Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

//

BCom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material Notes in Hindi

BCom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi, Cost sheet, Cost Sheet for  the year, Estimated Cost sheet, Cost sheet for a  month, Statement of Cost of Costings Production Account, Coal Production Account ( This post is very Important For Bcom 2nd year students )

Statement of cost
Statement of cost

MCom I Semester Managerial Economics Trade Cycles or Business Cycles Study Material Notes

Illustration 22.

एक कण्टेनर निर्माणी कम्पनी के विगत रिकॉर्ड्स के गहन अध्ययन से दो प्रकार के कण्टेनर-‘एक्स’ तथा ‘वाई’ के निर्माण पर हुए व्ययों के सम्बन्ध में निम्नलिखित सूचनाओं का पता चलता है

A critical study of the past records of a Container Manufacturing Company has revealed the following details regarding the expenses incurred in the manufacture of two types of Containers-X and Y:

प्रत्यक्ष मजदूरी (Direct wages)                                                                                    5,850

प्लाण्ट उपयोग व्यय (Plant utilisation expenses)                                                    16,250

सामान्य उपरिव्यय (General overhead)                                                                    11,700

योग (Total)                                                                                                                 60,300

उत्पादित कण्टेनर्स (Containers produced)

Type ‘x’=2,000

Type ‘Y’ =3,000

दोनो प्रकार के कण्टेनर्स के मध्य लागत के विभिन्न तत्वों का अभिभाजन एवं प्रति कण्टेनर लागत दशति हए एक विवरण तैयार कीजिए।

Prepare a statement showing the apportionment of the various elements of cost between the two types of containers and also the cost per container.

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

Solution:

Cost-sheet for the month of July, 2019

Illustration 23.

गोयल मेटल वर्क्स ‘एक्स’ एवं ‘वाई’ दो प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करती है। जनवरी, 2019 में ‘एक्स’ का 500 तथा ‘वाई’ की 750 इकाइयों का उत्पादन किया गया एवं माह में किये गये व्यय निम्न प्रकार थे

Goel Metal Works manufactures two types of articles ‘X’ and ‘Y’. The production during January, 2019 was: X= 500 units and Y= 750 units, and expenses incurred during the month were:

सामग्री (Materials)                                                            2,00,000

मजदूरी (Wages)                                                                40,000

स्टोर्स उपरिव्यय (Stores overhead)                                 10,000

ह्रास (Depreciation)                                                         20,000

स्वाति प्रकाशन मशीन परिचालन व्यय (Machine operating expenses)

श्रम कल्याण व्यय (Labour welfare expenses)

सामान्य कारखाना व्यय (General works expenses)

प्रशासन एव विक्रय उपरिव्यय (Administration and Selling overheads)

आपको दिये गये सम्बन्धित समंक इस प्रकार हैं

The relevant data furnished to you are :

सामग्री लागत अनुपात प्रति इकाई (Material cost ratio per unit)

श्रम लागत अनुपात प्रति इकाई (Labour cost ratio per unit)

मशीन उपयोग अनुपात प्रति इकाई (Machine utilisation ratio per unit)

प्रत्येक वस्तु की लागत ज्ञात कीजिए। जहाँ कहीं आवश्यक हो उपयुक्त कारण के आधार पर मान्यता कर ली।

Calculate cost of each article. Make assumptions supported by proper reason wherever necessary

Solution :

दोनों वस्तुओं के मध्य व्ययों के विभाजन हेतु आवश्यक अनुपात निम्न प्रकार हैं

Illustration 24.

एक निर्माणी कम्पनी दो प्रकार की वस्तुएँ ‘एक्स’ और ‘वाई’ का उत्पादन करती है। 2018-2019 वर्ष से सम्बन्धित आँकड़े नीचे दिये गये हैं

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

A manufacturing company produced two commodities ‘X’ and ‘Y’. Related data for the year 2018-2019 are as follows:

उत्पाद ,एक्स,   उत्पाद ,Y,

उत्पादित इकाइयों की संख्या (Number of units Produced)                                                                         (Commudity ,X,) Commudity ,y

5,000               3,000

निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान में रखते हए एक लागत-पत्रक तैयार कीजिए जिसमें प्रत्येक वस्तु की लागत दर्शायी गई।

Prepare a Cost-sheet showing the cost of each commodity taking the following into consideration:

(अ) कारखाना अप्रत्यक्ष व्यय मल लागत के अनुपात में वसूल किये जायेंगे।

(Works oncost will be charged in the ratio of prime cost.)

(ब) प्रशासनिक व्ययों का वही अनपात होगा जो ‘एक्स’ वस्त की कारखाना लागत का ‘वाई’ वस्तु की कारखाना लागत से है।

(Administration expenses will be apportioned in the ratio that works cost of ‘X’ bears to works

cost of’Y’.)

(स) विक्रय एवं वितरण व्यय उत्पादन के अनुपात में बाँटे जायेंगे।

(Selling and Distribution expenses will be apportioned in production ratio.)

Solution :

Illustration 25.

मैसर्स खण्डेलवाल इलैक्ट्रिक कम्पनी A व B श्रेणियों की प्रमाप वस्तओं का उत्पादन करती है। दोनों श्रेणियाँ उसी सामग्री से उत्पादित की जाती हैं तथा निम्न प्रकार बेची जाती हैंग्रेड A:₹300 प्रति दर्जन, ग्रेड B:₹480 प्रति दर्जन। क्रेताओं को प्रोत्साहन के रूप में फर्म की यह व्यवस्था है कि एक दर्जन के लिए 13 वस्तुएँ दी जाएँ। प्रति वस्तु विक्रय मूल्य निम्नलिखित अनुमानों पर आधारित है

Messers Khandelwal Electric Company produces standard article of two grades A and B. Bome grades are produced from the same raw materials and sold as follows:

Grade A₹300 per dozen, Grade B:₹480 per dozen.

As an incentive to purchasers, it is the practice of the firm to give 13 articles to a dozen, we san prices are based on the following estimates per article.

अनुमानित कारखाना उपरिव्यय श्रम लागत के 50% थे एवं अनुमानित प्रशासनिक व विक्रय उपरिव्यय कारखाना लागत के 10%,थे  2019 को समाप्त होने वाले वर्ष के लेखे तैयार करने पर वास्तविक लागत निम्न प्रकार ज्ञात हुई

Works overhead were estimated at 50% of wage and Administration and Distribution overhead were estimated at 10% cost costs On Preparing the accounts for  the year ending 30th September 2019 the actual costs incurred have been found  to be as follows

वर्ष के दौरान श्रेणी A तथा B की बिक्री क्रमश : 1,80,000 तथा 2,40,000 हुई और 30 सितम्बर 2019 को हस्तस्थ स्टाँक (जिसे फर्र की अनुमानित कारखाना लागत पर मूल्याकिंत किय गया ) श्रेणी A  के लिए 7,200 तथा श्रेणी   B   के लिए 16,500 था

वर्ष में निर्मित प्रति  वस्तु का लागत मूल्य दिखाते हुए स्तम्भकार रुप में अनुमानित लागत सूची एवं वास्तविक लागत सूची अलग अलग दो तालिका में बनाइयें ।

वर्ष में निर्मित प्रति वस्तु का लागत मूल्य दिखाये हुए सत्मभाकार रुप में अनुमानित लागत सूची एवं वास्तविक लागत  सूची अलग अलग दो तालिका में बनाइये ।

During the year, the sale proceeds of Grade A and B were 1,80,000 and 2,40,000 respectively, and the stock in hand as on 30th September, 2019 valued at works cost as per the estimates prepared by the firm were 7,200 for Grade A and 16,500 for Grade B.

Prepare in a tabular form the estimated cost sheet and actual cost sheet in two different tables showing the cost per article produced during the year.

विशिष्ट निर्माणी संस्थाओं के लागत-पत्रक

ईंट भट्टों के लागत-पत्रक

ईंटों के उत्पादन के लिए जमीन के स्वामी को रॉयल्टी, कोयले, आदि के प्रमुख व्यय होते हैं, अतः भट्रों के लागत-पत्रक (Cost-Sheet) साधारण लागत-पत्रक से भिन्न होते हैं। इनमें कोयला, रेत, चूना, अधिकार-शुल्क तथा आन्तरिक परिवहन को प्रत्यक्ष व्यय ही माना जाता है।

Illustration 26.

निम्नलिखित सूचना से प्रति ‘एम’ ईंटों की लागत व लाभ दिखाते हुए सैण्ड-लाइम ब्रिक वर्क का मासिक परिव्यय-पत्रक तैयार कीजिए —

स्लेट निर्माण उपक्रमा क लागत-पत्रक-ईंट के भद्रों की तरह ही स्लेट निर्माण संस्थाओं के व्यय की मदें भी विशिष्ट होती है किन्तु लागत-पत्रक लगभग ईट भट्टों की तरह ही बनता है।

Illustration 28.

एक स्लेट मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी से सम्बन्धित निम्नलिखित विवरणों के आधार पर लागत-पत्रक एवं लाभ वितरण तैयार कीजिए

prepare a Cost-sheet and Profit Statement from the following Particular related to a slate manufacturing Company .

Illustration 29.

आग्रंकित आँकडों से दिस्म्बर 2019 में एक कागज मिल द्दारा बनाये गए विशेष कागज के उत्पादन का प्रति इकाई (टन ) ळागत दिखाये हुए परिव्यय पत्रक बनाइये

Work out in a cost sheet form  the unit cost of production  per ton of special paper manufactured by a paper mil in december 2019 from  the following data :

विशेष कागज 400 टन बनाया गया तथा सामग्री उत्पादन के दौरान खराब हुई के विक्रय से 800 वसूल हुए विशेष उपकरण का उत्पादन में प्रयोग के बाद अवशेष मूल्य शून्य है।

400 tons of special paper was manufactured and 800 was realised by the sale of waste material during the course of manufacture. The scrap value of the special equipment after utilisation in manufacture is nil.

Solution:

Cost-Sheet

कोक तथा उपोत्पाद कम्पनी का लागत पत्रक

Illustration 30.

दोषपूर्ण एवं रद्द किये गये उत्पादन का लेखा

Illustration 31.

निम्नलिखित विवरण एक फैक्टरी के लेखों से उपलब्ध हुए हैं

The following particulars are obtained from the records of a factory:

सामग्री निर्गमित (Materials issued)                                                          64,000

पारिश्रमिक भुगतान किया (Wages paid)                                                      56,000

कारखान्ग उपरिव्यय, पारिश्रमिक पर 60% (Factory overhead 60% of wages),

स्टोर में वापसी सामग्री (Materials returned to store)                               800

अन्य उपकार्यों को भेजी गई सामग्री (Materials transferred tother jobs) 400

उत्पादन का 10% दूषित होने से रद्द कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 20% माल को निर्धारित स्तर तक लाने के लिए कारखाना उपरिव्यय को पारिश्रमिक के 80% तक बढ़ाया गया। यदि रद्द किए गए माल के विक्रय पर 470 ₹ प्राप्त होते हैं तो निर्मित उत्पाद की प्रति इकाई उत्पादन लागत ज्ञात कीजिए जबकि कुल उत्पादन (रद्द की गई मात्रा सहित) 100 इकाइयाँ हों।

10% of the production has been scrapped as bad and a further 20% has been brought up to the specification by increasing the factory overheads to 80% of wages. If the scrapped production fetches only₹470, find the production cost per unit of the finished product if the total production (including the quantity scrapped) be 100 units.

अवशेष का सामग्री लागत में समायोजन

Illustration 33.

प्रताप इस्पात लिमिटेड ने तीन प्रकार के कॉस्टिग्ज (ढली वस्तु) की आपूर्ति हेतु एक आद Wटन तथा 54 टन कॉस्टिग की आपति करनी है। प्रयक्त की जाने वाली सामग्री की मात्रा का 10% क्षय हा जाता है जिसे अवशेष के रूप में सामग्री की लागत के 25% मल्य पर विक्रय कर दिया जाता का मूल्य 500र प्रात टन है। श्रम लागत तीनों प्रकार की कॉस्टिग्स पर क्रमश: 12.000₹.31.500र तथा। 16,500 र हा तीनों विभिन्न प्रकार की वस्तओं को ढालने हेत साँचों की लागत क्रमश: 1,200, 1,000 रता परिव्यय प्रत्यक्ष श्रम का 30% तथा विक्रय, वितरण एवं प्रशासन उपरिव्यय कारखाना लागत का 20% लगाना है। विक्रय मूल्यों पर 25% लाभ अर्जित करना है। उपर्युक्त सूचनाओं के आधार पर ता लिये चार्ज किए जाने वाले मूल्य ज्ञात कीजिए।

Pratap Steel Ltd. has received an order for the supply of three different types of castings weighing respectively 36, 90 and 54 tons. 10% of the raw materials used is wasted in manufacturing and sold as scrap for 25% of its cost. The cost of raw materials is 500 per ton. The wages for the three types of casting amount to ₹ 12,000, ₹31,500 and ₹16,500 respectively. The costs of the moulds for three dilferent types of castings are ₹ 1,200, ₹ 1,000 and ₹900 respectively. Factory overheads are to be charged at 30% of wages, and selling, distribution and administration overheads at 20% of works cost. It is desired to earn a profit of 25% on selling price. Ascertain the price to be charged of these different types of castings on the basis of the above information.

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

Illustration 34.

एक नव स्थापित लघु उद्योग के प्रथम सप्ताह के उत्पादन और विक्रय से सम्बन्धित निम्नलिखित सूचनाओं से आप। प्रयुक्त सामग्री की लागत ज्ञात कीजिए तथा उपयुक्त रूप में लागत-पत्रक तैयार कीजिए

कुल उत्पादित इकाइयाँ 100; बेची गई इकाइयाँ 80: विक्रय मूल्य 2,100 ₹; लाभ विक्रय पर 20%; विक्रय व्यय 1₹ प्रति इकाई; उत्पादन लागत 2,000 ₹: निर्माणी लागत उत्पादन लागत का 80%: निर्माणी उपरिव्यय, कार्यालय उपरिव्यय का 150%; प्रत्यक्ष सामग्री प्रत्यक्ष मजदूरी का 25% है।

You are required to find out the value of materials consumed and also prepare the cost-sheet in an appropriate form from the following information of first week related to production and sale of a newly established small concern.

Total produced Units 100%; Units sold 80; Selling Price ₹ 2,100; Profit 20% on Sale; Selling expenses @₹ 1 per unit; Cost of Production ₹2,000; Manufacturing or Works Cost 80% of Cost of Production; Manufacturing Overheads 150% of Office Overheads; Direct Material is 25% of Direct Wages.

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

उत्पादन खाता

(Production Account)

जब किसी वस्तु के उत्पादन के लागत सम्बन्धी आँकड़ों को लागत-पत्रक या लागत विवरण के रूप में प्रस्तुत न करके दोहरा लेखा प्रणाली के आधार पर एक खाते के रूप में प्रस्तुत किया जाए तो उसे उत्पादन खाता कहते हैं।

सामान्यतः उत्पादन खाते के डेबिट पक्ष में उत्पादन सम्बन्धी समस्त व्ययों को तथा क्रेडिट पक्ष में विक्रय राशि लिखकर लाभ या हानि की गणना की जाती है। कभी-कभी लागत के विभिन्न स्तरों जैसे मूल लागत (Prime Cost), कारखाना लागत (WorksCost) उत्पादन लागत (Cost of Production), आदि की गणना भी प्रकट कर देते हैं।

उत्पादन खाते के सम्बन्ध में कुछ विद्वानों का तो यह मानना है कि उत्पादन खाते का उद्देश्य केवल उत्पादन लागत ज्ञात करना होना चाहिए। अत: इसमें बिक्री एवं लाभ नहीं दिखाया जाना चाहिए। बिक्री एवं लाभ का विवरण निर्माणी तथा लाभ-हानि खाते में दिया जाना चाहिए। दूसरी ओर कुछ का यह मानना है कि बिक्री एवं लाभ को उत्पादन खाते में शामिल किया जाये।

संक्षेप में, उत्पादन खाता दो प्रकार से तैयार किया जा सकता है

(1) जब कुल लागत के अतिरिक्त लागत के विभिन्न अंग भी प्रकट करने हों:

(2) जब केवल कुल लागत और लाभ ही ज्ञात करना हो।

(1) जब कुल लागत एवं उसके विभिन्न अंग अलग-अलग प्रकट करने हों-ऐसी दशा में उत्पादन खाता इस प्रकार तैयार किया जाता है कि लागत-पत्रक की भाँति लागत के विभिन्न अंग स्पष्टत: प्रकट हो सकें। इसे निर्माण व्यापार तथा। लाभ-हानि खाता भी कहते हैं। इसका प्रारूप निम्न प्रकार होता है

Illustration 35.

31 दिसम्बर 2019 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए निम्नांकित विवरण से उत्पादन खाता बनाइए और प्रकट करिए (i) मूल लागत (ii) कारखाना लागत (iii)  उत्पादन का कुल लागत (iv) बिके हुए माल की लागत (v)  सकल लाभ और (vi) शुद्ध लाभ

From the following particulars, prepare a production account for the year ending 31st Dec., 2019 showing : (i) the Prime cost, (ii) the works cost, (iii) the total cost of production, (iv) the cost of goods sold, (v) the gross profit, and (vi) the net profit.

प्रत्यक्ष मजदूरी (Direct wages)

अप्रत्यक्ष मजदूरी (Indirect wages) 1 जनवरी 2019 को कच्ची सामग्री  का रहतिया  (Stock of raw materials on 1st Jan., 2019)

कच्ची सामग्री का क्रय (Purchase of raw materials)

कच्ची सामग्री का अन्तिम रहतिया (Closing stock of raw materials) निर्मित माल का प्रारम्भिक रहतिया (Opening stock of finished goods)

निर्मित माल का अन्तिम रहतिया (Closing stock of finished goods)

विक्रय व्यय (Sales expenses)

विक्रय कमीशन (Sales commission)

कारखाना व्यय (Works expenses)

कार्यालय वेतन (Office salaries)

कार्यालय किराया (Office rent)

विक्रय (Sales)

विज्ञापन (Advertisement)

प्लाण्ट और मशीन पर ह्रास (Depreciation on plant & machine)

(2) जब केवल कुल उत्पादन लागत तथा लाभ ज्ञात करना हो-ऐसी दशा में उत्पादन खाते को दो भागों में तैयार किया जाता है। प्रथम भाग में समस्त व्ययों को लिखकर उत्पादन लागत ज्ञात कर लेते हैं। इसके बाद द्वितीय भाग के डेबिट पक्ष में उत्पादन लागत तथा निर्मित माल के प्रारम्भिक स्कन्ध एवं क्रेडिट पक्ष में बिक्री तथा निर्मित माल के अन्तिम स्कन्ध की राशि लिखी जाती है। क्रेडिट पक्ष का योग अधिक होने पर लाभ जबकि डेबिट पक्ष का योग अधिक होने पर यह खाता हानि दर्शाता है। इस प्रकार खाते के दोनों पक्षों का अन्तर लाभ या हानि दर्शाता है।

उत्पादन खाते के तैयार करने में ध्यान रखने योग्य बातें

(1) यदि दो या दो से अधिक वस्तुओं का उत्पादन खाता बनाना हो तो उपरोक्त वर्णित विधि के अनुसार प्रत्येक वस्तु के. लिए अलग-अलग उत्पादन खाता बनायेंगे।

(2) कभी-कभी प्रश्न में कई प्रकार की कच्ची सामग्री व उनके प्रारम्भिक व अन्तिम स्टॉक तथा क्रय का विवरण दिया हआ होता है। ऐसी दशा में प्रत्येक प्रकार का कच्चा माल उत्पादन खाते के डेबिट में दिखाते हैं। प्रारम्भिक स्टॉक में क्रय की राशि जोड़कर व अन्तिम स्टॉक की राशि घटाकर प्रयुक्त कच्चे माल की लागत डेबिट पक्ष में दिखाते हैं।।

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

36.

निम्नलिखित विवरण एक कोयले की खान के सम्बन्ध में 31 दिसम्बर 2019को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए है

The following information is extracted from the books of a coal company and relates to the year

ended on 31st December, 2019:

कोयला उत्पादन लेखा (Coal Production Account)

मजदूरी (Wages)

कोयला (Coal)

लकड़ी, रस्सी तथा अन्य स्टोर्स (Timber, Ropes and Other Stores)

रॉयल्टी (Royalty)

वेतन तथा अन्य व्यय (Salary and Other expenses)

1-1-2019 को कोयले का स्कन्ध (7,000 टन)

[Opening Stock of Coal on 1-1-2019 (7,000 tons)]

31-12-2019 को कोयले का स्कन्ध (15,000 टन)

[Stock of Coal on 31-12-2019 (15,000 tons)]

बेचा गया कोयला (खदान में प्रयुक्त कोयले को सम्मिलित करते हुए)1,12,000 टन

[Coal sold (including colliery consumption)1,12,000 tons]

कोयले का कुल उत्पादन (Gross Output of Coal)

कोक उत्पादन लेखा (Coke Production Account)

मजदूरी (Wages)

प्रयुक्त स्टोर्स (Stores used)

वेतन (Salary)

1-1-2019 को कोक का स्कन्ध (2,000 टन)

[Stock of Coke on 1-1-2019 (2,000 tons)]

31-12-2019 को कोक का स्कन्ध (500 टन)

[Stock of Coke on 31-12-2019 (500 tons)]

बेचा गया कोक (Coke sold) 43,500 टन

कुल उत्पादन (Total Output)

Statement of cost

65,000 टन कोयला कोक के उत्पादन में प्रयोग किया गया। (65,000 tons ofCoal being used for coke making)

कोक तथा कोयले के लिए पृथक्-पृथक् उत्पादन खाता बनाइए। कोक के उत्पादन में प्रयुक्त कोयले को लागत मूल्य पर चार्ज कीजिए।

Prepare separate production accounts for Coal and Coke, taking coal used for coke making at cost price .

पिग आइरन उत्पादन खाता (Pig Iron Production Ac)-कच्चे लोहे (पिग आइरन) के उत्पादन में जो कोयला, कोक, चूना पत्थर, आदि सामग्री प्रयोग होती है, वह पिग आइरन उत्पादन खाते में प्रत्यक्ष व्यय के रूप में डेबिट की जाती है। पिग आइरन के उत्पादन के दौरान उत्पन्न कचरे (Slag) की बिक्री से प्राप्त रकम को पिग आइरन उत्पादन खाते की क्रेडिट में दर्शाते हैं।

Illustration 37.

निम्नलिखित सचना से उत्पादित व्यय की प्रत्येक मद के लिए तथा उत्पादित कच्चे लोहे के लिए प्रति टन मूल्य बताते। हुए उत्पादन खाता बनाइए

From the following information, prepare Pig Iron Production Account showing cost per ton of each class of expenditure and of the pig iron produced :

सूत व कपड़ा उत्पादन खाता (Yarn and Cloth Production Account)-प्रत्येक प्रकार का कपड़ा चाहे वह सूती हो या रेशमी, अथवा ऊनी हो, सूत या धागे (Yarn) से बनाया जाता है। अत: ऐसी संस्थाओं में सूत (Yarn) और कपड़ा (Cloth) दोनों के लिए अलग-अलग उत्पादन खाता तैयार किया जाता है। सूत उत्पादन खाते से सूत की उत्पादन लागत ज्ञात हो जाती है। यह आवश्यक नहीं है कि सूत उत्पादन खाते का सम्पूर्ण उत्पादित सूत कपड़ा उत्पादन खाते को हस्तान्तरित कर दिया जाए, तैयार सूत का कुछ भाग प्रत्यक्ष रूप से बेच भी दिया जाता है, कुछ भाग गोदाम में रखा जा सकता है और जितना आवश्यक हो, कपड़े के उत्पादन हेतु प्रयोग कर लिया जाता है। कपड़ा उत्पादन खाता दो भागों में तैयार किया जाता है। प्रथम भाग में कपड़े की उत्पादन लागत और दूसरे भाग में प्रारम्भिक व अन्तिम स्टॉक के साथ-साथ तैयार माल की लागत व बिक्री को दर्शाकर लाभ या हानि ज्ञात कर ली जाती है। सूत व कपड़ा उत्पादन में कुछ सामग्री का क्षय होना भी स्वाभाविक है।

Illustration 38.

स्वदेशी कॉटन मिल्स लिमिटेड के 30 जून, 2019 को समाप्त अर्ध-वर्ष के निम्नलिखित विवरण से (अ) सकल लाभ, (ब) कुल उत्पादित मात्रा, (स) उत्पादन की कुल लागत, तथा (द) प्रति पौण्ड उत्पादन की लागत दिखाते हुए दो अलग-अलग उत्पादन खाते तैयार कीजिए

From the following particulars of Swadeshi Cotton Mills Ltd., for the half-year ended 30th June, 2019, prepare two separate production accounts showing : (a) Gross profit, (b) Total quantity produced, (c) Total cost of production and (d) Cost of production per lb.:

निर्माण एवं व्यापारिक खाता

(Manufacturing and Trading Account)

यह खाता वित्तीय पुस्तकों में निर्माण लागत प्रकट करने के उद्देश्य से बनाया जाता है। निर्माण खाते का शेष उत्पादन लागत को प्रकट करता है जिसे व्यापारिक खाते में हस्तान्तरित कर दिया जाता है। इसके बाद व्यापारिक खाते द्वारा प्रकट किया गया सकल लाभ, लाभ-हानि खाते में हस्तान्तरित कर दिया जाता है। निर्माण खाता बनाने के प्रमुख सिद्धान्त वही है जिनके अनुसार उत्पादन खाता बनाया जाता है परन्तु लागत पुस्तकों में भिन्न-भिन्न उत्पादों के लिए अलग-अलग उत्पादन खाता बनाया जाता है जबकि वित्तीय लेखों में सभी उत्पादों के लिए सम्मिलित रूप से एक ही निर्माण खाता बनाया जाता है। वित्तीय लेखों में दो वित्तीय पत्र न बनाकर निर्माण खाते व व्यापारिक खाते को सम्मिलित रूप से बनाया जाता है इसे ही ‘निर्माण एवं व्यापारिक खाता’ कहते हैं। इस खाते का प्रथम भाग निर्माण खाता होता है जिसका शेष उत्पादन लागत को प्रकट करता है।। यह शेष खाते के दूसरे भाग में हस्तान्तरित कर दिया जाता है। दूसरा भाग व्यापारिक खाता कहलाता है जिसका शेष सकल लाभ प्रकट करता है जिसे लाभ-हानि खाते में हस्तान्तरित कर दिया जाता है।

Statement of cost

Bcom 2nd year cost Accounting Statement of cost and profit Study material notes in Hindi

स्पष्टीकरण हेतु निम्नलिखित उदाहरण देखें

Illustration 39.

31 दिसम्बर, 2018 को समाप्त होने वाले वर्ष में राधा-माधव लिमिटेड़ की पुस्तकों से निम्नलिखित शेष प्राप्त हुए

Following balances have been obtained from the books of Radha-Madhav Limited for the year ended 2031st December, 2018 :

1 जनवरी, 2018 को रहतिया (Stock on 1st Jan., 2018): निम्रित माल (Manufactured Goods)

कच्ची सामग्री (Raw Materials)

प्लाण्ट पर हास (Depreciation of Plant)

बट्टा दिया गया (Discount allowed)

प्रिटिंग तथा स्टेशनरी (Printing & Stationary).

क्रय (Purchases) :

निम्रित माल  (Manufactured Goods)

कच्ची सामग्री (Raw Materials)

प्लाण्ट की मरम्मत (Repairs to Plant)

कार्यालय किराया एवं दर (Office Rent & Rates)

कोयला (Coal)

आन्तरिक दुलाई (Carriage Inwards)

कार्यालय वेतन (Office Salaries)

बाह्य दुलाई (Carriage Outwards)

सामान्य व्यय (General Expenses)

फैक्टी किराया तथा दर (Factory Rent & Rates)

उत्पादन निर्माणी मजदूरी एवं वेतन (Manufacturing Wages & Salaries)

यात्रा व्यय (Travelling Expenses)

विक्रय (Sales )

(31 दिसम्बर 2018 को रहतिया (Stock on 31st Dec 2018)

निर्मित माल (Manufactured Goods)

कच्ची सामग्री (Raw Materials)

निर्मित माल को विक्रय विभाग में चालू बाजार मल्य पर अर्थात 27.150₹ पर डेबिट किया जाना है । आप लेखों को इस प्रकार तैयार कीजिए जिससे कि निम्न स्थिति स्पष्ट हो सके-(1) उपयोग किये गये

कच्चे माल की लागत (ii) मूल लागत (iii) कारखाना लागत (iv) निर्माण पर सकल लाभ (v) स्वनिम्रित माल की लागत जो विक्रय विभाग की दी गई (vi) व्रिकय पर सकल लाभ तथा (vii)  निबल लाभ जो लेखांकन की दृष्टि से तर्कसंगत समझा जात

Goods manufactured are to be debited to the sales department at current market price viz., 27,150.you  are required to prepare accounts in such a form as to disclose : (i) Cost of raw materials consumed; (11) Prime cost; (111) Factory cost; (iv) Gross profit of manufacture; (v) Cost slow manufactured goods to sales department; (vi) Gross profit on sales and (vii) Net profit that may be  considered rational form accounting point of view

 

 

 

Statement of cost

 

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bcom 2nd year Cost Accounting Computation of machine hour rate study material notes in hindi

Next Story

BCom 2nd year cost accounting profit and loss account study material notes in hindi

Latest from B.Com