CTET Paper Level 2 Maths Previous Year model paper

//

CTET Paper Level 2 Maths Previous Year model paper

Table of Contents

CTET Paper Level 2 Maths Previous Year model paper : We provide CTET Maths and Science Paper 2021 Question Answer With Model Paper :

CTET Paper Level 2
CTET Paper Level 2

CTET Paper Level 2 Previous Year Science Model paper II in Hindi

गणित

1 छोटी से छोटी अभाज्य संख्या है

(a) 2

(b) 1

(c) 7

(d) 0 1

2. निम्न में से क्रमिक अभाज्य संख्यायें हैं

(a) 2, 3

(b) 1, 2

(c) 29, 31

(d) 61, 59

3. प्राकृत संख्या किस अंक से शुरू होती है

(a) 1

(b) 0

(c) 10

(d) -1

4. निम्न में से परिमेय संख्या है

(a) 2, 19, 24

(b) 14, 11, 124

(c) 4

(d) V2, V/11,024

5. 100 तक अभाज्य संख्यायें हैं

(a) 26

(b) 25

(c) 28

(d) 27

6. यदि x तथा ) सम संख्यायें हैं तथा विषम है तो x + y + . है

(a) विषम संख्या

(b) सम संख्या

(c) अभाज्य संख्या

(d) इनमें से कुछ नहीं

7. 169 का वर्ग मूल है

(a) 11

(b) 13

(c) 10.01

(d) 0.3

8. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जोड़ी जाये कि पूर्ण वर्ग बन जाये

(a) 9816

(b) 9801

(c) 9981

(d) 9936

9. यदि गेहूँ के एक बोरे का वजन 7.45 किग्रा० है, तो इस प्रकार के 30 बोरों का वजन होगा

(a) 223.5 ग्राम

(b) 223.5 किग्रा०

(c) 2235 किग्रा०

(d) 22.35 किग्रा०

10. 65 ग्राम, कितने किलोग्राम के बराबर है

(a) 6.5

(b) .65

(c) 2.0065

(d) .065

11. किन्ही दो संख्याओं का गुणनफल 324 है और उसका महत्तम समापवर्तक 3 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्तक बताओं

(a) 972

(b) 108

(c) 327

12. तीन संख्याओं का औसत 7 है और इनमें से दो की औसत 4 है, तीसरी संख्या ज्ञात करो

(a) 7

(b) 13

(c) 6

(d) 10

13. 40 लड़कों का औसत भार 79 किग्रा० है यदि इसमें अध्यापक का भार जोड़ दिया जाये तो औसत भार 1 किग्रा० बढ़ जाता है। अध्यापक का भार ज्ञात करो

(a) 100 किग्रा०

(b) 80 किग्रा०

(c) 120 किग्रा०

(d) 110 किग्रा०

14. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 5 पारियों की औसत रन संख्या 20 है। यदि प्रथम चार पारियों की रन संख्या क्रमश: 14, 13, 40 और 10 हो तो पाँचवी पारी की रन संख्या होगी

(a) 23

(b) 16

(c) 26

(d)6

15. एक विद्यार्थी 40 अंक प्राप्त करता है तथा 40 अंकों से फेल हो गया। यदि पास अंक 20+ हो तो कुल अंक है

(a) 400

(6)80

(c) 250

(0) 200

16. एक गाँव की जनसंख्या दो वर्षों में लगातार 10+ बढ़ती घटती है। यदि जनसंख्या अब 792 है, तो 2 वर्ष पहले कितनी जनसंख्या थी

(a) 820

(6) 750

(c) 350

(d) 800

17. A ने एक मकान B को 20+ लाभ पर बेचा। B ने उसे C को 25+ लाभ पर तथा C ने उसे D को 40+ लाभ पर बेचा। यदि D ने इसे 42000 रु० में खरीदा हो तो A ने वह मकान खरीदा था

(a) 2,000 रु०

(b) 20,000 रु०

(C) 2,00,000 रु०

(d) 30,000 रु०

18. यदि कुछ संतरे 5 रु० के 6 की दर से खरीदे गए और 6 रु० के 5 की दर से बेच दिए गये तो लाभ है

(a) 44%

(b)34%

(c) 42%

(d) 43%

19. यदि 10 किताबों का क्रय मूल्य 20 किताबों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि + है

(a) 25% हानि

(b) 25% लाभ

(c) 52% हानि

(d) 50% लाभ

20.3 तथा 75 का मध्यानुपाती है

(a) 45

(b) 225

(c) 25

(d) 15

21. 6.25 पैसों की एक राशि 80 सिक्कों की बनी है जिनमें 10 पैसे 5 पैसे के सिक्के है, 10 पैसों की सिक्कों की संख्या है

(a) 35

(b) 45

(c) 55

(d) 25

22. 189 रु० को A, B C में इस प्रकार बाँटे गये कि A को B के बराबर B को C के बाराबर हिस्सा मिले। C का हिस्सा होगा

(a) 53

(b) 43

(c) 73

(d) 63

23. दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में है। उनमें से छोटी 75 है तो दूसरी है

(a) 125

(b) 100

(c) 75

(d) 80

24. A B एक काम को 12 दिन में कर सकते हैं। B उस काम को 36 दिन में कर सकता है। A उसी काम को करेगा

(a) 18 दिन में

(b) 81 दिन में

(c) 36 दिन में

(d) 12 दिन में

25. A एक काम को 12 दिन में तथा B उस काम को 24 दिन में कर सकता है। तो बताओं दोनों उस काम को करेंगे

(a) 8 दिन में

(b) 12 दिन में

(c) 10 दिन में

(d) 15 दिन में

26. एक समकोण त्रिभुज में आधार 8 सेमी० तथा कर्ण 10 सेमी० है तो क्षेत्रफल होगा

(a) 40 वर्ग सेमी०

(b) 80 वर्ग सेमी०

(c) 48 वर्ग सेमी०

(d) 24 वर्ग सेमी०

27. एक त्रिभुज की भुजाएँ क्रमशः 3 सेमी०, 4 सेमी० तथा 5 सेमी० है तो वह त्रिभुज है

(a) समकोण त्रिभुज

(b) न्यून कोण त्रिभुज

(c) समबाहु त्रिभुज

(d) अधिक कोण त्रिभुज

28. एक वृत का अर्धव्यास दुगुना कर दिया जाए, तो उसका क्षेत्रफल होगा

(a) तीन गुणा

(b) दुगुना

(c) चार गुणा

(d) आधा

29. 2 मी० भुजा वाले घन की सतह का क्षेत्रफल है

(a) 22 वर्ग मी०

(b) 20 वर्ग मी०

(c) 48 वर्ग मी०

(d) 24 वर्ग मी०

30. 12 मी० भुजा घनाकार कमरे में रखे जा सकने वाले बड़े से बड़े बाँस की लम्बाई है

(a) 12/5 मी०

(b) 15 मी०

(c) 1107 मी०

(d) 15/3 मी०

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Previous Year Science Model paper II in Hindi

Next Story

CTET Paper level 2 Previous Year Social Science Model Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi