CTET Paper Level 2 Mock test Multiple Choice Model Paper in Hindi

///

CTET Paper Level 2 Mock test Multiple Choice Model Paper in Hindi

CTET Paper Level 2 Mock test Multiple Choice Model Paper in Hindi : CTET Model Paper Practice Paper In Hindi ( बहुविक्लपीय प्रश्न  उत्तरमाला ) :

Multiple Choice Model Paper
Multiple Choice Model Paper

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi

शैक्षणिक व्यवस्था सम्बन्धी अभिवृत्तिपरीक्षण

बहुविकल्पीय प्रश्न

1 शिक्षा की प्रमुख परिभाषा दीजिये

(a) विद्यालय-प्रबन्ध का विकास करना

(b) विद्यार्थियों को साक्षर बनाना

(c) विद्यार्थियों का सर्वतोन्मुखी विकास

(d) शिक्षण-प्रशिक्षण

2. आजकल शिक्षण कार्य को कहा जाता है?

(a) नियोग

(b) व्यवसाय

(c) व्यापार

(d) उक्त में से कोई नहीं ।

3. शिक्षा सुधार के लिये आवश्यक है

(a) शिक्षा कार्यों का सतत मूल्यांकन

(b) पाठ्य पुस्तकों में सुधार

(c) स्कूल में समय वृद्धि

(d) छुट्टियाँ कम करना

4. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य आपके अनुसार क्या है?

(a) छात्रों का सर्वांगीण विकास करना

(b) चरित्र निर्माण करना

(c) ज्ञान प्रदान करना

(d) उक्त सभी

5. शिक्षा से मेरा तात्पर्य है बच्चे तथा वयस्क के शरीर, मन और आत्मा का पूर्ण विकासयह किसके विचार थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) महात्मा गाँधी ..

(c) श्री अरविन्द घोष

(d) जान डीवी

6. आपकी दृष्टि में शिक्षा के सभी उद्देश्य महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि

(a) वे एक-दूसरे के पूरक हैं।

(b) वे एक-दूसरे के विरोधी हैं

(c) वे समान रूप से महत्वपूर्ण हैं

(d) उनमें कोई भी उपयोगी नहीं है

7. भारत में शिक्षा को किस पूँजी का नाम दिया गया है

(a) मानव पूँजी

(b) ज्ञानात्मक पूँजी

(c) वस्तु रूप में पूँजी

(d) सामाजिक पूँजी

8. शिक्षा द्वारा राष्ट्रीयताकी भावना का विकास किस रूप में सम्भव है?

(a) इसका विकास गरीबी दूर करने के लिये होता है ।

(b) इसका रूप हर प्रदेश में पृथक् होता है ।

(c) मानव-निर्माण की प्रक्रिया के रूप में होता है।

(d) इसका विकास सैनिक-प्रशिक्षण हेतु किया जाता है।

9. उत्तम शिक्षा का एकमात्र साधन विद्यालय ही क्यों हैं?

(a) शिक्षित नागरिकों के निर्माण का कार्य करना ।

(b) परीक्षा व्यवस्था का कार्य करना

(c) योजना की समझ उत्पन्न करने का कार्य करना

(d) बेकारी बढ़ाने का कार्य करना

10. शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु विद्यालयों से क्या प्रमुख अपेक्षा है?

(a) शिक्षा में प्रजातान्त्रिक प्रक्रिया में प्रतिभागिता की अभिवृद्धि

(b) शान्ति और एकता बनाए रखने की विधियों का विकास करना

(c) शिक्षण अधिगम का विकास करना

(d) युवाओं को व्यवसाय योग्य बनाने की विधियों की खोज करना

11. विद्यालय में कक्षा प्रबन्ध का ठीक होना क्या प्रदर्शित करता है?

(a) छात्रों में कुण्ठित विचारों का होना

(b) शिक्षकों की अकुशलता

(c) छात्रों की अस्वस्थ मानसिकता

(d) समाज में फैली अव्यवस्थ

12. विद्यालयों में पुस्तकालय की व्यवस्था करने का कारण बताइये

(a) अध्ययन सम्बन्धी रुचियों को बढ़ाना

(b) शिक्षक के निर्देश पर बैठना

(c) अभिभावकों से मिलने के लिए बैठना

(d) अवकाश के समय बच्चों का बैठना

13. खेल का खुला मैदान विद्यालय के लिये क्यों आवश्यक है?

(a) खेलने की सुविधा

(b) विद्यालय की शोभा बढ़ाना

(c) विद्यालय में हरियाली बनी रहना

(d) विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में सहायता –

Mock test Multiple Choice

14. विद्यालय प्रबन्ध में शिक्षक की भागीदारी किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है?

(a) शिक्षकों के दायित्व बोध में वृद्धि करके

(b) शिक्षकों की वेतन दर बढ़ाकर

(c) विद्यार्थियों के अननय विनय को स्वीकार करके

(d) शिक्षकों पर नियन्त्रण करके

15. स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने का उद्देश्य क्या है?

(a) प्राचार्यों की प्रतिष्ठा बनी रहना

(b) अभिभावकों की प्रसन्नता

(c) छात्रों द्वारा शिक्षकों का आदर करना ।

(d) शिक्षण अधिगम की व्यवस्था का पूर्ण लाभ

16. आधुनिक शिक्षा में विद्यालयों का परिवेश अच्छा होना क्यों आवश्यक है?

(a) प्राचार्य की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिये

(b) अभिभावक को खुश रखने के लिये

(c) शिक्षकों का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिये

(d) विद्यालयों की अभिप्रेरणा बनाए रखने के लिए।

17. किस उद्देश्य के साथ पाठशालाओं का प्रबन्ध किया जाता है?

(a) समाज की सुरक्षा के लिये

(b) शिक्षित बेरोजगारी कम करने के लिये

(c) विद्यालय में परस्पर सौहार्द्र विकसित करना

(d) अभिभावकों एवं शिक्षकों में सौहार्द्र

18. उचित वेतनमान लेने के लिये शिक्षक के रूप में आप क्या करेंगे?

(a) विद्यार्थियों की सहायता लेकर धरना-प्रदर्शन –

(b) अधिकारियों से वार्तालाप

(c) पूर्ण हड़ताल

(d) माँग दिवस मनाना

19. शिक्षक का सामाजिक स्तर ऊँचा होने का कारण है

(a) बहुत लोगों से मिलना जुलना

(b) अनेक कार्यों से जुड़े रहना

(c) भावी नागरिकों को तैयार करना

(d) उनका अधिक परिश्रम करना.

20. यह कहना कितना सही है कि अन्य व्यवसायों से असफल व्यक्ति ही शिक्षक बनना चाहते हैं?

(a) यह करना ठीक नहीं है

(b) यह पूर्णतया सत्य है

(c) ऐसा भी कभी-कभी होता है

(d) हमेशा ऐसा नहीं होता

21. शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण की क्या आवश्यकता है?

(a) बेरोजगारी दूर करना

(b) नवीनतम शिक्षण विधियों का ज्ञान

(c) शिक्षा का अर्थ जानने के लिये

(d) प्रश्नों का उत्तर सही देने योग्य बनाना

22. आपकी दृष्टि में अध्यापक राष्ट्र का निर्माता क्यों कहा जाता है?

(a) उत्तम शिक्षण करना

(b) देश के भावी नागरिकों का निर्माण करना ।

(b) शिक्षकों में सीखने-सिखाने और जाँचने की योग्यता का विकास करना

(c) ट्रेंड टीचरों का मिलना

23. शिक्षका को शिक्षण कार्य के साथसाथ और क्या सीखना चाहिये?

(a) सहगामी क्रियाओं का आयोजन

(b) कापियाँ जाँचना

(c) तैयारी करके पढ़ाना

(d) उक्त सभी

24. शिक्षक अपनी माँगें किस प्रकार मनवा सकते हैं?

(a) शिक्षण कार्य को ठप्प करके

(b) प्रबन्ध समिति के विरुद्ध हड़ताल करके ।

(c) अध्यापक संघ से सहायता लेकर

(d) प्रबन्ध समिति को अपनी माँगों के प्रति समझाकर ।

25. व्यक्ति अपने लिये शिक्षकव्यवसाय का चुनाव मुख्य रूप से किस आधार पर करते हैं?

(a) सहयोगी मित्रों की पसन्द

(b) अभिभावकों की पसन्द

(c) व्यक्ति की अपनी रुचि

(d) समाज द्वारा व्यवसाय की प्रतिष्ठा

26. आजकल शिक्षकप्रशिक्षण को अनिवार्य बनाने का कारण है

(a) प्रशिक्षण की डिग्री से नौकरी पाने में सहायता मिलना

(b) शिक्षकों में सीखने सिखाने और जाँचने की योग्यता का विकास करना

(c) ट्रेंड टीचरों का मिलना

(d) महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में शिक्षा विभाग को चालू रखने में सहायक मिलना

27. आपकी दृष्टि में शिक्षण व्यवसाय सबसे अधिक आकर्षक क्यों है?

(a) अधिकाधिक ट्यूशन से कमाई

(b) दीर्घकालीन अवकाश

(c) खेलों में भी भाग लेना

(d) आत्माभिव्यक्ति के लिये अवसर प्राप्ति.

28. शिक्षक की सफलता का आधार है

(a) शिक्षक द्वारा शैक्षिक परिवेश को समझना

(b) शिक्षक की सम्प्रेषण कुशलता

(c) विषय-वस्तु की जानकारी

(d) उक्त सभी

Mock test Multiple Choice

29. शिक्षकों के लिये शैक्षिक अवसरों की समानता उपलब्ध कराने के लिये क्या आवश्यक है?

(a) शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के विकास में योगदान

(b) शैक्षणिक सुविधाओं का विकास

(c) विद्यालयों की आकर्षक की साज-सज्जा

(d) भेदभाव समाप्त करना

30. शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का प्रमुख लाभ है

(a) स्कूल के विभिन्न कार्यक्रम का ज्ञान कराना ।

(b) विभिन्न प्रकार का चन्दा वसूल करना

(c) विद्यालय की कमजोरियों का अभिभावकों

(d) छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका सहयोग प्राप्त करना

31. शिक्षक अभिभावक संघोंका प्रमुख उद्देश्य है

(a) सीखने की प्रक्रिया में सुधार करना

(b) सहगामी क्रियाओं के संगठन करना

(c) अध्यापकों की समस्याओं का निवारण

(d) विद्यालय की प्रभावशाली व्यवस्था

32. आजकल शिक्षक की गरिमा गिरने का कारण है

(a) छात्रों में अनुशासन कायम करना

(b) अधिकाधिक ट्यूशन करना

(c) न्यून वेतन प्राप्ति

(d) उक्त सभी

33. आपकी दृष्टि में अध्यापक मातापिता संगोष्ठी का उद्देश्य के लिये क्या करना चाहिये? क्या होता है?

(a) माता-पिता द्वारा बच्चों के विषय में अध्यापकों को

(b) अध्यापकों द्वारा माता-पिता को उनके पुत्र के विषय परिणाम होता है? में जानकारी देना

(c) अध्यापक तथा माता-पिता दोनों के द्वारा एक साथ बच्चों का मूल्यांकन करना

(d) अध्यापकों द्वारा माता-पिता को जानकारी देना, विद्यालय व्यवस्था की जानकारी देना

34. शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक संघों की ऊँची प्रतिष्ठा का कारणम हैं

(a) शिक्षकों के संघर्ष में

(b) शिक्षकों व प्राचार्यों के बीच के संघर्ष में

(c) विद्यार्थियों के अनुशासन सम्बन्धी मामलों पर विचार करना

(d) उनके द्वारा शैक्षणिक विवेचना करना ।

35. शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक संघ का प्रमुख प्रभावकारी कार्य उसके उन निर्णयों द्धारा होता है जो

(a) छोटी छोटीं समितियों द्धारा लिये जाते हैं

(b) विशिष्ट शिक्षकों के एक समूह की इच्छानूसार होतें हैं

(c) संघ की सार्वजनिक समिति में निवेचन के पश्चात् लिये जाते हैं

(d) संघ के पदाधिकारियों द्वारा लिये जाते हैं

36. शिक्षा में विभिन्न शिक्षण महाविद्यालय शिक्षक को क्या करनें का प्रशिक्षण देतें हैं ।

(a) शिक्षाशास्त्र के सिद्धान्तों का व्यावसायिक प्रयोग करने की क्षमता प्रदान करना

(b) शिक्षकों में विषय विशेष के ज्ञान में वृद्धि करना।

(c) विद्यालय जीवन का अनुभव प्राप्त करना

(d) शिक्षक को कक्षा-नियन्त्रण में सक्षम बनाना

37. विद्यालय व्यवस्था में छात्रसंघकी क्या भूमिका है? प्राप्त करना

(a) विद्यार्थियों में एकता उत्पन्न करना

(b) छात्रों में लोकतांत्रिक पद्धति का अभ्यास कराना।

(c) विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रखना

(d) शिक्षकों की देखभाल करना

38. विद्यालय में छात्र संघों के गठन का मुख्य कारण है।

(a) छात्रों को नकल कराना

(b) विद्यार्थियों को प्रजातन्त्र की शिक्षा देना

(c) विद्यार्थियों में नेतृत्व का विकास

(d) शैक्षिक क्रिया-कलापों की व्यवस्था

39. आपकी दृष्टि में विद्यार्थियों को अध्ययन ठीक से करने

(a) कार्यालय

(b) खेला का खुला मैदान

(c) स्टाफ रूम

(d) अच्छा पुस्तकालय – जानकारी देना

40. विद्यालयों में छात्र संघ की स्थापना का क्या प्रमुख

(a) लोकतन्त्र की भावना का विकास

(b) कक्षा में शिक्षण की सरलता

(c) नये-नये नेताओं का उदय

(d) अनुशासनहीनता बढ़ना

41. विद्यालयों में छात्र संघ के गठन का मुख्य उद्देश्य है

(a) अनुशासन सिखाना कारण है

(b) विभिन्न आयोजनों की व्यवस्था

(c) नेतृत्व प्रदान करना

(d) छात्रों को प्रजातन्त्र की व्यवहारिक शिक्षा देना ।

42. आपकी दृष्टि में विद्यार्थियों में छात्र संघ होने चाहिए करना या नहीं?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) बिल्कुल नहीं

(d) उक्त में से कोई नहीं उसके उन निर्णयों द्वारा होता है जो

43. विद्यालय में सुप्रबन्ध की आवश्यकता का कारण है

(a) छोटी-छोटी समितियों द्वारा लिये जाते हैं .

(b) विशिष्ट शिक्षकों के एक समूह की इच्छानुसार होते हैं

(c) संघ की सार्वजनिक समिति में विवेचन के पश्चात्

(d) अभिभावकों को प्रसन्न रखना

44. आपकी दृष्टि में विद्यालय के कुशल कार्यक्रम एवं प्रशासन में स्थानीय नेता किस प्रकार बाधक बनते हैं?

(a) विद्यालय के खर्चों पर नियन्त्रण रखना

(b) दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम में हस्तक्षेप करना ।

(c) विद्यालय के कार्यक्रमों में भाग लेना

(d) शिक्षक के ऊपर निगरानी रखना

45. आधुनिक विद्यालयों की परिवेश सम्बन्धी प्रमुख समस्या क्या हैं?

(a) वरिष्ठ एवं नव शिक्षकों में सहयोग का अभाव।

(b) शिक्षकों और अधिकारियों के बीच विद्वेष की भावना

(c) छात्रों और शिक्षकों के जीवन मूल्यों में भारी अन्तर

(d) विद्यार्थियों में अनुशासन की कमी

Mock test Multiple Choice

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Practice Test Paper Model Paper in hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi