CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

//

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper in Hindi :  Pedagogy  ( शिक्षा के प्रति अभिवृत्ति ) बहुविक्लपीय प्रश्न ( This Post Is Most Important For CTET Students )

Math Science Multiple Choice
Math Science Multiple Choice

CCC Securing Smart Phone Study Material Notes in Hindi

शिक्षणशास्त्र/शिक्षाशास्त्र

(Pedagogy)

शिक्षा के प्रति अभिवृत्ति

बहुविकल्पीय प्रश्न

सभी प्रश्नों के उत्तर Red Colour से लिखे गए हैं 

1 वर्तमान शिक्षास्तर आपकी दृष्टि में कैसा है?

(a) उत्तम

(b) सन्तोषजनक

(c) अत्यधिक खराब

(d) न अधिक अच्छी न अधिक बुरी

2. आपके द्वारा प्राप्त शिक्षा की विशेषता क्या है ?

(a) नैतिकता से रहित

(b) केवल समय बिताऊ

(c) नैतिक, उपयोगी व मूल्यवान

(d) केवल उपभोक्तावादी

3. व्यक्ति के जीवन को उपयोगी, सार्थक, सफल दायित्व भरा बनाने के लिये कैसी शिक्षा की आवश्यकता है

(a) उत्तम ज्ञानवर्द्धक शिक्षा

(b) सफल, सार्थक सहयोगी शिक्षा

(c) सर्वांगीण विकास में सहायक शिक्षा

(d) उक्त सभी

4. उच्च शिक्षा प्राप्त कर आप क्या करना चाहेंगे

(a) अधिकाधिक लोगों को शिक्षित करना

(b) परिवार-समाज की सर्वागीण प्रगति

(c) राष्ट्र द्वारा सम्मान प्राप्ति में सहायता देना ।

(d) उक्त सभी

5. शिक्षा की सफलता आँकने का प्रमुख आधार क्या है?

(a) उपयोगी व ज्ञानवर्द्धक

(b) विकासोन्मुख व मूल्यवान

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

6. शिक्षा किसकी प्रक्रिया है ?

(a) मानव के सर्वांगीण विकास की

(b) सामाजिक विकास की

(c) जीवन विकास की सतत् प्रक्रिया

(d) उक्त सभी

7. बालकों को शिक्षा में सफलता के लिये आवश्यक है

(a) उद्देश्यपूर्ण एवं सार्थक शिक्षा

(b) व्यवसाय-चयन-निर्देशन

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

8. मानव जीवन में ज्ञान, चिन्तन और क्रियाओं में तालमेल वाला व्यक्तित्व है

(a) शैक्षिक व्यक्तित्व

(b) आर्थिक व्यक्तित्व

(c) समन्वित व्यक्तित्व

(d) सामाजिक व्यक्तित्व

9. शिक्षा का राष्ट्रीय हित के लिये प्रमुख कार्य है

(a) राष्ट्रीय सभ्यता एवं संस्कृति-सुरक्षा

(b) राष्ट्रीय एकता-भावना का विकास

(c) विद्यार्थियों से समुचित नेतृत्व-प्रशिक्षण

(d) उक्त सभी

Multiple Choice Questions

10. शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य, आपकी दृष्टि में क्या है ?

(a) सूचना देना

(b) विद्यार्थी में योग्यता-क्षमता-विकास

(c) विद्यार्थियों को व्यस्त रखना

(d) खेल-कूद का प्रशिक्षण

11. भावी शिक्षकों को कौनसा दृष्टिकोण अपनाना चाहिये?

(a) संवैधानिक

(b) राजनैतिक

(c) विधेयात्मक

(d) साम्प्रदायिक

12. विधेयात्मक अभिवृत्ति वाले प्रशिक्षु को कैसी शिक्षा चाहिये?

(a) नौकरी प्राप्ति

(b) परिवार-समाज-सम्मान वृद्धि

(c) जीवन का सर्वांगीण विकास

(d) उक्त सभी

13. शिक्षा के प्रति विधेयात्मक दृष्टिकोण वाले व्यक्ति की पूर्व शिक्षा के प्रति कैसी अभिवृत्ति होती है ?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

14. सकारात्मक अभिवृत्ति अथवा दृष्टिकोण वाला व्यक्ति शिक्षा के द्वारा किसकी बुराई कर सकता है?

(a) स्वयं की

(b) परिवार-विद्यालय की

(c) समाज की

(d) उक्त सभी की

15. उत्तम शिखा को हृदयंगम करने के लिये कौन सी भाषा का माध्यम चाहियें

(a) मातृ भाषा

(b) राष्ट्र भाषा

(c) सम्पर्क भाषा

(d) उक्त सभी

16. भारतीय संस्कृति के ज्ञान से किसको उपयोगी बनाया जा सकता हैं

(a) सूचना

(b) चरित्र

(c) पाठ्यक्रम

(d) समाज

17. व्यवहारिक उद्धरणों के द्वारा विषय को स्पष्ट करके किसे

(a) शिक्षण

(b) विद्यालय

(c) परिवार

(d) शिक्षा-कक्ष

18. बालकों के मानसिकस्तर के अनरूप शिक्षा देने पर विछार्थियों का क्या विकसित हैं

(a) ज्ञान

(b) मित्रता

(c) पारिवारिकता

(d) उक्त में से कोई नहीं

19. शिक्षा के नवीन स्तर में प्रवेश करने के लिये विद्यार्थी जा सकता है ? अपनी किस प्रकार की शिक्षा को आधार बनाता है।

(a) पूर्व शिक्षा

(b) पूर्व ज्ञान

(c) पूर्व योग्यता

(d) उक्त सभी

20. विद्यार्थी द्वारा शिक्षा प्राप्ति में सर्वाधिक सहायक हैउपयोगी बनाया जाता है ?

(a) माता-पिता (परिवार)

(b) अध्यापक

(c) समाज

(d) उक्त सभी

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Practice Level 2 Math Science Pedagogy Model Paper 2 In Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Math Science Multiple Choice Questions Model Paper 2 in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi