CTET Practice Level 2 Math Science Pedagogy Model Paper 1 In Hindi

//

CTET Practice Level 2 Math Science Pedagogy Model Paper 1 In Hindi

CTET Practice Level 2 Maths Science Pedagogy Model Paper 1 In Hindi : Model Questions Paper In Hindi Answer Sheet ( This Post is Most Important For CTET Students )

CTET Practice Level 2
CTET Practice Level 2

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 8

 

शिक्षणशास्त्र

प्रश्न पत्र1

सभी प्रश्नों के उत्तर Red Colour  से लिखें गए हैं 

1 आप छात्रों में सहयोग की भावना कैसे विकसित करेंगे

(a) सहयोग की भावना पर आधारित शिक्षण से

(b) छात्रों को सामूहिक कार्यों में शामिल करके

(c) सहयोग की भावना पर आधारित चित्रों को दिखाकर

(d) रचनात्मक कार्यों के द्वारा

2. निम्न सामाजिक गुणों में से कौन शिक्षक की प्रतिष्ठता

(a) साहित्य समक्षता

(b) कवितावाद

(c) सामुदायिक सेवा

(d) छात्रों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना

3. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए

(a) छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं ।

(b) स्कूलों में चन्दा एकत्रित करने में मदद करते हैं ।

(c) छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करते हैं

(d) छात्रों का मनोरंजन करते हैं

4. अध्यापक का अंशदान तभी महत्त्वपूर्ण हो सकता है

(a) छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में सहायता करे ।

(b) समुदाय की आवश्यकता की पूर्ति करे ।

(c) छात्रों के लिए आदर्श के रूप में काम करे .

(d) व्यक्ति के विकास के साथ सामाजिक उद्देश्यों को बढांवा दें

5. स्कूलों में छात्रों की बैठक पास होना चाहिए

(a) छात्रों के विकास का निर्धारण करती है

(b) छात्रों में सहयोग उत्पन्न करती है।

(c) छात्रों में दल भावना को बढ़ाती है .

(d) छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देती है।

6. सामुदायिक शिक्षा कार्यक्रम

(a) समाज की आवश्यकता है

(b) स्कूलों की माँग है

(c) छात्रों की आवश्यकता है

(d) संरक्षकों की आवश्यकता है

7. एक छात्रा आपके पास घरेलू समस्या लेकर आता है अध्यापक के रूप में आप-.

(a) इस पर ध्यान न देंगे

(b) उसे कहेंगे की समस्या स्कूल से सम्बन्धित नहीं है।

(c) धैर्यपूर्ण उसे सुनेंगे तथा उपर्युक्त सलाह देंगे ।

(d) उसके परिवार से इस बारे में बात करेंगे ।

8. एक अच्छा छात्रा है, जो

(a) कक्षा में अपनी उपस्थिति बनाये रखता है

(b) सावधानी पूर्वक कक्षा में शामिल होता है को बढ़ाता है

(c) अच्छा गणवेश पहनता है

(d) कक्षा में सचेत व तर्कशील है

9. कक्षा शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है

(a) छात्रों का मानसिक विकास सुनिश्चित करना

(b) छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करना

(c) छात्रों का नैतिक विकास सुनिश्चित करना क्योंकि वह

(d) इनमें से कोई नहीं

10. आप अपने प्रधानाचार्य से क्या अपेक्षा रखते हैं

(a) आपको आपकी प्राथमिकता के आधार पर कार्य। देना

(b) आपको आपकी क्षमताओं से अधिक प्रेरित करना

(c) आपके विचारों को स्वीकार करना तथा उसकी जबकि वह प्रशंसा करना

(d) दैनिक कार्यों में आपका मार्गदर्शन प्राप्त करना ।

11. बुद्धि परीक्षण करने वाला व्यक्ति था

(a) बीनेट

(b) वैशलर

(c) टरमन

(d) स्पीयरमैन

12. विद्यालय में निर्णय लेने का अन्तिम अधिकार किसके

(a) प्रधानाचार्य के पास

(b) अध्यापक संगठन के पास

(c) प्रधानाचार्य के पास शिक्षकों की सलाह से

(d) अध्यापक व छात्रों के पास

13. समूह खेलों में छात्रा अवसर प्राप्त करते हैं

(a) नेतृत्व के गुण विकसित करने का

(b) अनुशासन का विकास

(c) अपनी शक्ति का प्रदर्शन

(d) खेल में खुशी का आनन्द

14. एक अध्यापक के रूप में आप कक्षा में प्रश्न पूछते हैं

(a) अनुशासन बनाये रखने के लिए

(b) शिक्षण को सुधारने के लिए

(c) छात्रों को व्यस्त करने हेतु

(d) छात्रों में विचार विमर्श को प्रोत्साहित करने के लिए

15. शिक्षण काल में निम्न में से कौन सा परिवर्तन नहीं होता

(a) सीखने के उद्देश्य

(b) शिक्षण शैली

(c) पाठ्यक्रम

(d) समझ का स्तर

16. छात्रा सबसे अच्छा सीखते हैं

(a) सुनकर

(b) पढ़कर

(c) करके

(d) महसूस करके

17. छात्रों में किस स्तर तक व्याख्यान पद्धति उपयोगी है

(a) निम्न

(b) उच्च

(c) माध्यमिक

(d) प्राथमिक

18. अच्छे शिक्षण का विकास निर्भर करता है

(a) अध्यापक के ज्ञान पर

(b) संरक्षकों की सहायता पर

(C) स्वः अध्ययन पर

(d) पुस्तकालय पर

19. प्राथमिक स्तर पर शिक्षक के लिए क्या योग्यता आवश्यक है

(a) शिक्षाशास्त्र में स्नातक

(b) शिक्षाशास्त्र में 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र

(c) विषय विशेष में स्नातक

(d) शिक्षाशास्त्र में स्नातकोत्तर

20. महात्मा गाँधी द्वारा किस शिक्षा व्यवस्था का समर्थन किया गया

(a) बाल केन्द्रित शिक्षा

(b) परियोजना पद्धति मूलभूत शिक्षा

(c) कार्य करके सीखना

21. नवोदय विद्यालय को प्रारम्भ किया गया

(a) ग्रामीण बच्चों के लिए

(b) मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए

(c) गरीब बच्चों के लिए

(d) अति बुद्धमान बच्चों के लिए

22. शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की

(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(b).एम० देव

(c) एन० एल० बोस

(d) बी० प्रसाद

23. प्रौढ़ शिक्षा के लिए आयु वर्ग कौन सा है

(a) 4-14 वर्ष

(b) 18-21 वर्ष

(c) 12-18 वर्ष

(d) 15-35 वर्ष

24. एन० सी० आर०टी० कहाँ स्थित है

(a) नई दिल्ली में

(b) कलकत्ता में

(c) मुम्बई में

(d) चेन्नई में

25. किसी विषय में छात्र के कार्य सम्पादन पर सबसे अधिक अच्छी तरह निर्णय लिया जा सकता है

(a) परीक्षा प्रश्नपत्रों द्वारा

(b) विचार विमर्श द्वारा

(c) मूल्यांकन के उपकरणों द्वारा

(d) संरक्षकों के साथ परामर्श द्वारा

26. शिक्षण क्या है

(a) व्यवसाय

(b) विनियोग

(c) व्यापार

(d) इनमें से कोई नहीं

27. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है

(a) सूचनाओं को प्रदान करना

(b) छात्रों को व्यस्त रखना

(c) धार्मिक भावनाओं का विकास करना

(d) आवश्यकतानुसार छात्रों का विकास करना ।

28. शिक्षा एक प्रक्रिया के रूप में शामिल करती है

(a) केवल छात्रों को

(b) छात्र अध्यापक तथा माँ को

(c) छात्रों तथा अध्यापकों को

(d) छात्रा अध्यापक एवं पाठ्यक्रम को

29. मनोवैज्ञानिक रूप से सीखना है

(a) विषय को याद करना

(b) व्यवहार में परिवर्तन

(c) साक्षरता

(d) ज्ञान प्राप्त करना

30. शिक्षा है

(a) केन्द्रीय सूची में

(b) समवर्ती सूची में

(c) राज्य सूची में

(d) इनमें से किसी में नहीं

31. आपरेशन ब्लैकबोर्ड सम्बन्धित है

(a)  प्राथमिक शिक्षा से

(b) प्रौढ़ शिक्षा से

(c) माध्यमिक शिक्षा से

(d) उच्च शिक्षा से

32. प्राचीन भारतीय शिक्षा की महत्त्वपूर्ण विशेषता थी

(a) वस्तुनिष्ठ परीक्षा

(b) शिक्षण मशीन का प्रयोग

(c) प्रत्यक्षता सीखना

(d) मौखिक परीक्षा

33. वास्तविक रूप से सीखना सम्भव है, जबकि

(a) शिक्षक कर्मठ है

(b) प्रधानाचार्य सर्तक है

(c) संरक्षक कर्मठ है

(d) छात्र को कर्मठ बनाया जाता है

34. एक विशेषज्ञ शिक्षक को आवश्यक रूप से

(a) बिना घर पर तैयारी के पढ़ाना चाहिए

(b) अपने अनुभवों को शिक्षण में प्रयुक्त करना चाहिए

(C) प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम होना चाहिए

(d) छात्रों को गृहकार्य नहीं देना चाहिए ।

35. खेलते समय खिलाड़ी का कौनसा गुण महत्त्वपूर्ण है

(a) सहयोग

(b) विशेषज्ञता

(c) प्रतिस्पर्धा

(d) सतर्कता

36. समूह खेलों का मुख्य लाभ है

(a) प्रतिस्पर्धा भावना

(b) ज्यादा आनन्दायक खेल

(c) बढ़ी हुई सहानुभूति

(d) खेल समय का सदुपयोग

37. जिला शिक्षा अधिकारी का मुख्य उत्तरदायित्व है

(a) विद्यालय प्रबंधन में कमी ढूंढ़ना

(b) नये विद्यालयों को प्रारम्भ करना

(c) अध्यापकों का स्थानान्तरण करना

(d) विद्यालय को शैक्षिक दिशा निर्देश प्रदान करना

38. किस काल में नालन्दा शिक्षा का महत्त्वपूर्ण केन्द्र था

(a) वैदिक काल में

(b) मुस्लिम काल में

(c) बुद्धिकाल में 

(d) अंग्रेजों के काल में

39. निम्न में से कौनसा सबसे महत्त्वपूर्ण है

(a) अच्छा अनुशासन रखना

(b) नियमित होना

(c) छात्रों की समस्याओं का समाधान करना .

(d) अच्छा वक्ता होना

40. शिक्षकों के लिए आचरण के नियम होने चाहिए क्योंकि शिक्षण एक

(a) व्यसाय है

(b) कर्त्तव्य है

(c) सेवा है

(d) विचार है

Pedagogy Model Paper

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Baal vikaas shiksha shaastr Model Test Paper 4 in Hindi

Next Story

CTET Practice Level 2 Math Science Pedagogy Model Paper 2 In Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi