) 1,35,000 ₹

ased 80% shares of B Ltd. on October 1, 2012. The balance sheet of B Ltd. on 31st March 2012 included building of the book value of 1,00,000 which was valued by A Ltd. at 130,00 acquisition of shares of B Ltd. B Ltd. has charged depreciation on its building at 107 td. has charged depreciation on its building at 10% p.a. by written down ine building of B Ltd. in the consolidated balance sheet of A Ltd. on 31st March 2013 18:

(a) ₹90,000

(b)₹1,50,000

(c)₹1,42,250

(d) ₹ 1,35,000

50. एस लि० के रहतिये में सूत्रधारी कम्पनी द्वारा लागत पर 25% के लाभ पर आपूर्ति किया गया माल 1,00,000 इसका सूत्रधारी कम्पनी का हित 80% है। मिश्रित चिटे में एस लि० के रहतिये की दिखलाई जाने वाली राशि होना चाहिय।।

(अ) 1,00,000₹

(ब) 75,000 ₹

(स) 80,000₹

(द) 84,000₹

S Ltd. has in stock goods of 1,00,000 supplied by its holding company at a profit of 25% on cost. The holding company’s interest is 80%. The amount of stock of SLtd. which should be shown in Consolidated Balance Sheet is:

(a) ₹1,00,000

(b) ₹75,000

(c) ₹80,000

(d) ₹84,000

51. एच लि० एक सूत्रधारी कम्पनी 1,00,000 ₹ लागत का माल अपनी सहायक कम्पनी एस लि० को 80,000 ₹ में बेचती है। समाहरण की तिथि पर स्कन्ध की वसूली योग्य राशि 1,10,000 ₹ है। मिश्रित चिट्ठे में स्कन्ध को किस मूल्य पर दिखाया जाना चाहिये?

(अ) 80,000₹

(ब) 1,00,000₹

(स) 1,10,000₹

(द) इनमें से कोई नहीं

H Ltd., a holding company, sells goods costing₹ 1,00,000 to its subsidiary, S Ltd. at ₹ 80,000 and on the date of consolidation, the whole of the goods are lying in stock of S Ltd. on the date of consolidation. The recoverable amount of stock is * 1,10,000. At what value the stock should be shown in the consolidated balance sheet ?

(a) ₹80,000

(b) ₹1,00,000

(c) ₹1,10,000

(d) none of these

Answers : 1. (b), 2. (c),3.(a),4.(b), 5. (a), 6. (b), 7. (a), 8. (d),9.(d), 10. (d), 11. (b), 12. (a), 13.(c), 14.(a), 15.(b), 16.(d), 17.(b), 18. (c), 19.(c), 20.(c), 21. (b), 22. (d),23.(c),24.(c), 25. (c),26.(c),27.(d),28. (a),29. (d),30.(c),31. (b),32.(d),33.(c),34.(a),35.(a),36. (C), 37.(c),38. (b),39.(d),40.(b),41. (b),42. (a),43.(b), 44.(c),45. (b),46. (b),47.(c),48.(c),49.(c),50. (c),51. (b)]

Holding Companies Long Questions

क्रियात्मक प्रश्न

1 1 अगस्त 2015 को आर लिo ने एस लिo में 25.000, 12% संचयी पूर्वाधिकारी अंश और 2,000 समता अंश (सभी ₹ 10 वाले पूर्ण दत्त) क्रमशः ₹11 और ₹30 की दर से खरीदे। 30 नवम्बर 2015 को एस लि0 का चिट्ठा लाभ-हानि खाते के जमा में निम्नलिखित दर्शाता है :

लाभ लाया गया                      ₹32,000

वर्ष का लाभ                            ₹72,000

एस लि0 की निर्गमित अंश पूँजी 30,000 पूर्वाधिकारी अंश और 4,000 समता अंश थी। वार्षिक साधारण सभा में सदस्यों ने संचालकों के निम्नलिखित सुझावों की स्वीकृति दी:

(1) दो वर्ष के पूर्वाधिकारी लाभांश का भुगतान ।

(2) 75% के समता लाभांश का भुगतान।

आर लिo की पुस्तकों में इन लाभांशों की प्राप्ति के अभिलेखन के लिये जर्नल की प्रविष्टियाँ दीजिये।

On 1st August 2015, R Ltd. purchased 25,000 12% Cumulative Preference Shares and 2,000 Equity Shares (all ₹ 10 each fully paid) at₹11 and ₹30 respectively in SLtd. The balance sheet of S Ltd. at 30th November 2015 showed Profit and Loss Account in credit as follows:

Profit brought forward                ₹32,000

Profit for the year                         ₹72,000

The issued share capital of S Ltd. was 30,000 Preference Shares and 4,000 Equity Shares. At the annual general meeting, the members approved the following recommendations of the directors: (1) Payment of two years preference dividend to date. (2) Payment of equity dividend of 75 percent. Draft journal entries to record the receipt of these dividends in the books of R Ltd. (Answer : Preference dividend credited to Investment Account ₹50,000 and to P.&L.a/c₹ 10,000; Equity dividend credited to Investment a/c₹ 10.000 and to P. & L.a/c₹ 5,000)

2. 1 सितम्बर 2014 को A Ltd. ने B Ltd. में ₹ 10 वाले 6,00.000 पूर्णदत्त समता अंश ₹ 15 प्रति अंश की दर से खरीदे। 31 मार्च 2015 को समाप्त वर्ष के लिये B Ltd. ने नकद में 20% लाभांश दिया तथा प्रत्येक धारित 5 समता अंशों के लिये बोनस का एक समता अंश घोषित किया।

1 अप्रैल 2014 को B Ltd. के लाभ-हानि खाते में ₹9,00,000 का क्रेडिट शेष था और 31 मार्च 2015 पर वर्ष के व्यापार ने ₹ 18,00,000 का शुद्ध लाभ दर्शाया। B Ltd. की निर्गमित अंश पूँजी ₹ 10 वाले पूर्णदत्त 10,00,000 समता अंश है। बी लि0 के अंशों पर उपर्युक्त लाभांश और घोषित किये बोनस के सम्बन्ध में A Ltd. की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल की प्रविष्टियाँ पारित कीजिये, यह मान लीजिये कि लाभांश जहाँ तक सम्भव है, सर्वप्रथम चालू वर्ष के लाभों से भुगतान किया जाता है और उसके बाद गत वर्ष के अवितरित लाभों के शेष से।

On Sept.1, 2014, A Ltd. purchased 6,00,000 fully paid equity shares of₹ 10 each in B Ltd.@₹15 per share. For the year ended 31st March 2015, B Ltd. paid a dividend of 20% in cash and declared a bonus of one equity share for every five equity shares held. On April 1, 2014, B Ltd. had a credit balance of 9,00,000 in the P. & L. A/c and year’s trading showed on 31st March 2015 a net profit of 18,00,000. The issued share capital of B Ltd. is 10,00,000 equity shares of 10 each fully paid. Pass necessary journal entries in the books of A Ltd. in connection with the above dividend and bonus declared on the shares of B Ltd. assuming that the dividends are paid first as far as possible out of year’s profit and then out of balance of undistributed profits of previous year.

(Answer : ₹5,70,000 will be credited to Investment A/c and ₹ 6,30,000 to Dividend Received A/C; No entry for bonus shares)

3. एच लि० ने 30 जून 2013 को एस लि० के ₹ 100 वाले 10%, 1,000 पूर्वाधिकारी अंश ₹ 90 प्रति अंश की दर से तथा ₹50 वाले 4,000 साधारण अंश ₹ 70 की दर से खरीदे। एस लि० की निकासित पूँजी 2,000 पूर्वाधिकारी अंशों तथा 5,000 साधारण अंशों में विभक्त है।

15 सितम्बर 2013 को एस लि० ने 30 जून को समाप्त होने वाले अर्द्ध-वर्ष का पूर्वाधिकारी अंशों पर लाभांश वितरित किया। अगले अर्द्ध-वर्ष के लिए 15 मार्च 2014 को कम्पनी ने पुनः पूर्वाधिकारी लाभांश चुकता किया तथा वर्ष 2013 के लिये साधारण । अंशधारियों को भी 20% लाभांश दिया गया। 2013 वर्ष के लिए लाभ की राशि ₹ 58.000 थी। लाभांश की शेष राशि 2012 से लाये लाभ से दी गयी।

कर की रकम को ध्यान में न रखते हुय एच लि० की पुस्तकों में विनियोग खाता तथा प्राप्त लाभांश खाता दिखलाइये।

H Ltd. acquires on 30th June 2013, 1,000 10% preference shares of₹ 100 each at ₹ 90 and 4,000 equity shares of ₹50 each at ₹ 70 in S Ltd. The latter’s issued capital comprises, 2,000 preference and 5,000। equity shares.

On 15th September 2013, S Ltd. pays half-year’s dividend to 30th June on the preference shares. A 10.59 for the next half-year is paid on 15th March 2014, together with an equity dividend i vo for the year 2013. The profit for 2013 amount 58.000. the balance of the dividend being paid by S Ltd. out of the profits brought forward from 2012.

Ignoring taxation show the investment account and dividend received account and dividend received account in the books of H Ltd.

Answer Received credited to P.&L.a/c₹5.000+₹15,200- 20,200%; Dividend received credited to Investment A/c₹5,000+724,800=₹29,800)

4. अ , ब , ब और द कम्पनियाँ की पूँजी क्रमशः 1,00,000₹,40,000 ₹,50,000 रु0 तथा 1,00,000₹ है। एच कम्पनी सूत्रधारी कम्पनी है जो अ, ब, स तथा द कम्पनियों की 80% पूँजी की स्वामी है। सभी कम्पनिया का व्यापारिक का समाप्त होता है। निम्नलिखित के सम्बन्ध में 31 दिसम्बर 2013 को समाप्त होने वाले वर्ष के सामूहिक खाता तथा सम्बान्धत कम्पनियों के खातों में क्या प्रविष्टियाँ करोगे?

(अ) एच कम्पनी ने द कम्पनी के अंश 90,000₹ में 1 जनवरी 2013 को खरीदे। उस तिथि को द कम्पनी के पास 10,000 रु पूंजीगत सुरक्षित कोष और 10,000 ₹ लाभ-हानि खाते में लाभ के थे।

(ब) ब कम्पनी को सन 2013 में 12.000₹ की हानि हुई जिसके कारण लाभ-हानि खाते में हानि का योग 20,000 रहा। गया। एच ने बी में अपना हित । जनवरी 2013 को 30.000 ₹ में प्राप्त किया था।

(स) एच कम्पनी ने स कम्पनी के अंश 1 जुलाई 2012 को क्रय किये थे। 31 मार्च 2013 को अपने इन अंशों पर एच कम्पनी को 2012 वर्ष का 10% लाभांश मिला।

(द) 30 जून 2013 को, अ ने 50,000 ₹ के 5% ऋणपत्र जारी किये। इनमें से 30,000 ₹ के ऋणपत्र एच कम्पनी ने। खरीद लिए और 10,000 ₹ के ऋणपत्र द कम्पनी ने खरीदे और शेष समूह के बाहर रहे। इन पर प्रथम ब्याज 31 दिसम्बर 2013 को दिया गया।

His a holding company having 80 per cent interest in the issued share capitals of A, B, C and D which respectively are ₹ 1,00,000,₹40,000,₹50,000 and ₹ 1,00,000. The accounting year of each company ends on 31st December. Show how you would deal with the following matters in the accounts of the companies concerned and in the consolidated accounts for the year ended 31st Dec. 2013:

(a) H acquired its interest in D on 1st January 2013 for 90,000. At that date D had a Capital Reserve of₹10,000 and a credit balance in its Profit & Loss Account of₹10,000.

(b) B sustained a loss of₹ 12,000 for 2013, making the aggregate debit balance on its Profit & Loss a/c of 20,000. H acquired its interest in B on Ist January 2013 for 30,000.

(c) On 31st March 2013, H received a dividend of 10 per cent on its shares in C for the year 2012. He had acquired its interest in Con 1st July 2012.

(d) On 30th June 2013, A issued ₹ 50,000 5% Debentures,₹30,000 of which are taken up by H.₹ 10,000 by D and the balance outside the group. The first interest was paid on 31st Dec. 2013.

Consolidated Balance Sheet

Holding Companies Long Questions

5. एलि० ने बी लि० के समस्त अंश 1,60,000₹ में क्रय किये। 31 मार्च 2013 को दोनों कम्पनियों के चिट्टे निम्न प्रकार थे:

A Ltd. acquired all the shares of B Ltd. for ₹ 1,60,000. The Balance Sheets of both the companies on 31st March 2013 stood as follows:

टिक लि० तथा इसकी सहायक टौक लि० का मिश्रित चिट्ठा बनाइये।

Prepare Consolidated Balance Sheet of Tick Ltd. and its subsidiary Tock Ltd.Total of

(Answer : Minority Interest 85,600, Capital Reserve after writing off goodwill Balance Sheet 37,56,000).

Deferred Revenue Expenditure

अंश क्रय तिथि पर सूर्या लि० ने भूमि और भवन को 0,000 ₹ से अधिमूल्यांकित पाया तथा मशीनरी का मूल्य 3,00,000₹ पाया। मिश्रित चिट्ठे के तैयार करने में सम्पत्तियों के उचित मूल्य प्रयोग करने तथा प्रारम्भिक व्ययों को समाप्त करने का निश्चय किया गया। पूँजी लाभ, आगम लाभ और अल्पमतधारी हित निर्धारित करो। As on the date of acquisition, Surya Ltd. found Land and Buildings overvalued by₹ 20,000 and the value of the machinery to be ₹3,00,000. In preparing the consolidated balance sheet, it is decided to use the proper values of the assets and to eliminate preliminary expenses. Ascertain capital profits, revenue profits and minority interest.

(Answer : Capital Profits ₹2,24,500, Revenue Profits₹ 38,875, Minority Interest ₹4,11,350)

13. 1 अप्रैल 2013 को कम्पनी ने S कम्पनी के 7,500 समता अंश क्रय किये। 31 मार्च 2014 के चिठे नीचे दिये गये हैं :

On 1st April 2013, H Co. purchased 7,500 equity shares of S Co. The Balance Sheets are given below on 31st March 2014:

क्रय की तारीख पर S कम्पनी के लाभ-हानि खाते का शेष 7,500 ₹ था। भवन को 25,000 ₹ तक हसित करना है। स्टॉक को 15,000 ₹ से हासित करना है। S कम्पनी की ख्याति 10% अपलिखित करनी है। मिश्रित चिट्ठा बनाइए और कार्यप्रणाली एवं गणनायें दीजिये।

On the date of acquisition the balance of Profit and Loss Account of S Co. was < 7,500. Building is to be depreciated to 25,000. Stock is to be depreciated by * 15,000. 10% goodwill of S Co. is to be written off. Prepare Consolidated Balance Sheet and give workings and calculations.  20,373; M.I. 39,250;

(Answer : Capital Profit * 39.500: Revenue Profit * 17.500: Goodwill

Consolidated Profit 28,125; Balance Sheet Total 2,49,875)

14. 31 मार्च 2013 को एकस लि0 और वाई लि0 के चिट्टे निम्नलिखित है :

The following are the Balance Sheets of X Ltd. and Y Ltd, as at 31st March 2013.

 

क्रय की तिथि पर B लि० का भूमि और भवन 20,000 ₹ से अधिमूल्यांकित पाया गया। मशीन का मूल्य 3,00,000 ₹ निर्धारित किया गया। मशीनरी पर हास प्रभार घटती शेष पद्धति से 10% प्रतिवर्ष की दर से है। 1 जनवरी 2014 को लाभ-हानि खाता 30,000 ₹ था। मिश्रित चिट्ठा तैयार करो।

As on the date of acquisition, Land and Building of ‘B’ Ltd. was found over valued by₹20,000. Value of machinery was determined at ₹3,00,000. Depreciation charge on machinery is @ 10% p.a. on diminishing balance method. Profit and Loss A/c as on 1st January 2014 was ₹30,000. Prepare Consolidated Balance Sheet.

(Answer : Capital Profit ₹2,67,500; Revenue Profits ₹41,875; Capital Reserve ₹ 90,500; Minority Interest₹323,750%; Consolidated Profit ₹1,15,125%; Balance Sheet total₹16,24,375)

16. एच लि० और एस लि० के 31 मार्च 2014 के निम्नलिखित चिट्ठों और उसके पश्चात् प्रदान की गई अतिरिक्त सूचना से इस तिथि पर दोनों कम्पनियों का एक संयुक्त चिट्ठा तैयार करो :

From the following balance sheets of H Ltd. and its subsidiary S Ltd. as at 31st March 2014 and the additional information provided thereafter, prepare a Consolidated Balance Sheet of the two companies as at that date :

एच लि० ने अंश 31 दिसम्बर 2013 को क्रय किये। 1 अप्रैल 2013 को एस लि० के लाभ-हानि खाता ने 8,000 ₹ का नाम शेष दर्शाया। अंश क्रय की तिथि पर एच लि० ने एस लि० के संयंत्र और मशीनरी (पस्तकीय मूल्य 1.00,000 ₹) का 1,20,000 ₹ तथा फर्नीचर (पुस्तकीय मूल्य 10,000 १) का 6,000 ₹ मूल्यांकन किया। 31 मार्च 2014 को एस लि० ने अपने भूमि व भवन (पुस्तकीय मूल्य 80,000 रु०) को 1,00,000 ₹ पर पुनर्मूल्यांकन का निश्चय किया। नये मूल्यों को पुस्तकों में नहीं सम्मिलित किया गया है।

H Ltd. acquired the shares on 31st December 2013. On 1st April 2013, S Ltd.’s Profit and Loss Account showed a debit balance of 8,000. As on the date of acquisition, H Ltd. revalued S Ltd.’s Plant and Machinery (book value ₹ 1,00,000) atर 1,20,000 and Furniture (Book Value ₹ 10.000) att 6.000.On 31st March 2014, SLtd. decided to revalue its Land and Building (Book Value ₹80.000) ati ₹1.00.000. The new values were not incorporated in the books.

(Answer : Capital Profits ₹ 68,000, Revenue Profits ₹ 11,437.50, Capital Reserve ₹5,600, Minority Interest₹83,831.25, Consolidated Profit ₹ 1,58,006.25, Balance Sheet total ₹ 18,56,437.

Holding Companies Long Questions

एक्स लि० न वाई लि० के 800 अंश जुलाई 1, 2013 को खरीदे थे। निम्नलिखित सूचना को ध्यान में रखते हुए 31 माच । 2014 को मिश्रित चिट्ठा बनाइये : (अ) एक्स लि० के लेनदारों में वाई लि० पर वाजिब 6,000 ₹ शामिल हैं। (ब) 31 मार्च 2014 को वाई लि० का भवन 10,000 ₹ से कम मूल्यांकित पाया गया और संयंत्र 5,000 ₹ से अधिक मूल्यांकित पाया गया। नये मूल्यों को समामेलित करना है। (स) वाई लि० के लाभ-हानि खाते का 18,000 ₹ का शेष उनका 31 मार्च 2014 को समाप्त वर्ष के दौरान अर्जित लाभ है।

X Ltd. acquired 800 shares of Y Ltd. on July 1, 2013. Prepare the Consolidated Balance Sheet as on March 31, 2014 after taking into consideration the following information: (a) Creditors of X Ltd. include 6.000 due to Y Ltd. (b) On March 31,2014, buildings of Y Ltd. were found undervalued by₹ 10,000 and the plant was found overvalued by 5,000. The new values were to be incorporated. (c) The balance of Profit & Loss Account ofY Ltd. ₹ 18,000 represents the profit earned by them during the year ended March 31, 2014.

(Answer: Capital Profits 74,500, Revenue Profits 8,500, Goodwill < 30.400. Minority Interest

36,600, Consolidated Profit ₹35,400, Balance Sheet total ₹ 5,16,750)

21. 1 जुलाई 2013 को एच लि0 ने एस लि0 के 15,000 समता अंश 1,55,000₹ में क्रय किये। 31 मार्च 2014 को दोनों कम्पनियों के चिट्ठे निम्नलिखित थे:

H Ltd. acquired 15,000 equity shares in S Ltd. for ₹ 1,55,000 on 1st July 2013. The balance sheets of the two companies on 31st March 2014 were as follows:

 

आपको निम्नलिखित अतिरिक्त सूचना दी जाती है :

1 एस लि० ने 31 मार्च 2014 को समाप्त वर्ष में 20,000 ₹ का लाभ अर्जित किया।

2. 20 जून 2013 को 6,000 ₹ का माल नष्ट हो गया जिसके लिये बीमा कम्पनी से केवल 2,000 ₹ प्राप्त हुए

3. एस लि० के लेनदारों में एच लि० से क्रय किये माल के 4,000 ₹ सम्मिलित हैं।

4. एस लि० की स्वीकृतियों में 15,000 ₹ एच लि० के पक्ष में स्वीकार की गई हैं। इनमें से एच लि० ने 31 मार्च 2014 तक 8,000 ₹ मूल्य के प्राप्य बिल अपने लेनदारों के पक्ष में बेचान कर दिये गये थे। आपको 31 मार्च 2014 को संयुक्त चिट्ठा तैयार करना है।

The following additional information is provided to you :

1 Profit earned by S Ltd. for the year ended 31st March 2014 amounted to 20,000.

2. On June 20, 2013, goods costing ₹ 6,000 were destroyed against which the insurer paid only₹ 2,000.

3. Creditors of S Ltd. include * 4,000 due to H Ltd. for goods purchased.

4. Out of S Ltd.’s acceptances, * 15,000 are those which have been accepted in favour of H Ltd. Out of these, H Ltd. had endorsed by 31st March 2014₹8,000 worth of bills receivable in favour of its creditors.

You are required to draw a consolidated balance sheet as at 31st March 2014.

(Answer : Capital Profits ₹46,250, Revenue Profits ₹ 15,750, Capital Reserve ₹22,750, Minority Interest₹1,57,800, Consolidated Profit₹ 89,450, Balance Sheet total ₹14,59,000)

Reserve for unrealised profit

22. एन्थौनी कम्पनी लि० ने 1 जनवरी 2013 को कैनिंग कम्पनी लि० के 8,000 अंश क्रय किये। 31 दिसम्बर 2013 को दोनों ही कम्पनियों के चिट्टे निम्न प्रकार थे:

Anthony Company Ltd. purchased 8,000 equity shares of Canning Company Ltd. on 1st January 2013. The balance sheets of both the companies as at 31st December 2013, stood as follows:1 एन्थोनी एण्ड कम्पनी लि. के प्राप्य विपत्र में 10,000 ₹ की कैनिंग एण्ड कम्पनी की स्वीकृति शामिल है।

2. एन्थोनी एण्ड कम्पनी के देनदारों में कैनिंग एण्ड कम्पनी से प्राप्य 50,000 ₹ शामिल हैं।

3. कैनिंग एण्ड कम्पनी के रहतिया में 60,000 ₹ का एन्थोनी एण्ड कम्पनी से किया गया क्रय शामिल है जिसका कि बीजक मूल्य एन्थोनी एण्ड कम्पनी द्वारा लागत पर 25% लाभ जोड़कर लगाया गया।

एन्थोनी एण्ड कम्पनी लि० और उसकी सहायक कम्पनी कैनिंग एण्ड कम्पनी लि. का संयुक्त चिट्ठा बनाइये।

1. Bills Receivable of Anthony Co. Ltd. include ₹ 10,000 accepted by Canning Co. Ltd.

2. Sundry Debtors of Anthony & Co. Ltd. include 350,000 due from Canning Co. Ltd.

3. Stock of Canning Co. Ltd. includes goods purchased from Anthony & Co. Ltd. for₹60,000 which were invoiced by Anthony Co. Ltd. at a profit of 25% on cost.

Prepare a Consolidated Balance Sheet of Anthony & Co. Ltd. and its subsidiary Canning Co. Ltd.

(Answer : Minority Interest ₹2,68,000, Capital Reserve ₹ 8,000, Consolidated Profit ₹ 3,52,000,

Balance Sheet total ₹32,08,000)

23. 1 अप्रेल 2013 को H लि० ने S लि० में 10 ₹ प्रति के 12,000 अंश 1,70,000 ₹ में पर क्रय किये। 31 मार्च 2014 को दोनों कम्पनियों के चिट्ठे निम्न प्रकार थे।

H Ltd. acquired 12,000 shares of ₹ 10 each in S Ltd. on 1st April 2013 at a cost of₹ 1,70,000. The Balance Sheets of two companies as at 31st March 2014 were as follows:

Holding Companies Long Questions

H लि० के देनदार और प्राप्य बिलों में से क्रमशः 50,000 ₹ और 16,000 ₹S लि० से प्राप्य हैं। S लि० के रहतिये में H लि० से क्रय किया हुआ 20,000 ₹ का माल शामिल है जिसमें बाद वाली कम्पनी द्वारा लिया गया लागत पर 25% लाभ शामिल है। 31 मार्च 2014 को मिश्रित चिट्ठा बनाइये।

Out of the debtors and bills receivable of H Ltd.₹ 50,000 and ₹ 16,000 respectively represented those due from S Ltd. The stock in the hands of S Ltd. includes goods purchased from H Ltd. at 20,000 which includes profit charged by the latter company at 25% on cost. Prepare a Consolidated Balance Sheet as on 31st March 2014.

(Answer : Capital Profits ₹ 1,40,000; Revenue Profits ₹45,000; Capital Reserve ₹ 4.000; Minority Interest ₹1.54.000: Consolidated Profit ₹2,83,000%; Balance Sheet total ₹ 22.63.000

Holding Companies Long Questions

1 अप्रैल 2013 को एच लिने एस लि० के 4,000 अंश क्रय किये। एस लि0 की संचिति वर्ष के प्रारम्भ में 14.000 ₹ थी। 2013 के प्रारम्भ में एस लि0 के लाभ-हानि खाते में 2,000₹ का नाम शेष था। एस लि० की सम्पत्तियाँ 1,20,000 तक हासित करनी हैं।

एच लि० ने एस लि० पर 20,000₹ के बिल लिखे जिसमें से 18,000 र के बिलों को बैंक से भूना लिया गया। एस लि० के 2000₹ का माल शामिल है जो एच लि० से खरीदा था और जिस पर एच लि० ने 20% लाभ वसूल किया था।

एस लि० के रहतिया में 2,000₹ का वह माल शामिल है जो एच लि० से खरीदा था।

31 दिसम्बर 2013 को संयुक्त चिट्ठा तैयार कीजिये।

H LTD Purchased 4 000 shares in S Ltd. on 1st April 2013. Reserves of S Ltd. at the beginning were seoinning of 2013, S Ltd. has a debit balance of P. & L. a/c of 2,000. The sundry assets of SLtd. are to be depreciated to₹1,20,000.

Ltd, bills of 20,000 of which bills of 18,000 were discounted from bank. The creditors of S Ltd. include goods of₹10,000 purch of Ltd. includes goods of 2,000 purchased from H Ltd. 20% profit. Stock of S Ltd. includes goods of 2,000

Consolidated Balance Sheet on 31st December 2013

Profits 20,000, Revenue Profits 30,000, Capital Reserve 15,333, Minority Consolidated Profit 39,600, Balance Sheet total 3,59,600)

(Answer : Capital Profits ₹ 20,000, Revenue , Interest ₹36,667,Consolidated Profit ₹39.60

Holding Companies Long Questions

ब्लैक लि० ने वाइट लि० के अंश 31 मार्च 2013 को क्रय, वाइट लि० के अंश 31 मार्च 2013 को क्रय किये। उस तिथि पर वाइट लि० के लाभ-हानि खाते का शेष 40,000 था। 31 मार्च 2014 को वाइट लि० के स्कन्ध में ब्लैक लिसे क्रय किया 16,000₹का माल सम्मिलित है। यह कलि० न वाइट लि० को उस मल्य पर बेचा था जिससे ब्लैक लि० को बीजक मूल्य पर 20% लाभ प्रार लि० और उसकी सहायक वाइट लि० का मिश्रित चिट्ठा तैयार करो।

Black Ltd. acquired the shares in White Ltd. on 31st March 2013. The Balance of Profit & Loss Account of White Ltd. on that date was 28,000. The stock-in-trade of White Ltd. on 31st March 2014 in cluded rs 16,000 in respect of goods purchased from Black Ltd. These goods had been sold by Black Ltd. to White Ltd. at such a price as to give Black Ltd. a profit of 20% on invoice price. Prepare Consolidated Balance Sheet of Black Ltd. and its subsidiary White Ltd.

(Answer : Capital Profits ₹ 68.000: Revenue Profits ₹ 34.400; M.I. ₹70,600; Goodwill ₹ 39,000; Consolidated Profit₹1,21,100%; Balance Sheet Total₹7,99,700)

Interim dividend paid by subsidiary from post acquisition profits

28. 31 अक्टूबर 2014 को H लि० और S लि० के संक्षिप्त चिठे निम्नलिखित हैं :

The following are the summarised Balance Sheets of H Ltd. and S Ltd at 31st October 2014: Particulars

1-11.2013 को H लि० ने S लि० के 12,000 अंश 1,80,000₹ की कुल लागत पर क्रय किये। 31-10-2014 के H लि० के चिठे की जाँच से निम्नलिखित विवरण प्राप्त हैं :(अ) लाभ-हानि खाते में S लि० से 10% प्रतिवर्ष की दर से अंतरिम लाभांश सम्मिलित है। (ब) स्कन्ध में S लि० से क्रीत 6,000₹ की लागत का स्कन्ध सम्मिलित है। सि विविध लेनदारों में S लि० से 18,000₹ की क्रयें सम्मिलित हैं जिस पर बाद वाली कम्पनी ने 4,500₹ का लाभ कमाया। यह भी बतलाया गया है कि 1-11-2013 को S लि० के लाभ-हानि खाते में 76,000₹ और सामान्य संचय में 4.500 ₹थे। H लि० और उसकी सहायक S लि० का 31-10-2014 पर एक मिश्रित चिट्ठा तैयार कीजिये।

HLtd. acquired 12,000 shares of SLtd. on 1-11-2013 at the total cost of ₹ 1,80,000. On scrutiny of

Balance Sheet of H Ltd, as at 31-10-2014, the following details are obtained

(a) The Profit & Loss Account includes the interim dividend at the rate of 10% per annum from s Ltd

(b) Stock includes 6,000 of stock at cost purchased from S Ltd.

(C) Sundry Creditors include < 18,000 for purchases from S Ltd., on which the latter company made a profit of 4,500. 76,000 and the It is further stated that on 1-11-2013 the profit & loss account of S Ltd. stood at general reserve at *4,500.

Prepare a Consolidated Balance Sheet of H Ltd. and its subsidiary S Ltd. as at 31-10-2014.

(Answer: Capital Profit 80.500: Revenue Profits 47,000; M.I. < 52,800; Capital Reserve Consolidated Profit 1,84,100; Balance Sheet Total 7,92,800)

Interim Dividend out of Pre-acquisition Profit

29. 31 मार्च 2014 को आशीष लि और आनन्द लि0 के चिट्ठे निम्नलिखित हैं :

The balance sheets of Ashish Ltd. and Anand Ltd. as on 31st March 2014 are as follows:

Holding Companies Long Questions

1-1-2014 को एस लि० में 50,000र सामान्य संचय में और 60,000₹ लाभ-हानि खाते में थे। जुलाई में एस लि० ने 2000 के लिये 10% लाभांश का भुगतान किया। एस लि० से प्राप्त लाभांश को एच लि०के लाभ-हानि खाते में क्रेडिट किया गया था।

एस लि0 के देनदारों में 10,000 ₹ एच लि० के सम्मिलित हैं। एस लि० की मशीनरी जो कि क्रय की तारीख को पुस्तकों में 2,00,000₹ की दिखायी गई थी, 2,40,000 ₹ पर पुनर्मूल्यांकित की गई। एस लि० के स्टॉक में 16,000₹ का वह माल शामिल है जिस पर एच लि० ने लागत मूल्य पर 337% का लाभ कमाया तथा एच लि० के स्टाक में 5.000₹ का वह माल शामिल है जिस पर एस लि० ने लागत मूल्य पर 25% का लाभ कमाया। मिश्रित चिट्ठा तैयार करो।

On 1-1-2014, S Ltd. had ₹50,000 in General Reserve and ₹ 60,000 in P. & L. a/c. In July 10% dividend was paid by S Ltd. for 2000. Dividend received from S Ltd. was credited to Profit and Loss Account by HLtd.

Debtors of SLtd. include ₹ 10,000 due from H Ltd. Machinery of SLtd. standing in books at 2,00,000 on date of purchase was revalued at₹2,40,000. Stock of S Ltd. includes ₹ 16,000 on which H Ltd. made 33 % profit on cost price and Stock ofH Ltd. includes ₹ 5,000 on which S Ltd. made 25% profit on cost price.

Prepare a Consolidated Balance Sheet.

(Answer: Capital Profits1,65,000, Revenue Profits 32,500, Goodwill (after setting off Canital Reserve ₹ 33.750 on consolidation) र 16,250, Minority Interest ₹1,24,375. Consolidated Profit ₹ 96,875, Balance Sheet total ₹ 10,51,250)

31.Interim dividend paid from pre and post acquisition profits

एक्स लि0 और इसकी सहायक वाई लि0 के 31 मार्च 2014 के चिट्टे नीचे दिये गये हैं :

The balance sheets of X Ltd. and its subsidiary Y Ltd. as on 31st March 2014 are given below:आपको निम्नलिखित सम्बद्ध सूचना पर ध्यान देते हुए एक्स लि० और इसकी सहायक वाई लि० का कार्यविधि नोट सहित 31 मार्च 2014 को मिश्रित चिट्ठा तैयार करना है:

(i) एक्स लिने वाई लि० में 80% समता अंश 4,48,000 ₹के लागत मूल्य पर 1 जुलाई 2013 को क्रय किये।

(ii) एक्स लि० के लाभ-हानि खाते में वाई लि० द्वारा 1 जुलाई 2013 को 10% प्रतिवर्ष की दर से घोषित अन्तरिम लाभांश सम्मिलित है।

(iii) एक्स लि० के लेनदारों में वाई लि०से क्रय के सम्बन्ध में 24,000 की एक राशि सम्मिलित है तथा एक्स लि0 के स्टॉक में वाई लि० से 12,000 ₹ के लागत मूल्य पर क्रय किया स्टॉक भी सम्मिलित है जो कि लागत मूल्य पर 25% लाभ जोड़कर अपना माल बेचती है।

(iv) 1 अप्रैल 2013 को वाई लि० की पुस्तकों में लाभ-हानि खाता का जमा शेष 1,12,000 ₹ था जिसमें से कम्पनी ने 10% अन्तरिम लाभांश घोषित किया। 2013-2014 वर्ष में कम्पनी का लाभ स्थिर था।

You are required to prepare consolidated balance sheet of X Ltd. and its subsidiary Y Ltd, as on 31st March 2014 together with working notes after giving effect to the following relevant information:

(i) X Ltd. acquired 80% equity shares in Y Ltd. on 1st July 2013 at a cost price of 4,48,000.

(ii) In the profit and loss account of X Ltd., interim dividend declared by Y Ltd. on 1st July 2013 at the rate of 10% is included.

(iii) Creditors of X Ltd. include an amount of 24,000 in respect of purchase from Y Ltd. and stock of X Ltd. also includes stock at cost price of₹ 12,000 purchased from Y Ltd. which sells the goods by adding 25% profit on the cost price

 (iv) On 1st April 2013, in the books of Y Ltd., profit and loss account credit balance was 1.12,000 from which company declared 10% interim dividend. During the year 2013-14 profit of the company was constant. (Answer: Capital Profits 1,13,000, Revenue Profits 39,000, Goodwill * 1.81,600, M.I. 70,400; Consolidated Profit₹3,33,280; B.S. total₹14,84,080)

Interim and Final dividend paid

32. 1 जनवरी 2014 को ए लि0 ने बी लि० के तीन चौथाई अंश क्रय किये। 31 दिसम्बर 2014 के उनके चिट्टे नीचे दिये गये हैं :

A Ltd. acquired three-fourth shares of B Ltd. on 1-1-2014. Their Balance Sheets as on 31-12-2014 are given below:

नोट : (४) बी लि0 से क्रय के 30,000₹ सम्मिलित हैं जिस पर बी लि. ने 7,500₹ लाभ कमाया।।

(y) उपर्युक्त (x) में बतलायी गयी क्रयों में से 15,000₹ की लागत का स्टॉक सम्मिलित है।

(z) ए लि० के लाभों में बी लि० से 2014 का 10% की दर से अन्तरिम लाभांश और 2013 का 15% की दर से अन्तिम लाभांश सम्मिलित है। जब अंश क्रय किये गये थे, बी लि0 का लाभ 1,00,000 ₹ था जिसमें से 2013 का 15% की दर से अन्तिम लाभांश 2014 में भुगतान किया गया है। उपर्युक्त कच्चे खातों में बी लि0 का 10% और ए लि० का 20% प्रस्तावित अन्तिम लाभांश का ध्यान नहीं रखा गया है।

समूह का मिश्रित चिट्ठा तैयार करो।

Notes : (x) Includes ₹30,000 purchases from B Ltd. on which B Ltd. made ₹7,500 profit.

(y) Includes ₹ 15,000 stock at cost being part of purchases indicated above in (x).

(z) The profit of A Ltd, includes interim dividend @ 10% from B Ltd. for 2014 and final dividend @ 15% for 2013. The profit of B Ltd. was 1,00,000 when shares were acquired, out of which 15% final dividend for 2013 has been paid in 2014. Proposed final dividend of B Ltd. 10% and of A Ltd. 20% has not been considered in the above draft accounts.

Prepare Consolidated Balance Sheet for the group.

(Answer : Capital Profits 72,500, Revenue Profits 1,17,500, Goodwill * 2.55.000. Minority Interest₹1,10,000,Consolidated Profit ₹3,06,250, B.S. total ₹ 19.16,250)

Issue of Bonus Shares by Subsidiary Company

33. एक्स लि० ने वाई लि० के 10₹ वाले 6,000 अंश 31 दिसम्बर 2013 को खरीदे। उस तिथि को एक्स लि० तथा वार्ड लि० का सारांशित चिट्ठा इस प्रकार था:

X Ltd. acquired 6.000 equity shares of 10 each in Y Ltd. on 31st December 2013. The summarised Balance Sheets of X Ltd. and Y Ltd. as on that date were:

आपको निम्न सूचना दी गई है

(i) 1 जनवरी 2014 को वाई लि. ने पूँजी संचिति का कुछ भाग चार अंशों के बदले में एक बोनस अंश निर्गमित करने में प्रयोग किया।

(ii) एक्स लि. के स्टॉक में बीजक मूल्य पर 4,800 ₹ का वह माल शामिल है जो वाई लि० से खरीदा गया था। एक्स लि० को माल का बीजक बनाते समय वाई लि0 लागत पर 20% जोड़ती है।

आपको 1 जनवरी 2014 को समूह चिट्ठा तैयार करना है।

You are given the following information :

(i) On 1st January 2014,Y Ltd. utilised part of its capital reserve to make a bonus issue of one share for every four shares held.

(ii) Stock in hand of X Ltd. includes ₹ 4,800 for goods at invoice price bought from Y Ltd. When invoicing goods to X Ltd., Y Ltd. adds 20% to cost.

You are required to prepare a Consolidated Balance Sheet as on 1st January 2014.

(Answer : Capital Profits ₹ 34,000, Goodwill ₹ 100, M.I. ₹ 33,500, Consolidated Pt. ₹ 20,000, B.S. total₹4,58,800)

34. एच लि0 और एस लि0 के सारांशित चिट्ठे नीचे दिये गये हैं :

The summarised Balance Sheets of H Ltd. and S Ltd. are given below :एच लि० द्वारा अंश क्रय करते समय एच लि० की संचिति में 40,000 ₹ का क्रेडिट शेष था। प्रत्येक चार अंशों के बदले में एक पूर्णदत्त बोनस अंश के निर्गमन द्वारा एस लि० ने क्रय के बाद के 56,000₹ के लाभों में से 40,000₹ का पूँजीकरण किया। समूह चिट्ठा बनाइये।

At the time of acquisition of shares by H Ltd. there was a credit balance of₹40,000 in the Reserves of | SLtd. S Ltd. capitalises ₹40,000 out of post-acquisition profits of₹56,000 by the issue of one fully paid bonus share for every four shares held. Prepare a Consolidated Balance Sheet. (Answer : Goodwillर 60,000, Minority Interest ₹ 64.000. Consolidated Profits₹1.12.000. B.S. total R 11,36,000).

Holding Companies Long Questions

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Corporate Accounts Holding Companies Study Material Notes in hindi ( Part 2 )

Next Story

BCom 3rd Year Corporate Accounting Valuation Goodwill Study Material notes in hindi

Latest from B.Com