CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 5

//

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 5

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 5 : DOEACC NIELIT  is the Most Import part of CCC Here is the Post We Provide Previous Years Questions Paper in Hindi and English for CCC Students CCC ( Course on Computer Concepts  ) this Topic wise Questions Answer most Important for CCC Students )

CCC NIELIT Questions Paper
CCC NIELIT Questions Paper

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4

Course on Computer Concepts

कोर्स आँन कम्पयूटर काँन्सेप्ट

True/False

सत्य/असत्य प्रश्न

51 A hardened firewall host on an intranet allows specified internet user services in the intranet. एक इंट्रानेट पर एक कठोर फायरवाल एक इट्रानट पर एक कठोर फायरवॉल होस्ट इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का इदानट मनावष्ट सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है।

52 ALUis a part of CPU. ए.एल.यू. सी.पी.यू. का एक भाग है।

53 You cannot move or copy sheets from one workbook to another. आप अपने वर्कशीट को एक वर्कबुक से दूसरे वर्कबक में कॉपी या मूव नहीं कर सकता।

54 when a formatted number does not fit in a cell, number signs like hash (#****#) are displayed. जब काइ फामटड नम्बर किसी सेल में फिट नहीं होता है तो वह नम्बर (%232) की तरह प्रद्रशित करने के लिए होता हैं ।

55 In LibreOffice calc spreadsheet Ctrl+H is used to display find and replace dialog box. लिब्रआफिस कल्क स्प्रेडशीट में Ctrl+H का उपयोग फाइन्ड डायलॉग बॉक्स को प्रदर्शित करने के लिए होता है ।

56 In LibreOffice calc spreadsheet cannot insert multiple rows in its sheet. लिब्रेऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट के एक शीट में मल्टीपल रो इन्सर्ट नहीं कर सकते हैं।

57 Format painter button is used to copy the formatting of a cell. फार्मेट पेंटर बटन का उपयोग किसी सेल की फार्मेटिंग कॉपी करने के लिए होता है।

58 LibreOffice calc spreadsheet prints gridlines by default. लिब्रेऑफिस कैल्क स्प्रेडशीट ग्रिड लाइन्स को बाईडिफाल्ट प्रिन्ट करता है।

59 The slide sorter view button automatically sorts the slides alphabetically. स्लाइड शार्टर व्यू बटन स्लाइड को अल्फाबेट के क्रम में स्वतः शार्ट करता है।

60 Splitting a cell results in two cells of equal width. किसी सेल को स्प्लिट करने पर यह दो सेल समान चौड़ाई के प्रदर्शित करता है।

61 QR code available in Phone pe. क्यूआर कोड Phone pe में उपलब्ध होता है।

62 Calc is used only as spreadsheet and offers no graphics, database and word processing features.कैल्क केवल स्प्रेडशीट के लिए प्रयोग होता है जो कोई ग्राफिक्स, डाटाबेस और वर्ड प्रोसेसिंग फीचर प्रदान नहीं करता है।

63 Different elements in a chart cannot have different transition. किसी चार्ट के अलग-अलग एलीमेंट के अलग-अलग ट्रांजिशन नहीं होते हैं।

64 VPA stand for Virtual Payment Address. वी पी ए का अर्थ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस है।

65 The IP address space is divided into classes five in all which are given letters A through E आई.पी. एड्रेस स्पेस 5 क्लॉस में विभाजित होता है जो लेटर A से E तक होते हैं।

66 Scripting languages cannot be disabled in your browser. स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज को आपके ब्राउजर मे डिसेबिल नहीं किया जा सकता है।

67 ISP is a company that provides an Internet connection. आई.एस.पी. एक कम्पनी है जो इण्टरनेट कनेक्शन सर्विस प्रदान करती है।

68 All the web servers on the Internet are collectively referred to as the World Wide Web. इण्टरनेट पर सभी वेब सर्वर का समूह वर्ल्ड वाइड वेब को चिह्नित करते हैं।

69 WWW is a large-scale implementation of client-server architecuture. www क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर का वृहद पैमाने पर कार्यान्वयन है।

70 The two parts of an e-mail address is separated by @symbol ईमेल एड्रेस के दो भाग @सिम्बल से अलग किये जाते हैं।

71 The act of exploring web is known as surfing. वेब एक्सप्लोरिंग कार्य को सर्किंग के नाम से भी जाना जाता है।

72 The email address only requires user name. ईमेल एड्रेस में केवल यूजरनेम निहित होता है।

73 Multi-keyword queries take a longer time to produce results in a search engine than single word queries. सर्च इंजन में कई शब्दों वाली क्वरा सिंगल शब्द की क्वैरी की तुलना में ज्यादा समय में परिणाम देता है।

74 In UPI payment system Virtual Payment Adress is mandatry. यूपीआई भुगतान प्रणाली में वर्षअल पेमेन्ट एड्रेस अनिवार्य होता है।

75 You can add drawing objects and pictures to note pad pages. आप नोटपैड पेजेस में ड्राईंग आब्जेक्ट एवं पिक्चर जोड़ सकते है।

76 Bold, Underline, and Italics are available in the Formatting toolbar. फार्मेटिंग टूलबार पर बोल्ड, इटैलिक एवं अन्डरलाइन टूल उपलब्ध होते है।

77 YDUS can be used both as an input and output devices. वीडीयू इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस के लिए प्रयोग की जा सकती है।

78. We can access data randomly which is stored on magnetic tape. मैग्नेटिक टेप पर स्टोर डेटा को रैण्डम एक्सेस करते हैं।

79 The most common type of toner-based printer is the inkjet printer. ज्यादातर टोनर आधारित प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर होते हैं।

80 Even though the power supply is on, the RAM may lose its stored information, due to virus पावर सप्लाई रहने के बावजूद रैम का डेटा वायरस की वजह से नष्ट हो सकता है।

81 Fetching of an instruction for execution is done by the control unit. प्रोग्रोम एक्जीक्यूशन के निदेश की पहचान कन्ट्रोल यूनिट के द्वारा किया जाता है।

82 Linkedin is a business and professional networking site launched in 5th May 2005. लिंकडेन 5 मई 2003 को शुरू की गई एक व्यावसायिक और पेशेवर नेटवर्किंग साइट है।

83 The programs (instructions) that tell the computer what to do is termed as hardware. प्रोग्राम (निदेश) जो कम्प्यूटर को बताते है कि क्या करना है हार्डवेयर के रूप में जाना जाता है।

84 Primary memory has higher storage capacity than secondary memory. प्राइमरी मेमोरी सेकेन्डरी मेमोरी की तुलना में ज्यादा स्टोरेज क्षमता रखता है।

85 If a dialog box has 4 radio buttons in the same group, you may choose any one of them किसी डायलॉग बॉक्स के ग्रुप में 4 रेडियो बटन हैं जिनमें से आप किसी एक को ही चुन सकते हैं।

86 A footer is printed at the bottom of every page, एक फुटर प्रत्येक पेज के बाटम में प्रिंट होता है।

87 Email that is sent to you is stored on your mail server until you retrieve your messages. जो ईमेल आपको भेजा जाता है, वह मेल सर्वर पर तब तक सुरक्षित रहता है, जब तक कि आप उसे प्राप्त नहीं कर लेते हैं।

88 Aligning text is the same as indenting text. टेक्स्ट को एलाइन करना टेक्स्ट को इनडेंट करने के बराबर है।

89 MIME defines mechanisms for sending other kinds of information in e-mail, such as files containing images, sounds, movies, and computer programe. MIME  एक मेकानिज्म परिभाषित करता है ताकि एक ई-मेल में अन्य प्रकार कि सुचनाएँ भी भेजी जा सके जैसे कोई फाइल जो कोई चित्र, साउंड, चलचित्र और कुछ कम्प्यूटर प्रोग्राम इत्यादि रखे हुए है।

90 Microsoft Word first identifies a grammatical error followed by spelling error. _एमएस वर्ड पहले व्याकरण त्रुटि फिर स्पेलिंग त्रुटि की पहचान करती है।

91 In LibreOffice using Ctrl+ U shortcut key (S) can underline the selected text. _लिब्रेऑफिस में Ctrl+U शार्ट कट ‘की’ सेलेक्टेड टेक्स्ट को अन्डरलाइन कर सकती है।

92 The current date cannot be inserted in the header. हेडर सेक्शन में वर्तमान तिथि को इन्सर्ट नहीं की जा सकती है।

93 You insert manual page breaks when you want to force a page break. __ आप मैनुअल पेजब्रेक इन्सर्ट करते हैं जब आप फोर्स पेज ब्रेक ‘चाहते हैं।

94 The same header is necessarily printed on all even pages of the document, एक ही हेडर डाक्यूमेंट के सभी इवेन (सम) पेज पर आवश्यक रूप से प्रिंट होता है।

95 LibreOffice imprss template does not include style formatting. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस टैम्पलेट स्टाईल फार्मेटिंग नहीं करता है।

96 Is decentralization one of the design principles for Industry 4.0? उद्योग 4.0 के लिए डिजाइन प्रिंसिपल में से एक विकेंद्रीकरण है?

97 Print button on the standard toolbar will print the entire document using the default settings. स्टैण्डर्ड टूल बार पर प्रिंट बटन सम्पूर्ण डाक्यूमेंट को डिफाल्ट सेटिंग के तहत प्रिंट करता है।

98 UTR means Unique Transaction Reference UTR का पूर्ण रूप Unique Transaction Reference होगा।।

99 Linux was introduced by Linux Torvalds in 1991. लिनक्स को 1991 में लिनक्स टारवाल्ड्स के द्वारा परिचित कराया गया था।

100 The (shift)+(Tab) shortcut key moves the mouse pointer to the next cell LibreOffice writer table. शिफ्ट + टैब शार्टकट ‘की’ माउस प्वाइंटर को लिब्रेऑफिस राईटर टेबल के अगले सेल में भेजती है।

Answer sheet

100 F 1-A 2-B 3-D 4-B 5-B 6-B 7-A 8-D 9- C
10-C 11-C 12-A 13-B 14-C 15-D 16 – B 17-B 18-A 19-D
20-B 21-D 22-D 23-0 24 C 25-A 26 – B 27-C 28-B 29-D
30-D 31-A 32-A 33 -B 34 B 35-A 36 A 37-B 38-A 39-A
40-C 41-B 42-D 43-C 44-C 45-A 46-C 47-A 48 C 49-C
50-A 51-T 52-T 53-F 54.T 55-T 56-F 57-T 58-F 59-F
60 T 61-T 62-F 63-F 64-T 65- T 66-F 67.T 68-T 69-T
70-T 71-T 72 F 73-T 74-T 75-F 76- T 77-T 78-F 79-F
80-T 81 -T 82 -T 83 –F 84 F 85-T 86-T 87-T 88-F 89.T
90-F 91.T 92.F 93-T 94-T 95-F 96 T 97-T 98-T 99-T

 

मत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य

  • UTR का पूर्ण रूप Unique Transaction Reference होगा।
  • olx एक ई-कॉमर्स है एवं इंस्टाग्राम फेसबुक ससंबंधित है।
  • भीम एप से अधिकतम एक दिन में रू. 40000 अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Phone pe एक ई-वैलेट है।
  • RDS का पूर्ण रूप Remote Desktop Services होगा।
  • UPI Pin 4-6 डिजिट का होता है।
  • नेफ्ट की शुरूआत नवम्बर, 2005 में हुई थी।
  • .gov,.edu, .nic ये सभी एक डोमेन नेम एक्सटेंशन हैं।
  • ट्विटर एक प्रकार है- माइक्रो ब्लॉगिंग का ।
  • ई-वैलेट का इस्तेमाल डिजिटल पेमेन्ट के लिए होता है।
  • एटीएम और क्रेडिट कार्ड में सीवीवी 3 अंक का होता है।
  • QR Code- क्यूआर कोड का पूरा नाम Quick Response Code – क्विक रिस्पॉन्स कोड होता है।
  • यूपीआई का विकास नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया था।
  • *99# डायल करने से यूएसएसडी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  • उमंग एप में 13 भाषाओं का प्रयोग किया जाता है?
  • IDS का पूरा नाम होगा- Intrusion Detection System
  • ECB का पूरा नाम होगा- External Commercial Borrowings
  • NUUP का पूरा नाम होगा- National Unified USSD Platform
  • ABRS का पूरा नाम होगा- Aadhaar Based Remittance Service
  • UTR का पूरा नाम होगा- Unique Transaction Reference
  • EBCDIC का पूरा नाम होगा- Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
  • APES का पूरा नामहोगा- Aadhar Enabled Payment System
  • ODF का पूरा नाम होगा- Open Document Format
  • CARD का पूरा नाम होगा- Computer Aided Research and Development
  • NASSCOM T W T ETT, National Association of Software and Service Computer
  • GIGO का पूरा नाम होगा- Garbage in Garbage Out
  • EDS का पूरा नाम होगा- Electronic Data System
  • ट्विटर में # का यूज होता है- किसी विषय पर चर्चा करने के लिए।
  • नेफ्ट की टाइमिंग 8 बजे सुबह से 7 बजे शाम के बीच होती है। .
  • SET का पूरा नाम होगा- Secure Electronic Transactions
  • NABARD का पूरा नाम होगा- National Bank for Agriculture and Rural Development
  • BHIM का पूरा नाम होगा- Bharat Interface for Money. शुरूआत भारत में 30 दिसंबर, 2016 को हुई।
  • जीमेल से अधिकतम 25 एमबी एवं आउटलुक में 20 एमबी का अटैचमेंट किया जा सकता है।
  • .png का पूरा नाम होगा- Portable network graphics
  • CCC NIELIT

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 4

Next Story

CCC NIELIT Questions Paper Practice Test Paper 6

Latest from CCC Notes in Hindi