BCom 1st Year Insurance Claims Study Material Notes in Hindi

////

Illustration 10.

31 जुलाई, 2017 की रात को श्री रमेशचन्द्र का भवन आग से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके व्यापारिक स्कन्ध का एक भाग नष्ट हो गया। व्यवसाय के बन्द हो जाने पर 5 अगस्त को स्कन्ध लिया गया और 14,950 ₹ की लागत का आंका गया। आपको निम्न सूचनाएँ दी गयी हैं :

On the night of 31st July, 2017, the premises of Sri Ramesh Chandra were damaged by fire and part of his stock in trade was destroyed. Stock was taken on 5th August, after the close of business and amounted at cost to 14,950. You are given the following information

1 अप्रैल से 31 जुलाई, 2017 देनदारों से प्राप्त रोकड़

(Cash received from debtors, 1st April to 31st July, 2017)                                  92,550

1 अगस्त से 5 अगस्त, 2017 तक बिक्री (Sales 1st August to 5th August, 2017)    4,375

कोई छूट नहीं दी गयी और कोई अप्राप्य ऋण नहीं हुए और अग्नि के अतिरिक्त स्कन्ध की कोई हानि या क्षय नहीं हुआ। कल लाभ विक्रय लागत के 25% की समान दर से है। अग्नि से स्कन्ध की हानि का बीमा है और अग्नि से नष्ट स्कन्ध की परी लागत बीमा कम्पनी से वसूल की जा सकती है। आप अग्नि से नष्ट स्कन्ध की लागत की गणना दिखाइये और 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 2017 की अवधि के लिए व्यापारिक खाता तैयार करो।

No discount were allowed and those were no bad debts and apart from the fire there was no loss or wastages of stock. The gross profit is at a uniform rate of 25 percent of cost of sales. The loss of stock by fire is covered by insurance and the whole cost of the stock destroyed by fire is recoverable from the insurance company. You are required to show your calculation of the cost of the stock destroyed by fire and to prepare the Trading Account for the period 1st April to 31st July, 2017.

समान्य तथा असामान्य माल (Normal and Abnormal Goods)

कभी-कभी प्रश्न में यह दिया हुआ होता है कि माल का कुछ भाग जैसे अप्रचलित माल या पुराना रखा हुआ माल या दोषपूर्ण माल अपलिखित (written off) कर दिया गया है अर्थात् ऐसा माल सामान्य लाभ की दर पर न बेचकर कम लाभ पर या हानि पर बेच दिया जाता है। इस प्रकार के माल को असामान्य माल कहते हैं। ऐसी अवस्था में यह आवश्यक है कि अन्तिम स्टॉक की वास्तविक लागत दिखाई जाए। इस उद्देश्य हेतु स्टॉक की दी हुई राशि में अपलिखित की गई राशि जोड़कर वास्तविक लागत ज्ञात कर ली जाती है, जिसे व्यापारिक खाते के क्रेडिट पक्ष में लिखा जाता है।

ऐसे प्रश्नों को हल करते समय व्यापारिक खाते तथा स्मरणार्थ व्यापारिक खाते में राशि के तीन खाने बना लेने चाहिए। प्रथम खाने में उस माल का क्रय, विक्रय तथा स्टॉक दिखाना चाहिए जिस पर सामान्य लाभ प्राप्त किया गया है, दूसरे खाने में असामान्य माल दिखाना चाहिए जिस पर किसी अन्य दर से लाभ प्राप्त किया गया है या कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ तथा तीसरे खाने में पहले और दूसरे खाने का जोड़ लिखा जाता है।

अत: जिस माल पर सामान्य दर से लाभ कमाया गया है उसे सामान्य माल (Normal Goods) तथा जिस माल पर किसी अन्य दर से लाभ कमाया गया है उसे असामान्य माल (Abnormal Goods) कहते हैं।

Illustration 11.

15 सितम्बर, 2017 को फायर एण्ड स्टोन का भवन आग से नष्ट हो गया, लेकिन पर्याप्त लेखा बहियाँ बच ली गई जिनसे निम्नलिखित विवरण प्राप्त हुए (On 15th September, 2017 the premises of Fire and Stone were destroyed by fire but sufficient records were saved from which the following particulars were ascertained):

Stock at cost (लागत पर रहतिया) on 1st April, 2016                                                                 36,750

Stock at cost (लागत पर रहतिया) on 31st March, 2017                                                          39,800

Purchases less returns, (क्रय घटा वापसी) for the year ended 31st March, 2017       1,99,000

Sales less returns, (विक्रय घटा वापसी) for the year ended 31st March, 2017              2,43,500

Purchases less returns, (क्रय घटा वापसी) 1st April, 2017 to 15th Sept., 2017           81,000

Sales less returns, (विक्रय घटा वापसी) 1st April, 2017 to 15th Sept., 2017                1,15,600

31 मार्च, 2017 को चिट्टे के लिए स्कन्ध का मूल्यांकन करते समय 3,450 ₹ की लागत के स्कन्ध में से जो कम बिकने वाला था, 1,150 ₹ अपलिखित कर दिये गये थे। इस माल के एक भाग को जून 2017 में 1,725 ₹ की मूल लागत पर 125 ₹ का नुकसान उठाकर बेच दिया गया। शेष बचे हुए स्कन्ध के बारे में अनुमान है कि वह मूल लागत के बराबर मूल्य का है। उक्त, अपवाद के अतिरिक्त लाभ की दर एक समान रही है। बचा लिया गया स्कन्ध 2,900 ₹ का था। दावे की राशि दर्शाइये।

In valuing the stock of the balance sheet at 31st March, 2017 * 1,150 had been written off! certain stock which was a poor selling line having cost of 3,450. A portion of these goods was sold in June 2017 at a loss of 125 on the original cost of 1,725. The remaining stock was now estimated to be worth the original cost. Subject to the above exception gross profit had remained uniform through out. Calculate the value of the stock destroyed by fire.

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BCom Insolvency And Bankruptcy Code-2016 Notes In Hindi

Next Story

BCom 1st Year Insurance Claim Questions Answers Study Material Notes In hindi

Latest from B.Com