BCom 1st Year Instalment Payment System Study Material notes In Hindi

//////

खण्ड अ : दीर्घ उत्तरीय क्रियात्मक प्रश्न

(Section A : Long Answer Type Practical Questions)

1. ‘अ’ ने ‘ब’ से एक मशीन 1 अप्रैल, 2005 को किश्त भुगतान पद्धति पर खरीदी। उसने सुपुर्दगी पर 2,000 रु0 का भुगतान कर दिया और उसने 31 मार्च, 2006 को 000 रु०, 31 मार्च, 2007 को 4,000 रु० तथा 31 मार्च, 2008 को 2,000 रु० अदा किए। मशीन का रोकड़ मूल्य 11,350 रु० था। विक्रेता द्वारा रोकड़ मूल्य पर 10% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लिया जाता है। विक्रेता एवं क्रेता की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल प्रविष्टियाँ यह मानते हुए कीजिए कि हास 10% वार्षिक की दर से घटते हुए शेष पद्धति से लगाया जाता है। गणना निकटतम रुपये तक कीजिए। A purchased a Machine from B on 1st April, 2005 on Instalment Payment System. He paid Rs. 2,000 on delivery and paid Rs. 5,000 on 31st March, 2006, Rs. 4,000 on 31st March, 2007 and Rs. 2,000 on 31st March, 2008. The Cash Price of the Machine was Rs. 11,350. The Interest charged by Vendor is @ 10% per annum on Cash Price. Pass necessary Journal Entries in the Books of Seller and Buyer assuming that the Depreciation is to be charged @ 10% per annum on Diminishing Balance Method. Calculations should be made to the nearest Rupee.

(Ans. Interest : 2006 Rs. 935; 2007 Rs. 529 and 2008 Rs. 186.)

2 .एक व्यक्ति किश्त-पद्धति पर एक जीप क्रय करता है, जिसका भुगतान 5,000 रु० प्रति वर्ष की चार किश्तों में किया जायेगा, ब्याज 5% प्रतिवर्ष के हिसाब से लगाया जाता है। जीप का नकद मूल्य 17,730 रु० है। 10% स्थायी किश्त पद्धति से प्रति वर्ष हास लगाते हुए क्रेता की पुस्तकों में चार वर्ष के आवश्यक खाते तैयार कीजिये।।

A Person buys a Jeep on the Instalment Payment System under which payment is to be made in four years at the rate of Rs. 5,000 per annum, Interest being calculated at 5 per cent per annum. The Cash Price of the Jeep is Rs. 17.730. Prepare necessary Accounts in the Books of the Buyer for four years, providing Depreciation at 10% p.a., under the Fixed Instalment System.

(Ans. Interest : 1 Year Rs. 887; II year Rs. 681; III year Rs. 465 and IV year Rs. 237.)

3 .1 अप्रैल, 2003 को मैसर्स वल्लभ भाई एण्ड कम्पनी ने मैसर्स गाड़ी वाला लि0 से पाँच गाड़ियाँ किश्त भुगतान पद्धति पर खरीदीं। 2.000 रु० सपुर्दगी पर, शेष 3,000 रु० प्रत्येक की पाँच बार्षिक किश्तों में, जो प्रतिवर्ष 31 मार्च को देय हैं. अदा किया गया। विक्रेता वार्षिक शेष पर 5% वार्षिक व्याज लगाता है। पांच गाड़ियों का नकद मूल्य 15,000 रु० था। विक्रेता की पुस्तकों में पाँच वर्ष के लेजर खाते दिखाइए। (गणना निकटतम रुपये तक कीजिए।)

On Ist April 2003 Messers Vallabh Bhai & Co. purchased from Mer sers Gariwalla Ltd., five Vans on Instalment Payment System. Rs. 2,000 being paid on delivery and the balance in five Instalments of Rs. 3.000 each, payable annually on 31st March. The Vendor charges Interest @ 5% per annum on yearly balance. The Cash value of the five Vans was Rs. 15.000. Show the Ledger Accounts in the Vendor’s Books for five years. (Calculations to be made to the nearest Rupee).

(Ans. Interest : 2004 Rs. 650; 2005 Rs. 533:2006 Rs.409: 2007 Rs. 280 and 2008 Rs. 128.)

4 .1 अप्रैल, 2005 को एक उत्पादक ने एक मशीन किश्त भुगतान पद्धति पर खरीदी। रोकड़ मूल्य 3,400 रु0 और किश्त भुगतान मुल्य 3.730 रु०. जिसका भुगतान 730 रु0 सुपुर्दगी पर और शेष 600 रु० प्रत्येक की पाँच अर्द्धवार्षिक किश्तों में किया गया। प्रत्येक वर्ष पुस्तकें 31 मार्च को बन्द की जाती हैं। विक्रेता द्वारा 8% वार्षिक व्याज लगाया जाता है। मशीन को 20% वार्षिक की दर से घटते हुये शेष विधि से अपलिखित किया जाता है। तीन वर्षो लिए उत्पादक की पुस्तकों में आवश्यक खाते खोलिये।।

On 1st April, 2005 a Manufacturer bought a Machine on Instalment Payment System. The Cash Price was Rs. 3,400 and Instalment Payment Price Rs. 3,730 payable as to Rs. 730 on Delivery and the balance in 5 half-yearly Instalments of Rs. 600 each. The Books are closed on 31st

March every year. Vendor charges Interest @8%p.a. The Machine is depreciated @ 20% on the Diminishing Balance Method. Open necessary Accounts in the Books of Manufacturer for three years.

(Ans. Interest : Rs. 106.80: Rs. 87.07; Rs. 66.55%: Rs. 45.22 and Rs. 24.36 respectively.)

(5.) मैसर्स मित्तल आटो स्कूटर्स स्कूटर्स ‘किश्त भुगतान पद्धति’ पर बेचते हैं। एक स्कूटर की बिक्री के लिये निम्न शर्ते हैं : 1,000 रु0 सुपुर्दगी के समय, 1,040 रु0 प्रथम वर्ष के अन्त में, 960 रु० दूसरे वर्ष के अन्त में, 880 रु0 तीसरे वर्ष के अन्त में। जर्नल में प्रविष्टियाँ एक स्कूटर की बिक्री के वास्ते कीजिये जब तक कि समस्त किश्तें अदा नहीं हो जाती। व्याज की दर 10% वार्षिक है। जर्नल लेखों के साथ-साथ समस्त गणना भी दिखाइये।

Messers Mittal Auto Scooters sells Scooters on Instalment Payment System. Following are the conditions for the Sale of a Scooter : Rs. 1,000 on delivery, Rs. 1,040 at the end of the I year, Rs. 960 at the end of the II year, and Rs. 880 at the end of the III year are to be paid. Pass the Journal Entries for the Sale of a Scooter. Interest is charged at the rate of 10% p.a. Also show all calculations together with Journal Entries.

(Ans. Cash Price Rs. 3,400, Interest : I year Rs. 240, II year Rs. 160 and III year Rs. 80.)

6 .1 अप्रैल, 2005 को श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने एक ट्रक किश्त भुगतान पद्धति पर खरीदा जिसका रोकड़ मूल्य 7,450 रु० है जिसका भुगतान निम्न प्रकार करना था : 2.000 रु० समझौते पर हस्ताक्षर करते समय और शेष तीन वार्षिक किश्तों में, प्रत्येक 2.000 रु०. किश्त प्रत्येक वर्ष 31 मार्च को देनी है। विक्रेता वार्षिक शेष पर 5% वार्षिक ब्याज लगाता है। कम्पनी ने निश्चय किया कि क्रमागत हास पद्धति से 10% वार्षिक हास लगाया जाए। दोनों पक्षों की पुस्तकें में जर्नल प्रविष्टियाँ एवं आवश्यक खाते खोलिये।

On 1st April, 2005 Shyam Transport Co. bought a Truck on the Instalment Payment System. The Cash Price of the Truck was Rs. 7,450 and the payment was to be made as follows: Rs. 2,000 was to be paid on signing the agreement and the balance in tree Annual Instalments | of Rs. 2,000 each year on 31st March. Interest is charged by the Vendor @ 5% per annum. The Transport Co. has decided to write off Depreciation @ 10% p.a., on the Diminishing Balance

Method. Make the Journal Entries and open necessary Accounts in the Books of both parties.

(Ans. Interest : 1 year Rs. 273, II year Rs. 186 and III year Rs. 91.)

7. 1 जनवरी, 2006 को ए लिमिटेड ने एक मशीन खरीदी जिसका नकद मूल्य 6,450 रु० था। मशीन के लिये एक्स फाइनेन्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने व्यवस्था की जिसे ए लिमिटेड द्वारा 1,000 रु0 1 जनवरी, 2006 को तथा 2,000 रु० वाली (ब्याज सहित) तीन किश्तें क्रमशः 31 दिसम्बर, 2006, 2007 तथा 2008 को देय थी। ब्याज की दर 5% प्रति वर्ष थी। 1 जनवरी, 2008 को मशीन 5,000 रु0 में बेच दी गई तथा उसी तिथि को एक्स फाइनेन्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऋण को चुकता कर दिया।

ए लिमिटेड की पुस्तकों में एक्स फाइनेन्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का खाता तथा मशीन खाता 20% वार्षिक की दर से घटते। शेष पद्धति के आधार पर हास अपलिखित करते हुए बनाइये तथा सम्बन्धित मदों को लाभ हानि खाते में भी दिखाइये।

On 1st January, 2006 A Ltd. acquired a Machine of which the Cash Price was Rs. 6,450. The Purchase of the Machine was financed by X Finance Corporation Ltd., to whom Rs. 1,000 was payable on 1st January, 2006 and three Instalments (including Interest) of Rs. 2.000 each on 31st December 2006, 2007 and 2008 respectively. The rate of Interest was 5% p.a. On 1st January, 2008 the Machine was sold for Rs. 5,000 and the debt of the X Finance Corporation Ltd., was discharged on that date. Show the Accounts of X Finance Corporation Ltd., and the Machine in A Ltd.’s Books, writing! off Depreciation at 20% p.a., on the Diminishing Balance Method and show the related items in Profit & Loss Account.

(Ans. Interest : 2006 Rs. 272.50; 2007 Rs. 186.13; Rs. 1,908.63 were paid to X Finance Corporation Ltd. on 1st January, 2008, Profit on Sale of Machine Rs. 872 was transferred to P. & L. A/c.)

8 . शौनू मौनू ट्रान्सपोर्ट कम्पनी लिमिटेड ने मुम्बई मोटर्स से किश्त भुगतान पद्धति पर ट्रकों को खरीदा। ट्रकों का रोकड़ मूल्य 3,20,000 रु0 था, जो कि निम्न प्रकार चुकाया जाना था : 1,00,000 रु० क्रय तिथि को अर्थात् 1 जनवरी, 2006 को: 80,000 रु0 31 दिसम्बर, 2006 को; 80,000 रु0 31 दिसम्बर, 2007 को; 82,478 रु0 31 दिसम्बर, 2008 को। मुम्बई मोटर्स लिमिटेड 5% वार्षिक दर से अवशेष पर ब्याज लगाती है। क्रेता कम्पनी ने 20% लागत मूल्य पर प्रति वर्ष हास अपलिखित करना तय किया। तीन वर्षों के आवश्यक खाते ट्रान्सपोर्ट कम्पनी लिमिटेड की पुस्तकों में तैयार कीजिये।

Shonu Monu Transport Co. Ltd. purchased Trucks from Mumbai Motors Ltd., on Instalment Payment System. The Cash Price of the Trucks was Rs. 3,20,000 which was payable as under : Rs. 1,00,000 on the date of purchase i.e., on 1st January, 2006; Rs. 80,000 on 31st December 2006; Rs. 80,000 on 31st December 2007 and Rs. 82,478 on 31st December 2008.

Mumbai Motors Ltd. charges Interest at the rate of 5% per annum on the unpaid amount. The Purchasing Company decided to write off Depreciation at 20% of the Cost Price each year. You are required to give the necessary Ledger Accounts in the Books of Transport Co. Ltd., for three years.

(Ans. Interest : 2006 Rs. 11,000; 2007 Rs. 7,550; 2008 Rs. 3,928.)

खण्ड ब : लघु उत्तरीय प्रश्न

(Section B : Short Answer Type Questions)

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 100 से 120 शब्दों के बीच होना चाहिये।

The answer of every question should be between 100 to 120 words.

1 .किश्त भुगतान पद्धति से आप क्या समझते हैं ? इसकी मुख्य विशेषतायें बताइये।

What do you understand by Instalment Payment System ? Explain its main characteristics.

2 .किराया-क्रय पद्धति और किश्त भुगतान में अन्तर स्पष्ट कीजिये।

Explain the difference between Hire-Purchase System and Instalment Payment System.

3 .जब माल किश्त भुगतान पद्धति के आधार पर बेचा जाता है, तो विक्रेता की पुस्तकों में क्या रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित की जाती है ?

What Journal Entries are passed in the books of Seller when goods are sold on the basis of Instalment Payment System ?

4 .जब माल किश्त भुगतान पद्धति के आधार पर क्रय किया जाता है, तो क्रेता की पस्तकों में क्या रोजनामचा प्रविष्टियाँ की जाती हैं ?

What Journal Entries are passed in the books of Buyer when goods are purchased on the basis of Instalment Payment System?

खण्ड स : अति लघु उत्तरीय प्रश्न

(Section C : Very Short Answer Type Questions)

1. निम्न प्रश्नों का उत्तर एक शब्द या एक पंक्ति में दीजिये, जो प्रश्नों के क्रम में होना चाहिये :

(i) किश्त भुगतान पद्धति में माल के स्वामित्व का हस्तान्तरण कब होता है ?

(ii) किश्त भुगतान पद्धति में अनुबन्ध की क्या प्रकृति है ?

(iii) क्या किश्तों में ब्याज सम्मिलित होता है?

(iv) क्या विक्रेता को माल को वापिस लेने का कोई अधिकार होता है जब उसे किश्त का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है ?

(v) क्या विक्रेता को किश्त का भुगतान न होने पर क्रेता पर दावा करने का अधिकार होता है ?

(vi) क्या किश्त भुगतान पद्धति में क्रेता निक्षेपग्रहीता होता है ? ।

(vii) क्या किश्त भुगतान पद्धति में क्रेता को जोखिम सहन करनी पड़ती है ?

(viii) क्या किश्त भुगतान पद्धति के अन्तर्गत क्रेता अन्तिम किश्त का भुगतान करने से पूर्व माल को बेच सकता है ?

(ix) किश्त भुगतान पद्धति के अन्तर्गत माल की मरम्मत कराने का दायित्व किसका होता है ?

(x) क्या किश्त भुगतान पद्धति किराया-क्रय पद्धति की तरह है ?

Give answers for the following questions in one word or in one line, which should be in order of the questions :

(i) When transfer of ownership of goods takes place in the Instalment Payment System?

(ii) What is the nature of the Agreement in the Instalment Payment System?

(iii) Is interest included in Instalments?

(iv) Is there any right to the Vendor for taking goods back, when the payment of an instalment is not received?

(v) Has Vendor a right for a claim on the Buyer for non-payment of instalments?

(vi) Is Buyer a bailee in Instalment Payment System?

(vii) Is Risk to be borne by the Buyer in Instalment Payment System?

(viii) Can the Buyer dispose off the goods before the payment of last instalment under the Instalment Payment System?

(ix) Who is responsible for repairing of goods under Instalment Payment System ?

(x) Is Instalment Payment System similar to Hire-Purchase System ?

Ans. (i) समझौते एवं माल की सुपुर्दगी पर (On Agreement and Delivery of Goods); (ii) माल के विक्रय का समझौता (Agreement of Sale of Goods); (iii) हाँ (Yes); (iv) नहीं (No); (v) हाँ (Yes); (vi) नहीं (No); (vii) हाँ (Yes); (viii) हाँ (Yes); (ix) क्रेता (Buyer); (x) नहीं (No).]

2 .बताइये कि निम्नलिखित कथन ‘सत्य’ हैं या ‘असत्य’ :

(i) किश्त क्रय एवं उधार क्रय में अन्तर है।

ii) किश्त भुगतान पद्धति में अन्तिम किश्त का भुगतान होने से पहले माल के स्वामित्व का हस्तान्तरण हो जाता है।

(iii) किश्त भुगतान पद्धति में क्रय की गई स्थायी सम्पत्ति पर ह्यास क्रेता की पुस्तकों में नहीं लगाया जाता है।

(iv) किश्त भुगतान पद्धति किराया-क्रय पद्धति की तरह नहीं है।

(v) किश्त भुगतान पद्धति में विक्रेता को जोखिम सहन करनी पड़ती है।

State whether the following statements are ‘True’ or ‘False’:

(i) There is a difference between Instalment Purchases and Credit Purchases.

(ii) The ownership of goods is transferred before the payment of last instalment in the Instalment Payment System.

(iii) Depreciation on Fixed Asset purchased on Instalment Payment System is not charged in

the books of Buyer.

(iv) Instalment Payment System is not similar to Hire Purchase Sytstem

(V) The risk is to be borne by the Vendor in Instalment Payment System.

[Ans. सत्य (True) : (i), (ii), (iv), असत्य (False) : (iii), (v).]

3 .सही उत्तर दीजिये :

(i) किश्त भुगतान पद्धति के अन्तर्गत क्रेता माल का स्वामी बन जाता है, जबकि

(अ) वह समझौता करता है।                                    (ब) वह तुरन्त भुगतान कर देता है।

(स) वह पूर्ण भुगतान कर देता है।                          (द) इनमें से कोई नहीं।

(ii) किश्त भुगतान पद्धति के अन्तर्गत क्रेता की पुस्तकों में ब्याज संदेह खाता डेबिट किया जाता है :

(अ) किश्त मूल्य और रोकड़ मूल्य के अन्तर से          (ब) प्रत्येक किश्त में ब्याज की धनराशि से।

(स) किश्त की मूल धनराशि से।                                     (द) इनमें से कोई नहीं।

(iii) किश्त भुगतान पद्धति के अन्तर्गत, यदि क्रेता पूर्ण भुगतान करने में असफल रहता है, तो विक्रेता क्या कर सकता है:

(अ) माल पर पुनः अधिकार                           (ब) भुगतान के लिये क्रेता पर वाद

(स) अतिरिक्त ब्याज और दण्ड वसूलना ।    (द) अपनी इच्छानुसार कोई भी

Indicate the correct answer:

(i)  Under Instalment Payment System, the Buyer becomes the owner of the Goods, when :

(a) He enters into an Agreement.       (b) He makes payment immediately.

(c) He makes full payment.                 (d) None of these.

(ii) Under Instalment Payment System, Interest Suspense Account is debited in the books of

Buyer with :

(a) the difference between Instalment Price and Cash Price.

(b) Amount of Interest included in each Instalment.

(c) Amount of Principal Value of Instalment.

(d) None of these.

(iii) Under Instalment Payment System, if the Buyer fails to make full payment, the Vendor can: (a) Repossess the Goods.                                     (b) Sue the Buyer for Payment.

(c) Charge Additional Interest and Penalty.       (d) Any of these at his option.

[Ans. (i) (a); (ii) (a); (iii) (b).]

4. रिक्त स्थानों को भरिये:

(i) ह्यास की गणना स्थायी सम्पत्ति के ………….. पर की जाती है।

(ii) यदि ब्याज की दर नहीं दी गई है, तो प्रत्येक अवधि की व्याज की गणना प्रत्येक किश्त की अवधि और प्रत्येक किश्त की …………. को ध्यान में रखकर की जाती है।

(iii) किश्त भुगतान पद्धति में, क्रेता को माल के स्वामित्व का हस्तान्तरण ……. के तुरन्त बाद हो जाता है।

(iv) क्रेता की पुस्तकों में सम्पत्ति की मूल की कीमत से सम्पत्ति खाता डेबिट किया जाता है और कुल ब्याज की धनराशि से …….. भी डेबिट किया जाता है।

(v) किराया क्रय पद्धति और किश्त भुगतान पद्धति में …….. है।

Fill in the Blanks :

(i) Depreciation is calculated on the ………….. of Fixed Asset.!

(ii) If rate of interest is not given, interest for each period is calculated with reference to the

period of each instalment and ……………….. for each period.

(iii) In Instalment Payment Method, ownership of goods is transferred to the purchaser

immediately after the ……………

(iv) Under Instalment Payment System, Asset Account is debited with principal value oi the

Asset and ……………… is also debited with total amount of interest in the books of Buyer.

(v) There is ………………. between Hire-Purchase System and Instalment Payment System.

Ans. (i) रोकड मूल्य (Cash Price); (ii) अदत्त धनराशि (Outstanding Amount); (iii) समझौते ।

Agreement: (iv) व्याज संदेह खाता (Interest Suspense Account : (v) अन्तर (Difference).

 

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 1st Year Hire Purchase System Long Answer Question Study Material

Next Story

BCom 1st year Insolvency Accounts Study Material notes In Hindi

Latest from B.Com