CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4

//

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4 : DOEACC NIELIT  is the Most Import part of CCC Here is the Post We Provide Previous Years Questions Paper in Hindi and English for CCC Students CCC ( Course on Computer Concepts  ) this Topic wise Questions Answer most Important for CCC Students )

CCC NIELIT Questions
CCC NIELIT Questions

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 3

Question Paper

COURSE ON COMPUTER CONCEPTS

कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट Note:-

True/False

सत्य/असत्य प्रश्न

51 Maximum number of columns in a Calc Sheet is AMJ. एक कैल्क शीट AMJ में अधिकतम नम्बर ऑफ कॉलम होता है।

52 Window menu allows you to work with two documents simultaneously. विण्डो मेन्यू आपको दो डॉक्युमेन्टो में एक साथ कार्य करने की अनुमति देता है।

53 Bold characters are thicker than regular characters. समान्य कैरेक्टर की तुलना में बोल्ड कैरेक्टर मोटे होते हैं।

54 E-mail addresses are case-sensitive. ई-मेल एड्रेस केस-सेंसटिव हैं।

55 Bullets and numbering appears in “view” menu in LibreOffice impress. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेनू में बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।

56 A dynamic document is created by a web server whenever a browser requests the document जब भी एक ब्राउजर डॉक्यूमेंट से अनुरोध करता है तब एक डायनैमिक डॉक्यूमेंट वेब सर्वर द्वारा बनाया जाता है।

57 Hypertext contains linked of any file. हाईपरटेक्स्ट दूसरी फाइल के लिंक को शामिल करता है।

58. UMANG’ means Unified Mobile Application for New-age Governance, through this App can access E-Governance Services on Mobile. ‘UMANG’ का अर्थ है नए युग के शासन के लिए एकीकृत एप्लिकेशन इस ऐप के माध्यम से कार मालामाल ई-गवर्नेस सेवाओं का उपयोग कर सकता है।

59 Format painter facility is available in Calc like LibreOffice Writer. लिब्रेऑफिस राईटर की तरह कैल्क में भी फॉर्मेट पेन्टर सुविधा उपलब्ध होती है।

60 In Isstant messaging as one user types a message on one computer, the same message appears uprents computer at the same time. इंस्टेंट मैसेजिंग में एक यूजर मैसेज का एक कप्यूटर पर टाइप करता है और वही मैसेज उसी समय प्राप्तकर्ता के कंप्यूटर पर दिखाई देता है।।

61. ALU is used to store data. एएलयू का उपयोग डेटा को संग्रहित करना है।।

62 Unwanted and Unsolicited mails are called Spam. अवांछित और अनतालिका मेंल को स्पैम कहतें है

63  Prohrams that automatically submit your search request to several search engines simultaneously are called meta search engine. एक प्रोग्राम जो कई सारे सर्च इंजन्स को एक साथ एक बार में अपने आप सर्च रिक्वेस्ट को भेज देता है उसे मेटा सर्च इंजन कहते हैं।

64 Many individuals create their own personal sites called Web logs, or DIO कई सार पसेन अपनी व्यक्तिगत साइडस बनाते हैं, जिसे वेबलॉग्स अथवा बिलोग्स कहत।।

65 CGI means Common Gateway Interface.सी जी आई का अर्थ है कॉमन गेटवे इंटरफस ।

66 Rules for exchanging data between computers are called Protocols कंप्यूटर्स के बीच में डेटा को एक्सचेंज करने का नियम प्रोटोकॉल्स कहलाता है।

67 Bullets and numbering appears in the standard toolbar in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर के स्टैडर्ड टूलबार में बुलेट और नंबरिंग दिखाई देती है।

68 A bus is a common pathway through which information is connected from one component to another. एक बस कॉमन पॉथवे है जिसके जरिये इनफॉर्मेशन कनेक्ट होती है, एक कंपोनेंट से दूसरे कंपोनेंट पर।

69 SET stand for Secure Electronic Transactions. SET का पूरा नाम होगा- Secure Electronic Transactions

70 A protocol used for fetching e-mail from a mailbox is POP3. POP3 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल को फेच करने के लिए किया जाता है।

71 Even and odd pages can have different footers in LibreOffice writer. लिब्रेऑफिस राईटर में सम और विषम पेजेस मे अलग फुटर्स हो सकते है।

72 Refresh button returns to home page. रिफ्रेश बटन होम पेज पर रिटर्न करता है।

73 The favourites feature of Internet Explorer allows you to save the URLs of Web pages you visit frequently. इंटरनेट एक्सप्लोरर का फेवरेड फिचर्स आपको एलाउ करता है यूआरएल्स को सेव करने का जो आपको बार-बार विजीट करना है।

74  From an e-mail address, one can find out the domain name, where this e-mail address is hosted. ईमेल एड्रेस से, डोमेन नेम फाइंड कर सकते हैं जहाँ ईमेल एड्रेस होस्ट किया गया है।

75 All incoming e-mail messages are to be stored in the OUTBOX folder. सभी प्रकार के आये हुए ईमेल आउट बॉक्स फोल्डर में स्टोर होते हैं।

76 A video of 60 second can be recorded and send through instagram. इंस्टाग्राम पर 60 सेकेण्ड का विडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट किया जा सकता है।

77 E-mail is limited to text based messages. ईमेल टेक्स्ट आधारित संदेश तक सीमित है।

78 PSP means Payment System Player. पी एस पी का अर्थ है पेमेंट सिस्टम प्लेयर।

79 Hypertext is also known as hyperlink. हाइपरटेक्स्ट को ही हाइपरलिंक कहा जाता है।

80  E-mail can be used to send broadcast messages, but only within your own company. ईमेल का प्रयोग। ब्रॉडकॉस्ट मैसेज को भेजने के लिए कर सकते हैं, लेकिन एक ही कंपनी में।

81 when you copy a formula in LibreOffice Calc, absolute cell references do not change. वमालबऑफिस कैल्क में फॉर्मला कॉपी करते हैं, एबसॉल्यूट सेल रेफरेन्स चेंज नहीं होता है।

82 Tice Calc, pressing Ctrl + [Spacebarl select the entire column. लिबेऑफिस कल्क में [Cur (Spacebar] का प्रयोग इन्टायर कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए होता है।

83 in absolute cell reference $ symbol is used before Row and column of the cell absolute cell reference में Sसिम्बल का प्रयोग सेल के रो और कॉलम के पहले होता है।

84 Web browser lets you download only while surfing the Internet. इन्टरनेट सर्किंग के दौरान आप वेबब्राउजर डाउनलोड करते हैं

85 A set of rules is known as protocol. रूल्स का सेट प्रोटोकॉल कहलाता है।

86 Lycos is an Internet search engine and web portal.  लाइकोस इन्टरनेट सर्च इंजन और प्रोटोकॉल है।

87 F8 is the keyboard shortcut for Spell Checking a document. F8 एक डाक्यूमेन्ट जांचने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है

88 The Request for Comments (RFCs) core topics are Internet and the TCP/IP protocol suites. Request for comments (RFCS) इन्टरनेट का कोर टॉपिक है और TCP/IP प्रोटोकॉल सुटहा

89 DNS is a distributed database offering strong consistency and atomicity guarantees DNS डिस्ट्रब्यूटेड डेटाबेस है स्ट्रांग कन्सिसटेंसी और ऑटोमिसीटी गॉरन्टीज का।

90 A protocol used for fetching e-mail from a mailbox is POP1. POP1 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल फेचिंग करने के लिए किया जाता है।

91 The full form of ISP is Information Source Provider. ISP का पूरा नाम इनफॉर्मेशन सोर्स प्रोवाइडर होता है।

92 in dialup connection, you can connect your computer to an ISP Server, with the help of modem. डॉयलअप कनेक्शन में, आप अपने कंप्यूटर को ISP सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं मॉडम की सहायता से।

93 A blog is a website where entries are made in journal style and displayed in a reverse chronological order. ब्लॉग एक वेबसाइट है जहाँ इन्ट्रीज जनरल स्टाइल में और रिवर्स क्रोनोलॉजिकल आर्डर में दिखाई  देती है।

94 Firewall is a network security system that monitors and controls incoming and outgoing network traffic based on predetermined security rules. फायरवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी और नियंत्रण करती है। _

95 First page of website is known as homepage. वेबसाइड का पहला पेज होम पेज कहलाता है।

96 The Internet is a collection of files. इन्टरनेट कई सारी फाइलों का कलेक्शन है।

97 DNS provides mapping of IP with domain name. DNS प्रोवाइड करता है डोमेन नेम के साथ IP की मैपिंग को।

98 (Shift+f7] key is used for Thesaurus in LibreOffice. लिब्रेऑफिस में [Shift+f7] की का प्रयोग शब्दकोश के लिए किया जाता है।

99 e-commerce consists primarily of the distributing, buying, selling, marketing, and servicing of products or services over electronic systems such as the Internet.ई-कॉमर्स शामिल करता है डिस्ट्रिब्यटिंग, खरीदने, बेचने, मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स सर्विसेज या इलेक्ट्रिॉनिक सिस्टम की सर्विसेज इन्टरनेट पर।

100 News groups are also known as usenet. न्यू ग्रुप को यूजनेट भी कहा जाता है।

Answer sheet

1. C 2-A 3- C 4 B 5-B 6-C 7 -A 8 -C 9-A 10-C
11-A 12.A 13.D 14 D 15-A 16-D 17-C 18-B 19-D 20-C
21-D 22.R 23.A 24 D 25-B 26-C 27-D 28-B 29-B 30- D
31-A 32-C 33-C 34-B 35-A 36-D 37 B 38-D 39-A 40-A
41-D 42-B 43-D 44-A 45-A 46-C 47-B 48 D 49 D 50-B
51-T 52- T 53- T 54-F 55-F 56-T 57- T 58- T 59.T 60-T
61-F 62- T 63-T 64-T 65-7 66-T 67-T 68-T 69-T 70-T
71-T 72 F 73 T 74-T 75-F 76-T 77-F 78-T 79-F 80-F
81- T 82.T 85-T 86- T 87-F 88-T 89-T 90-F 91-F 92-T
93-T 94-T 95-T 96 F 97-T 98-T 99-T 100-T

 

 

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 3

Next Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 5

Latest from CCC Notes in Hindi