BCom 3rd Year Issue Debentures Long Questions Study Material Notes In Hindi

BCom 3rd Year Issue Debentures Long Questions Study Material Notes In Hindi:  Short Answer Questions Numerical  Very Short Answer Questions Fill in the blanks Indirect the Correct Exercises  Issue of Debentures Collateral Security ( Main Post of BCom Students )

Long Questions Study Material
Long Questions Study Material

BCom 2nd Year Cost Accounting Study Material Notes in Hindi

महत्वपूर्ण प्रश्न

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Long Answer Questions)

1 ऋणपत्र किसे कहते हैं ? ये कितने प्रकार के होते हैं ?

What are debentures ? What are their various classes ?

2. ऋणपत्र और अंश में अन्तर कीजिए। विभिन्न प्रकार के ऋणपत्रों का वर्णन कीजिये।

Distinguish between share and debenture. Describe the different kinds of debentures.

3. कम्पनी द्वारा ऋणपत्रों के सहायक प्रतिभूति की तरह निर्गमन का आशय समझाइये। चिट्ठे में इसे कैसे दिखाया जाता है ?

Explain the meaning of debentures issued as collateral security by a company. Show its treatment in the Balance Sheet.

4. ऋणपत्र पर कटौती क्या है ? यह किस प्रकार अपलिखित की जा सकती है ?

What is debenture discount? How can it be written off ?

5. ऋणपत्रों के सम-मूल्य, कटौती और प्रीमियम पर निर्गमन से आप क्या समझते हैं ? काल्पनिक उदाहरण द्वारा तीनों दशाओं में जर्नल के आवश्यक लेखे कीजिये।

What do you understand by issuance of debentures at par, discount and premium ? Pass the necessary journal entries under all the three cases by taking imaginary examples.

6. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती के अपलेखन की पद्धतियों की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिये।

Explain with example the methods of writing off discount on issue of debentures.

7. एक कम्पनी प्रीमियम पर शोध्य ऋणपत्र निर्गमित करती है। लेखांकन उद्देश्य से इससे क्या कोई अन्तर पड़ेगा यदि ये ऋणपत्र प्रीमियम पर निर्गमित किये गये थे अथवा कटौती पर अथवा सम-मूल्य पर ? पूर्णतया व्याख्या दीजिये।

A company issues debentures, which are redeemable at a premium. Will it make any difference for accounting purposes if these debentures were issued at a premium or at a discount or at par ? Explain fully.

Issue Debentures Long Questions

8. निम्नलिखित दशाओं में जर्नल प्रविष्टियाँ दीजिये:

Give the journal entries in the following conditions:

(a) Debentures – Issued at par and redeemable at par.

(b) Debentures – Issued at par and redeemable at discount.

(c) Debentures – Issued at par and redeemable at premium.

(d) Debentures — Issued at discount and redeemable at par.

(e) Debentures – Issued at discount and redeemable at discount.

(f) Debentures – Issued at discount and redeemable at premium.

(g) Debentures-Issued at premium and redeemable at par.

(h) Debentures – Issued at premium and redeemable at discount.

(i) Debentures-Issued at premium and redeemable at premium.

Issue Debentures Long Questions

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions-Weightage 2 to 5 marks)

(i) विभिन्न प्रकार के ऋणपत्र दीजिये।

Give different kinds of debentures.

(ii) ऋणपत्रों और अंशों के बीच मुख्य अन्तर बताइये।

Explain the main differences between debentures and shares.

(iii) ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती किस प्रकार अपलिखित की जाती है ?

How does discount on issue of debentures written off ?!

(iv) कम्पनी की पुस्तकों में सहायक प्रतिभूति के रूप में ऋणपत्रों का निर्गमन किस प्रकार लिखा जाता है ?

How does issue of debentures as collateral security accounted for in the books of the company ?

(v) कटौती पर निर्गमित और प्रीमियम पर शोध्य ऋणपत्रों के निर्गमन के लेखांकन के लिये जर्नल की प्रविष्टि दीजिये।

Give journal entry for accounting the issue of debentures at discount and redeemable at premium.

(vi) कटौती पर निर्गमित और कटाता पर शाध्य ऋणपत्रों के निर्गमन के लेखांकन के लिये जनेल की प्रविष्टि दीजिये।

Give journal  entry for accounting the issue of debentures at discount and redeemable at discount.

Issue Debentures Long Questions

(vii)ऋणपत्रों के निर्गम पर कटौती का आप क्या करेंगे जबकि ऋणपत्रों का

(अ) एक निर्दिष्ट अवधि के व्यतीत हो जाने पर एक मुश्त शोधन किया जाना है।

(ब) किश्तों में शोधन किया जाना है।

How will you deal with the discount on issue of debentures when the debentures are.

(a) to be redeemed in lump sum at the expiry of specified period ?

(b) to be redeemed in instalments ?

(viii) ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि को लेखा पुस्तकों में कैसे दिखायेंगे।

State how you will deal with loss on issue of debentures in the books of accounts.

Issue Debentures Long Questions

आंकिक प्रश्न (Numerical)

(VIII) एक्स लि० न 100₹ वाले 2.500.7% ऋणपत्र निर्गमित किये। इन पर 10% आवेदन पर 20% आबंटन पर, 30%प्रथम याचना पर और शेष द्वितीय व अन्तिम याचना पर देय था। 500 ऋणपत्रों पर प्रथम एवं द्वितीय याचना का राशि का भुगतान नल गया। एक्स लि० की पुस्तकों में जर्नल के आवश्यक लेखे कीजिये।

X Ltd. issued 2.500.7% debentures of 100 each payable as 10% on application, 20% on allotment, 30% on 1st call and balance on 2nd and final call. 1st call and 2nd and final call amounts were not paid on 500 debentures. Pass the

necessary journal entries in the books of X Ltd.

(ix) एक्स लि० ने एक बैंक से 20,000 ₹ का ऋण लिया और बैंक के पास 100 ₹ प्रति के 300.8% ऋणपत्र सहायक प्रतिभूति के रूप में जमा किये। कम्पनी की पुस्तकों में लेन-देन की जर्नल प्रविष्टि कीजिये और दिखलाइये यह कम्पनी के चिठे में किस प्रकार दिखलाया जायेगा।

X Ltd. took a loan of ₹ 20,000 from a bank and deposited 300.8% debentures of ₹ 100 each with the bank as collateral security. Journalise the transaction in the books of the company and show how this will appear in the company’s balance sheet.

(x) निम्नलिखित दशाओं में आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ कीजिये :

(अ) 1,000,8% ऋणपत्र, प्रत्येक 100₹ का सम मूल्य पर निर्गत एवं 4% प्रब्याजि पर शोधनीय।

(ब) 1,000 10% ऋणपत्र, प्रत्येक 100 ₹ का 5% छूट पर निर्गत एवं 2.5% प्रब्याजि पर शोधनीय।

Pass necessary journal entries in the following:

(a) 1,000, 8% debentures of 100 each are issued at par and are redeemable at 4% premium.

(b) 1,000, 10% debentures of 100 each are issued at 5% discount and are redeemable at 2.5% premium.

Issue Debentures Long Questions

(xi) (अ) एबीसी लि० ने 100₹ प्रति के 5,000, 10% शोध्य ऋणपत्र 5% कटौती पर निर्गमित किये जो 5 वर्ष पश्चात 2% प्रीमियम पर शोध्य हैं। ऋणपत्रों के निर्गमन की रोजनामचा प्रविष्टि दिखलाइये।

(a) ABC Ltd. issued 5,000, 10% redeemable debentures of ₹100 each at a discount of 5% redeemable after 5 ___years at a premium of 2%. Show the journal entries for the issue of debentures.

(Answer : Loss on issue of debentures₹35,000)

(व) वन्दना लि० ने 7,00,000₹ के एक ऋण के लिये बैंक को सहायक प्रतिभूति के रूप में 100 ₹ वाले 10,000 ऋणपत्र निर्गमित किये। इस लेन-देन की रोजनामचा प्रविष्टि दीजिये।

(b) Vandana Ltd. issued to bank for a loan of ₹7,00,000 as collateral security, 10,000 debentures of₹100 each.

Journalise the transaction.

(Answer : Debenture suspense ₹ 10,00,000)

(xii) आर लि० ने 100 ₹ प्रति के 9,000, 12% ऋणपत्र 6% कटौती पर निर्गमित किये जो कि निम्न प्रकार शोध्य थे :

प्रथम वर्ष – कुछ नहीं; द्वितीय वर्ष – कुछ नहीं; तृतीय वर्ष – 6,00,000 ₹; चतुर्थ वर्ष – 3,00,000 ₹। ऋणपत्रों पर अपलिखित की जानी वाली कटौती की गणना करो। R Ltd. issued 9,000, 12% debentures of 100 each at a discount of 6% to be redeemed as follows: Ist year : nil; IInd year : nil; IIIrd year:₹6,00,000%; IVth year :₹3,00,000. Calculate discount to be written off on debentures.

(Answer :₹ 16,200, ₹ 16,200; ₹ 16,200; ₹5,400)

Issue Debentures Long Questions

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (Very Short Answer Questions)

बतलाइये कि क्या निम्नलिखित कथन सही हैं अथवा गलत :

State whether the following statements are True or False :

(i) एक कम्पनी केवल ऋणपत्र निर्गमित करके अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकती है।

A company can start its business by issuing debentures only.

(II) एक साझेदारी फर्म द्वारा भी ऋणपत्र निर्गमित किये जा सकते हैं।

Debentures can be issued by a partnership firm also.

(iii) ऋणपत्रों पर ब्याज तभी देय होता है जबकि कम्पनी लाभ कमाती है।

Debenture interest is payable only when a company makes profit.

(iv) एक कम्पनी अपने ऋणपत्रों का क्रय नहीं कर सकती है।

A company can not buy its own debentures.

(v) ऋणपत्रों के शोधन से पूर्व ही ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती का अपलेखन आवश्यक है।

It is compulsory that discount on issue of debentures must be written off before the redemption of debentures.

(vi) ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि एक पूँजीगत हानि है।

Loss on issue of debentures is a capital loss.

(vii) ऋणपत्र कटौती की अधिकतम दर 10% है।

Maximum rate of debenture discount is 10%.

(viii) एक कम्पनी ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती को लाभ-हानि खाता से अपलिखित करने के लिये बाध्य है।

A company is bound to write off discount on issue of debentures’ to profit and loss account.

(ix) ऋणपत्र, जिनका भुगतान एक निश्चित अवधि के बाद किया जाता है, शोध्य ऋणपत्र कहे जाते हैं।

Debentures which are redeemed after a certain period are called redeemable debentures.

Issue Debentures Long Questions

(x) यदि 3,00,000 ₹ के ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित किये जाते हैं परन्तु इनका भुगतान 5% प्रीमियम पर हो तो ऋणपत्र निर्गमन हानि खाता नहीं खोला जाएगा।

If debentures of 3,00,000 are issued at par but redeemable at 5% premium then Loss on Issue of Debentures A/C will not be opened.

(Answer : True : vi, ix,; False : i, ii, iii, iv, v, vii, viii,x) IB]

Fill in the blanks (रिक्त स्थानों की पूर्ति करो):

(i) ऋणपत्र जो केवल सुपुर्दगी द्वारा हस्तान्तरित किये जा सकते हैं वे ………… ऋणपत्र कहलाते हैं।

Debentures which can be transferred by mere delivery are called ………… debentures.

(ii) एक कम्पनी ………… ऋणपत्र निर्गमित नहीं कर सकती है।

A company can not issue ………. debentures…

(iii) ऋणपत्रधारी एक स्थिर दर से ……… प्राप्त करने के हकदार हैं।

Debenture holders are entitled to receive ………… at fixed rate.

(iv) ऋणपत्रों के निर्गम पर प्रीमियम खाता एक …………खाता है।

Premium on issue of debentures account is a ……….. account.

(iv) ऋणपत्रों के निर्गम पर कटौती एक …….. हानि है।

Discount on issue of debentures is a ………… loss.

(Answer : (i) bearer (ii) irredeemable (iii) interest (iv) personal (v) capital)

Issue Debentures Long Questions

 Indicate the correct answer (सही उत्तर बतलाइये) :

1 ऋणपत्रधारी हैं :

(अ) लेनदार

(ब) स्वामी

(स) कम्पनी के ग्राहक

(द) इनमें से कोई नहीं।

Debentureholders are:

(a) Creditors

(b) Owners

(c) Customers

2. ऋणपत्रों के निर्गम पर प्रीमियम ………. की प्रकृति का है :

(d) None of these

(अ) व्यक्तिगत खाता

(ब) वास्तविक खाता

(स) नाममात्र का खाता

(द) इनमें से कोई नहीं।

Premium on issue of debentures is in the nature of:

(a) Personal Account

(b) Real Account

(d) None of these

Issue Debentures Long Questions

3. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम की प्रकृति है:

(अ) व्यक्तिगत खाते की

(ब) वास्तविक खाते की

(स) नाममात्र के खाते की

(द) इनमें से कोई नहीं।

Premium on redemption of debentures is in the nature of:

(a) Personal Account

(b) Real Account

(c) Nominal Account_

(d) None of these

4. ऋणपत्रों के निगेम पर हानि ………. की प्रकृति की है:

(अ) व्यक्तिगत खाता

(ब) वास्तविक खाता

(स) नाममात्र का खाता

(द) इनमें से कोई नहीं।

Loss on issue of debentures is in the nature of -Personal Account

(c) Nominal Account

(d) None of these

5. ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम खाता है :

(ब) वास्तविक प्रकृति का है .

(अ) सम्पत्ति

(ब) दायित्व

(स) व्यय

(द) आगम

Premium on Redemption of Debentures Account is a:

(a) asset

(d) revenue

(b) liability (c) expense

शीर्षक के अन्तर्गत दिखलाया

Issue Debentures Long Questions

6. कम्पनी अधिनियम 2013 अनुसूची III के अनुसार ऋणपत्रों को कम्पनी के चिट्टे में … शीर्षक के अन्तर्गत दिखलाया जाता है:

(अ) अंशधारी कोष

(ब) लम्बित आवंटन पर अंश आवेदन राशि (स) गैर-चालू दायित्व

(द) चालू दायित्व

According to Schedule Ill of Companies Act 2013, debentures are shown in the company of Companies Act 2013, debentures are shown in the company’s balance sheet under the head:

(a) Shareholders’ Funds

(b) Share Application Money Pending Allotment

(c) Non-current Liabilities

(d) Current Liabilities.

7. यदि ऋणपत्रों का निर्गमन और शोधन सम-मूल्य पर किया जाये तो प्रविष्टि होगी :

(अ) Bank A/C

(ब) Debentures A/c Dr.         To Debentures A/C       To Bank A/C

(स) Capital A/c

(द) None of above

To Bank A/C The journal entry for debentures issued at par and are redeemable at par will be:

(a) Bank A/c

(b) Debentures A/C   Dr. To Debentures A/C

To Bank A/C

(c) Capital A/C

(d) None of above To Bank A/C

8. ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि है :

(अ) आयगत व्यय

(ब) पूँजीगत व्यय

(स) आस्थगित आगम व्यय

(द) इनमें से कोई नहीं

Loss on issue of debentures is a:

(a) revenue expenditure

(b) capital expenditure

(c) deferred revenue expenditure

(d) none of these

Issue Debentures Long Questions

9. निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है :

(अ) कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 52 और 53 द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध एक कम्पनी द्वारा ऋणपत्रों के निर्गम पर समान ____ रूप से लागू होते हैं।

(ब) एक कम्पनी ऋणपत्रों की याचनाओं के भुगतान में चूक करने वालों के विरुद्ध वाद दायर नहीं कर सकती है।

(स) समता अंशधारियों को पूँजी अधिलाभांश के रूप में ऋणपत्र निर्गमित किये जा सकते हैं।

(द) एक कम्पनी द्वारा अपने ऋणपत्र एक ऋण की सहायक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जा सकते हैं।

Which of the following is incorrect :

(a) The restrictions imposed by Sections 52 and 53 of Companies Act, 2013 equally apply on issue of debentures by a company.

(b) A company can not file suit against the defaulters of calls on debentures.

(c) Debentures can be issued to equity shareholders as capital bonus.

(d) Debentures can be issued by a company as collateral security for a loan.

10. जब तक अपलिखित नहीं कर दिया जाता, ऋणपत्रों के निर्गम पर हानि दिखलायी जाती है :

(अ) चिट्टे के सम्पत्ति पक्ष में

(ब) लाभ-हानि विवरण-पत्र के व्यय भाग में

(स) ऋणपत्रों की राशि से घटाकर

(द) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में

Unless written off, the loss on issue of debentures is shown:

(a) On the assets side of Balance Sheet

(b) On the expense part of Statement of Profit and Loss

(C) By way of deduction from the amount of debentures

(d) On the liabilities side of Balance Sheet.
Issue Debentures Long Questions

11. अपरिवर्तनीय ऋणपत्र होते हैं :

(अ) स्वामियों की पूँजी

(ब) ऋण पूँजी

(स) अल्पकालीन कोष

(द) इनमें से कोई नहीं

Non-convertible debentures refer to :

(a) Owner’s capital

(b) Loan capital

(c) Short-term fund

12. ऋणपत्र निर्गमित किये जा सकते हैं :

(अ) नकद के अतिरिक्त अन्य प्रतिफल के लिये

(ब) वित्तीय संस्थानों से उधारों के लिये समपाश्विक प्रतिभूति के रूप में

(स) लाभांशों के बदले में

(द) अ और ब दोनों

Debentures can be issued :

(a) For consideration other than cash

(b) As collateral security for borrowings from financial institutions

(c) In lieuof dividends

(d) Both (a) and (b)

13. जब ऋणपत्र एक सहायक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जाते हैं तो पुस्तकों में लेनदेन के अभिलेखन के लिये अन्तिम प्रविष्टि है :

(अ) ऋणपत्र खाता क्रेडिट और रोकड़ खाता डेबिट

(ब) ऋणपत्र उचन्ति खाता डेबिट और रोकड़ खाता क्रेडिट

(स) ऋणपत्र उचन्ति खाता डेबिट और ऋणपत्र खाता क्रेडिट

(द) रोकड़ खाता डेबिट और ऋण खाता (जिसके लिये प्रतिभूति दी गई है) क्रेडिट

When debentures are issued as collateral security, the final entry for recording the transaction in the books is:

(a) Credit Debentures A/c and Debit Cash Alc.

(b) Debit Debenture Suspense A/c and Credit Cash A/C

(c) Debit Debenture Suspense A/c and Credit Debentures A/C

(d) Debit Cash A/c and credit the Loan A/c for which security is given

Issue Debentures Long Questions

14. ऋणपत्रों पर देय ब्याज है :

(अ) कम्पनी के लाभों का एक नियोजन

(ब) कम्पनी के लाभ के विरुद्ध एक प्रभार

(स) सिंकिंग फण्ड विनियोग खाता को हस्तान्तरित कर देना

(द) सामान्य संचय को हस्तान्तरित कर देना

Interest payable on debentures is :

(a) an appropriation of profits of the company

(b) a charge against profit of the company

(c) transferred to sinking fund investment account

(d) transferred to general reserve

15. जब ऋणपत्र एक बैंकर को समपार्श्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जाते हैं तो कौनसा खाता डेबिट किया जायेगा :

(अ) बैंक खाता

(ब) ऋणपत्र उचन्ति खाता

(स) ऋणपत्र शोधन खाता

(द) ऋणपत्रधारियों का खाता

When debentures are issued as collateral security to a banker, which Account will be debited:

(a) Bank A/C

(b) Debenture Suspense Account

(c) Debenture Redemption A/C

(d) Debenture holders A/C

Issue Debentures Long Questions

16. ऋणपत्रों पर भुगतान की गई व्याज से काटा गया आय-कर को दिखलाया जाता है :

(अ) कम्पनी के एक व्यय की तरह

(ब) कम्पनी की सम्पत्ति की तरह

(स) कम्पनी के दायित्व की तरह

(द) कम्पनी की आय की तरह

Income tax deducted from interest paid on debentures is shown as:

(a) expense of the Co.

(b) asset of the Co.

(c) liability of the Co.

(d) income of the Co.

17. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है ?

(c) liability of the Co. (d) income of the Co.

(अ) एक ऋणपत्रधारी कम्पनी का स्वामी है।

(ब) एक ऋणपत्रधारी केवल कम्पनी के समापन पर ही अपना धन वापस ले सकता है।

(स) कटौती पर निर्गमित ऋणपत्र का प्रीमियम पर शोधन किया जा सकता है।

(द) एक ऋणपत्रधारी केवल लाभ की दशा में ही ब्याज पाता है।

Which of the following statements is true ?

(a) A debenture holder is owner of the company.

(b) A debenture holder can get his money back only on the liquidation of the company.

(c) A debenture issued at a discount can be redeemed at a premium.

(d) A debenture holder receives interest only in the event of profits.

18. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा असत्य है ?

(अ) परिपक्वता पर ऋणपत्रधारी अपना धन वापस पाते हैं।

(ब) याचना धनराशि के भुगतान न किये जाने पर ऋणपत्रों का हरण किया जा सकता है।

(स) कम्पनी के चिट्टे में ऋणपत्रों को गैर-चालू सम्पत्तियाँ शीर्षक के अन्तर्गत दिखलाया जाता है।

(द) ऋणपत्रों पर ब्याज लाभों के विरुद्ध चार्ज किया जाता है।

Which of the following statements is false?

(a) At maturity, debenture holders get back their money.

(b) Debentures can be forfeited for non-payment of call money..

(c) In company’s balance sheet, debentures are shown under the et, debentures are shown under the head Non-current Liabilities.

(d) Interest on debentures is charged against profits.

Issue Debentures Long Questions

19. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा असत्य है ?

(अ) ऋणपत्र जनता से उधारी का एक तरीका है।

(ब) ऋणपत्रों पर ब्याज की सामान्य दर निर्गम पर ही निर्दिष्ट कर दी जाती है।

(स) ऋणपत्र पर व्याज लाभों पर एक चार्ज है।

(द) ऋणपत्रों का निर्गम मूल्य और शोधन मूल्य सदैव समान ही होंगे।

Which of the following statements is false ?

(a) Debenture is a form of borrowing from public.

(b) Normal rate of interest on debentures is specified on issue.

(c) Debenture interest is a charge against profits.

(d) The issue price and redemption value of debentures will always be equal.

20. निम्नलिखित में से कौनसी वाहक ऋणपत्रों की विशेषता नहीं है ?

(अ) ये ऋण की भाँति माने जाते हैं।

(ब) इनके हस्तान्तरण के लिये एक हस्तान्तरण दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

(स) ये केवल सुपुर्दगी द्वारा ही हस्तान्तरणीय होते हैं।

(द) इन पर ब्याज वाहक या धारक को भुगतान की जाती है।

Which of the following is not a characteristic of Bearer Debentures ?

(a) They are treated as loan

(b) Their transfer requires a deed of transfer

(c) They are transferable by mere delivery

(d) The interest on it is paid to the bearer or holder.

21. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है :

(अ) निर्गम के वर्ष में चार्ज किये जाने वाली एक आयगत हानि

(ब) पूँजी संचय से अपलिखित किये जाने वाली एक पूँजीगत हानि

(स) ऋणपत्रों की अवधि में अपलिखित किये जाने वाली एक पूँजीगत हानि

(द) ख्याति की तरह दिखलाये जाने वाली एक पूँजीगत हानि

Discount on issue of debentures is a:

(a) revenue loss to be charged in the year of issue

(b) capital loss to be written off from capital reserve

(c) capital loss to be written off over the period of the debentures

(d) capital loss to be shown as goodwill.

Issue Debentures Long Questions

22. ऋणपत्र प्रीमियम को ……. प्रयोग नहीं किया जा सकता है:

(अ) अंशों या ऋणपत्रों के निर्गम पर कटौती के अपलेखन के लिये

(ब) अंशों या ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम के अपलेखन के लिये

(स) लाभांशों के भुगतान के लिये

(द) पूँजीगत हानि के अपलेखन के लिये

Debenture premium cannot be used to :

(a) write off the discount on issue of shares or debentures

(b) write off the premium on redemption of shares or debentures

(c) pay dividends

(d) write off capital loss.

23. निम्नलिखित में से कौनसा असत्य है :

(अ) एक कम्पनी शोध्य ऋणपत्र निर्गमित कर सकती है।

(ब) एक कम्पनी मताधिकार वाले ऋणपत्रों का निर्गम कर सकती है

(स) एक कम्पनी परिवर्तनीय ऋणपत्र निर्गमित कर सकती है।

(द) एक कम्पनी अपने ऋणपत्र और अंश क्रय कर सकती है

Which of the following is false ?

(a) A company can issue redeemable debentures

(b) A company can issue debentures with voting rights

(c) A company can issue convertible debentures

(d) A company can buy its own debentures and shares.

24. A Ltd. की पुस्तकों में निम्नलिखित जर्नल प्रविष्टि दर्शायी गयी है :

Bank Account                                                                    Dr. 1,92,000

Loss on Issue of Debentures Account                                  Dr. 20,000

To 10% Debentures Account                                              2,00,000

To Premium on Redemption of Debentures Account             12,000

ऋणपत्र ……… कटौती पर निर्गमित किये गये हैं :

(अ) 10% की

(ब) 4% की

(स) 6% की

(द) 8% की।

The following journal entry appears in the books of A Ltd. :

Bank Account                                                                                                  Dr.  1,92,000

Loss on Issue of Debentures Account                                                  Dr. 20,000

To 10% Debentures Account                                                                        2,00,000

To Premium on Redemption of Debentures Account                        12,000

Debentures have been issued at a discount of:

(a) 10%

(b) 4%

(c) 6%

(d) 8%

Issue Debentures Long Questions

25. यदि 1,00,000 ₹ मूल्य के ऋणपत्रों को 10% बट्टे पर 80,000 ₹ मूल्य की शुद्ध सम्पत्तियों हेतु निर्गमन किया जाये तो अवशेष 10,000 ₹ डेबिट किया जायेगा :

(अ) Goodwill A/c

(ब) Capital Reserve A/c

(स) P. & L. A/c

(द) General Reserve

If debentures of the nominal value of ₹1,00,000 are issued at adiscount of ₹10 for net assets with ₹80,000, the balance of₹10,000 will be debited to:

(a) Goodwill A/C

(b) Capital Reserve A/C

(c) P. & L. A/C

(d) General Reserve

26. 1,000, 10% ऋणपत्र, प्रत्येक 100 ₹ का 5% छूट पर निर्गत एवं 5% प्रब्याज पर शोध्य हैं। ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि खाता डेबिट किया जायेगा:

(अ) 5,000 ₹ से

(ब) 2,500 ₹ से

(स) 7,500 ₹ से

(द) इनमें से कोई नहीं

1,000, 10% Debentures of₹100 each are issued at 5% discount and are redeemable at 2.5% premium. Loss on issue of Debentures Account will be debited by :

(a) ₹5,000

(b) ₹2,500

(c) ₹7,500

(d) none of these

27. एक्स वाई जैड कम्पनी की पुस्तको में निम्नलिखित लेखा प्रविष्टि दिखाई गयी है :

बैंक खाता                                                                डेबिट 4,75,000

ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि खाता                                डेबिट 75,000

To 10%     ऋणपत्र खाता                                             5,00,000

To  ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम खाता                           50,000

ऋणपत्रों निर्गमन पर छूट की दर क्या है ?

(अ) 5%    (ब) 10%  (स) 15%   (द) 20%

The following journal entry appears in the books of XYZ Ltd. :

Bank Account Loss on Issue of Debentures A/C

4,75,000             Dr. 75,000

To 10% Debentures A/C

To Premium on Redemption of Debentures A/C                                          5,00,000

What is the rate of discount at which the debentures have been issued ?

(a) 5%

(b) 10%

(c) 15%

(d) 20%

28. 8,50,000 ₹ की सम्पत्तियों के क्रय के लिये एक्स लि० ने 8,00,000 ₹ के ऋणपत्र निर्गमित किये। इस मामले में 50,000 ₹ माना जायेगा।

(अ) हानि

(ब) पूँजीगत संचिति

(स) लाभ

(द) ख्याति

Debentures of ₹ 8,00,000 are issued by X Ltd. against the purchase of assets of₹ 8,50,000. In this case, ₹ 50,000 will be supposed to be:

(a) Loss

(b) Capital Reserve

(c) Profit

(d) Goodwill

Issue Debentures Long Questions

29. प्रतिभूति प्रीमियम खाते में सम्मिलित होता है :

(अ) केवल अंशों के निर्गमन पर प्रीमियम

(स) अंशों और ऋणपत्रों के निर्गमन पर प्रीमियम

(ब) केवल ऋणपत्रों के निर्गमन पर प्रीमियम

Securities Premium Account consists of –

(द) पूर्वाधिकार अंशों और ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम

Securities Premium Account consists of –

(a) Premium on issue of shares only

(b) Premium on issue of debentures only! a)

( c )Premium on issue of shares and debentures

(d) Premium on Redemption of Preference share and Debentures

30. ऋणपत्रों के निर्गमन पर अभिगोपन कमीशन ……….. से अधिक नहीं हो सकता है :

(अ) 2%

(ब) 2.5%

(स) 3%

(द) 5%

The underwriting commission in case of issue of debentures can’t exceed:

(a) 2%

(b) 2.5%

(c) 3%

(d) 5%

31. जब ऋणपत्र समपाश्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जाते हैं तो क्या लेखा किया जाता है :

(अ) ऋणपत्र उचन्त खाता डेबिट, ऋणपत्र खाता क्रेडिट

(ब) कोई लेखा नहीं किया जाता है

(स) या तो (अ) अथवा (ब) ।

(द) इनमें से कोई नहीं

When debentures are issued as collateral security what entry has to be passed

(a) Debenture suspense account Dr.

(b) No entry has to be made To Debentures Account

(c) Either (a) or (b)

(d) None

Issue Debentures Long Questions

32. जब ऋणपत्र समपाश्विक प्रतिभूति के रूप में निर्गमित किये जाते हैं तो ब्याज ………. पर दिया जाता है :

(अ) ऋणपत्रों के नाममात्र मूल्य पर

(ब) ऋणपत्रों के अंकित मूल्य पर

(स) ऋणपत्रों के कटौतीकृत मूल्य पर

कोई ब्याज नहीं दिया जाता है

When debentures are issued as collateral security, interest is paid on :

(a) Nominal value of debentures

(b) Face value of debentures (c) Discounted value of debentures!

(d) No interest is paid

33. ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि को सामान्यतया अपलिखित किया जाता है :

(अ) 5 वर्षों में

(ब) 15 वर्षों में

(स) 10 वर्षों में

(द) शोधन की अवधि काल में

Loss on issue of debenture is generally written off in :

(a) 5 years

(b) 15 years

(c) 10 years

(d) Over the period of redemption

[Answers : 1. (a), 2. (c), 3. (a), 4. (c), 5. (b), 6. (c), 7. (a), 8. (c), 9. (a), 10. (a), 11. (b), 12. (d), 13. (c), 14. (b), 15. (b), 16. (c), 17. (c), 18. (b), 19. (d), 20. (b), 21. (c), 22. (c), 23. (b), 24. (b), 25. (a), 26. (c), 27. (a), 28. (b), 29.(c), 30. (b), 31. (c), 32. (d), 33. (d)]]

Issue Debentures Long Questions

क्रियात्मक प्रश्न (Exercises) Issue of Debentures

1 एक कम्पनी ने 1,000 ₹ वाले 100, 15% ऋणपत्र सम-मूल्य पर निर्गमित किये जिनकी राशि निम्न प्रकार देय थी : 10% प्रार्थना पत्रों के साथ, 20% आवंटन पर, 30% दो माह बाद तथा शेष अगले तीन माह बाद। समस्त ऋणपत्रों के लिये प्रार्थना पत्र आये और कम्पनी को सब राशि प्राप्त हुई अलावा एक ऋणपत्रधारी के जिसने अपने 10 ऋणपत्रों पर प्रथम व द्वितीय मांगों का भुगतान नहीं किया था। आवश्यक जर्नल एवं रोकड़ बही के लेखे करो।

A company issued 100, 15% Debentures of₹1,000 each payable as follows : 10% on application, 20% on allotment, 30% two months after and the balance after further three months. Applications for all debentures were received and the company received all money except in the case of one debenture-holder who failed to pay the first and the second calls on his 10 debentures. Make necessary Journal and Cash Book entries.

2. एक कम्पनी ने 100 ₹ वाले 2,000 12% ऋणपत्र निर्गमित किये जिनका भुगतान 30% प्रार्थना पत्र के साथ तथा 70% आवंटन के साथ होना था। 3,000 ऋणपत्रों के लिये प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 1,800 ऋणपत्रों के प्रार्थना पत्र पूर्ण स्वीकृत, 400 ऋणपत्रों के आवेदकों को 200 ऋणपत्र आवंटित किये तथा शेष प्रार्थना पत्र अस्वीकृत किये गये और उन पर प्राप्त राशि वापस कर दी गई। आवंटित ऋणपत्रों की समस्त राशि प्राप्त हो गई। जर्नल के आवश्यक लेखे दीजिये।

A company issued 2,000, 12% Debentures of₹ 100 each, payable as to 30% with application and 70% with allotment. Applications were received for 3,000 Debentures, out of which applications for 1,800 debentures were accepted in full, for applicants of 400 debentures 200 debentures were allotted and the remaining  applications were reiected and the money received on such applications was returned. All money debentures allotted was received.

Give necessary Journal entries.

3. कनिका लि० ने 100 प्रति के 1.50.0009% ऋणपत्र 5% कटौती पर निगमित किये जो कि 25% आवेदन पर 20% पर और शेष 3 माह बाद याचना पर देय था। 1,40,000 ऋणपत्रों के लिये आवेदन प्राप्त हुए और ये आवंटित किये गये। सभी विधिवत् प्राप्त हो गया। रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो और चिट्ठा तैयार करो।

0000.9% debentures of₹ 100 each at a discount of 5%, payable 25% on application. 20% on allotment and the balance on call after three months. Applications were received for 1.40 non debentures and these were allotted. All the moneys were duly received. Pass journal entries and prepare balance sheet.

Issue Debentures Long Questions

4. स्वास्तिक कम्पनी लि० ने 100 ₹ वाले 2,000 ऋणपत्रों को 10% प्रीमियम पर सार्वजनिक अभिदान के लिये आमंत्रण दिया। प्रति ऋणपत्र 20 ₹ आवेदन पर, 40 ₹ आवंटन पर (प्रीमियम सहित), 25 ₹ प्रथम याचना पर और शेष द्वितीय व अन्तिम याचना पर देय है।

3.500 ऋणपत्रों के लिये आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1,000 ऋणपत्रों के लिये आवेदन अस्वीकार कर दिये गये, 1,500 ऋणपत्रों के लिये केवल 1,000 ऋणपत्रों का आवंटन किया तथा शेष आवेदन पूर्णतया स्वीकार कर लिये गये। प्रथम याचना के पश्चात् कोई और याचना नहीं की गई। केवल एक ऋणपत्रधारी जिसके पास 50 ऋणपत्र थे, प्रथम याचना का भुगतान नहीं कर सका। ऋणपत्रों के निर्गमन के व्यय 1,500 ₹थे। खाताबही के खाते तैयार करो तथा चिट्ठा दीजिये।

Swastika Company Ltd. offered for public subscription 2,000 Debentures of 100 each at 10% premium, payable as to ₹ 20 per debenture on application,₹40 per debenture on allotment (including premium),₹25 per debenture on first call and the balance on second and final call.

Applications for 3,500 debentures were received out of which applications for 1,000 debentures were rejected, against applications for 1,500 debentures only 1,000 debentures were allotted and the remaining applications were accepted in full. No further call was made after the first call. Only one debentureholder holding 50 debentures could not pay his dues on first call. Expenses for the issue of debentures were 1,500.

Prepare Ledger Accounts and give the Balance Sheet.

5. दून लि० ने 100₹ प्रति के 5,000, 10% ऋणपत्र अभिदान के लिये निर्गमित किये जो कि निम्न प्रकार देय थे :

आवेदन पर 30 ₹, आवंटन पर 40 ₹, प्रथम याचना पर 20 ₹ और अन्तिम याचना पर 10 ₹। 200 ऋणपत्रों का धारक एक व्यक्ति आवंटन के समय देय राशि का भुगतान न कर सका। इस राशि को वह प्रथम याचना के साथ भुगतान करता है। 400 ऋणपत्रों के धारक एक दूसरे व्यक्ति ने आवंटन के साथ ही सभी याचनाओं का अग्रिम में भुगतान कर दिया। कम्पनी की पुस्तकों में आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो।

Doon Ltd. issued 5,000, 10% debentures of₹ 100 each for subscription, payable as follows: ₹30 on application, ₹ 40 on allotment, ₹ 20 on first call and ₹ 10 on final call. A person who holds 200 debentures fails to pay the amount due at the time of allotment. He however, pays this amount with the first call money. Another person who is holding 400 debentures has paid all the calls-in-advance at the time of allotment.

Pass necessary journal entries in the books of the company.

6. 1 अप्रैल 2015 को रजत लि० ने 100 ₹ वाले 10,000, 12% ऋणपत्र 2% कटौती पर निर्गमित किये जो निम्न प्रकार देय हैं :

आवेदन (जून 1, 2015) पर 10%, आवंटन (अगस्त 1, 2015) पर 40%, प्रथम याचना (अक्टूबर 1, 2015) पर 25% तथा शेष 30 नवम्बर 2015 को। निर्गमन की शर्तों के अन्तर्गत ऋणपत्रों के आवंटन के समय पूर्ण भुगतान किया जा सकता था और अग्रिम भुगतान की गई राशि पर 6% वार्षिक ब्याज स्वीकृत था। यह ब्याज अन्तिम याचना के भुगतान की तिथि पर भुगतान की जायेगी। 20% आवंटियों ने अग्रिम भुगतान व्यवस्था का लाभ लिया और अन्य ने देय तिथि पर भुगतान किया। कम्पनी की पुस्तकों में जर्नल की आवश्यक प्रविष्टियाँ कीजिये।

On 1st April 2015, Rajat Ltd. issued 10,000, 12% Debentures of 100 each at a discount of 2% payable as follows: 10% on application (on June 1, 2015), 40% on allotment (on August 1, 2015), 25% on first call (on 1st October 2015) and the balance on November 30, 2015. Under the terms of issue payment could be made in full at the time of allotment of debentures and on any amount paid in advance, interest was to be allowed at 6% per annum. This interest will be paid on the date of payment of last call. 20% allottees took advantage of this advance payment clause and the rest paid the amount on due dates. Pass necessary journal entries in the books of the company.

(Answer : Amount of interest ₹1,420)

Write off of Discount on Issue of Debentures

Issue Debentures Long Questions

7. 1 जनवरी 2011 को एक कम्पनी ने 100 ₹ वाले 5.000. 12% ऋणपत्रों का निर्गमन 94 ₹प्रति ऋणपत्र की दर से किया। इन ऋणपत्रों में से 1,000 ऋणपत्र प्रत्येक वर्ष के अन्त में शोधित होंगे और इस प्रकार 5 वर्षों में समस्त ऋणपत्रों का शोधन पूर्ण हो जायेगा। कम्पनी की खाताबही में 5 वर्षों का कटौती खाता बनाओ।

On Jan. 1, 2011, a company issued 5,000 12% redeemable Debentures at ₹94 per debenture. Out of these 1,000 debentures are to be redeemed every year and thus all the debentures will be redeemed within a period of 5 years. Prepare discount account for five years in the books of the company.

(Answer : Discount written off :₹10,000.₹ 8.000.₹6,000,₹4,000,₹2,000)

8. एक कम्पनी ने 1 अप्रैल 2014 को 1,00,000 ₹ के ऋणपत्र प्रत्येक 100 ₹ का 6% बटे पर निर्गमित किए। इन ऋणपत्रों का शोधन पांच समान वार्षिक आहरणों द्वारा प्रत्येक 20,000 ₹ का होना था। कम्पनी अपने खाते प्रत्येक वर्ष 31 दिसम्बर को बन्द करती है। यह मानते हुए कि कम्पनी ने बट्टे खाते को ऋणपत्रों की अवधि में ही अपलिखित करना तय किया, कम्पनी की पुस्तकों में बट्टा खाता बनाइये।

A,company issued on April 1, 2014, ₹ 1,00,000 Debentures of ₹ 100 each at a discount of 6%. These debentures are redeemable by five equal annual drawings of 20,000 each. The company closes its accounts on 31st Dec. each year. Assuming that the company decided to write off the debenture discount during the life of the debentures, prepare discount account in the books of the company. (Answer : Discount written off :₹1,500, ₹1,700, ₹1,300, ₹ 900, ₹500,₹100)

9. हिमानी लि० ने 1 जुलाई 2015 को 2,00,000 ₹ के 12% ऋणपत्र 94% पर निर्गमित किये जो कि 40,000 ₹ प्रति की 5 समान वार्षिक किश्तों में देय थे। कम्पनी अपने खाते प्रति वर्ष 31 मार्च को बन्द करती है। यह मानते हुए कि कम्पनी ऋणपत्र बट्टे को ऋणपत्रों के जीवन में ही अपलिखित करने का निश्चय करती है, प्रत्येक लेखा-वर्ष में अपलिखित की जाने वाली बट्टे की राशि की गणना करो।

Himani Ltd. issued 12% debentures at 94% for * 2,00,000 on 1st July 2015, repayable in 5 equal annual instalments of ₹40,000 each. The company closes its accounts on 31st March every year. Calculate the amount of discount to be written off every accounting year assuming that the company decides to write off the debenture discount during the life of the debentures.

(Answer :₹3,000,₹3,400,₹2,600,₹1,800, ₹1,000,₹200)

10. एक कम्पनी ने सममूल्य पर शोध्य 10,00,000 ₹ के 12% ऋणपत्र 8% कटौती पर निर्गमित किये। यह भी मान लीजिये कि ऋणपत्रों का आहरणों की पद्धति से निम्न प्रकार से शोधन होना है :

A company issued 12% debentures of ₹ 10,00,000 at 8% discount redeemable at par. Assume further that debentures are to be redeemed by drawings method in the following manner :

Year end                                                                               Amount (face value)₹

1                                                                                           1,00,000

2                                                                                           2,00,000

3                                                                                           3,00,000

4                                                                                          4,00,000

ऋणपत्रों के निर्गमन के लिये जर्नल की प्रविष्टि कीजिये तथा 5 वर्ष के लिये ऋणपत्रों पर कटौती खाता तैयार करो।

Pass Journal entry for issue of debentures and prepare ledger account of discount on debentures for five years. –

(Answer : Discount written off :₹20,000,₹20,000,₹ 18,000,₹14,000,₹8.000)

11. 1 अप्रैल 2012 को एक कम्पनी ने 6,00,000 ₹ के ऋणपत्र 5% कटौती पर निर्गमित किये। ये ऋणत्र 2014, 2015 और 2016 की 31 मार्च को तीन बराबर किस्तों में शोध्य हैं। प्रत्येक वर्ष अपलिखित की जाने वाली कटौती की राशि की गणना करो। कम्पनी के खाते पनरोक 31 दिसम्बर को तैयार किये जाते हैं

A company issued debentures of ₹ 6.00,000 on April 1.2012 at a discount of.5%. These debentures are repayable in three equal instalments on 31st March of 2014, 2015 and 2016. Calculate the amount of discount to be written off each year. The company’s accounts ends on 31st December each year

. (Answer : 2012₹7,500, 2013₹ 10,000, 2014₹7,500, 2015 ₹4,167, 2016₹ 833)

12. 1 अप्रैल 2013 को चित्रा लि० ने 100₹ प्रति के 6.00.000.12% ऋणपत्र 5% बटे पर निगमित किये। ऋणपत्रों का भगतान समान वार्षिक किश्तों में 31 मार्च 2014 से प्रारम्भ होना है। इस तिथि को प्रतिभूति अधिमूल्य खाता 6,00,000₹ शेष दर्शाता है। प्रत्येक वर्ष अपलिखित की जाने वाली बट्टे की राशि यह मानते हुए ज्ञात करो कि प्रतिभूति अधिमूल्य की राशि ऋणपत्रों के निर्गमन पर बट्टा को अपलिखिंत करने के लिये प्रयोग में लायी जाती है। कम्पनी की पुस्तकों में प्रथम तीन वित्तीय वर्षों के लिये ऋणपत्रों के निर्गमन पर बट्टा खाता भी तैयार करो।

Chitra Ltd. issued 6,00,000, 12% debentures of 100 each at a discount of 5% on April 1, 2013. Debentures are repayable in five equal annual instalments starting from 31st March 2014. On this date, securities premium account showed a balance of 6,00,000. Compute the amount of discount to be written off each year presuming that securities premium is utilised for writing off discount on issue of debentures. Also prepare discount on issue of debentures account for the first three financial years in the books of the company. (Answer : Discount to be written off : Ist Year ₹ 6,00,000 + ₹8,00,000; IInd Year ₹ 6,40,000; IIIrd Year ₹ 4,80,000)

Issue of Debentures as Collateral Security

13. साहू लि० ने मैसर्स लाल भाई से 8,00,000 ₹ पुस्तक मूल्य की सम्पत्तियाँ क्रय की और 1,00,000₹ के दायित्व लिये। यह सहमति हुई कि तय किये 7,60,000₹ के क्रय प्रतिफल का भुगतान 100 ₹ प्रति के ऋणपत्र निर्गमित करके किया जायेगा। रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो यदि ऋणपत्र (i) सम-मूल्य पर, (ii) 10% अधि-मूल्य पर, (iii) 10% बटे पर निर्गमित किये जाते हैं। यह भी सहमति बनी कि ऋणपत्रों के आंशिक भाग का भुगतान नकद में किया जाये।

Sahu Ltd. purchased assets of the book value of ₹ 8,00,000 and took over liabilities of₹1,00,000 from M/s Lal Bhai. It was agreed that the purchase consideration settled at₹7,60,000, be paid by issuing debentures of₹ 100 each. Pass journal entries if debentures are issued : (i) at par, (ii) at premium of 10%, (iii) at discount of 10%. It was agreed that payment of fraction of debentures be paid in cash. (Answer : Goodwill ₹ 60,000, (i) 7,600 debentures (ii) 6,909 debentures and ₹ 10 cash (iii) 8,444 debentures and ₹40 cash)

14. (अ) एक्स लि० ने वाई लि० से 20,00,000 ₹ मूल्य की मशीनरी क्रय की, 5,00,000 ₹तुरन्त भुगतान किये गये तथा अवशेष एक्स लि० में 16,00,000 ₹ के 8% ऋणपत्र निर्गमित करके भुगतान किया गया। उपर्युक्त लेन-देनों के अभिलेखन के लिये एक्स लि० की पुस्तकों में आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो। (ब) उपर्युक्त मामले में क्या रोजनामचा प्रविष्टियाँ की जायेंगी यदि अवशेष का भुगतान 14,00,000₹ के 8% ऋणपत्र निर्गमित करके किया गया। (a)X Ltd. purchased machinery worth ₹ 20,00,000 from Y Ltd.,₹5,00,000 were paid immediately and the balance was paid by issue of 16,00,000, 8% debentures in X Ltd. Pass necessary journal entries to record the above transactions in the books of X Ltd. (b) What journal entries will be made in the above case if the balance was paid by issue of₹14,00,000,8% debentures.
(Answer: (a) Discount on issue of Debentures ₹ 1,00,000 (b) Securities Premium Account₹1.00.000)

15 (अ) एक कम्पनी ने रमेश का व्यवसाय क्रय किया जिसके पास 2,00,000 ₹ के पुस्तक मूल्य की सम्पत्तियाँ और 25,000 ₹के दायित्व हैं। क्रय प्रतिफल 1,90,000 ₹ निश्चित किया गया और भुगतान 100 ₹ वाले ऋणपत्रों के रूप में किया जाना निश्चित हुआ। निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या जर्नल प्रविष्टियाँ पारित की जायेंगी :

(i) जब ऋणपत्र सम-मूल्य पर निर्गमित किये गये हों। (ii) जब ऋणपत्र 10% कटौती पर निर्गमित किये गये हों। (iii) जब ऋणपत्र 10% प्रीमियम पर निर्गमित किये गये हों।

यह भी निश्चित किया गया कि ऋणपत्रों के आशिक भाग का भुगतान नकद में दिया जायेगा। (d) उपर्यक्त परिस्थितियों में क्या जनेल प्रावाष्टया का जायगी यदि क्रय प्रतिफल 1,40,000₹ निश्चित किया जाता है।

A Company Purchased the Business of Ramesh having assets of the book value ofर 2,00,000

And Liabilities  of  25,000 Purchase Consideration was Fixed at 1,90,000 and the payment was settled to be What journal entries will be passed in the following circumstances if the purchase consideration is fixed at

(i) When the debentures are issued at par.

(ii) When debentures are issued at 10% discount.

(iii) When debentures are issued at 10% premium.

paid in cash. It was also agreed that any fraction of debentures will be paid in cash.

(B) What journal entries will be made in the above circumstances if the purchase consideration 1,40,000.

(Answer: (a) Goodwill * 15,000; Debentures issued : (i) 1,900 (ii) 2,111 (iii) 1,727, (b) Capital Reserve ₹35,0003: Debentures issued: (i) 1.400/111555/11272)

Issue of Debentures as Collateral Security

16. महेश लि० ने एक बैंक से 60.000₹ का एक ऋण लिया और बैंक के पास 100₹ प्रति के 800.6% ऋणपत्र सहायक प्रातात. रूप में जमा किये। 1 माह बाद कम्पनी ने एक बैंक से 50.000₹ का फिर एक ऋण लिया और 100₹ प्रति के 600, 6% ऋणपत्र सहायक प्रतिभूति के रूप में जमा किये। महेश लि० की पस्तकों में आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ पारित करो और चिट्ठा तैयार करो।

Mahesh Ltd. took a loan of₹ 60,000 from a bank and deposited 800.6% debentures of ₹ 100 each with the bank as a collateral security. The company after one month again took a loan of 50,000 from a bank and deposited 600, 6% debentures of ₹ 100 each as a collateral security. Pass necessary journal entries and

prepare balance sheet in the books of Mohan Ltd.

17. (अ) वसु लि० ने 1,00,000₹ के ऋणपत्र स्टॉक सृजित किये जो कि निम्न प्रकार से निर्गमित किये गये :

(1) विभिन्न व्यक्तियों को 90% पर नकद में                        ₹50,000 अंकित मूल्य

(2) 20,000 ₹ के पूँजीगत व्ययों के लेनदार को उसके दावे में     ₹ 25,000 अंकित मूल्य

(3) 15,000 ₹ के ऋण के लिये बैंकर्स को समपार्श्विक प्रतिभूति की तरह    ₹ 25,000 अंकित मूल्य

और (2) निर्गम 10 वर्ष के अन्त में सममूल्य पर शोध्य थे। कम्पनी के चिठे को तैयार करते समय ऋणपत्र स्टॉक को कैसे दिखलाना चाहिये ?

Basu Ltd. created ₹ 1,00,000 Debenture Stock which was issued as follows :

(1) To Sundry persons for cash at 90%                                                           ₹50,000 nominal

(2) To Creditors for ₹ 20,000 capital expenditure in satisfaction of his claim  ₹25,000 nominall

(3) To the bankers as collateral security for Loan ₹ 15,000                             ₹25,000 nominall

The issues  (1) and (2) were redeemable at the end of 10 years at par. How should the debentures stock be dealt with in preparing the Balance Sheet of the company?

Issue of Debentures redeemable at premium

18. निम्नलिखित दशाओं में अशोक एण्ड आदित्य कम्पनी लि० की पुस्तकों में जर्नल की आवश्यक प्रविष्टियाँ दीजिए :

(अ) 100 ₹ वाले 2,000,8% ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित किए गए हैं और इनका शोधन सममूल्य पर किया जाना है।

(ब) 100 ₹ वाले 2,000,8% ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित किए गए हैं और इनका शोधन 4% प्रीमियम पर किया जाना है।

(स) 100 ₹ वाले 2,000, 8% ऋणपत्र 5% कटौती पर निर्गमित किए गए हैं और इनका शोधन सममूल्य पर होना है।

(द) 100 ₹ वाले 2.000.8% ऋणपत्र 5% कटौती पर निर्गमित किए गए हैं और इनका शोधन 2.5% प्रीमियम पर होना है।

(ड) 100 ₹ वाले 2.000.8% ऋणपत्र 4% प्रीमियम पर निर्गमित किए गए हैं और इनका शोधन सममल्य पर होना है।

Give necessary Journal entries in the books of Ashok and Aditya Co. Ltd. in the following cases :

(a) 2,000 8% Debentures of 100 each have been issued at par and are redeemable at par.

(b) 2.0008%Debentures of₹ 100 each are issued at par and are redeemable at 4% premium. (c) 2,000 8% Debentures of 100 each have been issued at 5% discount and are redeemable at par.

(d) 2.000 8% Debentures of 100 each are issued at 5% discount and are redeemable at 2.5% premium.

(e) 2.000 8% Debentures of 100 each are issued at 4% premium and are repavable at par.

19. अब स कम्पनी लि० 1,000 ₹ वाले 500, 15% अपरिवर्तनीय ऋणपत्रों का निर्गमन करती है। निम्न प्रत्येक दशा में जर्नल में प्रविष्टियाँ दीजिये:

(1) ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित किये जाते हैं और सममूल्य पर शोध्य हैं।

(2) ऋणपत्र सममूल्य पर निर्गमित किये जाते हैं और 5% कटौती पर शोध्य हैं।

(3) ऋणपत्र 5% कटौती पर निर्गमित किये जाते हैं और 2.5% कटौती पर शोध्य हैं।

(4) ऋणपत्र 5% प्रीमियम पर निर्गमित किये जाते हैं और 5% कटौती पर शोध्य हैं।

(5) ऋणपत्र 5% प्रीमियम पर निर्गमित किये जाते हैं और 10% प्रीमियम पर शोध्य हैं।

ABC Company Limited issues 500, 15% non-convertible debentures of₹1,000 each. Give Journal entries in each of the following cases :

(1) The debentures are issued at par and are redeemable at par.

(2) The debentures are issued at par and are redeemable at a discount of 5%.

(3) The debentures are issued at a discount of 5% and are redeemable at a discount of 2.5%. (4) The debentures are issued at a premium of 5% and are redeemable at a discount of 5%.

(5) The debentures are issued at a premium of 5% and are redeemable at a premium of 10%.

20. एक कम्पनी निम्नलिखित ऋणपत्र निर्गमित करती है :

(अ) 100 ₹ वाले 1,000, 12% ऋणपत्र सममूल्य पर किन्तु जो 10 वर्ष पश्चात् 5% प्रीमियम पर शोध्य हैं।

(ब) 100 ₹ वाले 500, 12% ऋणपत्र 10% कटौती पर किन्तु जो 10 वर्ष पश्चात् 5% प्रीमियम पर शोध्य हैं।

(स) 100 ₹ वाले 800, 12% ऋणपत्र सममूल्य पर किन्तु जो 10 वर्ष पश्चात् 5% कटौती पर शोध्य हैं। (द) 100 ₹ वाले 300, 12% ऋणपत्र एक लेनदार को समपाश्विक प्रतिभूति की तरह जिसने कम्पनी को 25,000 ₹ का ऋण प्रदान

किया है। उपर्युक्त सभी मामलों की जर्नल में प्रविष्टियाँ कीजिये।

A company issues the following debentures :

(a) 1,000, 12% debentures of₹ 100 eacin at par, but redeemable at a premium of 5% after 10 years.

(b) 500. 12% debentures of ₹ 100 each at a discount of 10% but repayable at a premium of 5% after ten years.

(c) 800, 12% debentures of 100 each at par but repayable at a discount of 5% after ten years. (d) 300, 12% debentures of ₹100 each as collateral security to a creditor who advanced a loan of₹ 25,000 to the company. Pass journal entries of all the above cases.

21, 1 जनवरी 2011 को एक कम्पनी ने 100 ₹ वाले 4,000, 15% शोध्य ऋणपत्रों का 3 प्रतिशत अवमूल्य पर निर्गमन किया। इन ऋणपत्रों का शोधन 5 वर्ष वाद 2 प्रतिशत प्रीमियम पर होना था। कम्पनी की पुस्तकों में आवश्यक जर्नल लेखे कीजिये तथा 5 वर्ष । का ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि खाता बनाओ।

On 1st January 2011, a company issued 4,000, 15% redeemable debentures of ₹ 100 each at a discount of | 3%. These debentures were redeemable at the end of 5th year at a premium of 2%. Give necessary journal entries in the books of the company and prepare the Loss on Issue of Debentures Account for five years.

Interest on Debentures

22. रवि लि० ने 100 ₹ प्रति के 4,000, 10% ऋणपत्र निर्गमित किये जिन पर ब्याज प्रतिवर्ष 30 जून और 31 दिसम्बर को देय है। यह मानते हुए कि कम्पनी को देय सभी धन विधिवत् प्राप्त हो गया, 2015 वर्ष के लिये ऋणपत्र-ब्याज से सम्बन्धित आवश्यक रोजनामचा प्रविष्टियाँ दिखलाइये।

Ravi Ltd. had issued 4,000, 10% debentures of ₹ 100 each, on which interest is payable on 30th June and 31st December every year. Show the necessary journal entries relating to debenture interest relating to the or 2015 assuming that all money were duly received by the company. Tax deducted at source is 10%.

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom 3rd Year Corporate Accounting Issue Debentures Study Material Notes In Hindi

Next Story

BCom 3rd Year Corporate Accounting Redemption Debentures Study Material Notes in hindi

Latest from B.Com