CTET Paper Level 2 Science Set I Model Paper In Hindi

//

CTET Paper Level 2 Science Set I Model Paper In Hindi

CTET Paper Level 2 Science Set I Model Paper In Hindi : In the Topic We Provide Most Important Topic of CTET Science all Topic Wise Notes for All Science Students )

Set I Model Paper
Set I Model Paper

CTET Paper Level 2 Practice Test Paper Model Paper in hindi

विज्ञान

(Science)

Set-1

सभी प्रश्नों के उत्तर Red Colour से लिखे गए हैं ।

  1. इनमें से कौनसा रसायनिक परिवर्तन नहीं है

(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड द्वारा चूने के पानी को दूधिया करना।

(b) लोहे पर जंग लगना

(C) प्लेटीनियम तार का चमक वाली बुन्सन ज्वाला में जलना

(d) प्रकाश में सिल्वर क्लोराइड का गहरा होना

  1. रसायनिक परिवर्तन तब नहीं होता जब करना

(a) चूने का पानी दूधिया होता है

(b) लोहे पर जंग लगता है

(c) पानी उबलता है

(d) गैस जलती है

  1. एक तत्व का समस्थनिक न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है।

(a) गीले कपडें सूखते हैं

(b) कोयले जलते हैं

(c) पानी भाप में बदलता है

(d) बिजली का बल्ब जलता है

  1. इनमें से कौनसा रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण हैं ।

(a) बर्फ का पिघलना

(b) समुद्री जल का आसुत होना

(c) आयोडिन का ऊर्ध्वपातन

(d) वायु के साथ मैग्नीशियम तार का जलना

  1. इनमें से कौनसा तो तत्व है और ही यौगिक हैं

(a) वायु

(b) जल

(c) एन्टीमनी

(d) ग्लूकोज

  1. इनमें से कौनसा कथन गलत है

(a) पैट्रोल मिश्रण है।

(b) ब्लीचिंग पाउडर मिश्रण है।

(c) सभी मिश्रण धातु मिश्रण है।

(d) रंग (पेन्टस) मिश्रण है।

  1. यौगिक का निर्माण होता है

(a) 100°C पर तांबे पर से नाइट्रोजन प्रवाहित करना

(b) 100°C पर प्लैटेनियम के ऊपर से ऑक्सीजन प्रवाहित करना

(c) कार्बन की सीसा के साथ क्रिया

(d) 100°C पर गर्म लोहे पर से भाप प्रवाहित करना

8 निम्न कथन को सुमेलित करो।

1 एक तत्व का समस्थनिक जिसमें परमाणु संख्या समान होता है।

2. एक तत्व का समस्थनिक जिसमें परमाणु द्रव्यमान समान होता है।

3. एक तत्व का समस्थनिक न्यटाँन की संख्या समान होती है।

4. एक तत्व का अपरूपता जिसमें अलग-अलग भौतिक गुण होते हैं।

(a) 1, 2 तथा 4 सही है।

(b) सभी सही हैं।

(c) 2 तथा 4 सही हैं।

(d) सभी सही नहीं हैं।

9. निम्न कथन को सुमेलित करो।

1 सभी मिश्र धातु मिश्रण होते है।

2. मिश्रण का निर्माण एक भौतिक परिवर्तन है।

3. भौतिक विधि के द्वारा मिश्रण को अलग किया जा सकता है।

4. वाटर गैस Co+N, का मिश्रण है।

(a) सभी सही है।

(b) 1, 2 तथा 3 सही है।

(c) 3 तथा 4 सही है।

(d) सभी सही नहीं है।

  1. योगिक को प्रोयोगिक सूत्र C2h3o3 जिसका वाष्प घनत्व 59 है तो उसका अणु सूत्र क्या होगा?

(a) CH2

(b) COH10

(c) CH10

(d) CH2

  1. यदि कार्बनिक यौगिक का अणु सूत्र COH20 है तो उसका प्रायोगिक सूत्र होगा

(a) C4H6O,

(b) CH3O2

(c) CoHOg

(d) CH906

  1. इनमें से कौनसा यौगिक नहीं है

(a) नीला सीसा

(b) लाल सीसा

(c) बुझा चूना

(d) सिलिका

Set I Model Paper

  1. इनमें से कौनसा कथन गलत है

(a) प्रोटॉन का आवेश तथा द्रव्यमान क्रमशः 1.60 x10-19 कूलाम तथा 1.67x 10-24 ग्राम है

(b) इलैक्ट्रॉन ए का आवेश 1.60 x 10-19 कूलाम तथा द्रव्यमान 9.11 x 10-28 ग्राम होता है

(c) न्यूट्रॉन का आवेश 1.26 x10-12 कूलाम होता है

(d) प्रोटॉन का वास्तविक द्रव्यमान 1.67×10-24 ग्राम होता है

  1. इनमें से कौनसा द्रव नाभिकिय रियेक्टर में शीतलक के रुप में प्रयोग किया जाता है

(a) साधारण जल

(b) भारी जल

(c) एल्कोहल

(d) कठोर जल

  1. एक सोडियम का समस्थानिक जिसकी परमाणु संख्या 11 तथा दूसरी सोडियमों के समस्थानिक में क्या समान होगी

(a) न्यूट्रॉनों की संख्या

(b) अणु भार

(c) प्रोटॉनों की संख्या

(d) परमाणु भार

  1. परात्तविक विभाग द्वारा वस्तुओं की आयु ज्ञात करने में किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है

(a) 14n7

(b) 238ra88

(c) 14c6

(d) 30p15

  1. किसी पदार्थ का परमाणु भार बराबर होता है

(a) तुल्याकी भार ४ संयोजकता

(b) अणु भार ४ संयोजकता

(c) तुल्याकी भार/संयोजकता

(d) अणु भार x परमाणुकता ,

  1. वायु का सबसे मुख्य अवयव है

(a) N2

(b) 02

(c) नमी

(d) CO2

  1. वायु का मुख्य प्रदूषक

(a) H2

(b) co

(c) N2

(d) He

  1. किसी परमाणु की परमाणुकता ‘x’ तथा परमाणु भार ‘y’है

(a) y+x

(b)x +y

(c) y-x

(a)xy

  1. ऑक्सीजन को अधिक मात्रा में बनाया जा सकता

(a) वायु से

(b) पानी से

(c) सोडियम पर ऑक्साइड से

(d) पोटैशियम परमैग्नेट से

  1. इनमें से कौनसा पदार्थ सबसे अधिक कठोर होता

(a) स्टील

(b) लोहा

(c) कॉपर

(d) हीरा

  1. इनमें से कौससा हाइड्रोजन का समस्थानिक है

(a) डयूटेरियम

(b) प्रोटियम

(c) ट्राइटियम .

(d) जीनॉन

  1. इनमें से कौससा हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है

(a) इसको निम्न ताप तथा उच्च ताप पर द्रवित किया जा सकता है।

(b) यह रंगहीन, गधंहीन तथा स्वादहीन है।

(c) यह ज्वलनशील है।

(a) यह पानी में अघुलनशील है।

Set I Model Paper

  1. एक लीटर ऑक्सीजन का STP वर वजन होगा

(a) 22.4 ग्राम

(b) 1.43 ग्राम

(c) 22.4 मिली

(d) 11.2 ग्राम

  1. इनमें से कौनसा ऑक्सीजन का गुण नहीं है

(a) दहनता

(b) उदासीनता गुण

(c) शक्तिशाली ऑक्सीकारक

(d) इनमें से काई नहीं

  1. दिन के समय पौधे अवशोषित करते है

(a) नाइट्रोजन

(b) ऑक्सीजन

(c) CO2

(d) दोनों गैस CO, तथा 0, का मिश्रण

  1. विद्युत संयोजी बन्ध में

(a) एक तरह के परमाणु आपस में इलैक्ट्रान का साझा करते है।

(b) इलैक्ट्रान का स्थानान्तरण होता है।

(c) इलैक्ट्रान की साझेदारी होती है।

(d) इनमें से कोई नहीं है।

  1. इनमें से कौनसा रासायनिक उवरर्क नहीं है

(a) कैल्शियम साइनेमाइड

(b) रक्त

(c) हड्डी का चूर्ण

(d) यूरिया

Set I Model Paper

  1. इनमें से कौनसा प्राकृतिक उवरर्क नहीं है

(a) नाले की गंदगी

(b) राख

(c) रॉक फॉस्फेट

(d) मछली का सडा गला हिस्सा

  1. वह कच्चा माल जिसमें पोर्टलैन्ड सीमेन्ट बनता है

(a) चूने का पत्थर, जिप्सम तथा मिट्टी

(b) मिट्टी तथा चूना पत्थर

(c) मिट्टी तथा जिप्सम

(d) चूने का पत्थर तथा जिप्सम

  1. साबुन बनाया जाता है

(a) एल्केलीज या अम्ल से

(b) वसा

(c) अम्ल तथा वसा से

(d) वसा तथा अम्लों से

  1. कागज़ का निर्माण होता है

(a) लकड़ी तथा रेजिन से

(b) लकड़ी सोडियम तथा ब्लीचिंग पाउडर से

(c) लकड़ी कैल्शियम हाइड्रोजन सल्फेट तथा रेजिन

(d) लकड़ी तथा ब्लीचिंग पाउडर से

  1. निम्न में से तत्वों से परावर्तित नहीं होगा हैं ।

(a) बन्ध का व्यवहार

(b) विद्युत ऋणता

(c) न्यूट्रॉन प्रोटॉन अनुपात

(d) आयनीकरण ऊर्जा

  1. इनमें से कौनसा गुण हीरे का नहीं है

(a) पारदर्शी पदार्थ है।

(b) कार्बन का कठोरतम तथा शुद्ध रूप है।

(c) निम्न घनत्व तथा गलनांक

(d) ऊष्मा तथा विद्युत का कुचालक है।

  1. इनमें से कौनसा कार्बन का अपरूप नहीं है

(a) ग्रेफाइट

(b) हीरा

(c) कार्बोरेनडम

(a) अक्रिस्टलीय कार्बन

  1. कौनसे कोयले में कच्ची मात्रा कार्बन होती है

(a) लिग्नाइट

(b) पीट

(c) एन्ट्रेसाइट

(a) बिटयूमिनस

  1. कच्चा लोहा कहलाता है

(a) ढलवा लोहा

(b) पिटवा लोहा

(c) स्टेनलेस स्टील

(d) स्टील

  1. कौनसा कथन गलत है

(a) नीला काली स्याही फेरस सल्फेट, टेनिक अम्ल तथा नीले रंग से बनती है।

(b) माचिस में लाल फॉस्फोरस होता है।

(c) बजली के तार बनाने में चाँदी प्रयुक्त होती है।

(d) लीथोफोन का प्रयोग जिंक ऑक्साइड से पेन्ट निकालने के काम आता है।

  1. एक अपघटक में से विद्युतधारा किसके कारण गुजरती है

(a) सण

(b) इलैक्ट्रॉन

(c) आयन

(d) परमाणु

  1. वह तत्व जो धनात्मक तथा ऋणात्मक दोनों आक्सीकरण अवस्था को प्रदर्शित करता है

(a) Mg

(B) CI

(c) H

(d) He

  1. अम्ल की प्रबलता किस पर निर्भर होती है

(a) विस्कासिता पर

(b) धनत्व पर

(c) आयनीकरण की कोटि पर

(a) इनमें से कोई नहीं

  1. जंग एक उदाहरण है

(a) मिश्रण का

(b) यौगिक का

(c) अयस्क का

(d) तत्व का

  1. जब एक तत्व को वायु के साथ जलाया जाता है तो

(a) गैस में परिवर्तित हो जाता है

(b) यह यौगिक में बदल जाता है

(c) ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है

(d) नष्ट हो जाता है

  1. जल (H2O) तथा हॉइड्रोजन परोक्साइड या (H2O) का आणविक संघटन है, तो किस नियम की व्याख्या करता है

(a) गुणित अनुपात

(b) निश्चित अनुपात

(c) आवोगाद्रों परिकल्पना

(d) समानुपाती अनुपात

  1. निम्न में से किसमें ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है

(a) H2O

(b) H202

(c).OF2

(a) so,

  1. हाइड्रोजन के परमाणु में नहीं होता है

(a) इलैक्ट्रॉन

(b) प्रोटोन

(c) सोडियम, पोटेशियम एवं कैल्शियम

(d) पोटेशियम एवं कैल्शियम

  1. हाइड्रोजन का ऑक्साइड होता है

(a) अम्लीय

(b) क्षारीय

(c) उदासीन

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. इनमें कौनसा पराऑक्साइड है

(a) Nano

(b) A1203

(c) Na202

(d) P1010

  1. CO) के एक अणु में कितने इलैक्ट्रॉन होते है

(a) 44

(b) 22

(c) 88

(d) 66

Set I Model Paper

  1. NaOH में ऑक्सीजन का प्रतिशत है

(a) 60

(b) 40

(c) 10

(d) 8

  1. शुष्क बर्फ क्या है

(a) ठोस कार्बनडाइक्साइड

(b) ठोस सोडियम कार्बोनेट

(c) ठोस अमोनियम क्लोराइड

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. गैस का वाष्प घनत्व 11.2 है तो 56 ग्राम गैस का N.T.P पर आयतन होगा

(a) 11.2 लीटर

(b) 2 लीटर

(c) 56 लीटर

(a) 22.4 लीटर

  1. निम्न में से किसमें ग्लास घुलनशील है

(a) HCIO,

(b) H2SO2

(c) HCI

(d) HF

  1. अमोनियम हाइड्राक्साइड एक दुर्बल क्षार है, क्योंकि

(a) यह कम आयनीकृत है|

(b) यह अस्थाई है

(c) उड़ता है

(d) इसका उच्चा वाष्प दाब होता है

  1. प्रकाशीय ग्लास निम्न में किसकी सिलिकेटस का मिश्रण होता है

(a) लेड एवं पोटेशियम

(b) लेड एवं सोडियम

(c) न्यूकलोन

(d) न्यूट्रॉन

  1. निम्न में से कौनसा लुईस क्षार है

(a) HCI

(b) NH3

(c) HF

(d) INOS

  1. निम्न में से कौनसा लवण (साल्ट) नहीं है

(a) CuSO4

(b) KCI

(c) KOH

(a) AgNO3

  1. अम्लीय लवण देता है

(a) अम्लीय विलियन

(b) क्षारीय विलियन

(c) दोहरा विलयन

(a) उदासीन विलियन

  1. सामान्य वायुमण्डलीय दाब है

(a) 750 mm

(b) 760 mm

(c) 37cm

(d) 72 cm

  1. जल किनकिन अवस्थाओं में हो सकता है

(a) द्रव

(b) ठोस

(c) गैस

(d) उपरोक्त सभी

  1. तत्व का उदाहरण है

(a) क्लोरीन

(b) पानी (जल)

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) वायु

  1. ओजोन का सूत्र है

(a) 02

(b) 04

(c) 0

(d) 03

  1. क्वाटर्ज किसकी क्रिस्टलीय किस्म है

(a) सिलिकन डाइऑक्साइड

(b) सिलिकन

(c) सोडियम सिलिकेट

(d) सिलिकन कार्बन

  1. कार्बन डाइऑक्साइड में कुल मोल की संख्या जिसमें 8 ग्राम ऑक्सीजन है

(a).20 मोल

(b) .50 मोल

(c) 25 मोल

(a).40 मोल

  1. 16130 तथा 16120 एक दूसरे से भिन्न है

(a) प्रोटॉन

(b) इलैक्ट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. आणुविक कक्षकों के पार्श्व अतिव्यापन से कौनसा बन्ध बनता है

(a) पाई बन्ध

(b) सिग्मा बन्ध

(c) आयनिक बन्ध

(d) सह संयोजक बन्ध

  1. वह तत्व जो 30° ताप पर आग पकड़ लेता है तथा जल के अन्दर रखा जा सकता है

(a) Ca

(b) Na

(c) बोरॉन

(d) सफेद फॉस्फोरस

  1. क्लोरीन को किस पर से प्रवाहित करके ब्लीचिंग पाऊडर बनाया जाता है

(a) बिना बुझा चूना

(b) बुझा चूना

(c) कैल्शियम क्लोराइड

(d) कैल्शियम कार्बोनेट

  1. इनमें से कौनसी धातु हाइड्रोजन की अपेक्षा कम सक्रिय होती है

(a) बेरियम

(b) कॉपर

(c) शीसा

(a) मैग्नीशियम

  1. पानी का शुद्ध रूप है

(a) नदी का जल

(b) बरसात का पानी

(c) समुद्री जल

(a) झरने का पानी

  1. पृथ्वी का कौनसा भाग जल से बना होता है

(a) लगभग 60%

(b) लगभग 33%

(c) लगभग 90%

(d) लगभग 75%

  1. एक उदासीन परमाणु से किनके निकलने से धनात्मक बनता है

(a) प्रोटॉन

(b) पॉजीट्रॉन

(c) न्यूट्रॉन्स

(d) इलैक्ट्रॉन

  1. किसी पदार्थ के अणु भार का मापन निम्न में किसको को ज्ञात करके किया जाता है

(a) हिमांक बिन्दु को

(b) द्रवित अवस्था में घनत्व को

(c) वाष्प घनत्व को

(d) वाष्प दाब को

  1. पानी को कीटाणुमुक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं ।

(a) चारकोल

(b) फिटकरी

(c) पौटेशियम परमेंगनेट

(d) केसल्गुर

Set I Model Paper

  1. ब्रह्माण्ड में कौनसा तत्व अधिक मिलता है

(a) हाइड्रोजन

(b) नाइट्रोजन

(c) सिलिकॉन

(d) ऑक्सीजन

  1. NaCl घुलनशील है

(a) H2O की अपेक्षा H50 में अधिक

(b) DO की अपेक्षा H2O में अधिक

(c) H0 में उच्च और DO में न के समान

(d) दोनों में समान

  1. निम्न में कौनसी सदिश राशि है

(a) संवेग

(b) समय

(c) घनत्व

(a) आयतन

  1. यदि किसी वस्तु पर त्वरण कार्यरत है तो

(a) इसका वेग बदलता है

(b) इसकी चाल बढ़ती है

(c) इस पर बल कार्यरत नहीं होता

(d) इसका संवेग स्थिर रहता है

  1. अधिकतम ऊँचाई पर किसी वस्तु को फेंकने के लिए पृथ्वी से कितने अंश के कोण से फेंका जाये

(a) 90°

(b) 60°

(c) 45°

(a) 30

  1. निम्न में से बल का मात्रक नहीं है

(a) डाइन

(b) पाडण्डल

(c) न्यूटन

(d) जूल

  1. निम्न में से दूरी पर कार्य करने वाला बल नहीं है

(a) चुम्बकीय बल

(b) गुरुत्वीय बल ,

(c) घर्षण बल

(d) विधुत बल

  1. न्यूटन की गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल

(a) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं

(b) सदैव एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए

(c) का परिणाम बराबर होना आवश्यक नहीं है परन्तु उनकी दिशा एक समान हानी चाहिए

(d) सदैव भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए किया जाता है

  1. जब किसी वस्तु पर कार्यरत बल एक समान है तो निम्न में से कौनसी राशि अपरिवर्तित रहती है

(a) वेग

(b) चाल

(c) त्वरण

(d) संवेग

  1. यदि पृथ्वी सिकुड़कर वर्तमान त्रिज्या की आधी रह जाए परन्तु द्रव्यमान स्थिर रहे तो एक दिन में घंटे होंगे

(a) 24

(b) 8.5

(c) 48

(d) 6

  1. एक उपग्रह जो पृथ्वी के दीर्घ वृताकार कक्ष में ङ्के(L) दोनों चक्कर लगा रहा है तो इसकी गति सबसे अधिक होगी जब वह

(a) पृथ्वी से दूर होगा

(b) पृथ्वी के नजदीक होगा

(c) भूमध्य रेखा के पास होगा

(d) जब वह ग्रीनविच रेखा के नजदीक होगा

  1. तैरना न्यूटन के गति के किस नियम पर आधारित हैं ।

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(a) कोई नहीं

  1. न्यूटन की गति का दूसरा नियम किसकी परिभाषा को अभिव्यक्त करता है

(a) गति

(b) बल

(c) संवेग

(d) त्वरण

  1. न्यूटन का दूसरा नियम मापन प्रदान करता है

(a) बल

(b) त्वरण

(c) कोणीय संवेग

(d) संवेग

  1. संवेग का मात्रक है

(a) किग्रा. मी./से.

(b) न्यूटन

(c) मी./से.

(d) न्यूटन-मीटर

  1. गुरुत्वीय त्वरण का मान सबसे अधिक होता है

(a) विषुवत रेखा पर

(b) पृथ्वी के केन्द्र पर

(c) एवरेस्ट की चोटी पर

(d) ध्रुवों पर

  1. यदि दो पिण्डों के मध्य की दूरी दुगुनी कर दें और पिण्डों का द्रव्यमान भी दुगुना करें तो उनके मध्य गुरुत्वाकर्षण बल पहले की अपेक्षा

(a) उतना ही रहेगा

(b) आधा हो जाएगा

(c) चार गुना हो जाएगा

(d) दुगुना हो जाएगा

  1. g का मान है

(a) GR2/M

(b) GM/R2

(c) GM/d

(d) GM/R

  1. एक रॉकेट का पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण सीमा से बाहर जाने के लिए न्यूनतम पलायन वेग होगा

(a) 10.7 किमी./से.

(b) 13 किमी./से.

(c) 10 किमी./से.

(a) 11.2 किमी./से.

  1. समान त्रिज्या की लोहे की गेंद तथा एक लकड़ी की गेंद को निर्वात में hऊँचाई से छोड़ा जाता है। दोनों गेंदों द्वारा पृथ्वी तक पहुंचने में लगा समय है

(a) समान

(b) असमान

(c) शून्य

(d) लगभग समान

  1. एक ग्रह के निकट किसी उपग्रह कर अपनी वृतीय कक्षा में परिक्रमण काल, निर्भर नहीं करता

(a) ग्रह की त्रिज्या पर

(b) ग्रह के द्रव्यमान

(c) उपग्रह के द्रव्यमान पर

(d) उपरोक्त सभी पर.

  1. न्यूटान का गुरुत्वाकर्षण का नियम लगू होता है

(a) केवल ग्रहों पर

(b) केवल छोटी वस्तुओं पर

(c) केवल सौरमण्डल के लिए वैद्य

(a) छोटी व बड़ी वस्तुओं पर

  1. दिए हुए द्रव्यमान का वेग चार गुना करने पर गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा हो जायेगा

(a) 8 गुणा

(b) 16 गुणा

(c) 1/8 गुणा

(d) 1/9 गुणा

  1. यांत्रिक ऊर्जा को बदला जा सकता है

(a) विद्युत ऊर्जा में

(b) ध्वनि ऊर्जा में

(c) ऊष्मा ऊर्जा में

(d) इन सभी में

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Hindi Language I Model Paper in Hindi

Next Story

CTET Paper Level 2 Science Set II Multiple Choice Model Paper in Hindi

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi