CTET Paper Level 2 Social Studies Multiple Choice Question Model Paper In Hindi

//

CTET Paper Level 2 Social Studies Multiple Choice Question Model Paper In Hindi

CTET Paper Level 2 Social Studies Multiple Choice Question Model Paper In Hindi : CTET Model Paper in Hindi ( सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान ) All These Notes Most Important For CTET Students )

Social Studies Multiple Choice
Social Studies Multiple Choice

CTET Paper Level 2 Language II Model paper in English

सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान

सभी प्रश्नो के उत्तर Red Colour से लिखे गए हैं 

31. निम्नलिखित में से कौनसा राज्यों का संयोजन त्रिविभाजन संधर्ष में शामिल था?

(a) पाल, चोल, गुर्जर-प्रतिहार

(b) चोल, राष्ट्रकूट, पाल

(c) पाल, पल्लव, राष्ट्रकूट

(d) राष्ट्रकूट, पाल, गुर्जर-प्रतिहार

32. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश संसद द्वारा महाभियोग चलाया गया था?

(a) कॉर्नवॉलिस

(b) चार्ल्स क्लाइव

(C) वॉरेन हेस्टिंग्स

(d) टी० बी० मैकॉले

33. ब्रिटिश सरकार द्वारा सन् 1857 में निम्नलिखित में से कौन से तीन विश्वविद्यालय स्थापित किए गए?

(a) कलकत्ता, बंबई तथा दिल्ली

(b) कलकत्ता, मद्रास तथा बंबई

(c) कलकत्ता, मद्रास तथा बनारस

(d) कलकत्ता, बंबई तथा पंजाब

34. बारहवीं शताब्दी में कीरा मुखियाओं ने जिस क्षेत्र पर शासन किया तह वर्तमान मेंमें स्थित है।

(a) पंजाब/हरियाणा

(b) छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश

(c) झारखंड/बिहार

(d) उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश

35. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अनाज को शहर के बाजारों में भेजने के लिये बंजारों का प्रयोग किया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) बलबन

(c) फिरोज-शाह-तुगलक

(d) मोहम्मद-बिन-तुगलक

36. बिदरी क्या था?

(a) बिदर मे उत्पादित ताँबे के बर्तनों का एक प्रकार

(b) बिदर के दस्तकारों द्वारा ताँबे व चाँदी मे किया गया

(c) बिदर मे उत्पादित रेशमी कपड़ों का प्रकार

(d) बिदर मे उत्पादित सूती कपड़ों का प्रकार

37. आदिवासी (जनजनतीय) लोग अपना पिछला लिखित रिकॉर्ड नहीं रखते हैं। वर्तमान के इतिहासकार आदिवासी इतिहास कैसे लिखते हैं?

(a) आदिवासी पौराणिक कथाओं का प्रयोग करके रहा था

(b) पुरातत्वीय स्रोतों का प्रयोग करके

(c) वाचिक परम्पराओं का प्रयोग करके

(d) प्राकृतिक परम्पराओं का प्रयोग करके

Social Studies Multiple Choice

38. पिइतरा ड्यूरा था/थी

(a) धात्विकी तकनीक

(b) भवनों को सजाने की शैली

(c) उत्तराधिकार की भूमिका

(d) यूनानी देवता

39. निम्नलिखित में से कौनसा नौवीं शताब्दी के मंदिर स्थापत्य कला का हिस्सा था?

(a) रंगशाला (नृत्य प्रस्तुत करने की जगह).

(b) यज्ञ वेदी (पवित्र मंत्रों का उच्चारण करने की जगह)

(c) हवन कुण्ड (वर्ग पिरामिडाकार कुण्ड जिसमें अग्नि  प्रज्वलित की जाती थी)

(d) सजावटी द्वारा (द्वार)

40. परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में बिजली….की प्रक्रिया द्वारा उत्पादित की जाती है।

(a) परमाण्वीय कम्पन

(b) नाभिकीय संलचन

(c) नाभिकीय विखंडन

(d) नाभिकीय संघटन

41. नीचे दिया गया आरेख दिन विशेष पर पृथ्वी की स्थिति को दर्शाता है। A, B, C, D तथा E पृथ्वी पर स्थितियाँ हैं। कौनसी स्थिति में दिन का प्रकाश सबसे ज्यादा घण्टों तक रहेगा?

(a) D

(b) A

(c) B

(d) C

42. तंती, मोमिन और देवंग समुदाय ……. में लगे हुए जड़ाऊ काम थे।

(a) बर्तन बनाने के काम

(b) चमड़े के काम

(c) बुनने के काम

(d) लकड़ी के काम

Social Studies Multiple Choice

43. मोहम्मदबिनतुगलक ने अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद स्थानांतरित क्यों किया?

(a) उत्तरी भारत से उसे पर्याप्त राजस्व प्राप्त नहीं हो

(b) मंगोलों से बचने के लिए

(c) दक्षिणी शासकों को दंडित करने के लिए

(d) अपने साम्राज्य को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए क्योंकि दौलताबाद केन्द्र में स्थित था

44. 1857 के विद्रोह के परिणाम के रूप में निम्नलिखित में से कौनसा परिवर्तन ब्रिटिश संसद द्वारा लाया गया?

(a) उन प्रभुत्वशाली हिन्दू और मुस्लिम नागरिकों की जमीन और सम्पत्ति जब्त कर ली गई जिन्होंने विद्रोह  का समर्थन किया था

(b) पठान और सिक्ख सैनिकों के ब्रिटिश-भारतीय आर्मी में शामिल होने पर प्रतिबन्ध लगाया गया ।

(c) देश के सभी शासन अध्यक्षों को यह चेतावनी दी  गई कि यदि वे किसी भी विद्रोह का समर्थन करते  हैं तो उनके विरुद्ध सैनिक कार्यवाही की जाएगी

(d) ब्रिटिश कैबिनेट के एक सदस्य को भारत के लिए राज्य सचिव नियुक्त किया गया।

45. 1720 में ब्रिटिश सरकार ने … * * * * *के लिए कैलिको अधिनियमपारित किया।

(a) इंग्लैण्ड में कैलिको (सूती) कपड़ों को उत्पादन करने

(b) कालीकट के विद्रोहियों को दण्ड देने

(c) कालीकट के विद्रोहियों को दण्ड देने

(d) इंग्लैण्ड में कैलिको (सूती कपड़ा) उद्योग को बढ़ावा

46. नीचे दिए गए आरेख में किस प्रकार की वर्षा को दर्शोया गया हैं ।

(a) सम्मुखीय (अग्र) वर्षा

(b) चक्रवाती वर्षा

(c) पर्वतीय वर्षा

(d) संवहनी वर्षा

47. पवन क्रियाएँ छत्रक शैलबनाती हैं, जो प्रायः

(a) उष्णकटिबंधीय तटीय क्षेत्रों

(b) पहाड़ों

(c) पठारों

(d) रेगिस्तानों

48. भारतीय उपमहाद्वीप में उन मृत जीवजन्तुओं को खाने के बाद गिद्ध किडनी (गुर्द) के काम करने के कारण मरने लगे, जिनका उपचार…..के साथ किया गया था।

(a) ऐल्ड्रिन

(b) डिक्लोफेनैक

(c) ऐस्प्रिन

(d) आइबूप्रोफेन

49. यदि अहमदाबाद 72° 30’E देशांतर पर स्थित है, तो अहमदाबाद का स्थानीय समय क्या होगा यदि भारतीय मानक समय 8:00 a.m.है?

(a) 7:00 a.m.

(b) 8:40 a.m.

(c) 8:00 a.m…

(d) 7:20a.m.

Social Studies Multiple Choice

50 . ‘ब्लैकफुट इंडियनहै

(a) कनाडा में प्रवासी भारतीय

(b) निकोबार द्वीपसमूह में प्रचलित बीमारी

(c) उत्तरी अमेरिका में एक देशी जनजाति

(d) क्यूबा में बागान में काम करने वाला .

51. अहमदाबाद सूती वस्त्र उद्योग का गढ़ (केन्द्र) है। निम्नलिखित में से कौनसा कारक अहमदाबाद में वस्त्र उद्योगों के फलनेफूलने के लिए उत्तरदायी है?

(a) सस्ते दामों पर श्रम-शक्ति की उपलब्धता

(b) यह कपास की खेती वाले क्षेत्र के पास है।

(c) तूतीकोरिन पत्तन तक पहुंचना आसान है। दर्शाया गया है?

(d) भारत सरकार की औद्योगिक नीति

52. ऐतिहासिक स्थल वह है जहाँ

(a) उत्खनन के क्रियाकलाप होते हैं

(b) इतिहास-प्रिय लोग जुटते हैं।

(c) इतिहासकार इतिहास लिखते हैं

(d) अतीत के स्मृति शेष/अवशेष मिलते हैं।

53. निम्नलिखित में से ग्रहों का कौनसा संयोजन गैसीय ग्रहकहलाता है?

(a) बृहस्पति, मंगल, पृथ्वी, नेपच्चून

(b) शुक्र, बृहस्पति, मंगल, शनि

(c) मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस

(d) बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेपच्यून

54. ‘कॉमन एराक्या है?

(a) हिन्दू ‘एरा’ और इस्लामिक ‘एरा’ के सम्मिश्रण से ….. में पाए जाते हैं। विकसित एक नया ‘एरा’

(b) ऐतिहासिक घटाओं का अध्ययन करने का नया ‘एरा’

(c) क्रिश्चियन ‘एरा’ जो अब दुनिया के अधिकांश हिस्सों में स्वीकृत है

(d) आदेश जारी करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत भारतीय ‘एरा’

55. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने मुख्य रूप से ….**के लिए बंगाल से दीवानी राजस्व का उपयोग किया।

(a) स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाने

(b) भारत में सूती और रेशमी कपड़ों को खरीदने

(c) ब्रिटेन में इनके क्षीयमान भण्डारों की भरपाई करने के लिए सोने और चाँदी के भण्डारों को संचित करने

(d) पुल और सड़कें बनाने

56. निम्नलिखित में से किस आदिवासी समाज को खेलमें विभाजित किया गया?

(a) भील

(b) गोंड

(c) अहोम

(d) संथाल

57. बागान, जो वाणिज्यिक कषि का एक प्रकार है, को भारी मात्रा में किसकी आवश्यकता होती है?

(a) केवल पूँजी

(b) भूमि और श्रम

(c) श्रम और पूँजी

(d) भूमि और पूँजी

58. भारतीय इतिहास को प्राचीन‘, ‘मध्य‘, और आधुनिक कालों में विभाजित करने में समस्याएँ भी हैं निम्नलिखित में से वह समस्या कौनसी हैं

(a) तीन काल भारतीय इतिहास को वर्णित करने के लिए अपर्याप्त है

(b) यह संकल्पना पश्चिम से ली गई है जहाँ आधुनिक काल विज्ञान, तर्कणा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता से सम्बन्धित है।

(C) भारतीय इतिहास में प्राचीन काल’ और ‘मध्यकाल’, तथा ‘मध्यकाल’ और ‘आधुनिक काल’ में अन्तर की स्पष्ट रेखाएँ प्रतीत होती हैं

(d) त्रिविभाजन भारतीय राज्यों की क्रमिक प्रगति दर्शाता है

59. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने 1651 में बंगाल में हगली नदी के किनारे फैक्टरी स्थापित की

(a) एक आधार (बेस) स्थापित करने के लिए जहाँ से फैक्टर अपना काम चला सकें

(b) इंग्लैण्ड को निर्यात करने हेतु सूती कपड़ों के उत्पाद के लिए

(c) मसालों को खरीदकर उन्हें इंग्लैण्ड भेजने के लिए

(d) स्थानीय किसानों से नील खरीदकर उसे इंग्लैण्ड  भेजने के लिए

60. ‘वों में जातियाँक्यों उत्पन्न हुई, जो भारतीय समाज को संगठित करने का आधार बन गई?

(a) जाति और वर्ण समान है

(b) वर्ण-व्यवस्था के विरुद्ध प्रबल विरोध था जिससे जातियों का विकास हुआ

(c) लोगों की सामाजिक व आर्थिक आवश्यकताओं में नियमित विस्तार के कारण, नए कौशलों से सम्पन्न लोगों की जरूरत थी

(d) आदिवासी लोगों को वर्ण-व्यवस्था में एकीकृत करने में समस्या थी

61. प्रश्नउत्तर तकनीक सामाजिक विज्ञान शिक्षण में काफी प्रभावी हो सकती है क्योंकि यह…….. को सुनिश्चित करती है।

(a) विद्यार्थियों द्वारा अच्छी तैयारी के साथ कक्षा में आने

(b) अधिक अनुशासित कक्षा

(c) शिक्षार्थियों द्वारा सक्रिय सहभागिता

(d) परीक्षा को बेहतर तरीके से करने सम्बन्धी विद्यार्थियों की योग्यता

62. एक शिक्षकशिक्षिका कृषि के तरीकों को स्पष्ट करते हुए भारत और संयुक्त राज्य अमरीका के कृषितरीकों से जुड़े केसअध्ययनों पर चर्चा करता/करती है। वह सीखने के किस पहलू पर बल दे रहा/रही है?

(a) मूर्त उदाहरणों के माध्यम से तुलना और अंतर करते हुए सीखने की योग्यता

(b) संकल्पना को समझने की योग्यता

(c) निर्वचन और व्याख्या करने की योग्यता

(d) बेहतर परियोजना बनाने की योग्यता ।

Social Studies Multiple Choice

63. अब मीडिया को……….के साथ निकटीय सम्बन्धों के कारण स्वतंत्र नहीं माना जाता।

(a) नागरिक समाज

(b) सरकारी एजेंसियों

(C) व्यापारिक घरानों

(d) गैर-सरकारी संस्थाओं

64. निम्नलिखित में से किस समदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर की जाँच करने के लिए न्यायाधीश राजिंदर सच्चर की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा समिति का गठन किया गया?

(a) मुस्लिम

(b) जैन

(c) सिख

(d) आंग्ल-भारतीय

65. सहयोगी अधिगम की प्रक्रिया को बढ़ावा देने केलिए शिक्षक को

(a) प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत दत्त-कार्य देना चाहिए

(b) सामूहिक परियोजना-कार्य देने चाहिएँ

(c) वाद-विवाद और चर्चाओं में विद्यार्थियों को शामिल करना चाहिए

(d) कक्षा को समरूपी योग्यता-समूहों में विभाजित करना चाहिए

66. प्रारम्भिक स्तर पर इतिहास शिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है

(a) कहानी-कथन पद्धति

(b) व्याख्यान पद्धति

(c) चर्चा पद्धति

(d) प्रश्न-उत्तर पद्धति

67. आदिवासियों को रंगबिरंगे कपड़े पहने, सिर पर मुकुट लगाए और नाचतेगाते हुए एक रूढिबद्ध रूप में प्रदर्शित करने के परिणामस्वरूप प्राय:

(a) इस प्रकार के समूहों के प्रति भेदभाव होता है

(b) आदिवासी संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है ।

(c) भारतीय संस्कृति की विविधता प्रदर्शित होती है।

(d) संसार का ध्यान गरीब आदिवासियों की समस्याओं की ओर आकर्षित होता है

68. भारतीय संविधान द्वारा दिया गया…..नागरिकों को यह अनुमति देता है कि वे उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं यदि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके मौलिक अधिकारों का सरकार द्वारा उल्लंघन हुआ है।

(a) सवैधानिक उपचारों का अधिकार

(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(c) समानता का अधिकार

(d) जीवन का अधिकार

69. ‘मौसम और जलवायुकी संकल्पना पढ़ाते समय सबसे उपयुक्त गतिविधि कौनसी होगी जिससे विद्यार्थी मौसम के विभिन्न प्रकार के तत्वों को समझ सकें?

(a) नोटबुक में मौसम से जुड़े प्रश्नों के उत्तर लिखना

(b) मौसम के तत्वों पर आधारित शिक्षक द्वारा उपलब्ध कराए गए कार्य-पत्रक (वर्कशीट) को हल करना

(c) समाचार-पत्र से लगातार पाँच दिनों के मौसम की रिपोर्ट को एकत्र करना और उन्हें अपनी नोटबुक में चिपकाना

(d) उन्हें मौसम के तत्वों के प्रतीक/संकेत का चित्र बनाने के लिए कहना

70. सामाजिक विज्ञानों के शिक्षण में बच्चों के संवेग बहुत आसानी से उजागर होते हैंशब्दों से नहीं बल्कि दृश्यों और आवाजों सेइसके लिए शिक्षण का कौनसा तरीका सबसे अधिक प्रभावी है?

(a) कक्षीय चर्चाएँ

(b) परियोजना पद्धति

(c) व्याख्यान पद्धति

(d) क्षेत्र-भ्रमण और सर्वेक्षण

71. ‘गरीबको पढ़ाते समय कौनसी व्यूहरचना सबसे ज्यादा उचित होगी?

(a) विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक में से पढ़ने के लिए __कहना और कठिन शब्दों के अर्थ की व्याख्या करना

(b) नोट्स तैयार करना और अच्छा व्याख्यान करना

(c) विद्यार्थियों को हैंड-आउट्स’ देना और व्याख्या करना

(d) वाद-विवाद और चर्चाओं में विद्यार्थियों को शामिल करना

72. ‘समूह शिक्षण‘-.

(a) शिक्षकों की अनुपलब्धता से निबटने का एक उपाय

(b) स्कूल में शिक्षकों के समूहों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करता है

(c) विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार छोटे समहों में बाँटकर शिक्षण है

(d) संसाधनों, रुचि व विशेषज्ञता का इष्टतम उपयोग करने हेतु शिक्षकों के समूहों द्वारा शिक्षण है

73. राष्ट्रीय पाठ्यचयों की रूपरेखा 2005.यह सझाव देती है कि नागरिक शास्त्रकी जगह राजनीति विज्ञान शब्दावली का प्रयोग किया जाए क्योंकि

(a) ‘राजनीति विज्ञान’ राजनीतिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा

(b) ‘नागरिक शास्त्र’ शब्दावली राज ‘एरा’ में बनाई गई आर जो आज्ञाकारिता तथा ईमानदारी के साथ जुड़ा

(c) ‘राजनीति विज्ञान’ शिक्षा के उच्च स्तर पर पढ़ाया जाता है, अतः विद्यालयों को इसके लिए आधार-भूत भूमि तैयार करनी चाहिए

(d) ‘राजनीतिक विज्ञान’ एक अध्ययन क्षेत्र के रूप में वैश्विक रूप से स्वीकृत है

74. सामाजिक समानतापढ़ाते हुए शिक्षण का सबसे उपयुक्त उपागम क्या होना चाहिए?

(a) अस्पृश्यता के व्यवहार की विस्तार से व्याख्या करना

(b) संकल्पना को व्याख्यायिता करना जैसा पाठ्य-पुस्तक में वर्णन किया गया है

(C) ‘सामाजिक समानता’ से जड़ी पाठय-सामग्रियों की समीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परियोजना कार्य देना

(d) समुदायों से अनुभवों के दृष्टांत देना जो बच्चे का सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश बनाते हैं।

Social Studies Multiple Choice

75. यह देखा गया है कि सांस्कृतिक, सामाजिक और वर्गविभेद कक्षीय संदर्भ में अपने पक्षपात, पूर्वाग्रहों और अभिवृत्तियों को उत्पन्न करते हैं। अत: शिक्षण का उपागम होना चाहिए

(a) परियोजना-उन्मुखी

(b) चर्चा-उन्मुखी

(c) मुक्त-अंत

(d) व्याख्यान पद्धति

76. पाठ्यपुस्तक में वर्णित किसी समुदाय विशेष के लिए संवेदनशील मुद्दे को पढ़ाते समय– .

(a) शिक्षक को विद्यार्थियों से कहना चाहिए कि वे इन पर पुस्तकालय में या घर पर नोट्स बनाएँ

(b) शिक्षक को पाठ्य-पुस्तक का सम्मान करना चाहिए और तथ्यों को उसी प्रकार व्याख्यायित करना चाहिए जैसे कि दिया गया है

(c) शिक्षक को सक्षम अधिकारियों को लिखना चाहिए कि वे पाठ्यचर्या में से ऐसे विवादास्पद प्रकरण को हटा दें

(d) शिक्षक को सभी विद्यार्थियों की गरिमा का सम्मान करते हुए संकल्पना को संवेदनशील और पूर्ण निष्ठा के साथ व्याख्यायित करना चाहिए

77. लोक सभा के प्रत्येक सत्र का प्रथम घण्ट..से शुरू होता है।

(a) विशेषाधिकार काल

(b) शून्य काल

(c) प्रश्न काल

(d) सार्वजनिक काल

78. सभी जातियों को मतदान का अधिकार होना चाहिए चाहे उनका सामाजिकआर्थिक स्तर कुछ भी हो। यह विचार“”””द्वारा रखा गया।

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) बी० आर० अम्बेडकर

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) महात्मा गाँधी

79 सामाजिक विज्ञान कक्षा अन्योन्यक्रिया पर्यावरण को बढांवा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपागम सबसे उपयुक्त होगा ।

(a) वृत्त-चित्र (डॉक्यूमेंट्रीज) दिखाना

(b) श्रुतलेखन एवं अभ्यास

(c) लगातार जाँच

(d) व्याख्यान और स्पष्टीकरण

80. निम्नलिखित में से कौनसा मौखिक तर्कणा से सम्बन्धित है?

(a) चरणबद्ध प्रक्रिया (एल्गोरिथ्म)

(b) समक्षक व्यक्तियों का अनुकरण

(c) शब्दों का जोर से उच्चारण करते हुए एक लेख लिखना

(d) संकल्पनाओं का तत्काल अनप्रयोग एवं वाग्विस्तार

81. जनहित याचिका (PIL) द्वारा………..आई है।

(a) सरकारी काम-काज में बाधा

(b) न्याय मिलने में बढ़त

(c) न्याय मिलने में बाधा

(d) न्यायिक सक्रियता में गिरावट

82. शिक्षा का अधिकारअनुच्छेद 21 के अन्तर्गत एक मौलिक अधिकार है जो जीवन का अधिकारसे सम्बन्धित है क्योंकि

(a) केवल शिक्षित व्यक्तियों को जीवन का अधिकार

(b) शिक्षा जीवन है

(c) सभी व्यक्तियों को शिक्षा का अधिकार नहीं है |

(d) शिक्षा गरिमामय जीवन जीने में सहायता करती है।

83. ‘बालकेन्द्रितशिक्षाशास्त्र है

(a) वैयक्तिक ध्यान को सुनिश्चित करने के लिए छोटे शिशु देखभाल केन्द्रों पर बच्चों को पढ़ाना

(b) बच्चों की इच्छानुसार शिक्षण

(c) शिक्षक बच्चों के गोल घेरे में बीच में खड़ा होकर संकल्पनाओं को स्पष्ट करता है

(d) बच्चों के अनुभवों, उनके विचारों और उनकी सक्रिय सहभागिता को प्राथमिकता देना

84. 8 सामाजिक विज्ञान में आकलन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए

(a) शिक्षार्थियों द्वारा मानविकी में सफल जीवन-वृत्ति को आगे बढ़ाने में संभावनाओं की भविष्यवाणी करना

(b) शिक्षार्थियों ने किस सीमा तक विषय-वस्तु सम्बन्धी ज्ञान अर्जित किया, यह मापना

(c) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में ज्ञान की वाँछित शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखना

(d) यह विश्वसनीय प्रतिपुष्टि (फीडबेक) उपलब्ध करना _ कि किस सीमा तक शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति हई

85. पुस्तक सामाजिक राजनैतिक जीवन भागII’, अन्य पद्धतियों के साथसाथ निम्नलिखित में से कौनसी मूल्यांकन पद्धति का समर्थन करती है?

(a) लिखित परीक्षाएँ

(b) खुली पुस्तकों द्वारा अभ्यास हल करवाना

(c) निजी साक्षात्कार

(d) सूचना प्रौद्योगिकी (कम्प्यूटर) द्वारा मूल्यांकन

86. ‘शिक्षा बिना बोझ के (1993)’ यह अनुशासित करता है कि सामाजिक विज्ञानों में अधिगम को

(a) विकासात्मक मुद्दों को उद्घाटित करने के लिए ज्ञानमीमांसीय रूपरेखा का लगातार अनुपालन करना चाहिए

(b) महत्वपूर्ण सूचनाओं के संधारण करने में सहायता करनी चाहिए

(c) सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकताओं का विश्लेषण करने हेतु संकल्पनाओं और योग्यताओं के विकास

(d) व्यवसायों के लिए प्रासंगिक कुशलताओं का विकास लकरना चाहिए

87. एक शिक्षकप्रशिक्षणार्थी इस प्रकार एक अनुदेशनात्मक उद्देश्य लिखती हैविद्यार्थी लोकतंत्र का अर्थ समझने योग्य हो पाएँगे।यह उद्देश्य किस क्षेत्र में आता है?

(a) कौशल

(b) संश्लेषण

(c) बोधन

(d) विश्लेषण

88. ‘सामाजिक और राजनीतिक जीवन पाठ्यपुस्तकें बच्चे को संसार के प्रति शिक्षा को संदर्भित करने के लिए निम्नलिखित में से किस पद्धति का उपयोग करती है?

(a) वे ध्यान भंग होने से बचने के लिए कम तस्वीरों को सम्मिलित करती हैं

(b) वे चतुराई से भारतीय व्यक्तियों के सामाजिक और राजनीतिक जीवन को सम्मिश्रित करती हैं

(c) वे ग्रामीण और शहरी उदाहरणों के सम्मिश्रण के अनेक केस अध्ययनों एवं वर्णनों का प्रयोग करती हैं ।

(d) वे इस संदर्भ में किए गए अनेक सर्वेक्षणों के निष्कर्षों का उदाहरण देती हैं

89. दादनव्यवस्थाहै

(a) जहाँ व्यापारी कच्चे माल की आपूर्ति करता है और तैयार माल प्राप्त करता है

(b) जहाँ व्यापारी अपने माल को किश्तों में बेचता है

(c) जहाँ व्यापारी श्रमिकों पर अतिरिक्त घण्टों के लिए काम करने हेतु जोर डालता है

(d) जहाँ व्यापारी अग्रिम राशि देता है और उत्पाद प्राप्त करता है

90. सी० के जानू एक बहुत प्रतिष्ठित ……हैं।

(a) मानव-विज्ञानी

(b) आदिवासी कार्यकर्ता

(c) पर्यावरणाविद्

(d) पटकथा लेखक

Social Studies Multiple Choice

chetansati

Admin

https://gurujionlinestudy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CTET Paper Level 2 Solved Model paper Questions Answer in Hindi Practice Paper ( 2012 )

Next Story

CTET Paper Level 2 Language I English Question Model Paper

Latest from CTET Level 2 Model Paper in Hindi