CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 4 in Hindi

//

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 4 in Hindi

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 4 in Hindi : बाल विकास व शिक्षाशास्त्र   Language English भाषा हिन्दी सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान गणित विज्ञान उत्तरमाला ( This Post is Most Important For CTET Students :

Baal vikaas shiksha shaastr
Baal vikaas shiksha shaastr

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Mock Test Paper in Hindi

मॉडल टैस्ट पेपर-4

(कक्षा VI से VIII तक)

बाल विकास शिक्षाशास्त्र-1 

All Answers Highlight Red Colour

1 व्यक्ति अभिप्रेरित क्यों होता है? इस सम्बन्ध मेंवर्तमान में कौन सी अवधारणा मान्य हैं

(a) मूल प्रवृत्तियों की अवधारणा

(b) प्रलोभन सम्बन्धी वातावरण

(c) अन्तर्नोद सम्बन्धी अवधारणा

(d) आत्मसिद्धि सम्बन्धी अवधारणा

2. फ्रायड के अनुसार व्यक्ति में आक्रामकता का कारण होता है

(a) मृत्यु मूल प्रवृत्तियाँ (Death instinct)

(b) कुण्ठा (Frustration)

(c) प्रेरक (Motive)

(d) आवश्यकता (Need)

3. बालक में जोखिम (Risk) उठाने की तीव्र इच्छा निम्न में से किसका परिणाम है

(a) उदोलन (Arrousal)

(b) विशिष्ट अन्तर्नोद (Specific drive)

(c) मूल प्रवृत्ति (Instinct)

(d) उपलब्धि अभिप्रेरण (Achievement motivation)

4. गर्भस्थ शिशु की क्रियाओं का अर्थ होता है-

(a) शिशु के दिल की धड़कन सुनाई देना

(b) शिशु का तीव्र ध्वनि के प्रति अनुक्रिया

(c) गर्भस्थ शिशु के हाथ-पैरों में स्वतः क्रियाएँ होना

(d) शिशु के थाइमस, थाइराइड और एड्रीनल ग्रन्थियों

5. जन्म से पाँच बाद बालक की औसत लम्बाई क्या होती है

(a) 28-30 इंच

(b) 32-34 इंच

(c) 57-58 इंच

(d) जन्म की अपेक्षा की अपेक्षा दो गुना हैं तो इसे कहते हैं

6. निम्न में से सही कथन बताइयेवर्तमान में कौन-सी अवधारणा मान्य है

(a) प्रत्यय मूर्त व अमूर्त (Concrete and abstract) प्रकार के होतें हैं ।

(b) प्रत्यय और बोध समान अर्थ वाले हैं।

(c) बोध का विकास प्रत्यय के आधार पर होता है।

(d) प्रत्यय विकास का कोई निश्चित प्रतिमान नहीं होता

7. भाषा का सम्बन्ध निम्न में से मस्तिष्क के किस क्षेत्र से सम्बन्धित होता है

(a) थैलेमस (Thalamus)

(b) अग्रखण्ड (Frontal lobe)

(c) लघुमस्तिष्क (Cerebellum)

(d) ब्रोका ( Broca )

8. यदि किसी दृष्टि उद्दीपक को देखा जाये तो उस दृष्टि उद्दीपक को देखने के बाद कितनी देर तक उसकी स्पष्ट स्मृति रहती है

(a) 1 सेकण्ड

(b)3/4 सेकण्ड

(c) 1/4 सेकण्ड

(d) 1/2 सेकण्ड

9. ब्रिजेज के विकासात्मक संवेग सिद्धांत के अनुसार निम्न में से बालकों में क्या होता है?

(a) नवजात शिशुओं में जन्म से कोई संवेग नहीं पाया

(b) संवेग अधिगम के उपरान्त ही बालक उत्पन्न होते की क्रियायें।

(c) तीन प्रकार के संवेग नवजात शिशुओं में पाये जाते होती है

(d) बालकों में संवेगात्मक आवृत्ति शून्य होती है।

10. जब बालक के व्यवहार को सभी संवेगों में से एक या कुछ संवेग प्रभावशाली ढंग से प्रभावित करते हैं तो इसे कहते हैं ।

(a) उच्च संवेग

(b) धनात्मक संवेग

(c) प्रधान संवेगात्मकता

(d) संवेगात्मक प्रभुत्व

11. फ्रायड के अनुसार पराअहं (Super ego) का ऋणात्मक पक्ष हैं

(a) अन्तरात्मा या विवेक

(b) वैयक्तिक भिन्नता होता है

(c) अपराध भावना

(d) अपरिपक्वता

12. कोलबर्ग ने बालकों में नैतिक विकास का मुख्य आधार बताया है

(a) धर्मसंकट (Dilemma)

(b) तर्क शक्ति

(c) पुनर्बलन (Reinforcement)

(d) संज्ञान (Cognition)

13. सामाजिक व्यवहार के अन्तर्गत बालक किस के लिये महत्वपूर्ण माना गया हैयोग्यता को अर्जित करता है?

(a) सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुसार व्यवहार करना

(b) सामाजिक प्रतिगम (Social Regression)

(c) प्रभुत्वशाली व्यवहार (Authoritarian Behaviour)

(d) सामाजिक सहभागिता (Social Participation)

14. मन्द बुद्धि बालक की I.Q. होती है

(a) 125 से कम

(b) 100 से कम

(c) 70 से कम

(d) 50 से कम

15. बुद्धि परीक्षणों के अनुसार बुद्धि का विकास निम्नमें से किस आयु तक होतै हैं ।

(a) 50 वर्ष

(b) 35 वर्ष प्रभाव पड़ता है

(c) 25 वर्ष

(d) 18 वर्ष

Model Test Paper 4

16. किशोरावस्था की सबसे महत्वपूर्ण चुनौती होती

(a) विपरीत सैक्स के प्रति सामंजस्य स्थापित करना

(b) स्वच्छन्दताओं पर नियंत्रण करना

(c) किशोर द्वारा स्वयं की पहचान बनाना होता है

(d) शारीरिक परिवर्तनों को समझना।

17. बालकों में आदत के लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं

(a) सीखने का परिणाम है

(b) व्यक्तित्व निर्माण में अवरोध उत्पन्न करती हैं

(c) त्रुटियों को सुधारने के लिय डाली जाती हैं

(d) समायोजन का एक तरीका है।

18. प्रतिबल से व्यक्ति दैनिक जीवन में किस प्रकार से बचाव करता हैं ।

(a) मनोरचनाओं द्वारा

(b) गहरी नींद लेकर

(c) समस्या समाधान द्वारा

(d) मनोचिकित्सक की सलाह लेकर

19. बालक में प्रेरणायुक्त व्यहार की सन्तुष्टि के कठिन ऋणात्मक पक्ष है या असम्भव हो जाने का कारण निम्न में उत्पन्न होता है ।

(a) अन्तर्द्वन्द्व

(b) चिन्ता

(c) कुण्ठा

(d) दबाव

20. बालक के अन्दर भला-बुरा समझने की भावना किस आयु में जाग्रत होना शुरू होती है?

(a) 12 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(c) 10 वर्ष

(d) 3 वर्ष

21. कैटेल द्वारा कितने मूल शीलगुणों को व्यक्तितवके लिए महत्वपूर्ण माना गया हैं ।

(a) 22

(b) 23

(c) 35

(d) 16

22. जिस परिवार में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या अधिक होती है वहाँ निम्न में से पाया जाता है

(a) मनमुटाव अपेक्षाकृत शीघ्र प्रारम्भ हो जाते हैं

(b) बालक के लालन-पोषण में कम कठिनाई होती है ।

(c) बालक जल्दी बोलने लगता है

(d) माता-पिता व बालक सम्बन्ध घनिष्ठ होते है।

23. बालकों पर माता-पिता की अति संरक्षण (Overमें से किस आयु तक होता है? protection) वाली भूमिका का निम्न में से क्या होता हैं

(a) बालक के व्यक्तित का विकास उत्तम प्रकार का होता है ।

(b) बालक में सूझ (Insight) का जल्दी विकास होता

(c) बालकों में मानसिक परिपक्वता का तीव्र विकास

(d) बालक में अति आश्रितता (over-dependency)

24. जिन कक्षाओं में अध्यापक विद्यार्थियों को पूरी छूट व आजादी देता है वहाँ निम्न में से क्या पाया है?

(a) विद्यार्थियों में रचनात्मकता का अभाव होता है।

(b) सहपाठियों के प्रतिसहयोग का भाव पाया जाता है

(c) विद्यार्थियों में निष्क्रियताकी प्रवृत्ति पायी जाती है से बचाव करता है

(d) अध्यापक के प्रति छात्रों में विद्रोह की भावना रहती है

25. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान है

(a) एक शिक्षा आन्दोलन

(b) विज्ञान से सम्बन्धित शाखा

(c) मनोवैज्ञानिकों की परिकल्पनाओं से सम्बन्धित विज्ञान

(d) मानसिक रोगों की घटनाओं का वर्णन

26. हाइड्रोसिफैली नामक मानसिक दुर्बलता में निम्न में से क्या लक्षण पाया जाता है?

(a) बालक के सिर का आकार बड़ा हो जाता है

(b) बालक के पैरों में दुर्बलता आ जाती है

(c) बालक के होठ और जीभ सामान्य से मोटे हो जाते है

(d) चेहरे की आकृति जापानी लोगों के समान दिखती है

27. निम्नलिखित में से किस आयु के बाल अपराधियों को प्रोबेशन अधिकारी की देख-रेख एवं नियंत्रण में रखा जाता है

(a) 10 वर्ष से कम

(b) 12 वर्ष से कम

(c) 14 वर्ष से कम

(d) 16 वर्ष से कम

28. निम्न में से बाल निर्देशन का सम्बन्ध है?

(a) बालकों के व्यवहार से

(b) बालकों की शारीरिक परेशानियों से

(c) बालकों के अधिगम से

(d) उपरोक्त सभी से

29. सुझाव …….. है।

(a) प्रतीकात्मक सम्प्रेषण का स्वरूप

(b) आलोचनात्मक प्रत्युत्तर

(c) प्रभावित प्रकार की प्रक्रिया

(d) सामाजिक सात्मीकरण (Assimilation)

30. जनसंख्या आँकड़े सम्बन्धी विषय निम्न में से कहलाता है

(a) डेमोग्राफी

(b) केलीग्राफी

(c) सोनोग्राफी

(d) बिबलोग्राफी

Model Test Paper 4

Language English-2

Direction : In this exercise a number of sentences are given. The sentence are divided into three separate parts. When you find an error in any part ‘a’, ‘b’ and ‘c’ indicate you response on the separate answer sheet. If you find there is no error in a sentence, ‘d’ is your answer.

1 Lay your books aside and

(a) lay down to rest.

(b) for a while.

(c) No error.

2. When I first started my school

(a) on evident love for music.

(b) my boys had.

(c) No error.

3. A cup of coffee

(a) to smoked salmon.’

(b) is an excellent complement.

4. One major reason home.

(a) that most people like to stay

(b) for the popularity of television is.

(c) No error.

5. Being unable to

(a) he discontinued the course

(b) cope up with the syllabus

(c) No error

6. Alms

(a) to the poor

(b) are given

(c) No error

7. The type of qualities you acquire with simple and good natured people.

(a) and so you associate your selves

(b) depend upon your company.

(c) No error.

8. He

(a) over his work

(b) takes pain

(C) No error

9. Good havens

(a) grown

(b) How has she

(c) No error

10. She is confident

(a) this time

(b) to win the gold medal

(C) No error

11. The whole country

(a) a financial crisis

(b) was suffering by

(c) No error

12. Each of the students in the computer Class

(a) their own research paper this semester

(b) has to type

(c) No error

13. After you will return

(a) I will come and see you

(b) from Chennai

(c) No error

14. No porter being available

(a) all his languages himself

(b) he carried

(c) No error

15. I’ll send my servant

(a) that he’ll reach there in time

(b) but I can’t insure

(c) No error

16. Either of the roads–

(a) to the park

(b) lead

(c) No error

17. Knowledge of

(a) are required to pass the Examination

(b) at least two languages

(c) No error

18. No sooner had the hockey match started

(a) to rain

(b) when it began

(c) No error

19. The reason why

(a) was because he was too young

(b) he was rejected

(c) No error

20. The two first to arrive

(a) of a surprise gift

(b) were the lucky recipients

(c) No error

(d) even of he rose to fame

21. The well-know pianist

(a) several house a day

(b) had to practice for

(c) No error

22. To die with honour

(a) live with dishonour

(b) is better than

(C) No error

23. If the majority of the individuals in a State

(a) the State itself would prosper

(b) prosper

(c) No error

24. Although the police officer sympathised with poor

(a) take an action against the rich man

(b) he refused to

(c) No error

25. It is better

(a) losing one’s courage

(b) danger than

(c) No error

Direction : Each of the following sentences has a blank space and four words below it. Select the most appropriate word for the blank to make the sentence meaningful

26. His father introduced him at an ………. their light refreshment.

(a) insensible

(b) inquisitive

(c) impressive

(d) impressionable

27. You are welcome to partake their light refreshment.

(a) for

(b) in

(c) of

(d) at

28. As he got older his belief in these principle did not ………

(a) shake

(b) wither

(c) dither

(d) waver

29. He never has permitted ………. never will permit such practices in his office.

(a) not

(b) or

(c) nor

(d) and

30. My friends fail to see why I should ride the ………. horse just because I have won a prize..

(a) good

(b) great

(c) high

(d) big

भाषा : हिन्दी-3

निर्देश : निम्न गद्यांश को पढ़कर दिये प्रश्नों में से उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए

गद्यांश

आज हम इस असमंजस में पड़े हैं और यह निश्चय नहीं कर पाए हैं कि हम किस ओर चलेंगे और हमारा ध्येय क्या है? स्वभावतः ऐसी अवस्था में हमारे पैर लड़खड़ते हैं। हमारे विचार में भारत का एक ही रास्ता है और वह है। अहिंसा और आत्मवाद का। अपनी दुर्बलता केकारण हम उसे ग्रहण न कर सके, पर उसके सिद्धान्तों को तो हमें स्वीकार कर ही लेना चाहिए। यदि हम सिद्धान्त ही न मानेंगे तो उसके प्रवर्तन की आशा कैसे की जा सकती है? जहाँ तक मैंने महात्मा गांधी जी के सिद्धान्त को समझाा है, वह इसी आत्मवाद और अहिंसा के, जिसे वे सत्य भी कहा करते थे, मानने वाले और प्रवर्तक थे। उसे ही कुछ लोग आज गांधीवाद का नाम भी दे रहे हैं। यद्यपि महात्मागांधी ने बार-बार यह कहा था कि वे किसी नए सिद्धान्त या वाद के प्रवर्तक नहीं हैं और उन्होंने अपने जीवन में प्राचीन सिद्धान्तों को अमल कर दिखाने का प्रयत्न किया।” विचार कर देखा जाए, तो जितने सिद्धान्त अन्य देशों, अन्य-अन्य काल और स्थितियों में भिन्न-भिन्न नामों और धर्मों से प्रचलित हुए हैं, सीी अन्तिम और मार्मिक अन्वेषण के बाद इसी तत्व अथवा सिद्धान्त में समाविष्ट पाए जाते हैं। केवल भौतिकवाद इनसे अलग है। हमें असमंजस की स्थिति से बाहर निकलकर निश्चय कर लेना है कि हम अहिंसावाद, आत्मवाद और गांधीवाद के अनुयायी और समर्थक हैं न कि भौतिकवाद के। प्रेय और श्रेय में से हमें श्रेय को चुनना है। श्रेय ही हितकर है, भले ही वह कठिन और श्रमसाध्य हो। इसके विपरीत प्रेय आरम्भ में भले ही आकर्षक दिखाई दे, उसका अन्तिम परिणाम अहितकर होता है।

1 उक्त अवतरण का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक हो सकता है

(a) आत्मवाद और भौतिकवाद

(b) जीवन का वास्तविक ध्येय

(c) असमंजस और उससे मुक्ति

(d) श्रेय और प्रेय

2. हमारे पैर लड़खड़ाते हैं, क्योंकि हम

(a) लक्ष्यहीन और दिशाहीन हैं

(b) अशक्त एवं दुर्बल हैं

(c) भौतिकवाद में आस्था रखते हैं

(d) आत्मशक्ति में विश्वास नहीं रखते

3. लेखक के मत में विश्व में सुख-समृद्धि और शान्ति स्थापित हो सकती है

(a) अहिंसा और अनात्मवाद द्वारा

(b) अनिश्चय और असमंजस की स्थिति से उबरकर

(c) अहिंसा और आत्मवाद द्वारा

(d) भौतिकवाद और आत्मवाद के समन्वय द्वारा

4. भौतिकवाद से अभिप्राय उस सिद्धान्त से है जिसमें प्राधान्य रहता है

(a) प्रयोग और अन्वेषण का

(b) विज्ञान-सम्मत विचारधारा का

(c) सांसारिक सुख-साधनों का

(d) पंचभूतों की उपासना का

5. गांधीजी का मानना था कि वे

(a) प्राचीन सिद्धान्तों की व्याख्या कर रहे हैं।

(b) प्राचीन सिद्धान्तों को आचरण में ढाल रहे हैं।

(c) भौतिकवाद के संस्थापक है।

(d) सत्य और अहिंसा के प्रवर्तक हैं

6. विश्व के प्रमुख वाद और विचारधाराएँ इन सिद्धान्तों में समाहित हो जाती हैं

(a) विश्वशान्ति में

(b) सत्य में

(c) अहिंसा में

(d) करूणा में

7. हमें किस दुविधा से स्वयं को मुक्त करना चाहिए?

(a) हिंसा और अहिंसा की

(b) गांधीवाद और भौतिकवाद की

(c) युद्ध और शान्ति को

(d) आत्मवाद और अनात्मवाद की मजदूर वर्ग उत्पादक है, उसके उत्पादन से पूरी व्यवस्था

8. अहिंसा एवं सत्य के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है- चलती है इसलिए वो माथे का चंदन होना चाहिए। वहीं ये बात

(a) असत्य मार्ग का सरल होना

(b) सत्य-मार्ग की दुर्गमता

(c) हिंसा का दुर्दम्य होना

(d) मनुष्य की अपनी दुर्बलता

9. किसी सिद्धान्त को न मानने का सबसे बड़ा होता जा रहा है। इस वर्ग को समझदारी मजदूर वर्ग की कुपरिणाम यह है कि

(a) सुख और समृद्धि से वंचित रह जाना

(b) किसी ध्येय का निर्धारण न कर पाना

(c) मनुष्य का सदैव असमंजस में पड़े रहना

(d) उस सिद्धान्त का कभी कार्यान्वयन न होना का

10. महात्मा गांधी जिस सिद्धान्त के प्रवर्तक थे, यह निराश नहीं होना चाहिए। यदि चार ऐतिहासकि युग मानें तो सिद्धान्त है

(a) अहिंसा और आत्मवाद

(b) विज्ञान एवं अध्यात्मवाद

(c) भौतिकवाद एवं अनात्मवाद

(d) श्रेय और प्रेम

निर्देश : नीचे दिये काव्याँश को पढ़कर दिये प्रश्नों में से को बुद्धिजीवियों की सहानुभूति, साथ और कुशल नेतृत्व की उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए बेहद जरूरत है। जहाँ फ्रांस की क्रान्ति में दार्शनिकों का महत्वपूर्ण साम्यवाद की अवधारणा हर एक व्यक्ति को उसकी जरूरत योगदान रहा, वहीं रूस तथा चीन की क्रान्ति में भी उनके योगदान तथा योग्यता के अनुसार उत्पादन का हिस्सा प्राप्त होना है, परन्तु को भुलाया नहीं जा सकता। इसमें भी थोड़ा पूंजीवाद का पुट है। साम्यवाद हर एक की जरूरत , समाज को मानवीय सोच रखते हुए पहले इंसान को इसान तथा सर्वांगीण विकास हेतु धन तथा साधन प्रदान करने वाला समझना होगा। प्रत्येक व्यकित के दुःख को अपना दुःख समझना होना चाहिए। समाज में वास्तविक समानता तभी आ सकती होगा। किसी भी प्रकार के कुतर्क की गुंजाइश नहीं है। न ही पशु है जब हर एक व्यक्ति को शिखर पर पहुचने के अवसर की के समान स्वार्थी व्यक्तियों की टिप्पणियों का कोई महत्व है। सुलभता हो। समाज में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न की जा सके, हमारा उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सुखी करना है इसलिए। जिससे समाज में पांचों अंगुलियों में ज्यादा असमानता न रह एकमात्र उपाय साम्यवाद है। साम्यवादी समाज स्थापित करने सके। जैसा कि पूंजीवादी तर्क देते हैं कि पांचों अंगुलियों समान के लिए समाज को पहले वैचारिक रूप से तैयार करना होगा। नहीं होती।

राजनीतिक रूप से भी साम्यवादी पार्टियाँ सक्रिया हैं। साधन साम्यवादी व्यवस्था में भी शिखर पर बैठछे व्यक्ति के वेतन चाहे जो भी हो, परन्तु एक सार्थक समाज की स्थापना मानव तथा एक मजदूर के वेतन में पाँच गुने से ज्यादा अन्तर नहीं होना का उद्देश्य है, जिसे उसे अवश्य पूरा करना चाहिए। चाहिए। वहीं मजदूरों को मौलिक जरूरतों की वस्तुएँ न्यूनतम मूल्यों

11. प्रत्येक को उसकी आवश्यकता तथा योग्यता के । पर मिलनी चाहिए। मजदूर वर्ग हेतु इतनी सुविधा, सम्मान तथा अनुसार मिलना किस राजनीतिक व्यवस्था की ओर संरक्षण हो चाहिए जिससे व्यक्ति मजदूर होने में गर्व महसूस कर इशारा है? सके। जिस प्रकार पूँजीवाद व्यवस्था साम्यवाद की विरोध है तथा

(a) समाजवादी

(b) छात्रों के सीखने के अनुभव

(c) छात्रों के व्यवहार परिवर्तन अधिगम

(d) उपर्युक्त सभी

12. कौन तर्क देता है, पांचों अंगुलियाँ समान नहीं होती?

(a) पूंजीवादी

(b) साम्यवादी

(c) समाजवादी

(d) उपर्युक्त में सभी

13. साम्यवादी व्यवस्था में किस वर्ग का सर्वाधिक सम्मान होना चाहिए।

(a) राजनीतिज्ञों का

(b) मजदूर वर्ग का

(c) प्रशासनिक अधिकारियों का

(d) उपर्युक्त सभी का

14. साम्यवाद को लाने में किस वर्ग की अहम भूमिका होगी?

(a) उच्च-मध्यम वर्ग

(b) मजदूर वर्ग

(c) पूंजीपति वर्ग

(d) इनमें से किसी को नहीं

Model Test Paper 4

15. उपर्युक्त अपठित गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा?

(a) साम्यवादी व्यवस्था

(b) साम्यवादी क्यों

(c) साम्यवादी और मजदूर वर्ग

(d) साम्यवाद समानता का विज्ञान

निर्देश : नीचे दिये गये प्रश्नों में सही विकल्प चुनिये

16. संरचनात्मक पद्धति का प्रमुख आधार है

(a) मौखिक कार्य

(b) लिखित कार्य

(c) रचनात्मक कार्य

(d) प्रयोगात्मक कार्य

17. क्रियात्मक अनुसंधान में निष्कर्षों का स्वरूप होता

(a) लिपि का ज्ञान

(b) शब्दावली

(c) एकांतता

(d) शुद्ध उच्चारण :

18. उपचारात्मक शिक्षण हेतु प्रयुक्त किये जाते हैं

(a) मानदंड परीक्षण

(b) उद्देश्याधारित परीक्षण .

(c) निदानात्मक परीक्षण

(d) मानक परीक्षण

19. क्रियात्मक अनुसंधान के जनक माने जाते हैं

(a) रेडमैन

(b) स्टीफन कोरे

(c) बर्ट

(d) गेट्स

20. पाठ्य-पुस्तकों का उपयोग करते हैं

(a) छात्र

(b) शिक्षक

(c) दोनों ही

(d) कोई नहीं

21. अधिगम का मुख्य तत्व है

(a) छात्रों की अनुक्रियाएँ

(b) छात्रों के सीखने के अनुभव

(c)  छात्रों के व्यवहार परिवर्तन अधिगम

(d)  उपर्य्रुक्त सभी

22. व्याकरण शब्दानुशासन है यह कथन किसका है

(a) भास

(b) दण्डी

(c) पाणिनी

(d) शूद्रक

23. पठन कौशल का कौन सा आवश्यक तत्व नहीं

(a) लिपि का ज्ञान

(b) साम्यवादी

(c) पूंजीवादी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्न में कौन सा वाचन का आधार है?

(a) वाचन सामग्री हाथ में लेने का तरीका

(b) भावानुकूल हाथ संचालन

(C) भावानुकूल मुख संचालन

(d) उपर्युक्त सभी

25. निम्न में से कौनसी व्याकरण की शिक्षण विधि है?

(a) आगमन-निगम विधि

(b) प्रश्नोत्तर विधि

(c) संरचनात्मक आयाम

(d) उपर्युकत सभी

26. हिन्दी भाषा के प्रचार एवं प्रसार हेतु हिन्दी केन्द्रीय संस्थान का मुख्यालय कहाँ है?

(a) आगरा

(b) इलाहाबाद

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

27. वाचन की किस विधि से उत्सुकता बढ़ती है और प्रेरणा मिलती है?

(a) भाषा शिक्षण की तकनीकी विधि

(b) ध्वनि साम्य विधि

(c) अनुकरण विधि

(d) कहानी विधि

28. मौन वाचन के लिए ध्यान देने योग्य आवश्यक बात कौन-सी है?

(a) शान्तिपुर्ण वातावरण

(b) वाचन की मुद्रा

(c) धैर्य की भावना उपर्युक्त सभी

(d) छात्रों को पाठ्य-पुस्तकों का उपयोग है

29. छात्रों को पाठ्य-पुस्तकों का उपयोग है

(a) परिपाक में

(b) अध्ययन में

(c) सीखने के अनुभव में

(d) उपरोक्त सभी

30. शिक्षक पाठ्य-पुस्तकों का उपयोग करता है

(a) सैद्धान्तिक

(b) व्यावहारिक

(c) समान्यीकृत

(d) वैज्ञानिक

Model Test Paper 4

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान-4

1 हड़प्पाकालीन मुहरें अधिकांशतः बनी हैं

(a) सेलखड़ी से

(b) कांचली मिट्टी से

(c) गोमेद एवं चर्ट से

(d) मिट्टी एवं ताँबें से

2. सिन्धु घाटी के लोग विश्वास करते थे

(a) आत्मा और ब्रह्मा में

(b) कर्मकाण्ड में

(c) यज्ञ प्रणाली में

(d) मातृशक्ति में

3. महावीर ने जैस संघ की स्थापना कहाँ की?

(a) कुण्डग्राम

(b) पावा

(c) वैशाली

(d) वाराणसी

4. अशोक के बृहद शिलालेखों की संख्या कितनी

(b) 12

(a) 10

(c) 14

(d) 16

5. हर्षवर्धन के साम्राजय की राजधानी थी

(a) कन्नौज

(b) वैशाली

(c) प्रयाग

(d) पाटलिपुत्र

6. निम्न में से किस चोलशासक ने दक्षिण पूर्व एशिया पर विजय प्राप्त की?

(a) राजराज प्रथम

(b) राजेन्द्र प्रथम

(c) राजेन्द्र द्वितीय

(d) राजाधिराज

7. निम्न में से कौन-सी सैन्य शाखा सल्तनत कालीन सेना की मुख्य शाखा नहीं थी?

(a) अश्व सेना

(b) पदाति सेना

(c) तोपखाना

(d) हस्ति सेना

8. हिन्दू धर्म से सूफियों ने क्या ग्रहण किया?

(a) भक्ति संगीत का प्रयोग

(b) शुद्ध शाकाहारी भोजन

(c) योगाभ्यास का अनुकरण

(d) रहस्यवाद

9. शिवाजी का जन्म किस दुर्ग में हुआ था?

(a) शिवनेर में

(b) जिंजी में

(c) तोरण में

(d) जावली में

10. असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे?

(a) लार्ड हेस्टिंग्स

(b) लार्ड कैनिंग

(c) लार्ड डलहौजी

(d) लार्ड चेम्सफोर्ड

11. राजाजी फार्मूला कब प्रस्तुत किया गया?

(a) 1944

(b) 1945

(c) 1946

(d) 1947

12. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड तमा कहलाते हैं?

(a) ग्रह

(b) उपग्रह

(c) क्षुद्र ग्रह

(d) पुच्छल तारा

13. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है

(a) 22 सितम्बर को

(b)21 जून को

(c) 22 सितम्बर को

(d) 3 जनवरी को

14. लिस्बन किस नदी के किनारे बसा है?

(a) लीफे

(b) डेन्यूब

(c) नीपर

(d) वोल्गा

15. पाक-जल-सन्धि किसको जोड़ती है?

(a) जावा सागर एवं हिन्द महासागर

(b) अण्डमान सागर एवं चीन सागर

(c) मन्नार एंव बंगाल की खाड़ी

(d) कच्छ एवं खम्भात की खाड़ी

16. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है?

(a) जॉर्डन

(b) दजला

(c) वोल्गा

(d) डेन्यूब

17. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?

(a) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश

(b) भूमध्यरेखीय प्रदेश

(c) स्टेपी प्रदेश

(d) भूमध्यसागरीय प्रदेश

18. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?

(a) 6100 किमी

(b) 75165 किमी

(c) 1200 किमी

(d) 15200 किमी

19. डंकन पास (Duncan Pass) किसके बीच स्थित ।

(a) काठियावाड़ तट

(b) कोंकण तट

(c) मालाबार तट

(d) कोरोमंडल तट

20. निम्न में से कौन-सा राज्य विशेष राज्य का दो प्राप्त नहीं है?

(a) उत्तराखण्ड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) असोम

(d) नगालैण्ड

Model Test Paper 4

21. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है?

(a) गंगा

(b) ब्रह्मापुत्र

(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र

(d) नर्मदा-तात्पी

22. कोई विधायक वित्त विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है?

(a) संसद

(b) राष्ट्रपति

(c) उपराष्ट्रपति

(d) लोकसभा अध्यक्ष

23. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया?

(a) केशवानन्द भारतीय वाद

(b) राजनारायण बनाम इन्दिरा गाँधीवाद

(c) गोलकनाथवाद

(d) सज्जन कुमारवाद

24. राज्यों में पुनर्गठन सम्बन्धी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमती प्राप्त करती आवश्यक होती है?

(a) सम्बन्धित राज्य के विधानमण्डल की

(b) सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल की

(c) राष्ट्रपति की

(d) राज्य सभा की

25. राज्यपाल का वेतन होता है

(a) 50 हजार प्रतिमाह

(b) 75 हजार प्रतिमाह

(c) 1 लाख रुपये प्रतिमाह

(d) 1 हजार 10 हजार रुपये प्रतिमाह

26. भारतीय साम्यवादी दल में किस वर्ष विभाजन होने पर  भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी) का जन्म

(b) राजनतिक जारूकता

(c) मानसिक शक्तियों का विकास

(d) उपर्युक्त सभी

27. सी.पी.आई. (एम) CPI(M) के महासचिव कौन हैं?

(a) नीलोत्पल बसु

(b) वृंदा करात

(c) सीतारामयेचुरी

(d) प्रकाश करात

28. कार्ल मार्क्स थे

(a) फ्रेंच

(b) जर्मन

(c) रशियन

(d) अमेरिकन

29. निम्न में से कौन सा कम्प्यूटर वायरस है?

(a) डेनजुक

(b) डूडल

(c) ब्लैक फ्राइडे

(d) उपर्युक्त सभी

30. नागरिकशास्त्र शिक्षण का कौनसा उद्देश्य है?

(a) मिनी कम्प्युटर

(b) वी कम्प्यूटर

(c) सुपर कम्प्यूटर

(d) माइक्रो कम्प्यूटर

31. कब हरबर्जसन ने विश्व को प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित करके भूगोल को नई दिशा दी?

(a) 1903

(b) 1904

(c) 1905

(d) 1906

32. यह कथन किसका है? “भूगोल एक ऐसा विषय है जो प्राकृतिक एवं सामाजिक दोनों ही विज्ञानों से सम्बन्धित है तथा दोनों ही विशेषताओं को ग्रहण करता है।”

(a) रिचार्ड-हार्टसन

(b) योकन

(c) सिम्पसन

(d) किलपैट्रिक

33. स्मृति के आकार के आधार पर कौनसा कम्प्यूटर नहीं है? हुआ?

(a) 1962

(b) 1964

(c) 1967

(d) 1970

34. सर्वोदय आन्दोलन किसने चलाया?

(a) महात्मा गाँधी

(b) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(c) विनोबा भावे

(d) जयप्रकाश नारायण

35. यह कथन किसका है? “कौतूहल का तात्पर्य सीखने की मूल से है।”

(a) ब्लूम

(b) वेल्स

(c) वैबस्टर

(d) लॉक

36. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतन्त्रता की पहली लड़ाई’ कहा था

(a) आर० सी० मजुमदार

(b) एस० एन० सेन

(c) वी० डी० सावरकर

(d) अशोक मेहता

37. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी?

(a) वंदे मातरम्

(b) स्वराज

(c) स्वाभिमान

(d) पैट्रियट

38. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(a) आगा खाँ

(b) हमीद खाँ

(c) हसन खाँ

(d) एम० ए० जिन्ना

39. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय, विनय और विरोध की राजनीति का दोष लगाया था?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) एम० ए० जिन्ना

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) ऐनी बेसेंट

40. 20 सितम्बर, 1932 को यर्वदा जेल में महात्मा गाँधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया?

(a) सत्याग्रहियों पर ब्रिटिश दमन के विरुद्ध

(b) गांधी-इरविन पैक्ट के उल्लंघन के विरूद्ध

Model Test Paper 4a

(c) रैम्से मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट (Communal Award) के विरूद्ध

(d) कलकत्ता में सांप्रदायिक दंगे के विरूद्ध

41. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, “हमारे जीवन से प्रकाश चला गया?

(a) लार्ड माउंटबेटन

(b) राजेन्द्र प्रसाद

(c) एस० राधाकृष्णन

(d) जवाहरलाल नेहरू

42. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरा निम्नलिखित में से किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई?

(a) लाल हरदयाल

(b) रास बिहारी बोस

(c) सुभाष चंद्र बोस

(d) वी०डी० सावरकर

43. लोकतन्त्र की सफलता के लिए कौन सी शर्त है?

(a) शिक्षित जनता

(b) आर्थिक समानता

(c) योगय नेताओं का चुनाव

(d) उपर्युक्त सभी

44. संघात्मक शासन का कौन सा दोष नही है?

(a) खर्चीली व्यवस्था

(b) क्षेत्रीयता की भावना

(c)-सशक्त प्रशासन

(d) रूढ़िवादिता

45. कार्यपालिका की शक्ति में वृद्धि का कौन-सा कारण है?

(a) लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा

(b) दलीय पद्धति

(c) प्रतिनिधायन

(d) उपर्युक्त सभी

46. “किसी राज्य के ढाँचे को उसका संविधान कहते हैं।” यह कथन किसका है

(a) वुल्जे

(b) हरमन फाइनर

(c) लीकॉक

(d) डायसी

47. नागरिकशास्त्र समाज का वह सर्वेक्षण है जिसका प्रयोग समाज सेवा में किया जाता है।” यह कथन किस विद्वान का है

(a) के० टी० शॉ

(b) प्रो० अम्बादत्त पन्त

(c) डॉ० ई0 एम० व्हाइट

(d) वार्ड

48. शक्ति-पृथक्करण सिद्धान्त किस सरकार का लक्षण है

(a) संघात्मक

(b) एकात्मक

(c) अध्याक्षात्मक

(d) संसदात्मक

49. “कार्यपालिका तथा न्यायपालिका की शक्तियाँ व्यवस्थापिका की इच्छा से सीमित होती है।” यह कथन किसका है

(a) लास्की

(b) मैकाइवर

(c) फाइनर

(d) ब्लंशली

50. “कार्यपालिका वह धुरी है जिसके चारों ओर देश का सम्पूर्ण शासन चक्र घूमता है।” यह कथन किसका है

(a) ब्राइस

(b) लास्की

(c) मैकाइवर

(d) गार्नर

51. अरस्तू ने क्रमश: अपनी किस कृति में नागरिक शास्त्र को राजनीति विज्ञान का स्वरूप प्रदान किया

(a) पॉलिटिक्स

(b) रिपब्लिक

(c) दि फिलॉसफी ऑफ सिटीजनशिप

(d) ए ग्रामर ऑफ पालिटिक्स

52. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता

(a) 21 जून

(b) 23 सितम्बर

(c) 21 मार्च

(d) 22 दिसम्बर

53. कौन-सा खगोलीय पिण्ड रात की रानी’ कहलाता

(a) चन्द्रमा

(b) बृहस्पति

(c) मंगल

(d) प्लूटो

54. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता

(a) बृहस्पति

(c) मंगल

(b) शुक्र

(d) बुध

55. भूपष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की अधिकता है?

(a) सियाल

(b) सीमा

(c) निफे

(d) किसी में नहीं

56. निम्नालाखतम साकस दश स होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?

(a) भारत

(b) म्यामार

(c) चीन

(d) जायरे

57. डाइक क्या है?

(a) ज्वालामुखी निर्मित बहिवर्ती स्थलाकृति

(b) ज्वालामुखी निर्मित आन्तरिक स्थलाकृति

(c) तटीय स्थलाकृति

(d) हिमनद निर्मित स्थलाकृति

58. स्थलमण्डल के कछ क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 26%

(b) 30%

(c) 33%

(d) 41%

59. पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थल रूपों में की जाती है?

(a) प्रथम श्रेणी

(b) द्वितीय श्रेणी

(c) तृतीय श्रेणी

(d) इनमें से कोई नहीं

60. निम्न में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत (Block Mountain)

(a) वॉस्जेस

(c) सियरा नेवादा

(b) ब्लैक फॉरेस्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

Model Test Paper 4

विज्ञान-6

1 जल किन-किन अवस्थाओं में हो सकता है

(a) द्रव

(b) ठोस

(c) गैस

(d) उपरोक्त सभी

2. तत्व का उदाहरण है

(a) क्लोरीन

(b) पानी (जल)

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) वायु

3. ओजोन का सूत्र है

(a) 02

(b) 04

(c) O

(d) 03

4. क्वाटर्ज किसकी क्रिस्टलीय किस्म है

(a) सिलिकन डाइऑक्साइड

(b) सिलिकन

(c) सोडियम सिलिकेट

(d) सिलिकन कार्बन

5. कार्बन डाइऑक्साइड में कुल मोल की संख्या जिसमें 8 ग्राम ऑक्सीजन है

(a).20 मोल

(b).50 मोल

(c).25 मोल

(d).40 मोल

6. 1613C तथा 1612C एक दूसरे से भिन्न है-

(a) प्रोटॉन

(b) इलैक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

7. आणुविक कक्षकों के पार्श्व अतिव्यापन से कौनसा बन्ध बनता हैं ।

(a) पाई बन्ध

(b) सिग्मा बन्ध

(c) आयनिक बन्ध

(d) सह संयोजक बन्ध

8. वह तत्व जो 30° ताप पर आग पकड़ लेता है

(a) Ca

(6) Na

(c) बोरॉन

Model Test Paper 4

(d) सफेद फॉस्फोरस

9. क्लोरीन को किस पर से प्रवाहित करके ब्लीचिंग

(a) बिना बुझा चूना

(b) बुझा चूना

(c) कैल्शियम क्लोराइड

(d) कैल्शियम कार्बोनेट

10. इनमें से कौन-सी धातु हाइड्रोजन की अपेक्षा कम सक्रिय होतै है।

(a) बेरियम

(b) कॉपर

(c) शीसा

(d) मैग्नीशियम

11. पानी का शुद्ध रूप है

(a) नदी का जल

(b) बरसात का पानी

(c) समुद्री जल

(d) झरने का पानी

12. पृथ्वी का कौन-सा भाग जल से बना होता है

(a) लगभग 60%

(b) लगभग 33%

(c) लगभग 90%

(d) लगभग 75%

13. एक उदासीन परमाणु से किनके निकलने सेधनात्मक बनता है

(a) प्रोटॉन

(b) पॉजीट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन्स

(d) इलैक्ट्रॉन

14. किसी पदार्थ के अणु भार का मापन निम्न में किसको को ज्ञात करके किया जाता है

(a) हिमांक बिन्दु को

(b) द्रवित अवस्था में घनत्व को

(c) वाष्प घनत्व को

(d) वाष्प दाब को

15. पानी को कीटाणुमुक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है

(a) चारकोल

(b) फिटकरी

(c) पौटेशियम परमैंगनेट

(d) केसल्गुर बन्ध बनता है

16. ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्व अधिक मिलता है

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन

(c) सिलिकॉन

(d) ऑक्सीजन

Model Test Paper 4

17. NaCI घुलनशील हैतथा जल के अन्दर रखा जा सकता है

(a) H2O की अपेक्षा HO में अधिक

(b) DO2 की अपेक्षा HO में अधिक

(c) HO2 में उच्च और DO में न के समान पाऊडर बनाया जाता है

(d) दोनों में समान .

18. निम्न में कौन-सी सदिश राशि है

(a) संवेग

(b) समय

(c) घनत्व

(d) आयतन

19. यदि किसी वस्तु पर त्वरण कार्यरत है तो

(a) इसका वेग बदलता है

(b) इसकी चाल बढ़ती है

(c) इस पर बल कार्यरत नहीं होता

(d) इसका संवेग स्थिर रहता है

20. अधिकतम ऊँचाई पर किसी वस्तु को फेंकने के लिए पृथ्वी से कितने अंश के कोण से फेंका जाये

(a)90°

(b)60°

(c)45°

(d)30°

21. निम्न में से बल का मात्रक नहीं है

(a) डाइन

(b) पाडण्डल

(c) न्यूटन

(a) जूल

22. निम्न में से दूरी पर कार्य करने वाला बल नहीं हैं

(a) चुम्बकीय बल

(b) गुरुत्वीय बल

(c) घर्षण बल

(d) विद्युत बल

23. न्यूटन की गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल

(a) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं

(b) सदैव एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए

(c) का परिणाम बराबर होना आवश्यक नहीं है परन्तु उनकी दिशा एक समान हानी चाहिए

(d) सदैव भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए

24. जब किसी वस्तु पर कार्यरत बल एक समान है तो निम्न में से कौन-सी राशि अपरिवर्तित रहती हैं

(a) वेग

(b) चाल

(c) त्वरण

(d) संवेग

Model Test Paper 4

25. यदि पृथ्वी सिकुड़कर वर्तमान त्रिज्या की आधी रह जाए परन्तु द्रव्यमान स्थिर रहे तो एक दिन में घंटे होंगे

(a)24

(b)8.5

(c)48

(d)6 2

26.  एक उपग्रह जो पृथ्वी के दीर्घ वृताकार कक्ष में चक्कर लगा रहा है तो इसकी गति सबसे अधिक होगी जब वह

(a) पृथ्वी से दूर होगा

(b) पृथ्वी के नजदीक होगा

(c) भूमध्य रेखा के पास होगा

(d) जब वह ग्रीनविच रेखा के नजदीक होगा

27. तैरना न्यूटन के गति के किस नियम पर आधारित हैं

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) कोई नहीं

28. न्यूटन की गति का दूसरा नियम किसकी परिभाषा को अभिव्यक्त करता है

(a) गति

(b) बल

(c) संवेग

(a) त्वरण

29. न्यूटन का दूसरा नियम मापन प्रदान करता है

(a) बल

(b) त्वरण

(c) कोणीय संवेग

(d) संवेग

30. संवेग का मात्रक है

(a) किग्रा० मी०/से०

(b) न्यूटन

(c) मी०/से०

(d) न्यूटन-मीटर

Model Test Paper 4

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 3 in Hindi

Next Story

CTET Practice Level 2 Math Science Pedagogy Model Paper 1 In Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi